Whatsapp Channel Kaise Banaye? चैनल Create, Delete और Follow करने का तरीका
Whatsapp Channels Feature: मेटा के स्वामित्व वाली पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर चैनल (Channels) लॉन्च कर दिया है। इस वन-वे ब्रॉडकॉस्ट चैनल की मदद से क्रिएटर्स और सेलिब्रिटीज अपने फॉलोवर्स के साथ किसी भी तरह की अपडेट साझा कर सकते हैं और यूजर्स अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को फॉलो करके पल-पल की अपडेट भी पा सकते हैं।
यदि आप भी व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं? या फॉलो करना चाहते हैं तो यहां हम आपको व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं? यानि WhatsApp Channel बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका और इसे Delete करने का तरीका यानि व्हाट्सएप पर चैनल कैसे हटाए भी बताने जा रहे हैं। लेकिन आपको उससे पहले व्हाट्सएप चैनल्स क्या है? इसके फायदे और फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए।
विषय सूची
व्हाट्सएप चैनल क्या है? (WhatsApp Channels in Hindi)
व्हाट्सएप चैनल, WhatsApp का एक नया फीचर है जो क्रिएटर, ऑर्गेनाइजेशन, ग्रुप अथवा सेलेब्रिटी आदि के लिए एक ब्रॉडकास्ट टूल की तरह काम करता है। यह चैनल क्रिएटर को वन-वे कम्युनिकेशन की सुविधा देता है जहां वे अपने फोलोवर्स के साथ किसी भी तरह की Update जैसे Post/Photo/Video/Link आदि साझा कर सकते है।
इसकी ख़ास बात यह है कि चैनल को फॉलो करने वाले लोग Channel में कोई भी मैसेज नहीं भेज सकते सभी अपडेट्स चैनल के मालिक द्वारा दी जाएगी हालांकि फॉलोअर्स इस पर एमोजी के जरिये अपना रिएक्शन दे सकते है।
WhatsApp Channels फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या ऑर्गेनाइजेशन अथवा किसी अन्य ग्रुप से सीधे जुड़े या अपडेटेड रह सकेंगे। यह फीचर आपको स्टेटस से रिप्लेस किए गए अपडेट्स टैब में दिखाई देगा।
व्हाट्सएप ने इस फीचर को भारत समेत 150 देश में लॉन्च कर दिया है। और आने वाले समय में इसमें कुछ अन्य बेहतरीन फीचर भी जोड़े जाएंगे।
व्हाट्सएप चैनल के फायदे या फीचर्स:
- व्हाट्सएप चैनल फीचर को सभी यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, यहां यूजर की पर्सनल जानकारी एडमिन और दूसरे चैनल मेम्बर्स से छुपी रहेगी।
- चैनल बनाने वाले का मोबाइल नंबर चैनल के अन्य मेंबर के साथ साझा नहीं किया जाएगा।
- केवल चैनल बनाने वाला ही कोई भी अपडेट या मैसेज शेयर कर सकता है।
- मैसेज या अपडेट पाने वाले फॉलोअर्स इन पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं।
- साझा किए गए अपडेट/मैसेज को अन्य लोगों के साथ शेयर करने का विकल्प भी मौजूद है।
व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं? (Create Channel on WhatsApp)
व्हाट्सएप पर अपना खुद का नया चैनल बनाने के लिए अपने व्हाट्सएप में अपडेट्स टैब में जाएं और यहां चैनल सेक्शन में प्लस आइकन पर क्लिक करें। क्रिएट न्यू चैनल विकल्प को चुने और अपने चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्शन देकर अपना चैनल बनाएं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन ओपन करें।
- यहाँ अपडेट्स टैब में जाएं।
- यहाँ चैनल सेक्शन में प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अपना चैनल बनाने के लिए यहां Create Channel विकल्प को चुने।
- अब अगले पेज पर चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्शन देकर क्रिएट चैनल पर क्लिक करें।
- बधाई हो! आपका व्हाट्सएप चैनल क्रिएट हो गया है, यहां आप अपने फॉलोवर्स के साथ सभी जरूरी अपडेट साझा कर सकते हैं।
● व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
● WhatsApp से पैसे भेजने या ट्रांसफर करने का आसान तरीका?
● व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए या हटायें?
व्हाट्सएप पर चैनल फॉलो कैसे करें? (Follow Channels on Whatsapp)
- व्हाट्सएप पर आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज को बड़ी ही आसानी से ढूंढ कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और Updates टैब में जाएं।
- यहां चैनल सेक्शन में आपको कुछ सेलिब्रिटीज के चैनल की लिस्ट दिखाई देगी, यदि आप इनमें से किसी को फॉलो करना चाहते हैं तो फॉलो पर क्लिक करें।
- अपने मनपसंद सेलिब्रिटी को ढूँढने के लिए Find Channels पर क्लिक करें और यहां उस सेलिब्रिटी का नाम लिखकर सर्च करें।
- अब चैनल को फॉलो करने के लिए चैनल नाम के सामने दिख रहे प्लस (+) आइकन पर टैप करें।
- अब आपको चैनल से जुड़े सभी अपडेट्स मिलते रहेंगे। आप किसी भी अपडेट या मैसेज पर लोंग टैप करने के बाद इमोजी के माध्यम से उस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाए? (Delete WhatsApp Channel)
व्हाट्सएप से चैनल फीचर रिमूव करने के लिए आपको आपके द्वारा क्रिएट किए गए सभी चैनल को डिलीट करना होगा, इसके साथ ही आपको उन सभी चैनल को भी अनफॉलो करना होगा जिन्हें अपने फॉलो किया हुआ है। फिलहाल व्हाट्सएप द्वारा चैनल फीचर हटाने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
WhatsApp Channel Delete कैसे करें?
- WhatsApp खोले और Updates टैब में Channels सेक्शन में जाएं।
- अब जिस चैनल को डिलीट करना चाहते है उस पर टैप करें।
- यहाँ राईट साइड कॉर्नर में 3 डॉट्स पर क्लिक करे और यह Channel info में जाएं।
- अब यहाँ सबसे नीचे जाएं और Delete Channel पर क्लिक करें।
- जरूरी संदेश को पढ़े और सहमत है तो चैनल हटाने करने के लिए Delete पर टैप करें।
- Channel को परमानेंटली हटाने के लिए अपना WhatsApp Number enter करें और Delete पर टैप करें।
- अब कुछ सैकंड में आपका चैनल पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। हालंकि आपके फॉलोअर्स अब भी पुरानी एक्टिविटी को देख सकेंगे।
क्या हर कोई व्हाट्सएप पर चैनल बना सकता है?
WhatsApp Channel Feature करीब 150 देशों में लॉन्च कर दिया गया है, और यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसलिए हर कोई व्हाट्सएप पर चैनल बना सकता है।
वॉट्सऐप चैनल का ऑप्शन यूजर्स को Updates टैब में मिलता है। यदि आपको Updates का विकल्प नहीं दिख रहा तो आप अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें या कुछ दिन इंतजार करें। यह फीचर आपको आटोमेटिक ही मिल जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल की टक्कर सीधे तौर पर टेलीग्राम चैनल से होगी ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या व्हाट्सएप टेलीग्राम को रिप्लेस करने में कामयाब होता है या नहीं। हालांकि टेलीग्राम अब लोगों के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है और भारत में इसके करोड़ों यूजर्स है।