व्हाट्सप्प डिलीट हो गया वापस कैसे लाये? (Restore Whatsapp Messages & Download Old Version)
पुराना व्हाट्सएप चालू करना है: कई बार ऐसा होता है जब हम अपने फ़ोन से व्हाट्सएप को गलती से या गुस्से में आकर अनइंस्टॉल कर देते हैं और बाद में अपना पुराने whatsapp और उसकी सभी Chats वापस पाना चाहते हैं।
यदि आपने भी अपना WhatsApp गलती से Uninstall/Delete कर दिया है और Old Chats Restore करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको How to Recover Deleted WhatsApp Messages के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
पुराना वाला व्हाट्सएप वापस कैसे लाएं? (Restore Whatsapp Chats)
- स्टेप-1: सबसे पहले Google Play Store से Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।
- स्टेप-2: व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और terms & Conditions को Agree करें।
- स्टेप-3: अब यहाँ उस मोबाइल नंबर को Enter करें जिससे आप पुराना व्हाट्सप्प चल रहे थे। तथा OTP Verify करें।
- स्टेप-4: इसके बाद Old Chat को Restore करने के लिए Continue पर क्लिक कर सभी Permissions को Allow करें।
- स्टेप-5: यदि आपने पहले Backup लिया था तो यहाँ Restore बटन पर Chats को रिस्टोर करना शुरू करें।
- स्टेप-6: सभी Messages Recover हो जाने के बाद Next पर क्लिक करें और अपनी प्रोफाइल को पूरा करें।
- स्टेप-7: आप देखेंगे कि आपकी सभी पुरानी व्हाट्सअप चैटिंग वापस आ गयी है। इतना ही नहीं आप उन सभी Whatsapp Groups में भी अपने आप Add हो जाएँगे।
अगर समझ नहीं आया तो यह विडियो देखें:
Note: यदि आपने व्हाट्सअप चैट का Local (Phone में) या Cloud (Google Drive) बैकअप लिया होगा तो आपके फोन में सभी चैट दोबारा वापस आ जाएंगे। इसके आलावा समय-समय पर व्हाट्सएप भी अपने आप ही आपके चैट में बैकअप आपके मोबाइल में लेता रहता है।
ध्यान दें: यदि आपने अपनी पुरानी चैट का बैकअप डिलीट कर दिया है या अपने फोन को रिसेट किया है तो आप अपने पुराने व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर नहीं कर पाएंगे। परंतु यदि आपने चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव में लिया है तो आप इसे बड़ी ही आसानी से उसी अकाउंट से Sign In करके रिस्टोर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप चैट का बैकअप कैसे ले? (Create Chat Backup in Google Drive)
- व्हाट्सएप खोलें और 3 Dots पर क्लिक कर व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।
- यहां चैट पर क्लिक करें और Chat Backup आप्शन में जाएं।
- यहां आप Back Up पर क्लिक कर Local और गूगल ड्राइव पर भी चैट्स का बैकअप बना सकते हैं।
- Google Drive पर बैकअप बनाने के लिए Google Drive Settings पर जाएं और निम्नलिखित सेटिंग करें:
- Back up to Google Drive: यहाँ Daily या अपने हिसाब से कोई भी विकल्प चुने।
- Google Account: जिस अकाउंट में बैकअप सेव करना चाहते है वह अकाउंट चुने।
- Back up Over: Wi-Fi or Cellular चुने।
- Inclue Videos: यदि वीडियोस का भी बैकअप चाहते है तो इसे Enable करें।
आपको बता दें कि Local Backup Whatsapp द्वारा हर रात 2 बजे Automatically Save किया जाता है।
Delete Whatsapp चैट या मैसेज को Recover कैसे करें?
- अपने मोबाइल में File Manager ओपन करें।
- यहाँ SD Card या Internal Storage में WhatsApp के folder में Databases फोल्डर में जाएं।
- अब आपने जिस तारीख को Whatsapp पर Chat Delete की थी यहाँ उस Date की File को Rename कर केवल वह Date हटा दें। (Example: msgstore-2022-10-29.1.db.crypt12 को Rename कर msgstore.db.crypt12 करें।) इसका crypt एक्सटेंशन नंबर न बदलें।
- अब अपने व्हाट्सऐप को UnInstall कर दुबारा Install करें।
- Same Number से लॉग इन करें और Restore बटन पर क्लिक कर सभी Messages को Recover करें।
Note: किसी भी फाइल को Rename या कोई भी बदलाव करने से पहले इसे बैकअप के तौर पर किसी अन्य फोल्डर में Copy कर लें।
यह भी पढ़े:
● व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
● व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
● Whatsapp पर Sticker कैसे Send करें?
● व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
● व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
● Whatsapp पर Sticker कैसे Send करें?
पुराना Whatsapp Download कैसें करें? (Old/Previous Version)
यदि आपको Whatsapp के Latest Version में कुछ कमियां नजर आती है या यह ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आप किसी भी 3rd Party वेबसाइट (जैसे APKMirror) से इसका ओल्ड वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले APKMirror वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ Search Box में Whatsapp Messenger लिखकर सर्च करें।
- यहाँ आपको Whatsapp के सभी पुराने वर्शन मिल जायेंगे।
- ओल्ड वर्शन Download करने के लिए यहाँ पिछली Date वाले वर्शन को डाउनलोड करें।
नोट: आप ज़्यादा पुराना WhatsApp इस्तेमाल नही कर सकते।
यह भी पढ़े: GB Whatsapp Latest Version Download करें।
👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇