व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें? Block और UnBlock करने का तरीका

क्या आपको किसी ने व्हट्सएप से ब्लॉक कर दिया है आईये जानिये कैसे करें खुद को अनब्लॉक?

क्या आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है या आप किसी को Block या UnBlock करना चाहते हैं, लेकिन अनब्लॉक करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा!

तो आज के इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के साथ ही खुद को अनब्लॉक कैसे करें? इसके बारे में भी बताने जा रहे है।

Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare
Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare

 

किसी ने आपको Block किया है, यह कैसे पता करे?

आपके द्वारा Send किया हुआ मैसेज आपकी तरफ से सेंड होगा लेकिन जिसने आपको Block किया है उस तक नहीं पहुँच सकेगा, इसलिए आपको केवल sent वाला 1 टिक मार्क ही दिखाई देगा।

इसके आलावा आपको उसका लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक और स्टेटस नहीं देखेगा। इतना ही नहीं आप उन्हें Whatsapp पर Video call और Voice कॉल्स भी नहीं कर सकेंगे।

 

व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?

पहले आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को डिलीट कर उसी नंबर ने नया अकाउंट बनाने के बाद खुद को अनब्लॉक कर सकते थे, लेकिन 2022 में Whatsapp ने इस कमी को सुधार लिया है और अब यह ट्रिक काम नहीं करती।

लेकिन यदि कोई व्यक्ति गलतफहमी में या कंफ्यूज होकर आपको ब्लॉक कर देता है, तो आप ब्लॉक होने के बाद भी ग्रुप ट्रिक का इस्तेमाल कर उसे मैसेज भेज सकते है और उसकी गलतफहमी को दूर कर खुद को ब्लाक लिस्ट से हटा भी सकते हैं। आइए जानते है कैसें?

  • Step.1: सबसे पहले आप व्हाट्सऐप बिज़नस ऐप या ड्यूल ऐप का इस्तेमाल कर अपने दुसरे नंबर से एक न्यू whatsapp अकाउंट बनाये। या अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करें।
  •  

  • Step.2: अब इस पर एक न्यू ग्रुप बनाये और उसमें अपने असली नंबर और ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को ऐड करें।
  •  

  • Step.3: इसके बाद अपने असली नंबर को एडमिन बनाकर, ग्रुप बनाने वाले को ग्रुप निकाल दें, जिसके बाद इस ग्रुप में आप और आपको ब्लॉक करने वाला व्यक्ति ही रह जाएगा।
  •  

  • Step.4: यहां आप मैसेज भेज कर Block किए हुए Person को आसानी से मना सकते हैं।

यदि आपके पास कोई दूसरा नंबर नहीं है तो आप किसी कॉमन फ्रेंड या रिलेटिव के फ़ोन में यह स्टेप्स फॉलो कर सकते है, और बाद में खुद को ग्रुप एडमिन बनाने के बाद उसे ग्रुप से हटाकर ग्रुप इसे डिलीट कर दें।

 

डिस्क्लेमर: इस जानकारी केवल ज्ञानवर्धन के लिए है इसका इस्तेमाल किसी को परेशान या हानि पहुँचने के लिए ना करें किसी भी क्षति के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

 

 

व्हाट्सएप्प ब्लॉक को कैसे हटाये? जानिए Unblock करने का तरीका?

  • Step.1: सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप्प ओपन करें और 3 dots पर क्लिक कर whatsapp setting में जाए।
  • Whatsapp Setting Option Click On 3 Dots

     

  • Step.2: व्हाट्सएप्प सेटिंग में जाकर Account के आप्शन पर Click करें।
  • Whatsapp Settings Image Screenshot

     

  • Step.3: यहाँ सबसे पहले वाले Privacy के Option को चुने।
  • Whatsapp Account Options

     

  • Step.4: प्राइवेसी में ही आपको Blocked Contacts का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • Whatsapp Privacy Option to Unblock Number

     

  • Step.5: अब यहाँ आपके सामने Blocked users की लिस्ट दिखाई देगी।
  •  

  • Step.6: इस Block Users की लिस्ट में से आप जिसे भी अनब्लॉक करना चाहते है उस नाम या नंबर पर क्लिक करके उसे Unblock कर सकते है।

 

 

Whatsapp पर किसी को Block कैसे करें?

  • Step.1: सबसे पहले आप व्हाट्सअप्प को ओपन करें और उस कांटेक्ट पर जायें जिसे आप Block करना चाहते है।
  •  

  • Step.2: यहाँ ऊपर की तरफ दायीं ओर कोने में कॉलिंग बटन के बगल में बने 3 बिंदुओं (⋮) पर क्लिक करें।
  • Whatsapp Contact Option 3 Dots
    Whatsapp Contact Option Click On 3 Dots

     

  • Step.3: Options में से More पर क्लिक कर Block को चुने।
  • Whatsapp Blocking Option

     

  • Step.4: Block पर क्लिक करते ही आपके सामने चेतावनी के साथ एक Dialog Box ओपन होगा, यहाँ Block पर क्लिक कर दें।
  • Whatsapp Block Options Popup Dialoge

     

  • Step.5: BLOCK पर क्लिक करते ही प्रोसेसिंग होने के बाद वह Whatsapp Number आपकी Block List में चला जाएगा।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *