व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए या हटायें? (Enable/Disable WhatsApp FingerPrint Lock)

WhatsApp FingerPrint UnLock: व्हाट्सएप्प फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को कैसे ऑन या ऑफ करे?

इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए फिंगर प्रिंट अनलॉक (Fingerprint Unlock) का एक नया फीचर अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से आप Whatsapp को फिंगरप्रिंट स्कैनर से अनलॉक कर सकेंगे।

आज के इस लेख मे हम आपको व्हाट्सअप्प पर बायोमेट्रिक लॉक कैसे एक्टिवेट करें? और व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

Whatsapp Finger Print Lock Activate
Whatsapp Par FingerPrint Lock Kaise Activate Kare

 

व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए?

Whatsapp पर FingerPrint Lock लगाने के लिए आपको अपने फोन के फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर को इनेबल करना होगा। जिसे आप अपने फोन की सेटिंग में सिक्यूरिटी में फिंगरप्रिंट आप्शन में जा कर ऑन कर सकते है।

  • Step 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें और यहाँ 3 डॉट्स (⋮) पर क्लिक कर Settings में Account पर जाएं।
  • whatsapp account setting

     

  • Step 2: यहाँ Privacy में दिखाई दे रहे, Fingerprint lock आप्शन पर क्लिक करें।
  • Whatsapp fingerprint lock

     

  • Step 3: अब Unlock With Fingerprint को ऑन करें।
  • Whatsapp Me Fingerprint Unlock Feature Kaise Enable Kare

     

  • Step 4: अपने फ़िंगरप्रिंट को कन्फ़र्म करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अपनी उंगली रखें। जैसे ही आपकी फिंगर स्कैन होगी, आपके फोन पर बायोमेट्रिक फीचर Activate हो जाएगा।
    How to Confirm fingerprint to unlock whatsapp On Android

     

  • Step 5: अब आपके व्हाट्सएप्प व्हाट्सऐप को स्क्रीन बंद होने के बाद कितनी देर में लॉक करना है, वह चुने।
    • Immediate: तत्काल (तुरंत) Lock करें।
    • After 1 मिनट: एक मिनट बाद लॉक करें।
    • After 30 मिनट: आधे घंटे बाद लॉक करें।
    Whatsapp Me Biomatric Unlock Feature Kaise Enable Kare How To In Hindi
  •  

  • Step 6: अगर आप नए मैसेज नोटिफ़िकेशन में मैसेज का प्रीव्यू देखना चाहते हैं, तो ‘Show Content in Notification‘ को ऑन करें, इससे लॉक स्क्रीन पर मेसेज का प्रीव्यू दिखाई देगा और जब ऑफ़ रखेंगे तो मैसेज नहीं दिखाई देंगे।
  •  

    इससे आप यह आसानी से Manage कर पायेंगे कि आपको जब लॉक स्क्रीन पर व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन मिले तो उसमें आया मैसेज कोई और या आप पढ़ सके या नहीं।

 

 

व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?

  1. सबसे पहले Whatsapp खोले और Setting > Account > Privacy > पर जाएं।
  2. यहाँ ‘फिंगरप्रिंट लॉक‘ आप्शन पर क्लिक करें।
  3. Unlock With Fingerprint विकल्प को ऑफ़ करें।

 

ध्यान रखने योग्य बाते?
  • फ़िंगरप्रिंट लॉक का फीचर फ़िंगरप्रिंट सेंसर वाले उन फ़ोनों के लिए ही उपलब्ध है जिनका Android Version 6.0 या इससे अधिक है।
  •  

  • फ़िंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में Screen Lock या Security में Fingerprints आप्शन में स्कैनर के साथ अपनी ऊँगली को ऐड कर इसे ऑन करना होगा।
  •  

  • ऐप लॉक होने के बावजूद आप कॉल का जवाब दे सकते हैं।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *