Jio की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? (3 फास्ट नेटवर्क सेटिंग्स)

Jio में फास्ट इंटरनेट चलाने के लिए तुरंत अपने स्मार्टफोन में मौजूद इन 3 सेटिंग्स (APN, Network Mode और Bearer सेटिंग) को बदलें, जिससे स्पीड बढ़ जाएगी। आइए आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताते है।

जियो की इंटरनेट स्पीड फास्ट करने का तरीका? (Increase Jio 5G Speed)

देश की प्रमुख नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio अपने हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए मशहूर है। हालांकि, कभी-कभी यूजर्स को स्लो इंटरनेट स्पीड जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार समस्या कम नेटवर्क या स्मार्टफोन में गतल इंटरनेट सेटिंग्स के कारण हो सकती है। अगर आप Jio Sim का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्लो इंटरनेट की समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको Jio की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की 3 ऐसी सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी नेट की गति काफी हद तक बढ़ जाएगी।

Jio नेट स्पीड कैसे बढ़ाये?
Jio नेट स्पीड कैसे बढ़ाये?

 

जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

अगर जियो सिम में फुल नेटवर्क होने के बाद भी अगर आप खराब इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं, तो फास्ट 4G इंटरनेट चलाने के लिए तुरंत अपने स्मार्टफोन में मौजूद इन 3 सेटिंग्स (APN, Network Mode और Bearer सेटिंग) को बदलें, जिससे स्पीड बढ़ जाएगी।

  • Jio APN सेटिंग्स को बदलें।
  • सही Network Mode चुने।
  • Bearer सेटिंग चेंज करें।
  • जियो कंप्लेंट नंबर 198 पर शिकायत करें।

हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए Jio APN सेटिंग्स करें।

अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इंटरनेट की धीमी गति जैसी परेशानी हो रही है, तो यह Jio APN सेटिंग्स सही न होने के कारण हो सकता है। आप डिफॉल्ट सेटिंग्स पर लौट सकते हैं या मैन्युअली नया एक्सेस प्वाइंट नेम जोड़ सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • अब जियो सिम स्लॉट पर क्लिक करें और एक्सेस प्वाइंट नेम्स (APN) पर जाएं।
  • APN की डिफॉल्ट सेटिंग वापस पाने के लिए रीसेट पर क्लिक करें।
  • मैन्युअली नया एक्सेस प्वाइंट जोड़ने के लिए “Add New” पर क्लिक करें।
  • नेम और APN फील्ड में “JioNet” दर्ज करें और अन्य सेटिंग निम्न प्रकार से करें।
    • Name – JioNet
    • APN – JioNet
    • Proxy – कोई बदलाव नहीं
    • Port – कोई बदलाव नहीं
    • Username – कोई बदलाव नहीं
    • Password – कोई बदलाव नहीं
    • Server – www.google.com
    • MMSC – कोई बदलाव नहीं
    • MCC – 405
    • MNC – 857 OR 863 OR 874
    • Authentication type – कोई बदलाव नहीं
    • APN type – IPv4/IPv6
  • सभी सेटिंग हो जाने के बाद “सेव” पर क्लिक करें और अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करें। इसके बाद आपके फोन की इंटरनेट स्पीड पहले के मुकाबले काफी तेज हो जाएगी।

 


जिओ सेटिंग डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

जियो नेटवर्क के लिए सही APN सेटिंग्स प्राप्त (डाउनलोड) करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • 1. अपने मैसेजिंग ऐप खोलें और मैसेज में “APN” टाइप करें।
  • 2. इसे “199” पर भेजें।
  • 3. जब आपको APN सेटिंग्स के साथ एक कॉन्फ़िगरेशन SMS प्राप्त होगा, इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करें।

इस प्रक्रिया से आप अपने जियो नेटवर्क के लिए सही APN सेटिंग्स प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकता है।


 

सही Network Mode चुनकर बढ़ा सकते हैं नेट की स्पीड

कई बार गलत नेटवर्क मोड़ चलने से भी इंटरनेट की गति धीमी हो सकती है से छुटकारा पाने के लिए आपको हमेशा अपने प्रीफर्ड नेटवर्क मोड को 5G/LTE/3G/2G (auto connect) पर रखना चाहिए।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।
  • यहाँ Mobile Networks पर क्लिक करें।
  • जिओ सिम स्लॉट (SIM1 या SIM2) में Network Mode पर क्लिक करें।
  • यहाँ Preferred type of network में 5G/LTE/3G/2G (auto connect) को चुनें।

नेटवर्क मोड को ऑटो कनेक्ट पर रखने से यह अपने आप ही अवेलेबल नेटवर्क मोड जैसे 4जी, 5जी या 3जी पर शिफ्ट हो जाता है।


यहाँ देखें: Jio Recharge Plan Lists

 

Bearer सेटिंग बदलकर बढ़ाएं नेट स्पीड

अपने फोन पर इंटरनेट को तेज और सुचारू बनाने के लिए सही APN सेटिंग्स में बियरर का चयन करना बहुत जरूरी है। सही बियरर चुनकर, आप अपने डेटा कनेक्शन को अपनी जरूरतों और नेटवर्क की क्षमता के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

  • Bearer सेटिंग बदलने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं।
  • फिर Mobile Networks में जाकर Access Point Names पर क्लिक करें।
  • सबसे नीचे Bearer का ऑप्शन मिलेगा, जिसे Unspecified से बदलकर LTE कर दें।
  • इससे आपके फोन में जिओ 4G नेटवर्क की स्पीड फास्ट हो जाएगी।

 


जिओ नेट स्पीड कॉल नंबर

कुछ उपयोगर्ताओं के अनुसार आप जिओ नेट स्पीड को बूस्ट करने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 198 पर भी कॉल कर सकते हैं, जब तक आपकी कॉल चलती रहेगी आपका इंटरनेट काफी फास्ट चलेगा। Call करते ही आप देखेंगे की आपकी Jio Sim की Net Speed काफी Fast हो गयी है।

दरअसल रिलायंस जिओ कॉल करने के लिए VoLTE का इस्तेमाल करता है, ऐसे में कॉल करने के लिए कुछ डाटा रिजर्व होता है और यह कॉल इंटरनेट के जरिए एक नंबर से दूसरे नंबर पर की जाती है। जिसमें आपकी आवाज डाटा के Form में ट्रांसफर होती है और इससे आपको क्रिस्टल क्लियर आवाज सुनाई देती है।

ऐसे में जब आप किसी जिओ नंबर या फिर जिओ के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हैं तो वॉइस के लिए रिजर्व डाटा एक्टिव हो जाता है और आप के फोन पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है। इस Trick का इस्तेमाल कई लोग सालों से करते आ रहे हैं।

यदि ऊपर बताए गए तरीकों से भी आपके नेट की स्पीड नहीं बढ़ती तो आप यहाँ बताए गए Internet Speed फास्ट करने के 10 एडवांस तरीके? अपना सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *