जिओ नेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? (Jio Fiber और Sim)

आप अपने जियो सिम कार्ड के 4G या 5G इंटरनेट की स्पीड MyJio ऐप से और जियो फाइबर या अन्य ब्रॉडबैंड या वाईफाई की स्पीड Fast.com की मदद से टेस्ट कर सकते हैं।

जियो Internet Speed कैसे Check करें? (Jio Fiber और सिम कार्ड)

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जिओ द्वारा लांच की गयी ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर, एयर फाइबर और टेलीकॉम सर्विस जियो अपने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जानी जाती है, लेकिन यदि आपको धीमी गति का एहसास हो रहा है तो अब आप JioFi, Jio Fiber या Jio Sim की इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते है।

जिओ नेट स्पीड टेस्ट (Jio Fiber और Sim)
जिओ नेट स्पीड टेस्ट (Jio Fiber और Sim)

 

जिओ नेट स्पीड टेस्ट कैसे करें?

  1. इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone में Browser Open करें।
  2. Open Jio Browser an goto Net Speed Testing Website

  3. यहाँ Fast.Com वेबसाइट पर जाएं।

  4. इसके बाद Internet Speed की Testing शुरू हो जाएगी।
  5. Internet Speed Checker Website

  6. टेस्टिंग पूरी होने के बाद आप यहां अपनी नेट स्पीड़ देख कर सकते है और चेक कर सकते है की यह कितनी है।


My Jio App से Net Speed कैसे पता करें?

  • My Jio App खोलें।
  • Jio Number से Account बनाएं या Login करें।
  • यहां Jio Care Section में जाएं।
  • My Jio App Test Net Speed and Signal Strength
    My Jio App Test Net Speed and Signal Strength
  • अब Troubleshoot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Check Net Speed From My Jio App
  • यहाँ Slow Internet वाले Option को चुनें।
  • Testing पूरी होने के बाद आपको Jio Sim की Net Speed बता दी जाएगी।

 

जिओ फाइबर की स्पीड कैसे चेक करें?

जियो फाइबर के स्पीड टेस्ट करने के लिए इसे अपने किसी एक डिवाइस पीसी/लैपटॉप या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करें अब इंटरनेट ब्राउज़र खोलें और यहाँ फास्ट.कॉम या स्पीडटेस्ट.नेट वेबसाइट पर जाएं। कुछ देर प्रोसेसिंग होने के बाद यह आपको आपके जियोफाइबर की इंटरनेट स्पीड (डाउनलोडिंग और अपलोडिंग के साथ) बता देगा। स्पीड टेस्ट करते समय ध्यान रखें कि बैकग्राउंड में कोई डाउनलोडिंग अथवा स्ट्रीमिंग आदि ना हो रही हो।



अंतिम शब्द

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Jio Phone की इन्टरनेट स्पीड जांच सकते है, और पता लगा सकते है कि यह कितनी है। अगर आपकी नेट स्पीड कम है तो आप इसे कुछ ट्रिक्स और APN Setting करके बढ़ा भी सकते है। परन्तु अगर आप एक Low Coverage Area में है तो आप इस तरह की दिक्कते आती रहेंगी।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *