बिजली का बिल चेक करना है? यहाँ जानिए पेमेंट करने का तरीका

अगर आपको भी अपना बिजली का बिल चेक करना है तो यहाँ भारत के सभी राज्यों के विद्युत वितरण विभाग की वेबसाइट और बिल भुगतान का तरीका भी बताया गया है।

इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक और इसका भुगतान कैसे करें?

अगर आपके घर में भी बिजली का मीटर लगा है और अपना बिजली बिल देखना या पता करना चाहते हैं तो यहां हम भारत के सभी राज्यों के विद्युत वितरण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना विद्युत बिल पता कर सके और ऑनलाइन इसका भुगतान (Payment) भी कर सके।

इतना ही नहीं कुछ राज्य लाइट बिल देखने के साथ ही इसे PDF में डाउनलोड करने, Electricity Bill History देखने और ऑनलाइन पेमेंट की कंफर्मेशन स्लिप डाउनलोड करने की सुविधा भी देते हैं। हालंकि हम आपको MobiKwik, Google Pay, PhonePe या Paytm आदि के जरिए भी बिजली का बिल चेक करना बताएंगे।

Bijli Bill Kaise Dekhe Check Kare
Bijli Bill Kaise Dekhe Check Kare

 

किसी भी राज्य का बिजली बिल कैसे Check करें? (All States Website Link)

भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विद्युत वितरण कंपनियां बिजली पहुंचाती है, ऐसे में यदि आपको अपना बिजली का बिल चेक करना है तो आपको अपने राज्य या शहर की इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट के बारे में पता होना चाहिए। इसीलिए हम यहां आपको सभी भारतीय विद्युत वितरण कंपनियों की लिस्ट और लाइट बिल पता करने का लिंक देने जा रहे है।

 

 

सभी राज्यों की Electricity Bill Check & Pay Website Link

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
S.No.Department NameCheck Bill
1.Eastern Power Distribution Company Of AP Limited (APEPDCL)Click Here
2.The Northern Power Distribution Company of Telangana Limited (APNPDCL)Click Here
3.Central Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited (APCPDCL)Click Here
Assam (असम)
4.Assam Electricity Distribution Company Ltd (APDCL)Click Here
Bihar (बिहार)
5.NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD(NBPDCL)Click Here
6.SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (SBPDCL)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
7.Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPDCL)Click Here
Chandigarh (चंडीगढ़)
8.Chandigadh eSampark (CED)Click Here
Delhi (दिल्ली)
9.BSES Yamuna Power Ltd (BSES)Click Here
10.BSES Rajdhani Power Limited (BSES)Click Here
11.North Delhi Power Limited (TATA Power)Click Here
Gujarat (गुजरात)
12.Dakshin Gujarat Vij Company Ltd. (DGVCL)Click Here
13.Paschim Gujarat Vij Company Ltd. (PGVCL)Click Here
14.Uttar Gujarat Vij Company Ltd. (UGVCL)Click Here
15.Madhya Gujarat Vij Company Limited (DHBVN)Click Here
16.Gujarat – Torrent PowerClick Here
Goa (गोवा)
17.Goa Electricity DepartmentClick Here
18.Goa for Tiswadi/Panaji/PondaClick Here
Haryana (हरियाणा)
19.Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd. (DHBVN)Click Here
20.Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd. (UHBVN)Click Here
Himanchal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
21.Himanchal Pradesh State Electricity Board Ltd (HPSEB)Click Here
Jammu & Kashmir (जम्मू कश्मीर)
22.Jammu & Kashmir State Power Development Corporation Limited (JKPDD)Click Here

 

Jharkhand (झारखण्ड)
23.Jharkhand State Electricity Board (JBVNL)Click Here
Karnataka (कर्नाटक)
24.Bangalore Electricity Supply Company Limited (BESCOM)Click Here
25.Hubli Electricity Supply Company (HESCOM)Click Here
26.Gulbarga Electricity Supply Company (GESCOM)Click Here
27.Mangalore Electricity Supply Company (MESCOM)Click Here
28.Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd (CESCOM)Click Here
Kerala (केरल)
29.Kerala State Electricity Board (KSEB)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
30.Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)Click Here
31.Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPMKVVCL)Click Here
32.M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)
33.Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd (MAHADISCOM)Click Here
34.SNDL NagpurClick Here
35.Reliance Energy – Reliance Infrastructure (RINFRA) MumbaiClick Here
36.BEST MumbaiClick Here
37.TATA Power MumbaiClick Here
Manipur (मणिपुर)
38.Manipur State Power Distribution Company LimitedClick Here
Meghalaya (मेघालय)
39.Meghalaya Energy Corporation Limited (MEPDCL)Click Here
Mizoram (मिजोरम)
40.PED, MizoramClick Here
Nagaland (नागालैंड)
41.Electricity Department, NagalandClick Here
Orissa (ओड़िशा)
42.North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. (NESCO)Click Here
43.Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. (WESCO)Click Here
44.Central Electricity Supply Utility of Orissa Ltd. (CESCO)Click Here
45.Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd (SOUTHCO)Click Here
Punjab (पंजाब)
46.Punjab State Power Corporation Ltd. (PSPCL)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)
47.Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL)Click Here
48.Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL)Click Here
49.Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)Click Here
Sikkim (सिक्किम)
50.Energy & Power Department govt. of SikkimClick Here
Tamilnadu (तमिलनाडु)
51.Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd. (TANGEDCO)Click Here
Telangana (तेलंगाना)
52.Southern Power Distribution Company of Telangana (TSSPDCL)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
53.Uttar Pradesh Power Corporation Limited. UPPCL (Rural)Click Here
54.Uttar Pradesh Power Corporation Limited. UPPCL (Urban)Click Here
55.Kanpur Electricity Supply LimitedClick Here
Uttarakhand (उत्तराखंड)
56.Uttarakhand Power Corporation Ltd. (UPCL)Click Here
West Bengal (पश्चिम बंगाल)
57.CESC – Power Utility Company (CESC)Click Here
58.West Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL)Click Here

 

 

ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करना है? कैसे करें?

भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग विद्युत वितरण कंपनियां मौजूद है इन सभी कंपनियों कि Website तो अलग अलग है लेकिन बिल देखने और भरने का तरीका लगभग एक जैसा ही है। इसीलिए हम यहां आपको सभी भारतीय विद्युत वितरण कंपनियों की वेबसाइट के जरिए Electricity Bill को Online देखने और इसे जमा (Pay) का तरीका बताया गया है।

  • Step #1: सबसे पहले अपने राज्य या शहर के बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।

  • Step #2: यहां विद्युत बिल देखने के लिए View, Check या Pay करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Step #3: अब दिए गए स्थान पर अपना कंजूमर नंबर/आईडी नंबर/बीपी नंबर या IVRS No. डालें।
  • Online Electricity Bill Payment Madhaya Pradesh
    Online Electricity Bill Payment Madhaya Pradesh

  • Step #4: इसके बाद Submit या View के बटन पर क्लिक करें।

  • Step #5: अब आपके सामने आपके लाइट बिल की जानकारी खुल जाएगी, जहां से आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल कितना आया है यह देख सकते हैं। और Pay Now पर क्लिक कर इसकी Online Payment (भुगतान) भी कर सकते है।
  • Pay Bijli Bill online MPPLVVCL
    Pay Bijli Bill online MPPLVVCL

उत्तर प्रदेश (UP) के उपभोक्ता यहाँ क्लिक कर जानिए इलेक्ट्रिसिटी बिल देखने और भरने का तरीका? वो भी बिलकुल आसान तरीके से।

 

Google Pay App से Online Bijli Bill कैसे देखें और भुगतान करें?

किसी भी राज्य या शहर के बिजली बिल को MobiKwik, Google Pay, PhonePe या Paytm आदि जैसी ऐप की मदद से भी Check किया जा सकता हैं, इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी वॉलेट एप डाउनलोड करें जैसे Google Pay, PhonePe, PayTM, Mobikwik, FreeCharge या Amazon Pay आदि।

इसके बाद आप यहां पर अपना अकाउंट बनाकर या लॉग इन करने के बाद आप अपने CA नंबर की मदद से वर्तमान इलेक्ट्रिसिटी बिल अमाउंट और देय तारीख देख सकते है, हालंकि आपको इसका भुगतान (Pay) करने के लिए UPI ID Create करनी होगी।


  • सबसे पहले आप Google Pay ऐप को ओपन करें।


  • अब यहां New Payment के विकल्प को चुने।
  • New Payment Option For Bijli Bill
    New Payment Option For Bijli Bill

  • और फिर Bill Payments ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Choose Bill Payments Option
    Choose Bill Payments Option

  • तथा Electricity पर जाएं।
  • Electricity Bill Option
    Electricity Bill Option

  • इसके बाद आपके सामने सभी बिजली कंपनियों के नाम दिखाई देंगे आपके यहाँ जिस भी Vidyut Company का कनेक्शन है उसे यहां सिलेक्ट करें।
  • Select Your Bijli Company From List
    Select Your Bijli Company From List

  • और अब अपना CA Number/अकाउंट नंबर या खाता नंबर ड़ाले और Next पेज पर Get Started पर Click करके Light Bill पता कर ले।
  • Enter CA Number and Get Started
    Enter CA Number and Get Started

  • और online बिल भुगतान करने के लिए Pay Bill पर Click कर अपना बिल सीधे अपने Bank Account से भर दें और Cashback का लाभ पाएँ।
  • Check Bill And Pay Online
    Check Bill And Pay Online

 

 

पिछले लाइट बिल की हिस्ट्री कैसे देखें? (View Electricity Bill History)

कुछ बिजली वितरण कंपनियां अपने ग्राहकों को पिछले कुछ महीनों की बिजली खपत की हिस्ट्री को चेक करने की सुविधा देती है, आप बिजली वितरण विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन कर यहाँ से अपनी उर्जा खपत चेक कर सकते है। हालांकि आप Electricity Consumption History को अपने वर्तमान विद्युत बिल पर भी देख सकते हैं।

अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की हिस्ट्री देखने के लिए:

  • सबसे पहले संबंधित विद्युत विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ View Electricity Bill History पर क्लिक करें।
  • अब अपना कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पिछले कुछ महीनों की बिलिंग हिस्ट्री दिखाई देगी, आप यहाँ से अपनी विद्युत् की खपत का इतिहास देख सकते हैं।

 

बिजली बिल अकाउंट या कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें?

बिजली बिल Account Number (खाता नंबर) आपके पुराने Electricity Bill पर ऊपर की तरफ लिखा होता है। इसे CA Number/Customer Number या BP Number के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने मीटर कनेक्शन लगाते समय रसीद नहीं ली होती या आप की रसीद गुम हो जाती है ऐसे में आप बिजली दफ्तर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। किसी तरह ही परेशानी न झेलने के लिए मीटर का नंबर या मीटर की फोटो क्लिक करके तथा अपना आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज़ लेकर ही बिजली दफ्तर जाए।


लाइट बिल पता करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

आपको बिजली बिल चेक करने के लिए कुछ जरूरी जानकारियों की आवश्यकता पड़ेगी इसीलिए आप जब भी अपना Bijli Bill Check करने जाए तो उस समय अपने मीटर कनेक्शन की रसीद (Receipt) या पुराना बिल जरूर साथ में रख लें और उसमें दी गई जरूरी डिटेल जैसे कंजूमर नंबर या आईडी नंबर आदि को देखकर सही से भरें।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *