बिहार बिजली बिल चेक और पेमेंट कैसे करें? (Download & Pay Online)

यहाँ North & South Bihar Bijli Bill Check और Online Pay करने की जानकारी दी गयी है, तथा हेल्पलाइन नंबर व विद्युत बिल चेक करने वाले ऐप के बारे में भी बताया है।

North & South Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare? (Download, Online Payment & App)

Bihar Online Bijli Bill Check Up: अगर आप भी बिहार से हैं और नॉर्थ बिहार (nbpdcl) या साउथ बिहार (sbpdcl) का बिजली बिल चेक या डाउनलोड करना अथवा इसकी पेमेंट (भुगतान) करना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपको उत्तर और दक्षिण बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें? के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल पर ही समान्य और स्मार्ट मीटर का बिल देख सकेंगे।

इसके साथ ही यदि आपको बिहार में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली कम्पनी यानि दक्षिण और उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट से विद्युत बिल के ऑनलाइन Payment Status का चेक करना है या भुगतान रसीद (Receipt) डाउनलोड करनी हैं आपको सभी जानकारी यहाँ मिल जाएगी। इसके आलावा कुछ जरूरी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी यहाँ दी गयी है।

Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare
Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare

 

South & North Bihar बिजली बिल चेक करना है? (देखें और डाउनलोड करें)

  • उत्तर बिहार बिजली का बिल चेक और भुगतान करने के लिए सबसे पहले आप नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ पर जाएं।

  • यहां Instant Payment में View & Pay Bill पर टैप करें।

  • अब अपना कंजूमर नंबर डालें और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • Bijli Bill Check Karna hai Bihar Website
    Bijli Bill Check Karna hai Bihar Website

  • अब थोड़ा नीचे आने पर आप यहाँ अपना विद्युत बिल चेक कर सकते हैं, और View बटन पर क्लिक करके आप वर्तमान बिल PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।
  • north & south bihar power distribution bill payment
    north & south bihar power distribution bill payment

    बिहार बिजली बिल पेमेंट (भुगतान) कैसे करें?

  • अगर आप बिजली का बिल जमा (भुगतान) करना चाहते हैं, तो Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करें। और नीचे अपना ईमेल और मोबाइल नंबर इंटर करके, Bill Desk, PayU या HDFC PG में से कोई एक पेमेंट गेटवे चुने और Confirm Payment पर टैप करें।

  • अब यहाँ अपनी डिटेल्स चेक और कन्फर्म करें और अगर सही है तो Pay Now पर क्लिक कर आगे बढे। कोई पॉप उप आने पर उसे OK करें।

  • अब यहाँ अपनी सुविधानुसार Credit Card, Debit Card, Other Debit Cards, Internet Banking, QR और UPI में से कोई भी पेमेंट मेथड चुने।

  • इसके बाद मांगी जाने वाली सभी जरूरी डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, या UPI ID देकर Make Payment पर क्लिक कर भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करें। बिल भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने के कुछ ही घंटों के भीतर आपको यहाँ दिए गए मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा।

इसी तरह South Bihar का Bijli Bill भी आसानी से Check किया जा सकता है।


इससे पहले हमने उत्तर प्रदेश और भारत के अलग-अलग राज्यों के विद्युत बिल कैसे देखे इसके बारे में जानकारी दी थी।

 

बिहार के विद्युत विभाग ने नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करने और मौजूदा ग्राहक को मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, रजिस्टर एवं अपडेट करने पता बदलने और लोड को कम या ज्यादा करने के साथ ही बिल व पेमेंट रिसिप्ट देखने तथा भुगतान करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सुविधा (Suvidha) नामक ऐप लॉन्च किया है, जिसे बिहार के साउथ और नॉर्थ दोनों ज़ोन के सामान्य और स्मार्ट मीटर उपभोक्ता इस्तेमाल कर सकते हैं।

साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसें करें?

South Bihar ELectricity Bill देखने के लिए साउथ बिहार विद्युत कंपनी की वेबसाइट https://sbpdcl.co.in/ पर जाएं और यहां अपना अकाउंट नंबर एंटर करें और अब Submit कर दें।

इसके बाद आपके सामने आपके Light Bill की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपका नाम, Bill नंबर, एड्रेस, कंजूमर नंबर, मोबाइल नंबर आदि जैसी डिटेल्स दी गई होती है।

Bihar Bijli Bill Sample Photo
Bihar Bijli Bill Sample Photo

यहां से आप आसानी से अपना बिजली बिल देख सकते हैं।

आप चाहे तो इसका पीडीएफ डाउनलोड करके Unit और Reading भी Check कर सकते हैं।


यदि आपको भी बिहार (उत्तर या दक्षिण) का बिजली बिल देखना है, तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7666008833 पर मिस कॉल देकर भी अपने वर्तमान बिल की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

 

 

SUVIDHA APP: बिहार बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

अगर आप Website के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो आप मोबाइल App के जरिए भी आसानी से अपना Bijli Bill Check, Download और इसका भुगतान (Payment) कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को गूगल प्ले स्टोर से सुविधा एप (SUVIDHA APP) इंस्टॉल करना होगा।

इस Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) App की मदद से नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार दोनों जगहों के समान्य और स्मार्ट मीटर का विद्युत बिल आसानी से चेक और जमा किया जा सकता है।


  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SUVIDHA App डाउनलोड करें।


  2. यहां Instant Bill Payment और Bill Details & Bill Payment का ऑप्शन मिलेगा।
  3. Bihar Electricity Bill Status Check Kaise Kare
    Bihar Electricity Bill Status Check Kaise Kare

    अगर आप सीधे बिजली बिल जमा करना चाहते हैं तो Instant Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।

    और यदि आप अपना बिजली बिल देखना (Check) और पेमेंट करना चाहते हैं तो Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करें।


  4. इसके बाद अपनी Customer Number या CA Number डाले और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. Check and Verify Customer Number

  6. अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें और Save के बटन को दबाएं।
  7. Verify Customer Number and Save

    ध्यान रखें: आपको इसी फोन नंबर और ईमेल आईडी पर बिजली बिल के जमा होने की जानकारी मिलेगी।


  8. अब आप जब मर्जी चाहे ऐप को खोल कर अपने नाम पर क्लिक करके आसानी से View/Download Bill के Option पर जाकर अपना बिल देख सकते हैं।
  9. Bihar Light Bill Receipt Download and Pay Online

  10. और View/Download Receipt पर जाकर अपनी पिछली सभी जमा की हुई पेमेंट रिसिप्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  11. अगर आप Electricity Bill Online भरना चाहते हैं तो Pay Bill पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।
  12. Pay Bihar Bijli bill Online Using App

  13. इसके लिए आप यहाँ उपलब्ध डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते है।

 

Bihar Bijli Vibhaag Contect Helpline Number

अगर आपको बिजली बिल को लेकर कोई शिकायत (कंप्लेंट) या सवाल है तो आप बिहार बिजली विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली चोरी संबंधित कंप्लेंट दर्ज करने के लिए 7033355555 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।


North and South Bihar Power Distribution Company ltd Helpline Number

North Bihar (NBPDCL) Vigilance Cell:

Helpline No. 0612-2504745
Email Id:- [email protected]

NBPDCL Departmental Grievance Redressal Cell:

Telephone No. 0612-2504745
Email Id:- [email protected]

SBPDCL Vigilance Cell:

HelpLine No- 9264454457
Email Id:- [email protected]

 

 

अंतिम शब्द

दोस्तों आप तो आपको पता चल ही गया होगा कि नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार के ग्रामीण और शहरी बिजली के बिल को कैसे चेक करना है।

अगर आपको अपना बिजली बिल चेक करने के लिए यह जानकारी Helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी पता चल सके और वह भी अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक और जमा कर सके।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *