UP के पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल और मध्यांचल क्षेत्र का विद्युत बिल चेक और Online Pay करें?
Online Bijli Bill Check UP 2023: उत्तर प्रदेश भारत में एक बड़ा राज्य और घनी आबादी वाला क्षेत्र है, और आज यूपी के सभी भागों पूर्वांचल (PVVNL), पश्चिमांचल (PUVVNL), दक्षिणांचल (DVVNL), मध्यांचल (MVVNL) आदि में Light घर-घर पहुंचाने का काम भी Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) द्वारा हो चुका है और लोगों के घर बिजली कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं।
ऐसे मे जहां इलेक्ट्रिसिटी का काम पूरा हो चुका है वहां लोगों को बिजली का बिल कैसे चेक करें इसे लेकर काफी दुविधाएं रहती हैं क्योंकि आजकल सारा काम ऑनलाइन होने लगा है और अब विद्युत विभाग भी Online ही काम करते हैं ऐसे में कई लोगों के घर Bijli Ka Bill नहीं पहुंच पाता।
परंतु अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज के इस लेख में हम आपको यूपी ऑनलाइन बिजली बिल कैसे देखें या चेक करें के बारे में बताने जा रहे हैं। यहाँ से आपको आपके विद्युत बिल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही Online Bijli ka Bill Check UP कर सकेंगे और इसका भुगतान (Payment) भी कर सकेंगे।
विषय सूची
Online Bijli Bill Check UP and Payment Process
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग बिजली वितरण विभाग है, जिसमें पूर्वांचल (Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) पश्चिमांचल (PUVVNL), दक्षिणांचल (DVVNL), मध्यांचल (MVVNL) आदि मुख्य है। आप उ.प्र. विद्युत विभाग यानि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट uppclonline.com पर जाकर अपना विद्युत बिल चेक और इसका भुगतान (पेमेंट) भी कर सकते है।
UPPCL ने अपने सभी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए तीन श्रेणियों में बांटा है:
फिलहाल UPPCL Electricity Distribution Departments में Bijli Ka Bill Check करने और इसका भुगतान (Payment) करने के लिए रूलर और अर्बन यानी गांव और शहर के लिए अलग-अलग वेबसाइट की सुविधा दी हैं। इसके साथ ही UPPCL के Smart Meter उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल चेक करने वाला ऐप भी लॉन्च किया गया है।
उत्तर प्रदेश (UP) बिजली बिल कैसे देखें? (Rural) – uppcl.mpower.in
- Step #1: सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की Bill Check करने और भुगतान करने वाली वेबसाइट uppcl.mpower.in पर जाएं।
- Step #2: यहां अपना 12 अंकों का Account No. भरे जो आपके बिजली बिल पर दिया गया है।
- Step #3: अब यहां Image Verification के लिए आपके सामने दिए गए फोटो में जो कुछ भी लिखा है उसे ऐसे ही उसके सामने दिए गए स्थान पर टाइप कर दें।
- Step #4: सब कुछ सही भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Step #5: अब आपको आपके बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगी और यहां से आप अपना Electricity Bill देख सकते हैं, और Check कर सकते हैं कि आपका बिल कितना है और आपको इसे कब तक भरना (Pay करना) है।
- Step #6: अगर आप Bill Download करना चाहते हैं तो View/Print Bill पर क्लिक करके अपना बिल डाउनलोड कर सकते हैं।
- Step #7: या अगर आपने बिल का भुगतान (Payment) कर दिया है और इसका Status जानना चाहते है तो इसकी रसीद (Receipt) डाउनलोड करने के लिए आप View/Print Receipt पर क्लिक करके अपनी बिल की जमा पर्ची को डाउनलोड कर ले।
● (बिहार) बिजली बिल कैसे देखें और जमा करें?
● बिजली बिल कम करने के 9 आसान तरीके?
● सोलर पैनल क्या है? कितने का लगता है?
Uttar Pradesh के ग्रामीण उपभोक्ता Electricity Bill का Payment कैसे करें?
- स्टेप #1: uppcl.mpower.in पर जाएं यहाँ बिल भुगतान पर क्लिक करें और अपना Bill Account No. और अन्य डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
- स्टेप #2: अगले पेज पर आपको थोड़ा नीचे जाने पर Pay Online का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करने के बाद आप कुछ जरूरी जानकारी देकर ऑनलाइन अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
- स्टेप #3: अब Bill Desk क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के विकल्प को चुनें। इसके बाद Pay Now के बटन पर क्लिक करते ही आप Bijli Bill के Payment पेज पर पहुंच जाएंगे।
- स्टेप #4: यहां क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/डेबिट कार्ड + एटीएम पिन/इंटरनेट बैंकिंग या वॉलेट कैश कार्ड से से किसी भी Payment Mode से Bill भर सकते हैं।
- स्टेप #5: आप इनमें से कोई भी पेमेंट ऑप्शन चुनें और अपनी सभी डिटेल्स डालकर Make Payment के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप #6: बस अब आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा और आप सफलतापूर्वक अपना बिजली का बिल भर पाएंगे।
शहरी उपभोक्ता विद्युत बिल चेक और Pay करें? (Urban) – uppclonline.com
- सबसे पहले UP Urban Bill Payment Website uppclonline.com पर जाएं।
- यहाँ Discom में
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में से अपने क्षेत्र को चुने। - अपना Account Number और Captcha भरे और View पर Click करें। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भी बिल चेक कर सकते है।
- इसके बाद आपके सामने आपका Bill Amount दिखाई देगा, जिसे आपको भरना है। Bill देखने के लिए यहाँ View Bill बटन पर Click करे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, इसे यहाँ दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल खुल जाएगा, आप चाहे तो इसे PDF में Download कर ले।
- Bill Pay करने के लिए Account Number और Captcha भरने और View पर क्लिक करने के बाद थोड़ा नीचे आने पर किसी भी Payment Mode को Select करे और Submit के Button पर Click करे।
- यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी है, तो वह भी यहां एंटर करें, और Submit पर क्लिक करें।
- अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर, अथवा UPI या Wallet पेमेंट डिटेल्स डालकर अपनी Transaction को पूरा करे।
- अब आपका भुगतान सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर, यहाँ आपको सक्सेसफुल स्क्रीन दिखाई देगी। आप चाहे तो आपके पेमेंट की रसीद भी डाउनलोड कर सकते है।
Video Credit: UPPCL Consumer YouTube Channel
● गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करें?
● गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें?
● सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है पता करें?
Bill Payment Status Check और रसीद डाउनलोड करे?
- Goto Last Payment Receipt Downloading Website.
- Enter Account Number, Resolve Captcha & Hit View Button.
- Now Click on Payment Reciept Button to View or Check Your Bill Payment Status & other details.
- To Download or Print this Payment Reciept Click on Print this page Link below.
UPPCL Smart Meter Bijli Bill Check करने वाला App
UPPCL Smart Meter कस्टमर्स के लिए UPPCL द्वारा एक Bijli Bill Check करने वाला Android App लॉन्च किया गया है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद आप यहां अपने अकाउंट नंबर से रजिस्टर कर लें। और Login करने के बाद आप यहां अपने मीटर में होने वाली रोज की खपत के साथ-साथ महीने, हफ्ते और साल की बिजली खपत भी देख सकते हैं और अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने के साथ-साथ ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं।
इसके आलावा आप आप अपने Vidyut Bill को Android Smartphone पर देखने के लिए e-Nivaran App (ई-निवारण ऐप) का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Phonepe/PayTm/Google Pay से Electricity Bill Payment कैसे करें?
उत्तर प्रदेश बिजली बिल भरने और देखने के लिए
BHIM UPI,
PayTM, PhonePe, Google Pay, FreeCharge, PayU Money, और Mobikwik जैसे कैश वॉलेट की मदद से भी बिल का भुगतान किया जा सकता है।
- सबसे पहले आप पेटीएम, फोनपे या गूगलपे आदि में से कोई भी वॉलेट ऐप ओपन करें।
- यहां Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना बिजली विभाग (UPPCL) को चुने।
- इसके बाद अपना Light बिल पर दिया गया अकाउंट नंबर एंटर करें और सबमिट कर दें।
- अब आपके सामने आपका बिल दिखाई देगा और आप यहां से अपना बिल चेक करके इसकी ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
● Jio Petrol Pump के लिए अप्लाई करें?
● Prepaid और Postpaid क्या अंतर है?
● PNR क्या है? स्टेटस कैसे चेक करें?
आगरा (टोरेंट पॉवर कंपनी) बिल भुगतान कैसे करे?
अगर आप आगरा (Agra) से है और आपने Torrent का कनेक्शन लिया हुआ है तो आप Torrent Power कंपनी की Website https://connect.torrentpower.com/ पर जाकर अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखने और चेक करने के साथ ही इसकी ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
- Torrent Power की वेबसाइट पर जाएं
- यहां Quick Pay पर क्लिक करे।
- लिस्ट में से आगरा (Agra) को चुने
- अपना सर्विस नंबर डाले और View बटन पर टैप करें।
- अब बिल चेक कर ले और इसका भुगतान कर दें।
अपना नया बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
पहले UP में गांव और शहर के कनेक्शन भी अलग-अलग होते थे, जिन्हें Rural और Urban कैटेगरी में बांटा गया था। जहाँ Rural का मतलब गांव (ग्रामीण) और Urban का मतलब शहर है। पहले Urban का बिल अकाउंट नंबर या कंज्यूमर नंबर 10 अंकों का और Rural का बिल अकाउंट नंबर 12 अंकों का होता था, लेकिन अब इसे सबके लिए 10 डिजिट का कर दिया गया है।
अगर आप Rural Area से है और आपका Bill Account No. या Consumer No. 12 अंकों का है तो सबसे पहले आपको अपने 10 अंकों वाले New Account Number का पता लगाना होगा। इसके लिए:
- सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर uppclonline.com पर जाएं।
- यहाँ Know your New Account Number के विकल्प पर टैप करें।
- अब Discom में अपने विद्युत वितरण विभाग को चुने।
- पूर्वांचल के लिए Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited
- दक्षिणांचल के लिए Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited
- मध्यांचल के लिए Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited
- पश्चिमांचल के लिए Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited
- अब Old Account No. में अपना पुराना 12 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा सोल्व करें, जैसे अगर यहाँ 3+4 है तो आपको Captcha में 7 भरना है।
- अब View बटन पर टैप करें, और आपके सामने आपका 10 डिजिट वाला नया अकाउंट नंबर दिखाई देगा।
- इस नए Number को Note कर लें, क्योंकि यह ऑनलाइन बिल देखने और भरने के काम आएगा।
● किसी भी बैंक का बैलेंस कैसें Check करें?
● इंडेन गैस सिलेंडर Book करने के 5 तरीके
● वोटर कार्ड (पहचान पत्र) कैसे डाउनलोड करें?
अंतिम शब्द
दोस्तों अब तो आपको उत्तर प्रदेश के सभी बिजली विभाग पश्चिमांचल (Paschimanchal), पूर्वांचल (Purvanchal VVNL), मध्यांचल (Madhyanchal vidyut vitran nigam limited bill check), दक्षिणांचल (Dakshinanchal) एवं Rural, Urban और स्मार्ट मीटर के बिजली बिल को कैसे देखें, डाउनलोड करें या निकालने या चेक करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।
अब आप Light Bill ऑनलाइन कैसे भरते हैं इसके बारे में भी जान गए होंगे और आपने अपना Electricity के Bill की Payment भी कर दी होगी। इसलिए अगर आपको Bijli Bill Check UP Online कि यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी घर बैठे आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकें।