Indane Gas Cylinder Online कैसे Book करें? | Whatsapp Number | Call & SMS | Android App
Indane Gas Refill Booking: अगर आप इंडियन ऑयल की इंडेन गैस कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं और अपना रिफिल ऑर्डर करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको Indane Gas Book करने वाला App, WhatsApp, IVRS Number और SMS के जरिए इंडियन सिलेंडर बुक करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
इसके लिए आपको गैस एजेंसी जाने की भी जरूरत नहीं है इतना ही नहीं अगर आपका गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचने में देरी होती है तो आप आसानी से इसका Status भी Check कर सकते हैं, और आपके घर सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन को कॉल करके उनसे जानकारी ले सकते हैं कि आप का सिलेंडर कितने दिनों में घर पहुंच जाएगा।
विषय सूची
इंडेन गैस सिलेंडर की रिफिल बुकिंग कैसे करें?
अगर आप Indian Oil की इंडेन गैस कंपनी के ग्राहक है तो अब आपको व्हाट्सएप नंबर 7588888824 के जरिए WhatsApp से गैस सिलेंडर बुकिंग करने की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही आप Indian Oil के Android App और IVRS Number 9911554411 पर Phone करके या SMS के जरिए भी Refill Request करवा सकते है।
व्हाट्सएप से सिलेंडर बुक कैसे करें? (Indane LPG Gas Cylinder Booking WhatsApp Number)
Indian Oil की Indane Gas Service के ग्राहक कंपनी द्वारा जारी किए Whatsapp Number 7588888824 के जरिए अपना गैस सिलिंडर बुक कर सकते है।
- WhatsApp से Indane गैस सिलेंडर Book करने के लिए सबसे पहले आप इंडेन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर 7588888824 को अपने फोन में सेव करें।
- अब अपना व्हाट्सएप ओपन करें और यहां सेव किए गए नंबर को खोलें।
- Indane Gas Booking के लिए Registered Mobile Number से Whatsapp पर REFILL लिखकर इसे 7588888824 पर Send कर दे।
- आपका सिलेंडर सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा।
- जिसके बाद सामान्य दिनों की तरह ही आपका सिलेंडर आपके घर (दिए गए पते पर) पहुंचा दिया जाएगा।
यहाँ जानिए: किसी भी बैंक का बैलेंस कैसें Check करें?
Whatsapp के जरिए Refill Booking Status कैसें Check करें?
यदि आप अपने गैस बुकिंग का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसके लिए STATUS# Type करने के बाद अपना Order Number लिखकर सेंड कर दें। (यह Order Number आपको Refill book हो जाने के बाद मैसेज के जरिये प्राप्त होता है।)
जिसके बाद आपको गैस बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी का स्टेटस मैसेज के जरिए व्हाट्सएप पर बता दिया जाएगा।
उदाहरण के लिए: यदि आपका ऑर्डर नंबर 2-123456789012 है तो आपको स्टेटस चेक करने के लिए STATUS#2-123456789012 लिखकर इसे 7588888824 पर भेज देना है।
ध्यान रखें: आप व्हाट्सएप पर उसी नंबर से गैस Order के लिए Request करें जो नंबर आपने एजेंसी पर रजिस्टर कराया हुआ है।
Call करके Cylinder Book करने का तरीका
यदि आपके पास इंटरनेट वाला मोबाइल नहीं है या आप व्हाट्सएप या ऑनलाइन बुकिंग करना नहीं चाहते.. तो कम्पनी द्वारा जारी किए गए IVRS Number पर कॉल करके भी इंडियन एलपीजी गैस सिलेंडर ऑर्डर किया जा सकता हैं।
इसके लिए इंडेन द्वारा जारी किया गया नंबर +919911554411 है जो पूरे भारत में गैस बुकिंग के लिए उपलब्ध है यहां आप कॉल करके निर्देशों का पालन करते हुए आसानी से अपना Indane का LPG Gas Cylinder Book करा सकते हैं।
- सबसे पहले आप इंडेन गैस बुकिंग के मोबाइल नंबर 9911554411 पर कॉल करें।
- यहां हिंदी भाषा के लिए 2 नंबर बटन दबाएं।
- इसके बाद यहाँ अपनी एजेंसी का टेलीफोन नंबर STD Code सहित Dial करें।
- अगर आपके द्वारा दर्ज किया नंबर सही है तो पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं।
- अब अपना कंजूमर नंबर डायल करें।
- और अगर यह सही है तो पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं।
- Cylinder बुकिंग करने के लिए 1 नंबर बटन दबाएं।
- और यदि आपने पहली बार कॉल किया है तो इस फोन नंबर को अपने कंजूमर नंबर के साथ रजिस्टर करने के लिए 1 दबाएं।
- और आपकी बुकिंग स्वीकार हो जाने के बाद अपना रिफरेंस नंबर सुने।
यहाँ जानिए: आपके इलाके का इंडियन गैस रिफिल बुकिंग नंबर क्या है?
Indane Gas Cylinder Booking करने वाला App
यदि आप आसानी से एक क्लिक में Gas Book करना या फिर इसका डिलीवरी स्टेटस और पिछले सभी Orders की Details देखना चाहते हैं तो आप इसके लिए इंडियन गैस का ऑफिशियल Android App IndaneOil One डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही Umang App की मदद से भी ऐसा किया जा सकता है। यह दोनों Apps Google Play Store पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है यहां आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Login करना होगा।
- Step#1: सबसे पहले IndianOil One App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- Step#2: यहां अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो SignUp करके नया अकाउंट बनाएं और अगर आपने पहले अकाउंट बनाया हुआ है तो Login करें।
- Step#3: अब यहां रिफिल ऑर्डर करने के लिए Order Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step#4: यहां जो भी Cylinder Request करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और Order Now पर क्लिक करें।
- Step#5: आपका सिलेंडर सफलतापूर्वक ऑर्डर हो जाएगा यदि आप Online Payment करना चाहते हैं तो यहां Pay Now पर Click कर Payment कर दें।
- Step#6: Status Check करने के लिए ऐप खोलते ही स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आसानी से Delivery Status चेक किया जा सकता हैं।
- Step#7: यहाँ सिलेंडर कब तक डिलीवर होगा तथा डिलीवरी मैन को कॉल करने का विकल्प भी मिल जाता हैं।
Indane Gas Booking App |
Order Indane Gas Cylinder using IndianOil One Android app |
Indane Gas Booking Status Checking |
इसके साथ ही आप इस App के जरिए अपने अब तक अनुरोध किए गए सिलेंडरों की जांच कर सकते हैं और सब्सिडी का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
ध्यान रखें आपको सभी जगह अपने उसी नंबर से अकाउंट बनाना है जिस नंबर से आपने गैस सिलेंडर लिया हुआ है (जो आपका एजेंसी में रजिस्टर नंबर है)।
यहाँ जानिए: उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें?
Online Website से Indane Cylinder कैसे Order करे?
यदि आप अपना Indane Gas Refill Booking Online वेबसाइट के जरिए Request करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- स्टेप#1: सबसे पहले Indian Oil की LPG वेबसाइट indianoil.in पर जाएं और यहाँ अपना अकाउंट बनाएं।
- स्टेप#2: यदि आपने पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ है तो इसे लॉगिन करें।
- स्टेप#3: Login करने के बाद यहां LPG के ऑप्शन को चुने।
- स्टेप#4: ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सिलेंडर बुक करने के लिए यहां Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप#5: अब यहाँ Cylinder का वजन select करें और Book Now पर क्लिक करें।
- स्टेप#6: बस हो गया आपकी Booking कंफर्म हो जाने पर आपको SMS के जरिए Reference No. भेज दिया जाएगा।
- स्टेप#7: जिसके कुछ दिनों बाद आपका सिलेंडर डिलीवर हो जाएगा।
Indane Gas Cylinder Booking Online |
Choose LPG Option |
Book Your Cylinder |
Indane Gas Refill Booking Online |
आप यहां से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना, Subsidy के लिए Apply करना, एवं Status Check करने समेत कई अन्य काम कर सकते है।
mylpg.in वेबसाइट से आप एचपी, भारत गैस, इंडेन गैस कंपनियों के सिलेंडर को आसानी से Refill के लिए Order कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Jio Petrol Pump के लिए ऐसे करना है Apply, कमाई होगी लाखों में? क्लिक कर जानिए खर्चा
Indane Gas Cylinder Booking By SMS
यदि आप पहली बार SMS के जरिए सिलिंडर बूक करने जा रहे है तो सबसे पहले आपको अपना नंबर Register कराना होगा इसके लिए SMS में Type करना है, IOC <STD Code + Distributor का फोन नंबर> <उपभोक्ता नंबर> और इसे भेज देना है, अपने इलाके के Distributor के IVRS Number पर।
उदाहरण के लिए: यदि Distributor का टेलीफोन नंबर 26024289 है और उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) QX00827C है, तो SMS कुछ इस प्रकार भेजा जाएगा: IOC 01126024289 QX00827C
ग्राहक द्वारा एक बार अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करने के बाद उस मोबाइल नंबर से SMS के जरिए बुकिंग करने के लिए टाइप करना है, IOC और इसे अपने इलाके के Distributor के Number पर भेज देना है। ग्राहक का इंडियन सिलेंडर सफलतापूर्वक बुक हो जायेगा।
यह भी पढ़े: Whatsapp Payment Feature: व्हाट्सअप्प से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
अंतिम शब्द
इस तरह से आप भी Indane Gas की Online Refill Booking कर सकते है साथ ही Indane Gas Booking App और Whatsapp Number, IVRS Number एवं SMS से भी LPG Cylinder Book और इसका Status भी Check किया जा सकता है।
अगर आपको इन सभी तरीकों में से किसी भी तरह से कोई दिक्कत आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूँछ सकते है। और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।