कौन सी मोबाइल कंपनी किस देश की है?

यहाँ भारत में उपलब्ध पॉपुलर मोबाइल ब्रांड और उनके संबंधित देश और चीन, जापान, कोरिया और अमेरिका जैसे देशों की मोबाइल कंपनियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

कौन सी मोबाइल कंपनी कहाँ की है? (Mobile Companies & Belonging Country List)

विदेशी ब्रांड के मोबाइलों ने भारत पर इस तरह से कब्जा किया है कि लोग विदेशी कंपनियों को ही भारत की समझने लगे हैं। जैसे कई लोगों को यह लगता है कि Nokia और Redmi भारत की ही कम्पनी है, लेकिन ऐसा नहीं है, यह लोगों की गलतफहमी है।

यदि आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि कौन सी स्मार्टफोन कंपनी किस देश की है? तो यहाँ हम आपके साथ इंडियन, चाइनीज, कोरियन, ताइवानी, जापानी और अमेरिकन मोबाइल कंपनी की लिस्ट साझा करने जा रहे है।

Kaun Si Mobile Company Kis Desh Ki Hai
Kaun Si Mobile Company Kis Desh Ki Hai

 

सभी पॉपुलर मोबाइल कंपनी और सम्बंधित देश? (All Mobile Company List in the World with Country)

Smartphone Companies & Their Country
कम्पनीदेश
Samsungदक्षिण कोरिया
OnePlusचीन
Xiaomiचीन
Sonyजापान
Vivoचीन
Tenorचीन
Oppoचीन
Infinixचीन
Realmeचीन
ZTEचीन
HTCताइवान
Nokiaफिनलैंड
Googleअमेरिका
Appleअमेरिका
Asusताइवान
LGदक्षिण कोरिया
Nothingइंग्लैंड
QMobileपाकिस्तान
Lenovoहोंगकोंग
Motorolaअमेरिका
Panasonicजापान

भारत की मोबाइल कंपनी कौन-कौन सी है? सबके नाम

माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन, इंटेक्स और सलोरा आदि भारत के कंपनियां हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर अपने फोनों को China में मेनुफेक्चर करवा कर India में इसकी असेंबलिंग और रीब्रांडिंग कर बेचा करती थी। इसलिए आज इसमें से ज्यादातर कम्पनियाँ बंद हो चुकी है या इन्होने मोबाइल बेचने ही बंद कर दिए है।

All Indian Mobile Brands List
  • माइक्रोमैक्स
  • कार्बन
  • HCL
  • लावा
  • इंटेक्स
  • लाइफ (LYF)
  • Jio
  • ज़ोलो
  • वीडियोकॉन
  • आईबॉल
  • स्पाइस डिजिटल
  • सेलकोन
  • ओनिडा
  • विप्रो
  • सलोरा
  • Arise
  • YU Televentures
  • CREO

यह सभी भारतीय स्मार्टफोन कम्पनियाँ है।


 

चीन की मोबाइल कंपनियों के नाम? (China Mobile Company Names)

  • Mi
  • रियल मी
  • वीवो
  • ओप्पो
  • वनप्लस
  • iQOO
  • शाओमी
  • POCO
  • रेडमी
  • हॉनर
  • ब्लैक शार्क
  • लेनोवो
  • कूलपैड
  • मोटोरोला
  • ZTE
  • TCL
  • Itel
  • Haier
  • 10.or
  • G’FIVE
  • LeEco
  • GIONEE
  • MEIZU
  • Meitu
  • Techno Mobile
  • HUAWEI
  • Cubot

आज करीबन 70% भारतीय स्मार्टफोन मार्किट पर चीन का कब्ज़ा है, जो साल 2014 में 0% था।

 

जापान की मोबाइल कंपनियां (Japan Mobile Phone Brands in India)

  • AKAI
  • सोनी
  • सैनसुई
  • तोशिबा
  • पैनासॉनिक
  • Sharp
  • हिताची
  • Casio
  • Fujitsu

यह सभी जापानी मोबाइल फोन मेनुफेक्चरिंग कंपनीज है।


इसके आलावा Acer, Asus, HTC आदि पूर्व एशिया में स्थित द्वीप देश ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां है।

 

अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट (American Mobile Phone Companies)

  • ऐपल
  • गूगल
  • माईक्रोसॉफ़्ट
  • मोटोरोला
  • एचपी
  • इनफोकस

यह सब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरीका के Mobile Brands है।

 

 

Samsung और Nokia किस देश की कंपनी है?

LG और Samsung साउथ कोरिया का मोबाइल ब्रांड है, जो चीन और जापान के बाद एशिया का तीसरा और दुनिया का सांतवा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। यह अपनी पॉप संस्कृति के लिए दुनियाभर में मशहूर है। तो वहीं Nokia फिनलैंड की, Blackberry कनाडा की और Philips नीदरलैंड की मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है।

 

Infinix, Techno और Oneplus कहाँ की कम्पनी है?

इंफिनिक्स, टेक्नो और वनप्लस यह तीनों ही कंपनियां चीन की है, जहां Tecno, Itel, और Infinix चीनी मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Transsion Holdings की चाइल्ड कंपनी है। तो वहीं Oneplus चीनी मोबाइल ब्रांड Oppo की Subsidiary कम्पनी है, जिसका हेड क्वार्टर चीन के शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग में है।


यह भी पढ़ें: बेस्ट फ़ोन कम्पनियाँ जो चाइना की नहीं है?

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *