भारत की मोबाइल कंपनी कौन-सी है? (Made in India Mobile Brands)

इंडिया में माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन और रिलायंस जियो कुछ ऐसी भारतीय मोबाइल बनाने वाली कंपनियां है, जो अब भी सक्रीय है। अधिकतर कम्पनियाँ हार मान चुकी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

इंडियन मोबाइल कंपनी नाम लिस्ट: ये है भारत की बेस्ट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनीज

भारतीय मार्किट में Samsung, Mi, सोनी, मोटोरोला, ओप्पो, विवो आदि जैसे कम्पनियों के स्मार्टफोन छाए रहते है, लेकिन इनमें से कोई भी ब्रांड भारत का नहीं है। इनमें अधिकतर नाम चाइनीज कम्पनियों के है, ऐसे में यह सवाल उठता है कि भारत की मोबाइल बनाने वाली कंपनी कौन सी है।

आज हम यहां आपको भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों यानी भारत की 10+ बेस्ट मेड इन इंडिया मोबाइल कंपनीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Indian Mobile Companies List
Indian Mobile Companies List

मेड इन इंडिया मोबाइल कंपनी नेम्स (Indian Smartphone Company List)

इंडिया में माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन और रिलायंस जियो कुछ ऐसी भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां है जो अब भी सक्रीय है। अधिकतर कम्पनियाँ हार मान चुकी है।

  1. माइक्रोमैक्स
  2. लावा
  3. कार्बन
  4. जियो और LYF
  5. XOLO
  6. इंटेक्स
  7. सेलकॉन
  8. ओनिडा
  9. YU
  10. iball
  11. स्पाइस
  12. वीडियोकॉन
  13. विप्रो
  14. सलोरा
  15. AKAI
  16. CREO
  17. arise

 

1. MICROMAX

माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स एक इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडियन मोबाइल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम, हरियाणा (भारत) में है। कंपनी काफी अच्छे फीचर, मल्टीमीडिया और टचस्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, परंतु इनकी क्वालिटी अच्छी ना होने के कारण ये हैंडसेट ज्यादा नहीं बिक पाए। और फिर चाइनीस कंपनियों के भारत आने से माइक्रोमैक्स जैसी इंडियन कंपनी का धंधा बंद हो गया।

Micromax Indian Mobile Brand
माइक्रोमैक्स कंपनी डिटेल्स
नाममाईक्रोमैक्स
मुख्यालयगुरुग्राम, हरियाणा (भारत)
स्थापना29 मार्च 2000
मालिकराहुल शर्मा, विकास जैन, राजेश अग्रवाल और सुमित अरोड़ा
लोकप्रिय मॉडल्सIN 2b, Canvas, Bharat आदि

फ़िलहाल Micromax ने पूरी तरह हार नहीं मानी है और समय-समय पर नए फोन लांच करती रहती है। माइक्रोमैक्स की IN सीरीज एकदम लेटेस्ट है जो कंपनी की वापसी के लिए IN फॉर इंडिया के तर्ज पर तैयार किया गया है।

 

2. LAVA

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड (LAVA) की स्थापना सन 2009 में, हरिओम राय जी ने की थी। मोबाइल उद्योग जगत में भी Lava ने कई बेहतरीन Phones Launch किए है, LAVA AGNI एकमात्र इंडियन 5G Smartphone है। इनके कीपैड फ़ोनों की भारत में काफी मांग है।

Lava Company
लावा कंपनी डिटेल्स
नामलावा इंटरनेशनल लिमिटेड
मुख्यालयनॉएडा (भारत)
स्थापना2009
मालिकहरिओम राय
लेटेस्ट मॉडल्सLAVA Z53 और Z71

मार्च 2022 में Lava ने अपना नया Phone Lava X2 भी लांच किया है lava किफायती लैपटॉप, टेबलेट्स, और अन्य एक्सेसरीज जैसे इअर बड्स (Probuds), फिटनेस वाच (Befit), पॉवरबैंक्स, इयरफ़ोन आदि भी भारतीय बाजार में उतार चुकी है।

 

3. KARBONN

कारबन मोबाइल भी इंडियन मोबाइल इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम रहा है, इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी और इसके मालिक सुधीर हसिजा और प्रदीप जैन जी है। कंपनी ने जिओनी (Gionee) नामक सब्सिडरी कंपनी की भी स्थापना की थी, जो ज्यादा सफल नहीं हो सकी।

Karbonn Mobiles
कार्बन कंपनी डिटेल्स
नामKarbonn
मुख्यालयनई दिल्ली
स्थापना2009
मालिकसुधीर हसिजा और प्रदीप जैन
लोकप्रिय मॉडल्सKARBONN X21, K9MAX, Titanium S9 Plus

शुरुआत में इसके फीचर फोन काफी ज्यादा बिके थे, यह मोबाइल फोन के साथ-साथ टेबलेट भी बनाती है। CARBONN के मोबाइल आज भी बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और कुछ यूरोपीय देशों में मौजूद है। साल 2021 में Karbonn ने India का नया SmartPhone KARBONN X21 भी लांच किया था।

 

4. LYF और Jio

भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी जी के स्वामित्व वाली Reliance Jio और इसकी सहायक कंपनी LYF भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियाँ है, इसका मुख्यालय मुंबई भारत में स्थित है। इन्होने भी इंडियन मार्किट में 4G VoLTE वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

LYF and Jio
जियो कंपनी डिटेल्स
नामरिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड
मुख्यालयनवी मुंबई
स्थापना2007
मालिकमुकेश अम्बानी
लेटेस्ट मॉडलJioPhone NEXT

LYF के फोन उस समय का से ज्यादा बिके थे जब रिलायंस जिओ 2015-2016 मे भारतीय मार्केट में आई थी। अब लाइफ कंपनी का कोई भविष्य दिखाई नहीं देता। लेकिन Jio ने अब मोबाइल इंडस्ट्री में कदम रख लिया है और इसने हाल ही में अपना जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च किया था जो काफी किफायती 4G टच स्क्रीन स्मार्टफोन था। इससे पहले लांच हुए इनके फीचर फोन JioPhone aur JioPhone 2 आज भी भारतीय मार्केट में आज भी तहलका मचाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: जिओ का 5G फोन JioPhone 3 कब लॉन्च होगा?

 

5. XOLO

भारत की मोबाइल कंपनी लावा का Subsidiary Brand ‘XOLO‘ भी कई अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च कर चूका है। इसकी स्थापना अप्रैल 2012 में हुई थी और इसका Head office नोएडा (India) में है।

Xolo कंपनी डिटेल्स
नामXOLO
मुख्यालयनोएडा (उत्तरप्रदेश)
स्थापना2012
मूल संगठनलावा इंटरनेशनल
लेटेस्ट मॉडल्सXOLO ZX

जोलो ने 2019 में अपना आखिरी मेड इन इंडिया फोन XOLO ZX लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10499 (4GB+64GB) थी तब से मार्केट में इसका कोई और और फोन लॉन्च नहीं किया गया है, कंपनी टैबलेट्स, लैपटॉप और एक्सेसरीज जैसे पावर बैंक आदि पर भी काम कर चुकी है।


ज्यादातर भारतीय मोबाइल कंपनियां चाइना से फोन को असेंबल करवा कर उन पर मेड इन इंडिया का ठप्पा लगाकर भारत में महंगे दामों में बेजती आई हैं। साथ ही अधिकतर कंपनियों के फेल होने का कारण मोबाइल मैनुफैक्चरिंग में कोई दिलचस्पी ना होना और खुद रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम ना करना रहा है।

यहाँ जानिए: क्यों फेल हुई माइक्रोमैक्स, कार्बन और लावा जैसी भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां?

 

6. CELKON

CELKON Indian Mobile
सेलकॉन कंपनी डिटेल्स
नाम>सेलकॉन
मुख्यालयहैदराबाद
स्थापना2009
मालिकमुरली रत्नानी
लोकप्रिय मॉडल्सDiamond U, UNIQ, CliQ

सेलकॉन एक भारतीय मोबाइल ब्रांड है, जो बजट सेगमेंट के फोन पेश करती आई है और भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तेलंगाना में मौजूद है। इसका दावा है कि यह हर महीने कम से कम 200000 फोन बनाती है। जिससे यह साफ़ हो जाता है कि CELKON Mobiles की आज भी मांग की जाती है।

 

7. ONIDA

ओनिडा एक भारतीय कंपनी है जिसे मरिकर ट्रॉनिक के नाम से भी जाना जाता है। टेलीविजन, एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन बनाने वाली ओनिडा ने मोबाइल जगत में भी अपना हाथ आजमाया लेकिन कामयाबी पाने में असफल रही।

Onida Mobile
ओनिडा कंपनी डिटेल्स
नाम>ओनिडा इलेक्ट्रॉनिक्स
मुख्यालयमुंबई
स्थापना1981
मालिकजीएल मिरचंदानी
लोकप्रिय मॉडलOnida i450, G640,i4G1

ओनिडा कंपनी के फाउंडर ‘जीएल मिरचंदानी‘ है और इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है, कंपनी ने वर्ष 2015 में भारत में 4G की लॉन्चिंग के समय अपना टच वाला 4जी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था लेकिन आज ओनिडा के मोबाइल के बारे में कोई नहीं जानता।

China के फोनों ने इस कम्पनी को इतना कड़ी टक्कर दी है कि आज आप इनकी वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको यहां मोबाइल का सेक्शन (कैटेगरी) ही नहीं मिलेगा। कम्पनी मोबाइल्स बनाना छोड़ उन Products में दिलचस्पी दिखा रही है जिसके लिए वे जाने जाते थे।

 

8. Intex

इंटेक्स एक बेहतरीन इंडियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसने अपनी शुरुआत भारत में फीचर फोन लॉन्च करके थी, लेकिन बाद में इसने कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जो काफी कम (बजट) रेंज के थे।

Intex Indian Phone Company
इंटेक्स कंपनी डिटेल्स
नामइंटेक्स टेक्नोलॉजीस
मुख्यालयनई दिल्ली
स्थापना1996
मालिकनरेंद्र बंसल
लोकप्रिय मॉडलIntex Aqua, Indie, Ultra F5, Turbo 220+

वर्ष 1996 में स्थापित इंटेक्स टेक्नोलॉजीज 25 साल से अधिक पुरानी कंपनी है इसके फाउंडर और चेयरमैन नरेंद्र बंसल जी है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

इंटेक्स की वेबसाइट intex.in पर देखें तो पाएंगे इंटेक्स कंपनी भी मोबाइल फोन से धीरे-धीरे अपना पीछा छुड़ाना चाह रही है। कंपनी ने कई फीचर फोन लॉन्च किए थे लेकिन अब कंपनी का प्राइमरी फोकस स्पीकर ईयर फोन, आईटी एक्सेसरीज, एलईडी टीवी, पर्सनल केयर, होम अप्लायंस और स्मार्ट वॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों की तरफ बढ़ता जा रहा है।

 

9. YU Televentures

YU Televentures माइक्रोमैक्स का सहायक ब्रांड है और इसका सबसे लोकप्रिय फोन यूरेका (YUreka) था, जिसने चीनी स्मार्टफोन को काफी टक्कर दी थी और लोगों में यूरेका फोन को काफी ज्यादा पसंद भी किया था। इसके बाद इसका Yuphoria स्मार्टफोन भी लोगों के बीच काफी पोपुलर हुआ था।

Bhartiya Mobile Company YU
YU कंपनी डिटेल्स
नाम>YU टेलीवेंचर्स
मुख्यालयगुरुग्राम (हरियाणा)
स्थापना2014
मालिकराहुल शर्मा
लोकप्रिय मॉडलयूरेका, यूफोरिया

इसकी स्थापना 18 दिसंबर 2014 को Cyanogen Inc और Micromax Informatics Limited के संयुक्त उद्यम के रूप में हुई थी। इसके साथ ही, YU भारत में आधिकारिक तौर से Cyanogen OS का भी मालिक है जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। परन्तु दिसंबर 2016 में CyanogenMod डेवलपर ग्रुप ने Cyanogen OS को बंद कर दिया था।

ऐसे में इससे भी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।

 

10. iBall

इसके साथ ही iBall भी एक भारतीय कंपनी है जिसके Owner अनिल परसरामपुरिया, वरुण डागा और श्रीन्स डागा जी है तथा इसका मुख्यालय मुंबई (भारत) में है।

iBall Indian Company
आईबॉल कंपनी डिटेल्स
नाम>iBall
मुख्यालयमुंबई (महाराष्ट्र)
स्थापना2001
मालिकअनिल और संदीप परसरामपुरिया
लोकप्रिय मॉडलAndi, Crown, Captain Series

आईबॉल कंपनी स्पीकर्स, हेडफोंस, इयरफोन और पावर बैंक बनाने के साथ ही मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप भी मैन्युफैक्चर कर चुकी है इसने ज्यादातर कंप्यूटर ACCESSORIES को ही मार्किट में उतारा है।

 

 

अंतिम शब्द

इनमे से ज्यादातर इंडियन मोबाइल मैनुफैक्चरिंग कम्पनियों का वापसी करना लगभग नामुमकिन है, लेकिन यदि आप आप चाइनीस सामानों का बहिष्कार करना चाहते है तो अन्य देशों की बेहतरीन मोबाइल कंपनियों को ट्राई कर सकते हैं। यहां कुछ बेस्ट नोन चाइनीस कंपनियों की लिस्ट दी गई है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *