वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे? (PDF डाउनलोड)

वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ आप अपना विवरण देकर मतदाता सूची में नाम चेक कर सकते है। आइए आपके इलाके की वोटर लिस्ट PDF Download करने का तरीका जानते है।

अपने वार्ड या ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का PDF डाउनलोड करें?

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां हर कुछ महीने के अंतराल पर किसी ना किसी राज्य मे कोई ना कोई चुनाव (जैसे विधानसभा, लोकसभा, ग्राम पंचायत आदि) होता ही रहता है, ऐसे में वोट डालने के लिए सबसे जरूरी है मतदाता सूची में आपका नाम होना। जी हां यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आपके पास पहचान पत्र होने के बावजूद भी आप वोट नहीं डाल पाएंगे।

ऐसे में आपको भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर कुछ फर्जी और मर जाने वाले वोटरों के नाम डिलीट कर दिए जाते है? इसलिए यहाँ हम आपको Voter List में अपना नाम कैसे चेक करें? और अपने वार्ड या ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

 

मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2024?

आप EPIC नंबर से या अपनी डिटेल्स के साथ electoralsearch.eci.gov.in पर जाकर वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। जहां एपिक नंबर से अपना नाम देखने के लिए आपको केवल मतदाता पहचान पत्र क्रमांक की आवश्यकता होगी, तो वही डिटेल्स के जरिए नाम चेक करने के लिए आपको अपना नाम, उम्र, लिंग, पिता/पति का नाम, राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र जैसे विवरण देने होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।


  • Step.1: सबसे पहले वोटर लिस्ट में नाम चेक करने वाली वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं।

  • Step.2: यहां अपनी डिटेल्स के जरिए जानकारी खोजने के लिए Search by Details टैब पर क्लिक करें।

  • Check Voter Details by Name

  • Step.3: अब मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए यहां मांगे जाने वाले सभी विवरणों को सही-सही भरें।
    1. नाम: अपना पूरा नाम English में लिखें।
    2. पिता/पति का नाम: अपने पिता या पति का नाम डालें, जैसा आपके पहचान पत्र पर अंकित है।
    3. लिंग: Male/पुरुष या Female/स्त्री को चुने।
    4. उम्र: अपनी उम्र भरें या पूरी Date of Birth (DOB) ड़ालें।
    5. राज्य: अपने राज्य का नाम लिस्ट में से चुनें।
    6. जिला: List में से डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें।
    7. निर्वाचन क्षेत्र: अपने निर्वाचन क्षेत्र को चुने।

  • Step.4: सभी विवरण दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड फिल करें और और सर्च बटन पर क्लिक करें।

  • Step.5: अगले पेज पर आपको आपके और कुछ अन्य मतदाताओं के भी डिटेल्स दिखाई दे सकते हैं, यहां केवल अपने विवरण से मेल खाने वाले रिजल्ट के सामने View Details आप्शन पर क्लिक करें।
  • View Voters Details

  • Step.6: अब आपके सामने आपकी इनफार्मेशन खुल जाएगी जहां से आप अपना नाम, उम्र, भाग संख्या, मतदान की तारीख, मतदान केंद्र आदि जांच सकते है।

  • Step.7: आप इस वोटर्स इंफॉर्मेशन स्लिप का प्रिंट भी ले सकते हैं जिससे आपको वोट देने में आसानी होगी।

सर्च करने पर आपके डिटेल्स दिखाई नहीं देती तो आप अपने पहचान पत्र क्रमांक की मदद से अपने डिटेल्स ढूंढ सकते हैं।

 

  • सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं और Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।

  • यहां Search By EPIC No. टैब पर क्लिक करें।
  • Search By Voter Id Number

  • अब यहाँ अपनी पहचान पत्र संख्या दर्ज करें और लिस्ट में से अपने राज्य को चुने।

  • कैप्चर फिल करें और Submit बटन पर क्लिक करें, और नीचे View Details पर क्लिक करें।

  • अब अगले पेज पर आपको आपकी सभी डिटेल्स दिखाई जाएंगी, यहाँ से आप अपनी मतदाता सूचना की पर्ची भी डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपका नाम अब भी नहीं दिखाई दे रहा तो काफी हद तक संभावनाएं हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल करके या अपने नजदीकी ऑफिस जाकर भी इससे सम्बंधित जानकारियां ले सकते हैं।

 

 

अपने वार्ड या ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें? (PDF)

अपने वार्ड या ग्राम पंचायत की नई और अपडेटेड मतदाता सूची को आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या आप राज्यों की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।

  • वोटर लिस्ट PDF डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

  • इसके बाद अपने जिला, विधानसभा क्षेत्र या पंचायत और वार्ड नंबर आदि का चयन करें।

  • अब कैप्चा भरें और Submit या Serach बटन पर क्लिक करें।

  • यहाँ आपके सामने आपके क्षेत्र की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।

  • आप Download पर क्लिक कर अपने क्षेत्र के Voter List का PDF डाउनलोड कर सकते है।

Voter List PDF 2024 Download Link (With Photo)
राज्यPDF डाउनलोड
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
मध्यप्रदेशयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
अपने राज्य की वेबसाइट के लिएयहाँ क्लिक करें

 

 

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें?

अपने गांव की वोटर लिस्ट देखने के लिए आपको अपने राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होता है यहां आपको Electoral Roll PDF का ऑप्शन मिल जाता है, जहां आप अपने विधानसभा क्षेत्र जिला और पार्ट नंबर देकर अपने गांव या ग्राम पंचायत के वोटर लिस्ट को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने राज्य की चीफ इलेक्टरल ऑफीसर की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां Electoral Roll PDF पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र और पार्ट नंबर आदि की जानकारी देकर सर्च पर क्लिक करें।
  • अब आपके यहां आपके विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांव की लिस्ट दिखाई देगी इसमें से अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने आपके गांव की मतदाता सूची खुल जाएगी यहां से आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे पीडीएफ फॉर्मेट में अपने फोन में में Save कर सकते हैं।

 

अपने वार्ड की वोटर लिस्ट कैसे निकाले?

आप https://eci.gov.in/electoral-roll/link-to-pdf-e-roll/ पर जाकर अपने डिस्ट्रिक्ट (जिले), Assembly Constituency (विधानसभा क्षेत्र) और पार्ट नंबर आदि की जानकारियां भरने के बाद अपने वार्ड की वोटर लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ राज्य फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध कराती है तो वहीं कुछ राज्य यह सुविधा नहीं देते।

  • अपने वार्ड की वोटर लिस्ट निकालने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं।
  • यहां थोड़ा नीचे आकर Select Your State/UT में से अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को चुने।
  • अब आप चुने गए राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां इलेक्टरल रोल पीडीएफ या मतदाता सूची पीडीएफ पर क्लिक करें।
  • अपने असेंबली कांस्टीट्यूएंसी, डिस्टिक और पार्ट नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ लिस्ट में से अपने वार्ड (Ward) को चुने।
  • अब आपके वार्ड की वोटर लिस्ट खुल जाएगी जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

वोटर ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले Voters’ Service Portal https://voters.eci.gov.in/ पर लॉग इन करें और Download E-EPIC आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Voter ID Number दर्ज कर सबमिट करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र (E-EPIC) डाउनलोड कर सकते है। यहाँ देखें: वोटर कार्ड (पहचान पत्र) कैसे डाउनलोड करें?


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *