Digital Voter ID Card Download: डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Download e-EPIC With Photo: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर 25 जनवरी 2021 से ऑनलाइन डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है। अब आप आधार कार्ड की तरह अपना वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे जो PDF फॉर्मेट में होगा और इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा।
आप दुकान से इसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख सकते है और यह बिल्कुल ओरिजिनल वोटर आईडेंटिटी कार्ड की तरह ही काम करेगा। इसके साथ ही यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो भी आप अपना डुप्लीकेट वोटर आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Digital Voter ID Card Kaise Download Kare |
आज के इस लेख में हम आपको Digital e-epic Photo Voter Identity Card कैसे Download करें तथा वोटर ID कार्ड डाउनलोड करने वाला App के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड क्या है? (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉल फोटो पहचान पत्र)
e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) या डिजिटल वोटर आईडी कार्ड निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है जिसे पीडीएफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है तथा यह डिजी लॉकर जैसे प्लेटफार्म पर भी अपलोड करके सुरक्षित रखा जा सकेगा।
इसके बाद आपको फिजिकल पहचान पत्र रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यह वर्तमान में जारी किए जा रहे PVC ईपीआईसी के अतिरिक्त है, इस Digital Voter Id Card पर फोटो, क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि प्रिंट होंगे।
जिस तरह से आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड पर उपलब्ध है उसी तरह वोटर आईडी कार्ड भी उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन पहचान पत्र डाउनलोड करने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- ऑनलाइन ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के लिए आपको Voters Portal पर Register होना अनिवार्य है।
- यदि आप पुराने मतदाता हैं और आपके पास पुराना वोटर आईडी कार्ड है तो इसके लिए आपको अपनी सभी डिटेल्स ई-वेरीफाई करानी होगी जिसे केवाईसी कहा जाता है।
- डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए ₹25 फीस देनी होगी।
- वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराते समय आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है।
- सभी के लिए वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 1 फरवरी 2021 से शुरू होगी।
Digital Voter Id Card डाउनलोड करने का तरीका (With Photo in PFD Format)
- सबसे पहले voterportal.eci.gov.in या nvsp.in पर जाएं या फिर वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप खोलें और यहां अपना अकाउंट बनाएं।
- यदि आपका अकाउंट है तो संबंधित जानकारी दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें। और मेन्यू नेविगेशन में Download e-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ अपना e-epic नंबर या फिर रेफरेंस नंबर दर्ज करें और अपना राज्य चुनने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। (यदि आपका मोबाइल नंबर Eroll के साथ रजिस्टर है।)
- अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download e-EPIC पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी कैसे करें?
- यदि आपका मोबाइल नंबर Eroll पर रजिस्टर नहीं है तो केवाईसी को पूरा करने के लिए e-KYC बटन पर क्लिक करें।
- अब कैमरे की मदद से Face liveness वेरिफिकेशन को पास करें, इसके लिए कैमरे से अपनी एक लाइव Photo खींचे।
- केवाईसी पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।
- अब अपना e-epic डाउनलोड करें।
» राशनकार्ड से आधार कार्ड को ऐसे करें Link
» बिजली बिल कैसें चेक करे?
» घर बैठे कराएं पैन-आधार कार्ड लिंक
» किसी भी बैंक का बैलेंस कैसें Check करें?
डिजिटल पहचान पत्र सम्बंधित प्रश्नोत्तर (e-EPIC Frequently Asked Questions)
डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड और प्रिंट करें?
जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो गए हैं वे लोग वोटर पोर्टल या Voter Helpline App से अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए ₹25 फीस देनी होती है।
यदि आपके पास अपना e-epic नंबर नहीं है तो इसे प्राप्त करने के लिए वोटर पोर्टल या इलेक्ट्रोल सर्च पर जाकर अपना e-epic नंबर नोट करें।
e-epic (Digital Voter Card) का फाइल फॉर्मेट और साइज क्या है?
आप पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मेट (pdf) में अपना e-epic (पहचान पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं जिसका साइज लगभग 250KB होता है।
क्या मैं मतदान केंद्र पर पहचान प्रमाण के रूप में एक को प्रिंट कर सकता हूं।
जी हां.. आप मतदान केंद्र पर पहचान के प्रमाण के तौर पर ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर इसका प्रिंट दिखा सकते हैं
ई-केवाईसी (e-KYC) क्या है?
e-KYC एक रेंडम बॉडी मूवमेंट के साथ लाइव चेक होता है, जिसमें आपको अपनी लाइव Photo कैप्चर करनी होती है जिसे आपके e-epic डाटा में इस्तेमाल की गई फोटो के साथ तुलना कर पास किया जाता है।
अगर आपका ई-केवाईसी फेल हो जाता है तो आप फोटो आईडी प्रूफ के साथ ERO ऑफिस जाएं और अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं।
मेरा मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है, क्या मैं पहचान पत्र डाउनलोड कर सकता हूं?
जी बिल्कुल! यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप e-KYC करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कर सकते हैं।
मेरे परिवार के सभी सदस्य के पहचान पत्र पर एक ही नंबर रजिस्टर्ड है क्या मुझे सब के लिए अलग-अलग नंबर रजिस्टर करना होगा?
नहीं आपको अलग-अलग नंबर रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
आप हर सदस्य के पहचान पत्र को डाउनलोड करने के लिए एक ही नंबर से एक-एक करके सभी का e-KYC कर सकते हैं इसके बाद आप अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों का डिजिटल पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।