फेसबुक के बारे में रोचक बाते (30+ Amazing Facts About Facebook)

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य – Amazing & Interesting Facts About Facebook In Hindi

Facebook Amazing Facts In Hindi: 04 फरवरी 2023 को फेसबुक ने अपना 19वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना मनाया, दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बीते 18-19 सालों में काफी ज्यादा तरक्की कर ली है इसके सभी आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिली है।

आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक के 19वें जन्मदिन (स्थापना दिवस) {Facebook की 17th Anniversary} पर फेसबुक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facebook Amazing Facts In Hindi) एवं इसके कुछ आंकड़ों (statistics) पर नजर डालेंगे।

Amazing Facebook Facts in Hindi
Amazing Facebook Facts in Hindi

 

Facebook फैक्ट्स और Statistics (2023)

  • #1. 2023 में फेसबुक 19 साल का हो गया, मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी, 2004 को “द फेसबुक” का पहला संस्करण लॉन्च किया था।

  • #2. फेसबुक के 2.80 बिलियन मासिक सक्रिय यूजर (Active Users) हैं।

  • #3. फेसबुक दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है, पहले नंबर पर गूगल और दूसरे नंबर पर यूट्यूब ने अपनी जगह बनाई हुई है।

  • #4. फेसबुक दुसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है, टिकटोक अब पहले नम्बर पर है। और Facebook Messenger 7वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्प है।

  • #5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 147 मिलियन Followers के साथ सोशल मीडिया साइट पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं।

  • #6. फोर्ब्स के अनुसार, 2/2/21 तक फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति $95.9 बिलियन है। उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार है।

  • #7. फेसबुक अब सिर्फ एक लोकप्रिय ग्लोबल सोशल नेटवर्किंग सर्विस ही नहीं बल्कि वर्ष 2019 में इसे एक कंपनी के तौर पर पेश किया गया और Facebook का New Logo भी लांच किया गया है। जो फेसबुक को एक कंपनी की तरह Represent करता है।

 

 

Facebook के बारे में Amazing Facts in Hindi

  • #8. फेसबुक का निर्माण हावर्ड यूनिवर्सिटी के 5 छात्रों ने किया था जिनमें फेसबुक के मालिक कहे जाने वाले मार्ग जुकरबर्ग प्रमुख थे।

  • #9. फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी सैलरी के तौर पर सालाना सिर्फ $1 लेते हैं हालांकि वे कम्पनी के सबसे ज्यादा शेयरधारी है।

  • #10. मार्क ज़ुकेरबर्ग लाल-हरे color-blindness से ग्रस्त है। यही कारण है कि Facebook का प्राथमिक रंग नीला है।

  • #11. शुरू में TheFacebook.com का Logo जुकरबर्ग के मित्र और सहपाठी एंड्रयू मैककुलम ने अल पकिनो (Hollywood Star) की एक छवि का उपयोग करके डिजाइन किया था।

  • #12. मार्क जुकरबर्ग को खोजना इतना आसान है कि यदि आप Facebook के Main URL के बाद सिर्फ /4 या zuck लिखे तो आप सीधा मार्क जुकरबर्ग के पेज पर पहुँच जाएंगे। यानि Facebook.com/4 तथा Facebook.com/zuck ये Facebook के फाउंडर का प्रोफाइल पेज है।
    मार्क जुकरबर्ग ऐसे व्यक्ति है जिन्हे आप Facebook पर Block नही कर सकते।

  • #13. यह दिलचस्प है कि ID #1 के साथ कोई खाता नहीं है पहला खाता ID #4 का है और यह Facebook के CEO और संस्थापक मार्क जकरबर्ग से संबंधित है। ID नंबर 1-3 की संभावना यह है, कि मार्क जकरबर्ग ने इन प्रोफाइलो का उपयोग Facebook को चेक करने के लिए किया और फिर इन्हे हटा दिया क्योंकि ये प्रोफाइल अब मौजूद नहीं हैं।

 

फेसबुक के कुछ चौकाने वाले आंकड़े

  • #14. फेसबुक पर प्रतिदिन तकरीबन 6 लाख से अधिक बार हैकिंग करने की कोशिश की जाती है परंतु अब तक इसे कोई हैक नहीं कर पाया।

  • #15. फेसबुक को दुनिया भर की 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा सकता है।

  • #16. फेसबुक के सर्वर डाउन होने पर हर मिनट तकरीबन $25000 के नुकसान का अनुमान है तथा फेसबुक हर महीने लगभग 3 करोड डॉलर सिर्फ होस्टिंग पर खर्च कर देता है।

  • #17. फेसबुक में कोई बग ढूंढने वाले या फिर इसे हैक करने वाले के लिए फेसबुक ने $500 की इनामी राशि रखी है।

  • #18. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फेसबुक पर 14.3 करोड़ फेक अकाउंट है इनमें से ज्यादातर भारत में बने हैं।

  • #19. सन 2011 में आयरलैंड का संविधान लिखने में फेसबुक की अहम भूमिका रही। यहाँ फेसबुक पर Poll के माध्यम से लोगों की राय ली गयी।

  • #20. Facebook के उपयोगकर्ता के आधार पर प्रति सेकंड आठ लोग या 7246 लोग हर 15 मिनट मे बढ़ते है। यह आंकड़े साबित करते है कि Facebook अब भी बढ़ रहा है।

  • #21. Facebook अपने Server पर उपयोगकर्ताओ का लगभग 300 पेटाबाइट डाटा सहेजता है, बीते सालो के हिसाब से मानव जाति के द्वारा लिखित काम (लैटिन और अन्य ऐतिहासिक भाषाओं सहित) हर ज्ञात भाषा में, लगभग 50 पेटाबाइट का स्थान लेता है। (1 लाख गीगाबाइट मे 1 पेटाबाइट होता है।)

  • #22. फेसबुक को चीन (China) में बैन कर दिया गया जिसके कारण इसके तकरीबन 95 मिलियन यूजर 1 दिन में कम हो गए। हालांकि कुछ रिपोर्ट यह दावा करती है की चीन में लगभग 7 करोड़ लोग चोरी से फेसबुक इस्तेमाल करते है।

  • #23. Facebook पर हर रोज लगभग 30 करोड़ तस्वीरें अपलोड की जाती हैं, हर 60 सेकंड में 50 हजार कमेंट्स और लगभग 3 लाख स्टेटस लिखे जाते हैं।

  • #24. यदि आप कोई पोस्ट रात 8 से 10 के बीच प्रकाशित करते है तो दिन के अन्य समय कि तुलना मे इस समय प्रकाशित पोस्ट औसतन लगभग 88% अधिक संपर्क की प्राप्ति करती हैं। इसके अलावा, यदि कोई पोस्ट किसी प्रश्न के साथ समाप्त हो तो वह 162% की एक औसत से प्रचलित हो जाती है।

  • #25. Video, Facebook पर सबसे ज्यादा साझा की गई सामग्री हैं। Facebook पर साझा कि गयी सामग्री का औसतन 89.5 विडियो फॉर्मेट है, इसके बाद फोटो, पाठ्य-आधारित पोस्ट की तुलना में काफी अधिक शेयर किया जाता हैं।

 

फेसबुक के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • #26. Facebook मार्च 2004 से जून 2009 तक इतना बढ़ चुका था कि यह अमेरिका(USA) का नंबर वन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म बन गया, इसके बाद अप्रैल 2012 में Facebook ने इंस्टाग्राम को और 2014 में वेलेनटाइन डे के दिन Whatsapp को भी खरीद लिया।

  • #27. फेसबुक लॉग इन या लॉगआउट करने के बाद भी इंटरनेट पर की जाने वाली आपकी सभी गतिविधियाँ फेसबुक द्वारा रिकॉर्ड होती है।

  • #28. बताया जाता है वर्ष 2011 में फेसबुक अमेरिका में तलाक का मुख्य कारण था, क्योंकि वहां हर 5 में से एक शादी टूटने की वजह फेसबुक से संबंधित होती थी।

  • #29. 2010 में आयी डेविड फिंचर की ‘द सोशल नेटवर्क‘ नामक अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म Facebook के शुरूआती जीवन पर आधारित कहानी है।

  • #30. Facebook पर पहले ‘लाइक’ (Like) के स्थान पर ‘ऑसम (Awesome)’ बटन हुआ करता था, अंततः एक निर्णय लिया गया और “लाइक बटन” को निश्चित किया गया। 2016 में इसमें प्रतिक्रिया बटन के रूप में “Love”, “Haha”, “Sad”, “Wow” और “Anger” जैसे फीचर्स शामिल हुए।

  • #31. Facebook पर भी YouTube की तरह Video को Monetize करके पैसा कमाया जा सकता है।

  • #32. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में हर उपयोगकर्ता से Facebook औसतन $5.85 कमाता है। ये दोनों देश दुनिया में किसी भी देश के सर्वोच्च मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के बीच है, उत्तरी अमेरिका Facebook के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार बन गया है।

  • #33. यदि आपकी जान पहचान में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो आप Facebook को इस बात की रिपोर्ट कर सकते हैं, Facebook ऐसी प्रोफाइल्स को एक तरह का स्मारक (Memorialized Account) बना देता है। इस अकाउंट में कोई भी व्यक्ति लॉग इन नहीं कर सकता है और इस अकाउंट में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता।

 

अन्तिम शब्द

आशा एवं उम्मीद यही है, कि आपको हमारी Facebook के बारे मे दी गयी Amazing फैक्ट्स कि यह जानकारी अद्भुत लगी होगी। यदि आपके इस पोस्ट से जुड़े कोई विचार है, तो हमे कमेंट करके जरुर बताये। और इन रोचक तथ्यों को सोशल मिडिया प्लेटफार्मों पर शेयर करके इन्हें दूसरों तक भी पहुंचाएं।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *