Facebook पर Likes कैसे बढायें? (Without any App)
Facebook par Likes kaise badhaye: फेसबुक दुनिया का बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ करोड़ों लोग हर दिन फोटोज, वीडियोस स्टोरीज और पोस्ट्स शेयर करते रहते है इनमें से कुछ लोगों को ढेरों Likes और कमेंट्स मिलते है परन्तु कुछ लोगों को 1 Like पाने के लिए कई घंटों का इंतज़ार करना पड़ता है।
अगर आप भी FB पर अपनी Photos या Posts पर मिलने वाले कम लाइक्स से परेशान है तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे Real टिप्स और तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से Likes और Comments भी बढ़ा सकते है।
विषय सूची
Facebook पर Real Like कैसें बढ़ाएं?
Facebook पर Likes बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ Tips को फॉलो कर सकते है।
- 1. नए Friends बनाए और Followers बढायें।
- 2. सही समय पर Post करें।
- 3. Friends और Relatives को Tag करें।
- 4. अच्छी Quality की Photo Upload करें।
- 5. Regular Basis पर Daily या Weekly Post करें।
- 6. दुसरो की Post और Photos पर Like और Comment करें।
- 7. Photo पर अच्छे Caption लिखें।
- 8. Trending और Viral Hashtags का इस्तेमाल करें।
- 9. Profile और Privacy Setting को Public करें।
आइए आपको इनके बारें में विस्तार से बताते है।
1. नए Friends बनाए और Followers बढायें।
सबसे पहले आप अपने दोस्त और फॉलोअर्स बढ़ाए क्योंकि अगर आपके पास ज्यादा फ्रेंड्स होंगे और ज्यादा Followers होंगे तो आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी। और ज्यादा से ज्यादा लोग आप की Photo को Like भी कर सकेंगे। तो अब जितना ज्यादा हो सके आप अपने friend circle को बढाने का प्रयास करें।
आप सभी जान पहचान वाले लोगों को friend Request भेजकर आसानी से अपने friend circle को बढ़ा सकते हैं। इसी के साथ ही Facebook आपका Photo उन लोगों को ज्यादा दिखाता है जो आप की Photo को रेगुलर Like और कमेंट करते हैं, तो ऐसे दोस्त बनाइये जो आपको जानते भी हों।
2. सही समय पर Post करें।
जब भी आप अपनी कोई Photo पोस्ट करने जा रहें हैं तो उससे पहले आप यह देखें की आपके कितने फ्रेंड ऑनलाइन है, जब भी आपके सबसे ज्यादा फ्रेंड ऑनलाइन रहे उसी समय अपनी Photo को Post करें।
Facebook के एल्गोरिथ्म के अनुसार वह Photo आपके दोस्तों के News Feed में दिखाई देती है, जो अभी रिसेंटली पोस्ट की गई है यानी आप अपनी Photo को उस समय पोस्ट करें जिस समय तक आपके ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड ऑनलाइन आ सके।
तो आप यह सोच रहे हैं कि रात 12:00 बजे मेरे सबसे ज्यादा फ्रेंड ऑनलाइन है तो मैं रात 12:00 बजे ही अपनी Photo शेयर करता हूं तो यह करना गलत साबित हो सकता है।
क्योंकि अगर आप रात के 12:00 बजे आप Photo शेयर करेंगे तो जो दोस्त दिन में ऑनलाइन आते हैं उन तक आपकी Photo नहीं पहुंच पाएगी या पहुंचना काफी मुश्किल होगा। इसके लिए आपको अपनी Photo को दिन के समय ही पब्लिश करना है ताकि आपके Photo पर ज्यादा Like आ सके।
3. Friends और Relatives को Tag करें।
जब भी आप अपनी Photo पोस्ट करते हैं तो आपको यहां टैग करने का ऑप्शन भी मिलता है अब जब भी आप कोई Photo पोस्ट करने जाएं तो उसमें अपने कुछ फ्रेंड्स को भी जरूर टैग करें ताकि उन तक यह नोटिफिकेशन पहुंच सकें की आपने कोई Photo Upload किया है।
और जब आप किसी को टैग करते हैं तो उसी के साथ ही जिसे आपने टैग किया है उसके दोस्तों तक भी आपकी Photo पहुंच सकती है जिससे आपके Photo पर Likes बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं। यह तभी Possible है जब आपने अपनी Photo को Public किया हों।
4. अच्छी Quality की Photo Upload करें।
आजकल Full HD का जमाना हैं कोई भी Low Quality देखना पसंद नहीं करता ऐसे में जब भी आप कोई Photo पब्लिश या पोस्ट करते हैं, तो उस Photo की Quality काफी अच्छी होनी चाहिए। ताकि वह बड़े या छोटे फोन तथा लैपटॉप/पीसी में भी क्लियर दिखाई दे और आपके Photo पर Like आ सके।
इसी के साथ साथ अपनी Photo पर थोड़ी बहुत एडिटिंग भी करें लेकिन ओवर एडिटिंग ना करें।
5. Regular Basis पर Daily या Weekly Post करें।
अगर हो सके तो रेगुलर Photo अपलोड करने के साथ ही अपने आपको कुछ ऐसे पेश करें की next time लोग आपकी Photo देखते ही Like कर दें। और ध्यान रहे रेगुलर पोस्ट करने के चक्कर में कोई खराब Photo या Low Quality Photo अपलोड ना करें।
हमेशा ऐसी चीजे शेयर करें जिससे लोग अपने आपको Relate कर सके जैसें हसी, मज़ाक, कोई सोशल मैसेज देता कंटेंट या फिर कोई इमोशनल पोस्ट आदि। आज कल Memes का ट्रेंड काफी पोपुलर है इसलिए आप कोई अच्छा Meme भी शेयर कर उस पर लाइक्स बटोर सकते हैं।
6. दुसरो की Post और Photos पर Like और Comment करें।
अपने साथ-साथ दूसरों की Photo पर भी Likes और कमेंट करना शुरू करें ताकि वह आपसे फ्रेंडली हो सके और आप के Photos को भी Like करने पर मजबूर हो जाए। क्योंकि Facebook पर तो लोगों का यही असूल है भाई जैसे को तैसा मतलब अगर आप किसी की Photo Like नहीं करते तो जाहिर सी बात है वो भी आपकी Photo को Like नहीं करेगा।
आप किसी Page पर ज्यादा लाइक्स वाली फोटोज या पोस्ट्स पर Savage Comment करके भी अपनी प्रोफाइल पर लोगों को Attract कर सकते है।
● Instagram पर Followers कैसें बढ़ाए?
● Facebook पर VIP Account कैसे बनाएं?
● फेसबुक के बारें में रोचक तथ्य?
7. Photo पर अच्छे Caption लिखें।
अगर आप कोई ऐसी Photo डाल रहे हैं जो लोगों को कंफ्यूज कर सकती है, तो ध्यान रखें की उस Photo के बारे उसके Caption में जरूर लिखें और Caption हमेशा Photo से Related ही लिखें। कई बार लोगों को आपकी Photo पसंद नहीं आती परन्तु वह उस Photo का Caption पढ़कर आपकी Photo को Like कर देते है।
आप लोगों को आकर्षित करने के लिए कैप्शन में Emojis या कुछ Special Character का इस्तेमाल भी क्र सकते है।
8. Trending और Viral Hashtags का इस्तेमाल करें।
आज के जमाने में Hastags का इस्तेमाल काफी जोरो से हो रहा है तो अगर आपके पास कोई ऐसी Photo है जो काफी पॉपुलर है (जैसे कि दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज)
कुछ दिन पहले दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज काफी सुर्खियां बटोर रहा था और इस पर काफी पोस्ट भी किए जा रहे थे, ऐसे में अगर आप भी सिग्नेचर ब्रिज पर कोई Photo क्लिक किया है, तो आप उस Photo में #Signaturebridge या उस से related trending Hashtags का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके उस Photo पर दूसरे लोगों से भी Like और कमेंट आ सकें।
9. Profile और Privacy Setting को Public करें।
अगर आप अपनी Photo पर ज्यादा Like और कमेंट पाना चाहते हैं तो आपको अपनी उस Photo को पब्लिक करना होगा। अगर आप उसे फ्रेंड तक सीमित रखते हैं तो आपकी Photo पर केवल आपके दोस्त ही देख पाएंगे और Like कर पाएंगे।
लेकिन अगर आप अपने Photo को पब्लिक रखते हैं तो आपके दोस्तों के साथ साथ दूसरे लोग भी आपके Photo को Like कर पाएंगे।
10. Auto Liker से Facebook पर Likes बढ़ाये (Without any App)
- स्टेप-1. सबसे पहले Wefee वेबसाइट https://wefbee.com/ पर जाएं और Login Method पर क्लिक करें।
- स्टेप-2. यहाँ Generate Access Token पर क्लिक करें और अपने फेसबुक अकाउंट को login करें।
- स्टेप-3. Access Token मिलने के बाद इसे copy करें और दिए गए Box में paste कर Login पर क्लिक करें।
- स्टेप-4. Login हो जाने के बाद Auto Liker Option पर जाएं और उस Photo या Post को चुने जिस पर आप Likes बढ़ाना चाहते है।
- स्टेप-5. अब जितने लाइक्स आप बढ़ाना चाहते है यहाँ से बढ़ा सकते है।
login fb to Generate Access Token |
Get Access Token and Login |
यहाँ हमने Auto Liker का इस्तेमाल करके Facebook Par Likes kaise Badhaye के बारे में आपको बताया, जिसे कई लोग Fake Liker भी कहते है। क्योंकि इसकी मदद से जो Likes मिलते हैं उनमे बाहर के देशों या फिर आपके बिना जान पहचान वाले लोग होते।
तो यदि अगर कोई भी आपकी Photo पर यह देखेगा कि आप की Photo को ज्यादातर विदेशी या अनजान लोगों ने Like किया है, तो उस व्यक्ति को यह पता चल जाएगा कि आपने किसी Fake Liker या Auto Liker का यूज किया है। जिससे आपकी इमेज तो खराब होगी ही साथ ही इसका कोई फायदा भी नहीं होगा।
Auto Liker के इस्तेमाल से आपकी FB id Hack या Block भी हो सकती है अधिक जानकारी के लिए Auto Liker से FB पर Likes कैसें बढ़ाएं? का यह लेख आवश्य पढ़ें।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यदि हमारी आज की पोस्ट जहाँ हमने Facebook Par Likes kaise Badhaye के बारे में सीखा जिससे आप Facebook Par Real Likes बढ़ा सकते हैं तो आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।