फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप (Auto Liker For Facebook 2025)
अगर आप भी अपनी फेसबुक की फोटो पर ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स ना मिलने से परेशान है तो अब आप ऑटो लाइकर (FB Auto Liker) Apps या Websites का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी Facebook Photo पर Likes, Comments और Reactions बढ़ा सकते है। यहाँ हम आपको कुछ फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप यानि Best Facebook Auto Liker Apps/Websites, तथा Auto Liker से Facebook पर Likes कैसे बढाएं? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
आजकल सभी लोग फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा Like पाने के लिए अच्छी से अच्छी Post (फोटो और वीडियो आदि) डालते हैं, ताकि उन्हें ज्यादा Like और कमेंट मिल सके, लेकिन सच में ऐसा होता नहीं! आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन फेसबुक ऑटो लाइकर अप्प 2 मिनट में हज़ारों लाइक्स बढ़ा देता है तो आइए जानते है FB Par Like Kaise Badhaye App Download for Free के बारे में।
विषय सूची
Facebook पर लाइक बढाने वाला ऐप डाउनलोड 2025
Wefbee, Yolikers और MachineLiker बेस्ट और Real Auto Liker Apps और Websites है जिनकी मदद से आप अपनी Facebook Photos पर Likes और Comments बढ़ा सकते है।
Best Facebook Auto Liker Apps & Wesites:
- Wefbee
- Yolikers
- MachineLiker
- Likulator
- DjLiker
- Hublaa
- Mg-Likers
Facebook Auto Liker Apps और Websites से FB Photo पर Likes और Comments बढाए जा सकते है। ये Apps आपके Fb Account को Access करते हुए आपके पोस्ट और Photos पर दुसरे Accounts से Likes और Comments Provide कराती है, और इसी तरह आपके account का इस्तेमाल भी दुसरे Accounts की Photos के Likes और Comments Increase करने में भागीदार हो सकते है।
FB Settings for Auto Liker/Follower/Commenter
फेसबुक पर Like बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरूरी Settings करनी होगी इन सैटिंग्स में आपको अपनी प्राइवेसी को पब्लिक करना होगा ताकि ऑटो लाइकर ऐप आपकी प्रोफाइल और पोस्ट को देख सकें और उस पर Like और Comments भेज सकें। यह सेटिंग्स कुछ इस प्रकार है:
- Step.1: सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करें।
- Step.2: अब Facebook followers setting पर जाए और Who Can Follow Me को Public पर set करें।
- Step.3: अब आप Facebook posting privacy पर जाए यहां Who Can See Your Future Posts को Public कर दें।
- Step.4: अब आप यहां Who Can Send you message request को Everyone पर set करें।
- Step.5: इसके बाद आपको अपनी पोस्ट को पब्लिक करके रखना है। और आप इसी तरह सभी पोस्ट और प्रोफाइल को भी पब्लिक कर दें।
कृपया ध्यान दें: अपनी प्राइवेसी को पहले की तरह ही बनाए रखने के लिए आप ऑटो लाईकर का इस्तेमाल करने के बाद सभी सेटिंग्स को पहले की तरह ही व्यवस्थित कर दे।
Facebook Auto Liker से लाइक्स कैसे बढ़ाएं?
- Step.1: सबसे पहले आप Google से Wefbee या कोई दूसरा Auto Liker App डाउनलोड करें। या आप इनकी Website wefbee.com पर जाए।
- Step.2: App या Website Open होने के बाद यहाँ Login With Facebook पर क्लिक करें।
- Step.3: अब अपना Facebook आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें और Continue पर क्लिक करें।
- Step.4: इसके बाद आपके सामने Session Token दिखाई देगा। इसे कॉपी करें और नीचे वाले box में Paste करके Login पर क्लिक कर दें।
- Step.5: Login होने के बाद आपको यहां वह सभी पोस्ट और फोटोस दिखाई देंगी जो आपने अपनी फेसबुक आईडी पर डाली हुई है, आप जिस भी फोटो या पोस्ट पर Like बढ़ाना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट कर ले और जितने लाइक आप चाहते हैं, वह Choose करें और सबमिट पर क्लिक कर दे।
- Step.6: जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे प्रोसेसिंग होने के बाद आपकी उस पोस्ट या फोटो पर जितने लाइक्स सिलेक्ट किए हुए थे वह Auto Likes उस पर अपने आप कुछ देर में पहुंच जाएंगे।
● Instagram पर Followers कैसें बढ़ाए?
● Facebook पर VIP Account कैसे बनाएं?
● TikTok पर Likes और Followers बढ़ाने के तरीके
Fb पर Like बढ़ाने वाले Auto Liker App के नुकसान
- एक साथ ज्यादा Like या कमेंट बढ़ाने पर आपका फेसबुक आईडी ब्लॉक भी किया जा सकता है। कभी-कभी तो Login करते समय ही आपका Account Block हो जाता है।
- इसके इस्तेमाल से आप अपनी फेसबुक आईडी का एक्सेस Auto Liker App को दे देते हैं जिससे वह आपकी प्रोफाइल दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करता है।
जिस तरह से आपके पोस्ट पर Auto Likes आए हैं उसी तरह आपकी ID से दूसरों की पोस्ट पर भी Automatic Like जा सकते हैं। यह एक लेन देन का प्रोसेस है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपकी प्राइवेसी का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।
- आपकी FB Id Hack भी हो सकती है।
- यहाँ आपको जो likes मिलेंगे वो विदेशो से मिलेंगे, जिससे यह साफ़ पता चल जाएगा की आपने Auto Liker का इस्तेमाल किया है।
मैं आपसे यही कहूंगा आप बिलकुल Real तरीके से Facebook पर Likes बढाए, इसके लिए आप हमारी Facebook पर लाइक पाने का सही तरीका की यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
● फेसबुक के बारें में रोचक तथ्य?
● Facebook अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें?
● Facebook पर अपना कार्टून जैसा फोटो बनाएं?
अन्तिम शब्द
आज के इस लेख में हमने सीखा कि Facebook Auto Liker Se Like Kaise Badhaye और Fb Par Likes Badhaane Wala Applications के बारे में भी जाना। इसका लिमिटेड इस्तेमाल ही करें क्योकि ज्यादा Like या कमेंट करने पर आपका फेसबुक आईडी ब्लॉक भी किया जा सकता है।
आशा करता हूं आपको हमारा आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Facebook per like kaise badhaen