Check Bank Balance: Missed Call Number of All Banks
अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर: यदि आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो आपका भी किसी ना किसी बैंक में अकाउंट (खाता) जरूर होगा और आप उसका बैलेंस चेक करना चाह रहे होंगे। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको जनधन योजना (PMJDY) के तहत खुले खातों एवं सामान्य खातों का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते या फिर आपका दूर का खाता है, तो आप घर बैठे ही सिर्फ एक नंबर पर मिस कॉल करके अपने बैंक बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं। सभी बैंकों का अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर आपको यहां मिल जाएगा, जिसके जरिए आप एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) एवं भारत के कई अन्य बैंकों में जमा पैसा और अपनी बकाया राशि चेक कर सकेंगे।
बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर |
विषय सूची
किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
SBI बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
- भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करें।
- यहां अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करें या हिंदी के लिए 1 नंबर बटन दबाएं।
- अब यहां अपने बैलेंस और पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी के लिए 1 नंबर बटन दबाएं।
- तथा अपने बैलेंस एवं पिछले 5 लेन देन के विवरण को सुनें।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर Call करके भी खाते से संबंधित यह जानकारी हासिल कर सकते है।
यदि आपका नंबर रजिस्टर नहीं है तो इसके लिए आपको एक SMS टाइप करना होगा जो है REG (space) आपका Account Number और इसे भेज देना है 09223488888 पर।
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का तरीका
पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बैलेंस आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बस एक मिस कॉल देकर चेक कर सकते हैं यह मिस कॉल नंबर 18001802223 और 18001802222 तथा 01202303090 है।
इसके अलावा मैसेज के जरिए पीएनबी (PNB) का बैलेंस जानने के लिए टाइप करें ‘BAL (space) 16 अंको का अकाउंट नंबर‘ और इसे 5607040 पर भेज दें।
यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है, तो इसके लिए आपको नजदीकी Branch (शाखा) पर जाकर अपना नंबर रजिस्टर करवाना होगा।
यह भी पढ़े: एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? What Is ATM In Hindi
एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
एचडीएफसी बैंक की बकाया राशि को जानने के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल करके यह जानकारी ले सकते हैं।
तो वहीं मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355 पर तथा चेक बुक मंगवाने के लिए 18002703366 पर और अकाउंट स्टेटमेंट से जुड़ी जानकारियों के लिए 18002703377 पर कॉल किया जा सकता हैं।
मोबाइल बैंकिंग की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए खाताधारकों को 18002703344 नंबर पर कॉल करना होगा।
आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट बैलेंस जाने
आईसीआईसीआई द्वारा ग्राहकों को खाते और बैलेंस से जुड़ी जानकारी के लिए एक नंबर जारी किया गया है जो 9594612612 है इस नंबर पर मिस कॉल के जरिए खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है।
इसके साथ ही SMS के जरिए भी ICICI बैंक अकाउंट का बैलेंस देखा जा सकता है इसके लिए ‘IBAL’ लिखकर 9215676766 पर मैसेज करना होता है।
इसके अलावा स्टेटमेंट की जानकारी के लिए 9594613613 पर कॉल किया जा सकता है, तो वहीं मैसेज के जरिए मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए ‘ITRAN’ टाइप करके 9215676766 पर मैसेज सेंड कर भी यह जानकारी हासिल की जा सकती है।
एक्सिस बैंक के ग्राहक इस तरह करें अपना बैलेंस चेक
एक्सिस बैंक के ग्राहकों को अपने अकाउंट में बची राशि की जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करना होगा, तो वही कोई ग्राहक यदि मिनी स्टेटमेंट की जानकारी पाना चाहता है तो वह 18004196969 पर कॉल करके यह जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इसके साथ ही एक्सिस बैंक के कस्टमर को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बैंक द्वारा 08048336262 नंबर भी जारी किया गया है जहां से कस्टमर अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।
बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर इस तरह करें अपना बैलेंस अकाउंट बैलेंस
बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक द्वारा जारी किए गए नंबर 09015135135 पर मिस कॉल देना होगा जिसके बाद उनके अकाउंट बैलेंस की जानकारी उन्हें मैसेज के जरिए कुछ ही देर में भेज दी जाएगी।
आईडीबीआई बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे देखें
आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए भी बैंक द्वारा एक नंबर जारी किया गया है जो 18008431122 है इस नंबर पर मिस कॉल देकर IDBI बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक के खाताधारकों को अपना मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए 18008431133 पर कॉल करना होगा।
यह भी पढ़े: जाने क्या है FASTag, कैसे करे अप्लाई पूरी जानकारी
को-ऑपरेटिव बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
भारत में को-ऑपरेटिव बैंक में भी कई ग्राहकों के अकाउंट है यदि आपका अकाउंट भी कोऑपरेटिव बैंक में है और आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09278792787 अथवा 18002740123 पर कॉल करना होगा।
इंडियन बैंक के ग्राहक कैसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस
इंडियन बैंक के खाताधारकों को अपना अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 पर कॉल करना होगा इसके साथ ही 9289592895 नंबर पर कॉल करके भी अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है।
ओबीसी (ओरिएण्टल) बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने का तरीका
Oriental Bank Of Commerce (ओबीसी) बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8067205767 पर MissCall देकर अपने खाते का Balance जान सकते हैं। साथ ही Account से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर Number 18001801235 पर भी Call की जा सकती है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा का बैलेंस देखें
Bank of Baroda का Account Balance जानने के लिए 8468001111 नंबर पर Call करें या फिर Mini Statement के लिए 8468001122 Number Dial करें।
ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में लोगों के खाते बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खुले हुए है ऐसे में घर बैठें अकाउंट बैलेंस पता करने का यह तरीका आपके काम आ सकता है।
यह भी पढ़े: Whatsapp Payment Feature: व्हाट्सऐप से करें पैसा Transfer
Yes Bank अकाउंट बैलेंस चेक
यस बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करना काफी आसान है आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223920000 पर कॉल करके आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और इसके साथ ही अपनी पिछली पांच ट्रांजैक्शंस के लिए भी 09223921111 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
Check Balance By SMS:-
इसके अलावा यस बैंक के खाताधारकों को एसएमएस के जरिए भी बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है जिसके लिए खाताधारकों को YESREG <Customer ID> Type करके +919840909000 नंबर पर भेजना होता है।
Canara Bank का Balance Check करने का नंबर
केनरा बैंक के ग्राहक भी अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कॉल के जरिए पता कर सकते हैं केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर है 09015483483 और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए जारी किया गया नंबर है 09015613613.
Allahabad Bank का Balance Check By Missed Call Number
इलाहाबाद बैंक में भी भारत में कई ग्राहकों ने अपने खाते खुलवाए हुए हैं ऐसे में इलाहाबाद बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको 09224150150 नंबर पर सिर्फ एक मिस कॉल देना होगा, जिसके बाद आपके खाते की जानकारी आपको Message के जरिए दे दी जाएगी।
साथ ही यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो इसके लिए आपको एक एसएमएस भेजना होगा जिसमें आपको टाइप करना होगा REG <space> ACCOUNT NUMBER और इसे भेजना होगा 9223150150 पर।
Kotak Bank (कोटक महिंद्रा बैंक)
कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को वैसे तो शुरू से ही App की सुविधा मिल जाती है परंतु यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने अकाउंट का बैलेंस और किसी भी अन्य जानकारीयों के लिए टोल फ्री नंबर 18002740110 पर कॉल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Pan-Aadhar Link: घर बैठे कराएं पैन-आधार लिंक, ये है लास्ट ड़ेट ऐसे चेक करें स्टेटस
Vijaya Bank Balance Check करें
विजया बैंक द्वारा अकाउंट इंक्वायरी के लिए जारी किया गया नंबर 09243210480 है, साथ ही मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए अकाउंट होल्डर 1800-103-5535 पर भी कॉल कर सकते हैं।
Indian Bank (इंडियन बैंक)
इंडियन बैंक के ग्राहकों को बैलेंस इंक्वायरी से जुड़ी कई सुविधाएं फोन पर ही मिल जाती है ऐसे में यदि आप मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो 08108781085 पर मिस कॉल देकर यह किया जा सकता है। साथ ही टोल फ्री नंबर 092895 92895 द्वारा तथा नेशनल टोल फ्री नंबर 1800 425 00000 द्वारा भी आप खाते से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
Karur Vysya Bank (करूर व्यस्य बैंक)
करूर व्यस्य बैंक में अपने पिछले तीन ट्रांजैक्शंस जानने के लिए 09266292665 पर कॉल करें और बैलेंस इंक्वायरी के लिए 09266292666 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
Federal Bank (फेडरल बैंक)
फेडरल बैंक के खाता धारक बैलेंस इंक्वायरी के लिए 8431900900 पर कॉल कर सकते हैं तो वहीं मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए 8431600600 नंबर पर कॉल कर सभी जानकारी हासिल की जा सकती है।
देना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
देना बैंक का Balance Enquiry No. 09289356677 है। तथा Mini Statement: 09278656677 पर उपलब्ध है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर +91 9222281818 है जिस पर Missed Call देकर Bank Balance Check किया जा सकता है।
साथ ही Toll Free Number 1800 233 4526 या 020-27008600 पर Call कर IVRS के निर्देशों का पालन करते हुए कस्टमर केयर से जानकारी हासिल कर सकते है।
SMS के Mini Statement जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें LATRAN<space>Account Number<space>MPIN और इसे 9223181818 पर Send करें।
Bandhan Bank (बंधन बैंक)
बंधन बैंक के खाताधारकों के लिए बैंक द्वारा मिनी स्टेटमेंट के लिए 9223008777 जारी किया गया है तो वही बैलेंस इंक्वायरी के लिए बैंक द्वारा जारी नंबर 9223008666 पर सभी जानकारियां उपलब्ध है।
यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक
UCO Bank का Balance Check करने के लिए अपने Registered Mobile No. से 09278792787 पर Missed Call करें, और पिछले 5 लेन देन की जानकारी के लिए 09213125125 पर मिस्डकॉल दें।
Uttar Bihar Gramin Bank A/C Balance Check
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में भी काफी ज्यादा मात्रा में लोगों ने खाते खुलवाए हुए हैं और इंटरनेट की कम जानकारी के कारण वह अपना अकाउंट बैलेंस नहीं चेक कर पाते, ऐसे में बैंक द्वारा जारी किया गया अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए नंबर है 9223008811,
तथा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए नंबर है 9223025111 और खाते से जुड़े किसी भी समस्या के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 06243265013.
यह भी पढ़े: बिजली बिल कैसें चेक करे? Electricity Bill Payment का आसान तरीका
Dakshin Bihar Gramin Bank
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक टोल फ्री नंबर 18001807777 पर कॉल करके अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारियाँ ले सकते हैं।
Purvanchal Bank (पूर्वांचल बैंक)
पूर्वांचल बैंक के खाताधारकों को बैलेंस इंक्वायरी के लिए 09266592669 पर मिस कॉल करना होगा तो वही 24*7 टोल फ्री नंबर 1800-3000-0620 पर कॉल करके भी खाते से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की जा सकती है।
यदि आपकी किसी भी तरह की समस्या कंप्लेन या फिर कोई सवाल है तो आप बैंक के कंप्लेंट नंबर 05512230210 पर भी कॉल कर सकते हैं।
Gramin Bank of Aryavart (आर्यावर्त ग्रामीण बैंक)
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के ग्राहक बैलेंस इंक्वायरी के लिए 7388800794 या फिर 8173900101 पर कॉल करके बैंक बैलेंस से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। तो वही बैंक द्वारा जारी किए गए कस्टमर केयर नंबर 91-522-2398874 और 91-522-2398873 पर कॉल करके भी समस्या का समाधान पाया जा सकता है।
IDFC बैंक बैलेंस चेक करने का आसान तरीका
IDFC Bank का A/C Balance चेक करने का नंबर है 1800-2700-720.
India Post Payment Bank बैंक बैलेंस चेक इंक्वायरी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का Balance जानने के लिए अपने Registered No. से 8424046556 पर Missed Call दे सकते है। तो वहीं Mini Statement पाने के लिए 8424026886 पर Call किया जा सकता है।
जिला सहकारी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
जिला सहकारी बैंक के बैलेंस इंक्वायरी के लिए मोबाइल नंबर 0928979797 या 09268892688 पर कॉल कर सकते हैं।
Central Madhya Pradesh Gramin Bank
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (CMPGB) का बैलेंस देखने के लिए अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से 07162245241 पर मिस्डकॉल दे।
Baroda Rajasthan Gramin Bank
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (BRKGB) का बैलेंस जानने के लिए खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 8880094411 पर Missed Call दे।
Madhya Bihar Gramin Bank
अपने Register Mobile Number से Missed Call करें 18001807777 पर।
Sarva UP Gramin Bank karna hai
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस देखने के लिए मिस्डकॉल करे – 18001802223.
यह भी पढ़े: इंडेन गैस सिलेंडर Book करने के 5 आसान तरीके | आज ही ऑर्डर करें
Prathama Gramin Bank bank a/c balance check number
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस देखने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9278700860 पर मिस कॉल करें।
यूनियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
यूनियन बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर है 09223008586, तथा SMS के जरिए Account की जानकारी पाने के लिए टाइप करें- UBAL और इसे नंबर- 09223008486 पर भेजें। और Mini statement के लिए UMNS टाइप करें और इसे 09223008486 पर भेजें।
सभी बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर (Other)
- RBL Bank
Balance Inquiry: 18004190610 - Indian Overseas Bank
Balance Inquiry – 04442220004 - South Indian Bank
Balance Enquiry – 09223008488 - Saraswat Bank
Balance Inquiry – 9223040000
Last 3 Transaction – 9223501111 - Corporation Bank
Balance Enquiry – 09289792897 - Punjab & Sind Bank
Balance Inquiry: 7039035156 - United Bank of India
Balance Inquiry: 09015431345 - Dhanlaxmi Bank
Check Balance: +918067747700 - Andhra Bank
Account Balance No: 09223011300 - सिंडिकेट बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
Balance Enquiry: 9210332255 - Indusind Bank
इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक नंबर – 18002741000 - Tamilnad Mercantile
Balance Inquiry – 09211937373
Last 5 Transaction: 09211947474 - Bharatiya Mahila Bank
BMB Balance Inquiry Number – 09212438888 (Toll-Free) - Central Bank of India
Balance Inquiry: 95552 44442
Mini Statement: 95551 44441 - Karnataka Bank
बैलेंस देखे – 18004251445
मिनी स्टेटमेंट – 18004251446
यह भी पढ़े: 🔥 सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम फ्री डाउनलोड 💰
बैंक बैलेंस से जुडी प्रश्नोत्तरी (Account Balance Related FAQs)
प्रश्न: बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
कुछ बैंक ऑनलाइन तथा SMS के जरिए Mobile Number Link करने की सुविधा देते है, परन्तु अधिकतर बैंकों में खुद Bank जा कर ही नंबर रजिस्टर कराना होता है।
प्रश्न: जियो फोन में बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?
जियो फोन के बटन वाले फोन तथा बिना इंटरनेट वाले फोनों में अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक के टोल फ्री नंबर या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल या मिस कॉल करने के बाद बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती हैं, साथ ही कई बैंक एसएमएस के जरिए भी अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देते हैं।
प्रश्न: आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसें चेक करें?
आधार कार्ड के जरिए अकाउंट बैलेंस चेक करने का कोई तरीका नहीं है, आप अपने अकाउंट नंबर और बैंक में रजिस्टर फोन नंबर के जरिए ही अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न: PFMS से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
PFMS पोर्टल के जरिए किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इसकी वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं और यहाँ ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर तथा दुबारा से अकाउंट नंबर एंटर करने और कैप्चा कोड भरने के बाद Submit करें, जिसके बाद आपके खाते का बैलेंस आपके सामने दिखाई देगा।
प्रश्न: बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?
बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं पुराने तरीके के अनुसार आप बैंक जाकर पासबुक पर एंट्री करवा कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन बैंक की एप्लीकेशन या फिर Google Pay, पेटीएम एवं Phonepe जैसे ऐप पर यूपीआई की मदद से भी बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके अलावा SMS, मिस कॉल या कॉलिंग के जरिए भी यह सुविधा खाताधारकों के लिए उपलब्ध होती है।
प्रश्न: जनधन योजना (PMJDY) बैंक अकाउंट बैलेंस कैसें चेक करें?
जनधन बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको संबंधित बैंक में कॉल करना होगा या आप ऑनलाइन PFMS की वेबसाइट के जरिए भी अपने जनधन बैंक (PMJDY) का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के दौरान लगे लॉकडाउन सरकार द्वारा सभी जनधन खातों में ₹500 एवं अलग-अलग योजनाओं के लिए पैसा ट्रांसफर किया गया था।