फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर ब्लू टिक कैसे पाएं? (Facebook Account Verify 2023)
Get Facebook Account Blue Tick Verified: आपने फेसबुक पर कई सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की प्रोफाइल और विभिन्न कंपनियों के पेजों पर एक ब्लू टिक का निशान देखा होगा, यह निशान वेरीफिकेशन बैज कहलाता है। इसका मतलब यह है कि यह फेसबुक पेज या प्रोफाइल वेरीफाइड अथार्त् ओरिजिनल या ऑफिशियल है।
यदि आप भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर ब्लू चेक या वेरीफिकेशन बैज पाना चाहते हैं, और आपको नहीं पता की यह कैसे मिलता है? तो आज के इस लेख में हम आपको FB Blue Tick Verification Badge के लिए अप्लाई करने और इसे खरीद सकते है क्या? इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
फेसबुक वेरीफिकेशन बैज या वेरीफाइड अकाउंट का मतलब क्या है?
फेसबुक पर वेरीफिकेशन बैज किसी पेज या अकाउंट के नाम के सामने दिखाई देता है। यह एक तरह का सूचक है जो बताता है कि फेसबुक ने यह कंफर्म किया है, कि यह अकाउंट किसी क्रिएटर, सार्वजनिक हस्ती, सेलिब्रिटी या किसी वैश्विक ब्रांड का वेरीफाइड अकाउंट है।
इससे लोगों को किसी भी ब्रांड या क्रिएटर के ऑफिशल अकाउंट को ढूंढने में आसानी होती है।
इसके आलावा फेसबुक ब्लू टिक के कुछ अन्य फायदों की बात करें तो
- यह लोगों के बीच विश्वसनीयता प्रदान करता है।
- आपको ढूंढने वाले को आपका अकाउंट आसानी से मिल जाता है।
- लोग आपके ओरिजिनल अकाउंट को आसानी से पहचान सकते हैं जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं।
Facebook Blue Verification Badge Eligibility
फेसबुक पर नीले रंग के वेरिफिकेशन बैज को पाने के लिए आपको फेसबुक की सभी शर्तों और कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का पालन करना होता है, इसके साथ ही आपके प्रोफाइल या पेज का नाम तथा प्रोफाइल व कवर फोटो भी FB के गाइडलाइंस के अनुरूप होना चाहिए।
इसके अलावा अकाउंट में कुछ मुख्य विशेषताएं होनी चाहिए जो इस प्रकार है:
- प्रमाणिकता:- आपका अकाउंट या पेज किसी असली व्यक्ति, सेलिब्रिटी या रजिस्टर्ड बिजनेस अथवा संस्था का प्रतिनिधित्व करने वाला होना चाहिए।
- कंपलीट प्रोफाइल:- आपकी प्रोफाइल पर पिक्चर लगी और बायो लिखा होना चाहिए। इसके अलावा कम से कम एक पोस्ट पब्लिश की होनी चाहिए और आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए।
- यूनिक:- आपका अकाउंट उस संस्था का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र अकाउंट होना चाहिए। फेसबुक सामान्य रुचि वाले अकाउंट वेरीफाई नहीं करता (जैसे: मीम्स अकाउंट)।
- नॉटेबल (मशहूर):- प्रोफाइल या पेज किसी जाने-माने व्यक्ति, हस्ती, ब्रांड या संस्था का होना चाहिए, जिसके बारे में बहुत ज्यादा सर्च किया जाता हो।
इसके अलावा फेसबुक उन अकाउंट को रिव्यु करता है जिन्हें न्यूज़ के कई सोर्स में फीचर किया गया हो, यह प्रमोशनल कंटेंट को रिव्यू सोर्स नहीं मानता।
अकाउंट वेरीफाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents)
यदि आप किसी व्यक्ति के लिए अनुरोध करना चाहते हैं तो आपको FB पर अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राष्ट्रीय पहचान पत्र या सरकार द्वारा जारी किए गए किसी फोटो पहचान पत्र की कॉपी देनी होगी।
लेकिन यदि आप किसी संगठन, संस्था या बिजनेस के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको फोन या यूटिलिटी बिल, फॉर्मेशन का प्रमाण पत्र, निगमन के लेख या टैक्स छूट का दस्तावेज देना होगा।
● इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे पाएं?
● Truecaller पर ब्लू टिक कैसे लगाते है?
● इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए?
Facebook पर Blue Tick कैसे लगायें? (FB अकाउंट वेरीफाई करे?)
- Step 1: फेसबुक पर ब्लू टिक पाने या अकाउंट वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile या PC के ब्राउज़र पर फेसबुक आईडी को लॉग इन करें।
- Step 2: अब इस ब्राउज़र में फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन फॉर्म के लिंक https://www.facebook.com/help/contact/342509036134712 को ओपन करें।
- Step 3: इस आवेदन फॉर्म में सभी डीटेल्स को अच्छी तरह भरें और आईडी प्रूफ उपलोड करके सबमिट करें।
- Step 4: What are you verifying?
- Page: अगर आप किसी फेसबुक पेज के लिए Verification Badge चाहते हैं, तो यहां Page को सिलेक्ट करने के बाद आप लिस्ट में से अपना वह Facebook Page Select करें जिस पर आप Blue Tick Verification Badge पाना चाहते हैं।
- Profile: अगर आप अपने खुद की प्रोफाइल के लिए Blue Tick चाहते हैं, तो प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद वहां अपनी प्रोफाइल का URL एंटर करें।
- Step 5: Confirm authenticity:
Document type: यहां प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए कोई भी दस्तावेज सेलेक्ट करें। किसी व्यक्ति के लिए आवेदन कर रहे है तो कोई भी सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट को चुने।
अगर आप बिजनेस, संस्था या संगठन के लिए अप्लाई कर रहे है तो टैक्स फिलिंग, यूटिलिटी बिल या आर्टिकल्स ऑफ़ इनकारपोरेशन में से कोई एक चुने।
- Add document: यहाँ ऊपर सेलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करें।
- Step 6: Confirm notability:
- Category: यहाँ अपनी प्रोफाइल या पेज की कैटगरी को ड्राप डाउन में से चुने।
- News/Media
- Sports
- Government and Politics
- Music
- Fashion
- Entertainment
- Digital Creator/Blogger/influncer
- Gamer
- Business/Brand/Organization
- Other
- Country/region: यहाँ अपना देश या क्षेत्र चुने, भारत के लिए India टाइप करें।
- Audience (optional): यहाँ अपनी ऑडियंस और फोल्लोवर्स के बारे में बताएं। यह वैकल्पिक है आप चाहे तो इसे खाली छोड़ दें।
- Also known as (optional): यहाँ उन सभी नामों को दर्ज करें जिनसे वह व्यक्ति या संगठन जाना जाता है। (वैकल्पिक है)
- Links (optional): यहाँ उन 5 आर्टिकल, सोशल मीडिया अकाउंट या कोई अन्य लिंक दर्ज करें जो आपके Page या Profile के पब्लिक इंटरेस्ट को दर्शाता हो। पैड या प्रमोशनल कंटेंट मान्य नहीं होंगे।
- Step 7: Send: पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद नीचे Send बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन जमा करें।
फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे खरीदें? (Get Your Profile Meta Verified)
मेटा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीदने की सुविधा दी है, जिसके तहत यूजर्स भारत में कुछ ₹699 प्रति माह का भुगतान करके ब्लू टिक खरीद सकते हैं। मेटा वेरीफाइड सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको वेरीफाइड बैज के साथ ही एक्स्ट्रा अकाउंट प्रोटेक्शन, डायरेक्ट सपोर्ट और यूनिक स्टीकर जैसे कुछ अन्य फीचर भी मिलेंगे।
अपनी फेसबुक प्रोफाइल के लिए वेरीफाइड बैज खरीदने हेतु मेटा वेरीफाइड की वेबसाइट https://about.meta.com/technologies/meta-verified पर जाएं और फेसबुक को सेलेक्ट करें। या नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
- अपना फेसबुक ऐप ओपन करें और यहां अपनी आईडी लॉगिन करने के बाद सेटिंग में जाएं।
- अब सबसे नीचे आपको Accounts Center का ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें।
- यहां Meta Verified ऑप्शन में जाएं और अपनी FB प्रोफाइल को सिलेक्ट करें।
- अपनी फेसबुक प्रोफाइल चुने और Pay Now बटन पर क्लिक करें।
- अब गूगल प्ले के जरिए अपने भुगतान को पूरा कर सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करें।
- अगले स्टेप में अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए एक आईडी अपलोड कर इसे सबमिट करें।
- अब आपकी आईडेंटिटी वेरीफाई किए जाने के बाद आपको वेरीफाइड ब्लू बैज दे दिया जाएगा।
फेसबुक पर ब्लू टिक कब और कैसे मिलता है?
फेसबुक पर किसी सेलिब्रिटी, मशहूर हस्ती अथवा किसी संगठन या बिजनेस आदि द्वारा ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने के बाद उस FB पेज और प्रोफाइल की जांच पड़ताल करने पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज मिलता है।
● Facebook पर Likes कैसे बढायें?
● Facebook पर VIP अकाउंट कैसे बनाएं?
● Facebook Account Deactivate कैसे करें? (Reactivate Process)