PVC Aadhaar Card: प्लास्टिक आधार कार्ड घर बैठें कैसें बनवाएं? (Order Now)

PVC आधार कार्ड क्या है? प्लास्टिक आधार कार्ड घर बैठे कैसे ऑर्डर करें?

भारत की अधिकतर आबादी को अपनी पहचान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड की मदद से मिली है आज आधार कार्ड से आसानी से बैंक का अकाउंट व कई अन्य काम हो जाते हैं। साथ ही आधार कार्ड से अन्य दस्तावेजों को लिंक कराना भी धीरे-धीरे अनिवार्य किया जा रहा है पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 कर दी गई है इसके बाद आपसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

आज तक आपने जो भी आधार कार्ड दुकान बनवाएं या घर पर मंगाए हैं वे सभी कागज के होते हैं और उन पर लेमिनेशन करके आपको दे दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप आधार कार्ड का पीवीसी (PVC) वर्जन यानी प्लास्टिक आधार कार्ड भी अब घर पर मंगवा सकते हैं जो ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षा कारणों से जरूरी हो गया था। PVC (पॉलिविनाइल क्लोराइड) आधार कार्ड सिक्यूरिटी फीचर से लैस है और इसकी डुप्लीकेसी कर पाना लगभग असंभव है।

Order Plastic PVC Aadhaar Card
Order Plastic PVC Aadhaar Card

आज के इस लेख में हम आपको PVC Aadhar Card यानी प्लास्टिक वाला आधार कार्ड या कार्ड जैसा आधार कार्ड घर पर कैसे मंगाए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

प्लास्टिक आधार कार्ड घर कैसे मंगवाए? (Order PVC Aadhaar Card)

  • स्टेप 1. सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें।
  • स्टेप 2. यहां My Aadhaar में Order Aadhaar PVC Card के ऑप्शन पर जाएं।
  • Order Aadhaar PVC Card

  • स्टेप 3. नया पेज ओपन होने के बाद यहां अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • Enter Aadhaar Details

    यदि आपका आधार मोबाइल नंबर से रजिस्टर नहीं है तो My Mobile Number is Not Register के बटन पर क्लिक करें और अपना कोई भी नॉन रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें और ओटीपी प्राप्त करें।

  • स्टेप 4. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे नीचे Enter OTP/TOTP में भरें और टर्म्स एंड कंडीशन को टिक (√) कर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Enter OTP

  • स्टेप 5. यहां आपके आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां दिखाई देंगी यदि सभी जानकारियां ठीक है तो Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर ₹50 की पेमेंट किसी भी पेमेंट मेथड से कर दें।
  • Aadhaar Card Details

    ध्यान दें कि यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको आपकी Aadhaar Details नहीं दिखाई देगी।

  • स्टेप 6. PVC कार्ड पाने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अथवा यूपीआई के जरिए पेमेंट किया जा सकता है अपना मनपसंद पेमेंट मेथड चुने और ट्रांजैक्शन को पूरा करें।
  • Make Payment to get pvc card

  • स्टेप 7. अब अपनी ऑर्डर रिसिप्ट को डाउनलोड करें और इस पर दिए गए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) की मदद से आप अपने PVC कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।
  • Aadhaar Reciept with SRN

नोट: आपको कुछ ही दिनों में आपका Card Speed Post के जरिए Deliver कर दिया जाता है, आप इसे ट्रैक भी कर सकते है आईये जानते है कैसे?

PVC Aadhaar Card Status Track कैसे करें?

  • सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाएं यहां My Aadhaar Tab में मौजूद Check Aadhaar PVC Card Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको प्राप्त हुआ SRN और आधार नंबर एंटर करें तथा कैप्चा कोड वेरीफाई कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा यहां से पता चल जाएगा कि आपका आधार कार्ड Delivery Status क्या है और यह कब तक आपको डिलीवर होगा।

पीवीसी कार्ड के फायदे (Benefits of Aadhaar PVC Card)

Weather Proof: पीवीसी कार्ड को Weather Proof बनाया गया है इसलिए इस पर किसी भी तरह के मौसम का कोई प्रभाव प्रभाव नहीं पड़ता।

Smart Size: इसका साइज पैन कार्ड और एटीएम कार्ड के बराबर है इसलिए आप इसे अपने पर्स/पॉकेट में रख सकते हैं।

Benefits of PVC Aadhaar Card

Printing Quality: इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी है जिससे सभी अक्षर स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं।

Durable: इसे मजबूत और Durable बनाया गया है ताकि यह लंबे समय तक चलता रहे इस पर सामान्य आधार कार्ड के मुकाबले कई अन्य चीजें भी प्रिंट की गई है तथा इसका कलर भी थोड़ा अलग है जिससे इसका Clone बना पाना मुश्किल है।

Cheap Price दुकानों पर आपका आधार कार्ड निकालने के लिए ₹50 लिए जाते हैं और लेमिनेशन वाला कार्ड दिया जाता है ऐसे में आप चाहे तो ₹50 में ऑनलाइन पेमेंट कर अपना पीवीसी (प्लास्टिक वाला) आधार कार्ड पा सकते हैं जो कि लेमिनेशन वाले कार्ड से कई गुना ज्यादा बेहतर है।

PVC आधार कार्ड में क्या नया है? (सिक्योरिटी फीचर्स)

Front Side:

  • Guilloche Pattern: पीवीसी आधार कार्ड के बैकग्राउंड में Guilloche Pattern ऐड किया गया है जो फ्रंट और बैक दोनों साइड पर है।
  • Invisible logo: यहां आपको फ्रंट साइड में बीचो-बीच एक अदृश्य आधार लोगो भी है जिसे महसूस किया जा सकता है।
  • Ghost Image & Hologram: Front में दायीं ओर एक घोस्ट इमेज भी दिखती है तथा इसके ठीक नीचे एक 3D होलोग्राम भी दिया गया है
  • Issue Date: फोटो के बगल में आधार जारी करने की तारीख अंकित है।
  • PVC Aadhaar Features Photo
    PVC Aadhaar Features Photo


    Back Side:

  • Secure QR Code: बैक पैनल में एक बड़ा सा क्यूआर कोड दिया गया है ताकि इसे आसानी से स्कैन किया जा सके।
  • Print Date: बायीं ओर आधार प्रिंट करने की तारीख गई है।

यह सभी सिक्यूरिटी फीचर्स इसलिए ताकि इसकी क्लोनिंग ना की जा सके।

PVC Aadhaar Card की Fees कितनी है?

सभी नए पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करने की फीस ₹50 (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क शामिल) है।

PVC Aadhar Card की Cash on delivery सुविधा उपलब्ध है?

फिलहाल PVC Aadhar Card के लिए Cash on delivery सुविधा उपलब्ध नहीं है, आप Online Payment (Debit/Credit Card, Netbanking और UPI) के जरिए भुगतान कर अपना कार्ड प्राप्त कर सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇