Twitter Se Video Download Kaise Kare (Download Twitter Videos in MP4)
Twitter चलाते समय कई बार ऐसा होता है जब हमें कोई वीडियो पसंद आ जाती है और हम उसे अपने फोन में Save करना चाहते हैं परंतु ट्विटर पर वीडियो डाउनलोड करने का फीचर नहीं होने के कारण हम उसे डाउनलोड नहीं कर पाते। परन्तु यहाँ हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से ट्विटर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्विटर दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है, यहाँ लोग अपने विचार साझा करते हुए फोटो और विडियो आदि भी शेयर करते हैं। यदि आप इन्हें अपने Android SmartPhone, iPhone या PC/Laptop में Mp4 या HD में Save करना चाहते है तो Twitter Video Downloader App और Website की मदद से आसानी से ऐसा कर सकते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? (Download Video from Twitter in Hindi)
Twitter आधिकारिक तौर पर ट्वीट की गयी वीडियोस, फोटोज या एनिमेटेड Gifs को डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देता, हालंकि आप इसे Share जरूर कर सकते है। लेकिन यदि आप ट्विटर वीडियो डाउनलोड कर इसे अपने फ़ोन में Save करना चाहते है तो आपको TwitterVideoDownloader.com जैसी 3rd पार्टी वेबसाइट्स और Twitter Video Downloader Apps का सहारा लेना होगा। ये विभिन्न Quality जैसे SD, HD और MP4 फॉर्मेट में Video को Save करने की सुविधा देता है।
- Step-1. सबसे पहले Twitter खोले और उस वीडियो के ट्विट पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- Step-2. यहाँ Share “” बटन पर क्लिक कर Copy link to Tweet पर click कर इसके URL (Link) को कॉपी करें।
- Step-3. अब TwitterVideoDownloader.com या SaveTweetVid जैसी ट्विटर वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट पर जाएं।
- Step-4. कॉपी किए गए URL या Link को वेबसाइट्स पर Text Bar में Paste करें और Download बटन पर क्लिक करें।
- Step-5. अब अपने हिसाब से Video की क्वालिटी को चुने और Download बटन पर Click करें।
- अब यह विडियो फुलस्क्रीन पर चलनी शुरू हो जाएगी, यहाँ ⋮ (3 dots) पर क्लिक कर आप इसे MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
● Twitter अकाउंट को Blue Tick Verify कैसें करें?
● Facebook पर Likes कैसे बढायें?
● Koo App है Twitter जैसा Indian ऐप
Best Twitter Video Downloader App For Android (Free Download)
- स्टेप-1. सबसे पहले Google Play Store से Twitter video downloader App डाउनलोड और Install करें।
- स्टेप-2. अब Twitter खोलें और जिस ट्विट से आप वीडियो या फोटो/Gifs download करना चाहते है उस Tweet के नीचे शेयर के Option पर क्लिक करें, और इसमें से Share Tweet Via को चुने।
- स्टेप-3. अब Share करने के लिए Download Twitter Videos – Twitter video downloader App को Select करें।
- स्टेप-4. Download पर Click करें और अपने हिसाब से Video की Quality को चुने और इसे MP4 Format में अपने फ़ोन में Save कर लें।
यदि अब भी समझ नहीं आया आप यह विडियो भी देख सकते है:
यहाँ जानिए: Instagram पर Reels Video कैसें बनाएं और एडिट करें?
अंतिम शब्द
इस तरह से Twitter Video Download करने वाले Apps और Websites की मदद से आप ट्विटर पर Upload किए गए Media को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। और इन्हें आपके फ़ोन में सहेज कर रख भी सकते है।
यहाँ हमने बड़े ही सरल तरीके का यह Tutorial आपके साथ साझा किया है यदि आपको अब भी कोई दिक्कत आती है तो हमसे कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के लिए है, किसी भी वीडियो या Photo/Gifs को सेव करने से पहले संबंधित मालिक की अनुमति आवश्य प्राप्त करें हम ट्विटर के अधिकारों का सम्मान करते हैं।