जियो फोन रिचार्ज प्लान लिस्ट 2024 (Jio Phone Recharge Plans)

रिलायंस जिओ द्वारा Jio Phone के सभी New Recharge Plans पेश किए गए है, अब जियो फोन के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज ₹75 का है, जिसकी वैधता 23 दिनों की है। आइए इसके अन्य प्लान्स के बारे में जानते है।

जियो फोन रिचार्ज प्लान लिस्ट 2024 (JioPhone All Recharge Packs)

Jio Phone New Recharge Plans 2024: रिलायंस जिओ द्वारा सभी रिचार्ज प्लान में बदलाव के साथ ही जियो फोन के लिए भी नए all-in-one Plan लॉन्च किए गए हैं जिनमें कुछ बढ़ोतरी देखी गई है आइए आपको जिओ फोन के न्यू रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं। इसके आलावा यहाँ जियो के नए 4G कीपैड फोन Jio Bharat V2 के लिए भी रिचार्ज पैक्स दिए गए है।

यदि आप भी Jio के Keypad Phone का रिचार्ज करने जा रहे हैं तो आपको इसके नए रिचार्ज पैक के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आइए आपको जिओ फोन का रिचार्ज कितने से शुरू होता है? (75, 91, 125, 152 आदि) सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस कौन से हैं? इसके बारे में बताते हैं।

Jio Phone Recharge Plans List
Jio Phone Recharge Plans List

यह सभी Plans केवल Reliance Jio के Feature Phones के लिए हैं, इसलिए यदि आप इनमें से कोई भी रिचार्ज कराते हैं तो जियो के बटन वाले फोन में लगी सिम में ही करवाएं। स्मार्टफ़ोन वाली सिम के लिए यहाँ देखें जिओ का बेस्ट रिचार्ज पैक

 

जिओफोन के सभी रिचार्ज प्लान (सस्ते से महंगा):
  • ₹75 प्लान: प्रतिदिन 100MB डाटा (200MB एक्स्ट्रा) | वैधता 23 दिन | 50SMS/Day
  • ₹91 प्लान: प्रतिदिन 100MB डाटा (200MB एक्स्ट्रा) | वैधता 28 दिन | 50SMS/Day
  • ₹125 प्लान: प्रतिदिन 0.5GB डाटा | वैधता 23 दिन | 300SMS
  • ₹152 प्लान: प्रतिदिन 0.5GB डाटा | वैधता 28 दिन | 300SMS
  • ₹186 प्लान: प्रतिदिन 1GB डाटा | वैधता 28 दिन | 100SMS/Day
  • ₹223 प्लान: प्रतिदिन 2GB डाटा | वैधता 28 दिन | 100SMS/Day
  • ₹895 प्लान: प्रति 28 दिन 2GB डाटा | वैधता 336 (28 दिन x 12 चक्र) | 50SMS/28 दिन
  • इन सभी पैक्स में असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

नए Jio Bharat फोन के रिचार्ज प्लान:
  • ₹123 प्लान: प्रतिदिन 500MB डाटा (अनलिमिटेड कॉल्स) | वैधता 28 दिन | 300SMS/Pack
  • ₹1234 प्लान: प्रतिदिन 500MB डाटा (अनलिमिटेड कॉल्स) | वैधता 336 दिन | 300SMS/28 Day

 

Jio Phone Recharge Plans List 2024 (Jio Phone में रिचार्ज कितने का होता है?)

नए टैरिफ के अनुसार, JioPhone में 28 दिनों की वैधता वाला ऑल-इन-वन रिचार्ज ₹75 (0.1GB/दिन +200mb + 50 SMS), ₹125 (0.5GB/दिन + 300 SMS), ₹186 (1GB/दिन + 100 SMS/दिन), और ₹223 (2GB/दिन + 100 SMS/दिन) का होता है। इन प्लान्स के साथ Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity का मुफ्त एक्सेस शामिल है।

 

जियो फोन के सभी रिचार्ज प्लान की लिस्ट 2024
प्लानबेनेफिट्सवैलिडिटी
₹75100MB/day + 200MB (Unlimited Voice)23 Days
₹91100 MB/day + 200 MB (Unlimited Voice)28 Days
₹1250.5 GB/day (Unlimited Voice)23 Days
₹1520.5 GB/day (Unlimited Voice)28 Days
₹1861 GB/day (Unlimited Voice)28 Days
₹2232 GB/day (Unlimited Voice)28 Days
₹8952 GB/28 days for 12 cycles336 Days

 

जियो फोन रिचार्ज प्लान Rs. 75

जियो फोन के लिए सबसे सस्ता ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान ₹75 का है जिसकी वैलिडिटी 23 दिनों की है। जिओ के इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 SMS और रोजाना 100 MB इंटरनेट डाटा और 200mb एक्स्ट्रा डेटा (कुल 2.5 GB Data) मिलता है।

 

Jio Phone का 91 रूपये का पैक

जियो फोन के लिए 1 महीने (28 दिनों) वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 91 रूपये का है, जिसमें ग्राहकों को प्रति दिन 100 MB डाटा के साथ 200mb अतिरिक्त डाटा, असीमित कॉलिंग और 50 SMS मिलते हैं इस Plan में कुल 3 जीबी डाटा मिलता है।

 

जिओ फ़ोन का ₹125 वाला प्लान

रिलायंस जिओ फ़ोन का ₹125 वाला प्लान काफी खास है इसमें ग्राहकों को प्रति दिन 0.5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। इस पैक की वैधता 23 दिनों की है।

 

जियो फोन का ₹152 वाला रिचार्ज

जिओ के ₹152 वाले पैक में रोजाना 500 MB डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है। इस Plan में ग्राहकों को कुल 14 GB इन्टरनेट डाटा मिलता है।

 

Jio Phone के लिए 186 रूपये वाला रिचार्ज

JioPhone के लिए रोजाना 1GB Data और 1 महीने (28 दिन) की वैलिडिटी वाला प्लान ₹186 का है, जिसमें Unlimited Calling और Daily 100 SMS बिल्कुल मुफ्त दिए जाते हैं।

 

जियो मोबाइल के लिए 223 रूपए का रिचार्ज पैक

जियो फोन के लिए 1 महीने (28 दिनों) वाला सबसे महंगा प्लान ₹223 का है, जिसमें रोज 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। यदि आप जियोफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट प्लान हो सकता है।

 

जियो फ़ोन का 1 साल वाला रिचार्ज

जिओ का 1 साल यानी 336 दिनों का Plan 895 रूपये का है, जिसमें 28 दिनों के लिए 2GB डाटा और 50 SMS, 12 चक्रों तक मिलता है। (28 days * 12 cycles = 336 Days & Total 24 GB Data) यानि हर 28 दिनों के अंतराल पर 2 GB Data और 50 SMS, 12 बार मिलेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है।

 

 

जियो भारत नया रिचार्ज प्लान (Jio Bharat Recharge Plans)

हाल ही में रिलायंस जिओ ने अपना नया 999 रुपए वाला 4G कीपैड मोबाइल JioBharat V2 लांच किया है, जिसके लिए बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए गए है। फिलहाल कंपनी ने इसके लिए केवल दो ही रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं पहला रिचार्ज प्लान 1 महीने की वैधता के साथ 123 रुपए में आता है, और दूसरा प्लान साल भर की वैधता के साथ 1234 रुपए में आता है।


जियो भारत मोबाइल रिचार्ज प्लान 2024
प्लानबेनेफिट्सवैलिडिटी
₹123500MB/day (Unlimited Voice) 300 SMS28 Days
₹1234500 MB/day (Unlimited Voice) 300 SMS/28 Days336 Days

 

जियो भारत मोबाइल का मासिक रिचार्ज प्लान

जिओ भारत V2 के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 123 रुपए का है, जिसमें ग्राहक को एक महीने यानी 28 दिनों के लिए रोजाना 500 MB डाटा, असीमित वॉइस कॉल्स और 28 दिनों के लिए 300 मैसेज मिलते है। इसके साथ ही कंपनी जियोसावन ऐप और जिओ सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दे रही है।


जियो भारत फ़ोन का सालाना रिचार्ज

रिलायंस जिओ के ₹999 वाले फोन का 1 साल वाला प्लान 1234 रुपए का आता है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 500 एमबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रति 28 दिनों के लिए 300 SMS मिलते हैं इस पैक की वैधता 336 दिनों की है। इसमें भी ग्राहकों को जिओ सावन और जिओ सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

 

Jio Phone Data Add On Plans (26 रूपये से शुरू)

रिलायंस जिओ द्वारा जियो फोन के लिए कुछ डाटा एड-ऑन प्लान भी लांच किए गए हैं इन Plans में केवल इंटरनेट डाटा मिलता है। इन पैक्स में वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती

 

जियो फोन का डाटा ऐड-ऑन प्लान 2024
PriceDataValidity
₹262 GB28 Days
₹626 GB28 Days
₹860.5 GB/day28 Days
₹1221 GB/day28 Days
₹1822 GB/day28 Days

 

नोट: यह सभी प्लान ऐसे जिओ फोन यूजर्स के लिए है जो कॉलिंग और SMS सुविधा का इस्तेमाल ना करते हुए केवल इंटरनेट का ही इस्तेमाल करते हैं।

 

  • JioPhone का 26 रूपए वाला डेटा पैक
    जियो फोन के लिए सबसे सस्ता डाटा ऐडऑन प्लान ₹26 का है, जिसमें कुल 2GB डाटा, 28 दिनों के लिए मिलता है। इस प्लान में SMS और कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

  • जियोफोन का ₹62 वाला डाटा ऐडऑन प्लान
    जिओ फोन का ₹62 वाला Data Add On Pack 28 दिन की वैधता के साथ कुल 6 जीबी डाटा उपलब्ध कराता है। हालंकि इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती।

  • Jio Phone Rs. 86 Data Add On Plan
    28 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 500MB डाटा के साथ आने वाला जिओ फोन का 86 रूपये वाला डेटा ऐड-ऑन प्लान भी आपके लिए बेस्ट रहेगा, इस प्लेन में भी वॉइस कॉलिंग और SMS उपलब्ध नहीं है।

  • ₹122 वाला डाटा ऐड-ऑन प्लान
    ₹122 वाला डाटा ऐडऑन प्लान प्रतिदिन 1GB डाटा के साथ आता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इस Plan में भी आपको SMS और कॉलिंग की कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

  • 182 वाला Data Pack
    यदि आप जियो फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं तथा कॉलिंग एवं SMS बिलकुल नहीं करते तो आपके लिए जिओ फोन का ₹182 वाला डाटा ऐडऑन प्लान एकदम सही है इसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है।

 

 

अंतिम शब्द

रिलायंस जियो फोन ने भारत में 4G क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि इस सस्ते 4G फीचर फोन को कोई भी खरीद सकता है और 4G सेवा का इस्तेमाल कर सकता है इसके लिए महंगे 4जी स्मार्टफोन नहीं खरीदने पड़ते हैं।

Reliance Jio ने Jio Phone और Jio Phone 2 को 4G कनेक्टिविटी तथा फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया है। जिओ द्वारा इन फीचर फोंस के लिए अलग से रिचार्ज प्लान भी पेश किए जाते हैं जिनकी कीमत स्मार्टफोन में चलने वाली सिम के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇