JioSaavn App For Jio Phone: जियो फोन में सावन ऐप से MP3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें?
जियो म्यूजिक एप्प डाउनलोड: Reliance Jio के 1500 रूपये वाले फोन और सभी एंड्राइड और iOS डिवाइसेस पर गाने की स्ट्रीमिंग के लिए Jio Saavan App फ्री में Download करने के लिए उपलब्ध है। इस एप्प पर 15 भाषाओं में 90 मिलियन से ज्यादा सोंग्स तथा रेडियो, पॉडकास्ट व म्यूजिक आदि सुनने को मिल जाते है।
आप जियो सावन ऐप में गाने तो जरूर डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अपने मेमोरी कार्ड या दूसरे म्यूजिक प्लेयर से नहीं सुन सकते। इस सॉफ्टवेयर से सेव किए गए सोंग्स को आप इसी अप्प में Downloads आप्शन में जाकर सुन पाएंगे, जैसा यूट्यूब में होता है।
Jio Phone Me Savan App Se Gane Download |
आइए अब जानते है की जियो फ़ोन में जिओ सावन में MP3 सोंग कैसे डाउनलोड करे? (How to Download MP3 Songs in Jio Phone Hindi)
जिओ सावन ऐप क्या है? What Is Jio Saavan App
जियो सावन ऐप जिसे पहले जिओ म्यूजिक के नाम से जाना जाता था, रिलायंस जिओ द्वारा लांच किया गया एक बेस्ट ऑनलाइन सॉन्ग स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है। इसकी मदद से आप नए पुराने गानों को ऑनलाइन सुन सकते हैं, और उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जियो सावन ऐप Jio अपने टेलिकॉम कस्टमर को प्रतिमाह एक फ्री कॉलर ट्यून सेट करने का भी विकल्प देता है। जिसे आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से सेट कर सकते हैं।
Jio Saavan App जिओ फोन के साथ ही सभी अन्य एंड्राइड फोन और आईओएस डिवाइसेस के लिए भी उपलब्ध है।
जिओ सावन ऐप विज्ञापन के साथ मुफ्त में उपलब्ध है, यानि अगर आप इसकी Paid सर्विस को नहीं खरीदते, तो बदले में आपको इस पर Ads दिखाए जाते हैं।
जिओ सावन में गाने डाउनलोड कैसे करें? (Download Free Mp3 Songs in Jiophone)
- स्टेप:1 सबसे पहले जियो एप्प स्टोर से JioSaavan App डाउनलोड और Install करें।
- स्टेप:2 अब ऐप ओपन करें, और अपने जियो नंबर से लॉग इन/SignUP करें।
- स्टेप:3 जो गाना आप सुनना या डाउनलोड करना चाहते है, उसे सर्च करें और प्ले बटन पर क्लिक कर इसे सुने।
- स्टेप:4 इस Song को डाउनलोड करने के लिए उसके सामने बने Download के Icon पर क्लिक कर इसे Offline Save करें।
- स्टेप:5 डाउनलोड/Save किए हुए सोंग को सुनने के लिए Jio Savan App में अपनी Profile में जाए और Downloads पर क्लिक करें।
- स्टेप:6 यहाँ आपको आपके द्वारा Offline Save किए सभी Songs की List मिल जाएगी, आप यहाँ किसी भी गाने पर क्लिक कर उसे सुन सकते है।
● जियो फोन में फोटो एडिट कैसे करें?
● जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
● रिंगटोन डाउनलोड करने की वेबसाइट?
लेकिन अगर आप MP3 सोंग्स को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके की मदद से आसानी से कोई भी सॉन्ग अपने मेमोरी कार्ड में डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में उसे सुन भी सकते हैं।
अपने जियो फोन में Mp3 सोंग्स डाउनलोड करने के लिए आप यह लेख पढ़ें: Jio Phone में MP3 Song Download करने का आसान तरीका
जियोसावन पर हिंदी और अंग्रेजी गाने, तमिल पैडलगल, तेलुगु पातालु, पंजाबी, मराठी गनी, कन्नड़ हदुगलु, मलयालम गन्ननल, गुजराती, बांग्ला गान, राजस्थानी, असमिया, ओडिया, उर्दू और भोजपुरी गाने उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: जियो फोन से पैसे कैसे कमाए?