Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? इमेज सजाएं, फ्रेम लगाए, बैकग्राउंड बदलें और अपना नाम लिखे?
How To Edit Photos In Jiophone Hindi: पिछले कुछ सालों में Reliance ने अपने Jio Phone यूजर्स को काफी बढ़िया फीचर्स दिए हैं और इस सोशल मीडिया के जमाने में लोगों के सिर पर फोटो एडिटिंग का क्रेज चढ़ चुका है।
लोग अब गूगल पर जिओ फोन में फोटो कैसे एडिट करें? (फोटो एडिटर ऐप), पिक्चर पर फ्रेम कैसे लगाएं? या किसी भी इमेज या वालपेपर पर अपना नाम या शायरी कैसे लिखें और इसके रंग को कैसे बदलें, यह सब सर्च कर रहे हैं।
जियो फोन में फोटो कैसे एडिट करें |
आपको बता दें कि रिलायंस जिओ के किए गए दावे के मुताबिक भारत में जिओ फोन यूजर्स की संख्या लगभग 25 करोड़ से ज्यादा है। आइए आपको JioPhone में Photo Edit करने का तरीका बताते हैं।
विषय सूची
जियो फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करें? (ऐप से)
रिलायंस जियो फोन में गैलरी के एडिट आप्शन से आप सामान्य फोटो एडिटिंग कर सकते है। और Text आप्शन की मदद से आप फोटो पर अपना नाम या शायरी लिख सकते है।
- Step.1: सबसे पहले आप अपने जिओ फोन की गैलरी में जाएं।
- Step.2: यहां जिस फोटो को आप सुंदर बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
- Step.3: अब ऑप्शन के बटन पर क्लिक करें और एडिट ऑप्शन को चुने।
- Step.4: अब आपके मोबाइल में फोटो एडिटर खुल जाएगा, यहाँ आपको ज़ूम, रोटेट, क्रॉप और ऑटो आदि का ऑप्शन मिलता है। जिनकी मदद से आप अपने हिसाब से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
- Step.5: फोटो साफ़ करने लिए आप इसके Auto वाले ऑप्शन को चुन सकते है, और इसके कलर को ऑटोमेटिक सेट कर सकते हैं।
- Step.6: अपने हिसाब से फोटो एडिटिंग करने के लिए आप ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और सैचुरेशन आदि बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका फोटो काफी बढ़िया दिखेगा।
● जियो फोन से पैसे कैसे कमाए?
● जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए?
● रिंगटोन डाउनलोड करने की वेबसाइट?
जिओ फोन में ऑनलाइन फोटो कैसे सजाएं? (बैकग्राउंड बदलें और फोटो फ्रेम लगाएं)
- Step.1 सबसे पहले आप अपने जियो फोन में photofunia.com वेबसाइट पर जाएं।
- Step.2: यहां अपने हिसाब से कोई भी इफेक्ट चुने।
- Step.3: इफेक्ट चुनने के बाद Upload Photo पर क्लिक करके कोई भी पिक्चर अपलोड करें या कैमरे से क्लिक करें।
- Step.4: इमेज अपलोड होने के बाद उसे अपने हिसाब से क्रॉप करें और Go पर क्लिक कर दे।
- Step.5: आप यहां दिए गए तरह-तरह के ऑप्शन की मदद से आसानी से फोटो एडिट कर पाएंगे।
photofunia.com से आप अपनी फोटो पर फ्रेम लगा सकते हैं, इसके साथ ही दीवार, न्यूज़पेपर, बिल्डिंग, किताब, सिक्के और पोस्टर व कैलेंडर पर अपनी पिक्चर्स को लगाने का विकल्प भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
साथ ही यहां आप अपने चेहरे को किसी हीरो-हीरोइन के चेहरे से भी बदल सकते हैं, यहां आप अपने Image का स्केच बना सकते हैं, साथ ही आप अपनी पिक्चर्स में फायर या आग वाला इफेक्ट भी डाल सकते हैं।
इसके आलावा यहां आपको बोतल या कप पर तथा फूलों के पीछे अपनी इमेज आदि लगाने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं, जो आपकी पिक्स सजाने में बहुत काम आ सकते हैं।
जिओफोन में फोटो पर चश्मा और मुछे कैसे लगाए?
- 1. अपनी फोटो पर चश्मा लगाने के लिए आप ब्राउज़र खोले और https://www.photofunny.net/tag/glasses_605 वेबसाइट पर जाएं। यहाँ विभिन्न स्टाइलिश चश्मों में से अपने लिए बेस्ट चश्मा चुने और अगले पेज पर अपनी Picture को Upload करें और Photo तैयार होने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
- 2. अपने Jio Phone में Photo पर Chashma और Mustache लगाने के लिए आप गूगल पर http://funny.pho.to/hipster-glasses-mustache/ सर्च करें। अब यहाँ From Computer पर क्लिक कर अपनी Image Upload करें। अब Automatic आपके चेहरे के हिसाब से Sunglasses और मुछे सेट हो जाएगी।
- 3. अपनी पिक्चर पर पुलिस, क्रिसमस, फूल, दिल कार्टून या किसी भी त्यौहार का frame लगाने के लिए अपने Jiophone के ब्राउज़र में https://www.photofunny.net/cat-photo-frames टाइप करें।
यहाँ आप अपनी मनपसन्द Pic को Upload करके उस पर मनचाहा फ्रेम लगा सकते है, और इसे अपनी गैलरी में भी सेव कर सकते है।
● जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें?
● जियो में कॉलर ट्यून कैसें सेट करें?
● Jio Phone में Video और गाने Download करें?