जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए? (गाने के साथ)

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए? (Birthday Song के साथ)

Photo Video Maker in Jiophone: अगर आप अपने जियो फोन में फोटोस को जोड़कर वीडियो बनाना (Create) चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ऑनलाइन Image to Video Converter वेबसाइट्स लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपने जियो फोन में या कंप्यूटर/लैपटॉप पर फोटो से वीडियो बना सकेंगे।

यह वीडियो आपके दोस्तों को हैप्पी बर्थडे विश करने, अपना मनपसन्द व्हाट्सअप्प स्टेटस बनाने आदि के काम आएगा। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने जियोफोन से फोटो का वीडियो कैसे बनाएं और उसमें गाना (With Song/Music के साथ) कैसे लगाएं हिंदी में पूरी जानकारी।

Jio Phone Me Photo JodKar Video Banaye
Jio Phone Me Photo JodKar Video Banaye

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं? (गाने के साथ)

JioPhone में अभी तक फोटो से वीडियो बनाने का कोई भी एप फिलहाल जिओ स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप ऑनलाइन फोटो जोड़कर वीडियो बनाने का फंक्शन देने वाली वेबसाइट https://moviemakeronline.com का इस्तेमाल करके यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
यहाँ देखें: फोटो को वीडियो बनाने वाले 5 बेस्ट एंड्राइड ऐप्स

  • Step.1: सबसे पहले आप अपने जिओ ब्राउज़र को ओपन करें और https://clideo.com/video-maker वेबसाइट पर जाएं।

  • Step.2: वेबसाइट ओपन होने के बाद यहां Choose Files पर क्लिक करें।
  • Upload Photos to Image to Video Website
    Upload Photos to Image to Video Website

  • Step.3: अब अपनी गैलरी में से जिन भी फोटो को वीडियो बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर ले।

  • Step.4: अब फुल स्क्रीन वीडियो बनाने के लिए 9:16 या जिओ फ़ोन के लिए 1:1 या 5:4 पर क्लिक करें।
  • Full Screen Video

  • Step.5: अगर आप वीडियो में कोई गाना डालना चाहते हैं तो Add Audio पर क्लिक करें और अपने फोन में से अपने मनपसंद गाने को भी चुन ले।
  • Upload Audio File To Add Song

  • Step.6: गाना जुड़ जाने के बाद Export पर क्लिक करें अब आपकी वीडियो बननी शुरू हो जाएगी।

  • Step.7: प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद आप इसे चलाकर देख सकते है और अपने फोन में Save करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें ।
  • download photo video

Jio Phone में Photo से Video कैसें बनाएं? (With Music Website से)

  • Step.1: जियो फोन का Internet ऑन करें, और जिओ ब्राउज़र में https://moviemakeronline.com वेबसाइट पर जाएं।

  • Step.2: अब Movie Maker Online वेबसाइट पर Add Files आप्शन पर क्लिक करें और गैलरी में से वह फोटोस सिलेक्ट करें जिन्हें आप Video में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
  • Image To Video Converting Website JioPhone

  • Step.3: इस वीडियो में कोई गाना (Song) लगाना है तो वह भी Add Files पर क्लिक करके Upload करें। फोटो पर कुछ लिखने के लिए Text में हैप्पी बर्थडे आदि लिखें और + पर क्लिक करने पर यह आपकी वीडियो में ऐड हो जाएगा।

  • अब वीडियो पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद नीचे की तरफ Make Video पर क्लिक करें।
  • Convert pics to video with sound

  • Step.4: यहां आपको I am not Robot पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन के बाद आपकी वीडियो बननी शुरू हो जाएगी।
  • I am not a robot

  • Step.5: Video बनने के बाद इसे देखने के लिए ऊपर Watch the Movie पर Click करे और अपनी वीडियो को यहाँ चला कर देखें।
  • watch the movie

  • Step.6: या फिर इसे अपने फ़ोन में सेव करने के लिए Download Link बटन पर क्लिक करें और लिंक पर क्लिक कर इसे अपने फोन से Save करें।
  • watch the movie

दोस्तों आजकल इंटरनेट पर एक नया ही ट्रेंड शुरू हो गया है जिसमें लोग अपनी फोटो जोड़कर वीडियो बना रहे हैं, और उसमें कोई भी गाना (Song/Music) लगाकर उसे अपने व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस पर शेयर कर रहे हैं।

ऊपर बताएं गए दोनों वेबसाइटों के फंक्शन की मदद से अब आप भी अपने जियो फोन में फोटो जोड़कर व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस बना सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *