जिओ फोन में स्टेटस कैसे डाउनलोड करें और लगाएं? (Jio Phone Status Download)

Jio Phone में WhatsApp Status कैसे Download करें और लगाएं?

Download Whatsapp Status in Jio Phone: अगर आप भी एक जियो फोन उपयोगकर्ता है और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है तो यहाँ हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।
इन स्टेटस डाउनलोडिंग वेबसाइटों से आप बस 1 क्लिक में भक्ति, बॉलीवुड, पंजाबी, साउथ के गाने और शायरी तथा गुड मोर्निंग, गुड नाईट और त्योहारों के वीडियो या फोटो स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।

Jio Phone Me WhatsApp Status Kaise Download Kare
Jio Phone Me WhatsApp Status Kaise Download Kare

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी मेटा ने KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और जिओ के कीपैड फोन के लिए व्हाट्सएप स्टेटस लगाने का फीचर वर्ष 2020 में लॉन्च किया था। इससे पहले तक Whatsapp Status का Feature केवल एंड्रॉयड और आईओएस Users के लिए ही उपलब्ध था।

 

Jio Phone में Status कैसे Download करें?

जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए sharechat.com, statuslagao.com और kingvideostatus.com आदि सबसे अच्छी वेबसाइट्स है। यहाँ से आप केटेगरी वाइज फुलस्क्रीन वीडियो स्टेटस डाउनलोड कर अपने फोन में सेव कर सकते है।


  • स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले sharechat.com वेबसाइट पर जाएं।

  • यहाँ उपलब्ध वीडियो या फोटो को चुने या अपना मनपसंद स्टेटस सर्च करें

  • फोटो/वीडियो के नीचे डाउनलोड आइकॉन (download) पर क्लिक कर इसे अपने फ़ोन में सेव करें।

  • अब आप इसे अपने स्टेटस पर लगा सकते है।

एंड्राइड स्मार्टफोन में Whatsapp Status के लिए Video Download करने वाला ऐप?

 

Jio Phone में Whatsapp Status कैसे लगाएं? – Steps

  • Step-1: जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को Jio Store में जाकर अपडेट करें।
    Update Whatsapp In Jio phone

  • Step-2: व्हाट्सएप अपडेट हो जाने के बाद इसे ओपन करें और यहां Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    Jio Phone Whatsapp Status Option Hindi

  • Step-3: इसके बाद स्टेटस लगाने के लिए My Status पर जाएं और Add के विकल्प पर क्लिक करे इसके लिए बीच वाले बटन को दबाएं।
    जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाएं

  • Step-4: अब यहाँ Send Text, Picture और Video में से कोई भी विकल्प चुने।
    Send Text Picture or Video to Whatsapp Status

    1. Text: अगर आप कुछ लिखना चाहते हैं तो टेक्स्ट का ऑप्शन चुने और यहां अपने शायरी या फिर कोई भी स्टेटस टाइप करें।

    2. Picture: अगर आप अपनी फोटो का स्टेटस अपलोड करना चाहते हैं तो Photo के Option पर Click करें।
    3. Video: और अगर आप कोई 30 सेकंड का वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाना चाहते हैं तो Video के विकल्प पर क्लिक करें।
    4. और यहाँ Gallery में से अपनी वीडियो या फोटो Select कर लें।


  • Step-5: Jio Phone में स्टेटस लगाने के लिए Send के ऑप्शन पर क्लिक करे।
    Update Status

  • Step-6: बस हो गया अब आपका स्टेटस व्हाट्सऐप पर लग चुका है।

अगर आप अपने किसी दुसरे दोस्त का Status देखना चाहते है, तो यहीं पर आपको आपके स्टेटस के नीचे दूसरे लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जियो फोन से पैसे कैसे कमाए?

 

दूसरों का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे Save करें?

जियो फोन में दूसरों का व्हाट्सएप स्टेटस सेव करने के लिए फाइल मैनेजर को ओपन करें और WhatsApp के फोल्डर में जाएं, इसमें आपको Media का folder मिलेगा। इसके बाद यहाँ .Status फोल्डर मिलेगा जिसमें आपके दोस्तों द्वारा डाले गए सभी स्टेटस दिखाई देंगे आप जिस भी फोटो/वीडियो को सेव करना चाहते हैं उसे यहां से कॉपी करके किसी और फोल्डर में पेस्ट कर दें।

Note: इसके लिए आपको अपने फाइल मैनेजर की सेटिंग में Show Hidden Files के ऑप्शन को ऑन करना होता है।

यह भी पढ़ें: जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए?


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *