Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dale – Block Kare

Jio Phone Me Number Block: जियो फ़ोन में नंबर ब्लैकलिस्ट में कैसे ड़ालें

Jio Phone Me Blacklist Kaha Hai: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी फोन यूजर के लिए उसके फोन में कॉल ब्लॉकिंग का ऑप्शन होना कितना जरूरी है! जब कभी भी आपको किसी अनवांटेड नंबर से कॉल आती है या फिर कोई आपको परेशान करता है तो आपको अपने फोन में यह ऑप्शन जरूर याद आता होगा और आपने अपने एंड्रॉयड और दूसरे फोन में कई लोगों को ब्लॉक भी करके रखा होगा ताकि वह आपको कॉल ना कर सके।

ऐसे में जब आप जियो का 1500 वाला मोबाइल खरीदते हैं तो आपको कॉल ब्लॉकिंग का ऑप्शन ढूंढने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में आज हम आपको जियो फोन में नंबर ब्लैकलिस्ट में कैसे डालें या ब्लॉक करें, तथा जियो फोन में ब्लैकलिस्ट कहां है यह सब बताने जा रहे हैं।

Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dale in Hindi 2020
Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dale in Hindi 2020

अगर आप भी अपने जियो फोन में किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालना चाहते हैं कि और चाहते हैं कि वह आपको कोई भी इनकमिंग कॉल ना कर सके तो आज हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Jio Phone Me Number Block Kaise Kare:

किसी भी Android Phone में इसके लिए आपको अपने फोन में दिए गए जिओचैट जिसे पहले जिओ4जी वॉयस कहा जाता था को डाउनलोड या अपडेट करना होगा। आपको आपके जियो फोन में नंबर ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जियो फोन में कॉल ब्लॉक करने के दो तरीके हैं वह दोनों ही जान लेते हैं। सबसे पहले आप अपने जियो फोन में Jio4GVoice या फिर जियो चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

यह भी पढ़े: Jio TV Camera: जिओ टीवी कैमरा से करे अपनी टीवी पर वीडियो कॉल

How to Block a Number With Jio App Using Jio Sim:

  • अब आप अपने जियो फोन में Jio4GVoice या Jio Call के App को ओपन करें।
  • यहां कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगी, इन Contacts में से आप जिसे भी Block करना चाहते है उसके नाम या Number पर Click करें,
    Jio Phone Call Block Using Jio Chat Application
  • अब आप यहाँ 3 dots पर क्लिक कर Block के आप्शन को सेलेक्ट करें,
    Jio Phone Me Block List Kaha Hai
  • यही से आप बाद में इस नंबर को UnBlock भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें | Jio Phone Voice Call Recording App Download

जियोचैट अप्प से नंबर ब्लॉकलिस्ट में कैसे Add करें

इसी तरह आपको Jio Chat App में भी ब्लैकलिस्ट का फीचर मिल जाता है यह आप्शन आपको जियो चैट अप्प में सेटिंग के ऑप्शन में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में मिलता है।

किसी भी नंबर को ब्लॉक करने के लिए उल्टे हाथ पर नीचे की तरफ दिए गए + के आइकॉन पर Tap करें।

अब आप यहां से जिसे भी ब्लॉक करना चाहते हैं, कांटेक्ट में से उन सभी नंबर को चुने और बीच वाली ओके बटन को दबाकर उन सभी नंबरों को ब्लॉक लिस्ट में डाल दें।

तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से अपने जियो फोन में किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल सकते हैं।

यह भी पढ़े: जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें – Download LYF Software in Jio Phone Hindi

जिओ सिक्योरिटी एप से नंबर ब्लॉक लिस्ट में कैसे डालें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में जिओ सिक्योरिटी ऐप को ओपन करें और अपने जियो नंबर से Login करें।
  • स्टेप 2: Login करने के बाद Device के Option में जाए और Call Blocking को Select करें,
    Add Number in Black List Using Jio Security Application
  • स्टेप 3: यहाँ किसी भी Number को Black List में डालने के लिए + के Icon पर क्लिक करें,
    Jio Phone Block Number Using Jio Security Application
  • स्टेप 4: और Contact List में से किसी नंबर को Block करने के लिए CONTACTS में से वह Number चुने और OK पर Click कर उसे Block List में डाल दें,
  • स्टेप 5: अगर आप किसी नए नंबर को ब्लैक लिस्ट में Add करना चाहते है तो NEW के Option में जा कर Number और Name Enter करे और BLOCK THIS NUMBER और इसे ब्लॉक लिस्ट में डाल दें।
    Block List in Jio Security Software

यह भी पढ़े: जिओ फ़ोन लाइट 2020: कब लॉन्च होगा Jio Phone Lite, जानिए कीमत और फीचर्स

How to Unblock/Remove a Number From Blocklist in Hindi

  • Step 1: Jio Security App खोलें,
  • Step 2: यहाँ Device के विकल्प पर जाए,
  • Step 3: Call Blocking पर क्लिक करें,
  • Step 4: Block List में जिस भी Number को आप अनब्लॉक या Black List से हटाना चाहते है उस पर क्लिक करें,
  • Step 5: यहाँ Edit के Icon पर Click करें,
    Contact Number BlackList Se Kaise Hataye
  • Step 6: और यहाँ Contact को Block List से Remove करने या हटाने के लिए Delete के विकल्प पर Tap करें।
    Contact Number BlackList Se Kaise Remove Kare

Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dale

दोस्तों, जियो फोन में ब्लैक लिस्ट का ऑप्शन किसी भी सेटिंग में नहीं दिया गया है। और ना ही यह फीचर Jio के Phone में मौजूद है,

आपको बता दें की इन्टरनेट पर कई तरह की ख़बरें वायरल हो रही थी जिसमें यह बताया जा रहा था की Jio के 1500 वाले Phone में Call Block करने का Feature उपलब्ध है, और इन्हें ऊपर बताए गए तरीकों से Active करना भी बताया जा रहा था, परन्तु जब हमने इस तरीके को जियोफ़ोन में इस्तेमाल करने की कोशिश की तो इनमें से कोई तरीका काम नहीं आया।

हम आपको बता दें की ऊपर बताए गए सभी तरीके Android Mobiles में तो काफी अच्छे से काम करते है, परन्तु यह Tricks lyf के Jio Phone के लिए नहीं है।

अगर आपको कोई Jio Chat से Number Block करना बता रहा है तो Block करने के बाद भी आपको Call आएँगी, बस आप उसे Jio Chat पर ही Block करते हैं।

यह भी पढ़े: Jio Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika

Jio Customer Care क्या कहता है जियो फ़ोन में कॉल ब्लॉक करने के बारे में यहाँ देखिए स्क्रीनशॉट:

Jio Phone Call Blacklist Catting With Jio Care Screenshot
Jio Phone Call Blacklist Catting With Jio Care Screenshot

Screenshot 2:

Jio Phone Call Block Catting With Jio Care Screenshot
Jio Phone Call Block Catting With Jio Care Screenshot

अंतिम शब्द

Friends, यहाँ आपको जियो फ़ोन में कॉल ब्लॉक करने का सच तो पता चल ही गया होगा, दोस्तों अगर भविष्य में जियो फ़ोन में कॉल ब्लॉक करने का फीचर आता है तो आपको इसकी जानकारी भी इसी लेख में या HaxiTrick के इस Blog पर मिल जाएगी। तो दोस्तों आपको Call Blocking की यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दुसरे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇