जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?
रिलायंस जियो के लेटेस्ट कीपैड मोबाइल फोन में नए सॉफ्टवेयर के साथ ही कई नए फीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं, यदि आप 2024 में नया जियोफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें एक खास सीक्रेट बटन दबाकर आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
यदि आप भी रिलायंस जिओ का कीपैड वाला 4G फीचर फोन इस्तेमाल करते है और इसमें स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो यहाँ आपको जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं और ले भी सकते है या नही इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका?
रिलायंस जियो के नए कीपैड मोबाइल फ़ोन में आप एक सीक्रेट की कॉम्बिनेशन स्टार और हैश बटन (* और #) दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। बस आप जिस भी स्क्रीन को कैप्चर करना चाहते हैं उस स्क्रीन पर जाये और स्टार और हैश बटन प्रेस करे आप देखेंगे कि उस स्क्रीन की फोटो यानी स्क्रीनशॉट आपके फोन की गैलरी में सेव हो गया है।
हालांकि जियो के पुराने सॉफ्टवेयर वाले फोनों में यह सीक्रेट की काम नहीं करता, इसलिए पुराने फोनों में स्क्रीन कैप्चर करने के लिए तो आप नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
JioPhone में स्क्रीन कैप्चर कैसे करें?
Reliance Jio के जिन मोबाइल्स में स्क्रीन कैप्चर का कोई भी आधिकारिक फीचर या फंक्शन नहीं दिया गया है, तो आप स्क्रीनशॉट लेने के लिए shrinktheweb.com वेबसाइट या गूगल असिस्टेंट की मदद से वेबपेज का स्क्रीन कैप्चर कर सकते है।
- सबसे पहले आप उस वेबसाइट पर जाए जिसका आप Screenshot लेना चाहते है, जैसे Google
- अब इसके लिंक को Copy करें, (जैसे https://www.haxitrick.com).
- एक नए Tab में https://www.screenshotmachine.com/ वेबसाइट को ओपन करें।
- यहाँ WEB SCREENSHOT के नीचे दिए गए Box में Copy किया हुआ URL/Link को Paste करें और Capture बटन को दबाए।
- अब कुछ ही देर में आपका स्क्रीनशॉट तैयार हो जाएगा।
- इसके बाद Download Screenshot पर क्लिक करें जिससे यह आपके फोन में सेव हो जाएगा।
• जिओ फोन में फोटो एडिट कैसे करें?
• जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए?
• जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें?
Jio के टचस्क्रीन स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका?
Jio व नए एंड्रॉयड आधारित फ़ोनों में अब नोटिफिकेशन पैनल के क्विक एक्शन में स्क्रीन कैप्चर करने का आप्शन दिया जाता है, यदि आपके फोन में ये आप्शन नहीं है तो आप गूगल असिस्टेंट से या कुछ ख़ास ‘की कॉम्बिनेशन‘ की मदद से भी आप स्क्रीनशॉट ले सकते है।
वीवो, ओप्पो और रेडमी के फोन में सबसे पहले आप जहां पर भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, वहां पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबाए।
अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो उसमें Screenshot लेने के लिए पावर बटन और होम बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबायें।
पावर और वॉल्यूम बटन कौन सा है?
Power Button: जिस बटन से फोन को लॉक करते है,
Volume Down Button: आवाज़ कम करने वाला बटन,
Home Button: जो बटन फोन के Menu बटन में बीच में होता है।
गूगल असिस्टेंट से स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?
अपने फोन को अनलॉक करें जहाँ भी आप screenshot लेना चाहते है वहाँ Home Button को दबाकर रखें या ओके गूगल कहे। Google Assitance Open होने के बाद Take a screenshot कहे, अब स्क्रीन कैप्चर किए जाने के बाद इसे स्क्रीनशॉट को शेयर करने का विकल्प मिलेगा। जिसे आप Whatsapp, Facebook आदि पर Send कर सकते है।
अंतिम शब्द
साफ़ शब्दों में कहे तो जियो के 1500 रुपए वाले कीपैड फ़ोन में स्क्रीन कैप्चर करने का कोई फीचर या फंक्शन उपलब्ध ही नहीं है, यह लेख आपको सही जानकारी देने के लिए है, जिससे आप अफवाहों और फेक वीडियो के चक्कर में न पड़ें।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे दुसरे जियो फ़ोन यूजर्स के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।