Reliance Jio Glass क्या है 2020 – जिओ का जिओ ग्लास हुआ लॉन्च जानिए Price and Features?
Reliance Jio Glass Launched 2020: Reliance Jio ने अपनी 43वीं AGM MEETING के दौरान भारत में अपना JIO 5G GLASS को लॉन्च कर दिया है जिसे Jio Glass के नाम से जाना जाएगा।
रिलायंस जियो ने टेक्नोलॉजी के तौर पर या नया इनोवेशन करके लोगों को चौंका दिया है मार्केट में अब तक कई 3D ग्लास उपलब्ध थे लेकिन इस तरह का 3D गिलास काफी अलग फीचर के साथ लांच किया गया है।
आने वाले समय में रिलायंस जिओ का यह है इनोवेशन काफी हद तक काम आने वाला है और लोगों को भी यह काफी सुविधा देने वाला है।
Reliance Jio 3D Glass In Hindi Features Price india |
विषय सूची
रिलायंस का जिओ ग्लास क्या है? – What is Jio Glass in Hindi
रिलायंस जियो द्वारा लांच किया गया Jio Glass एक 75 ग्राम वजनी मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है। जो खासकर Hologram कंटेंट के लिए लॉन्च किया गया है तथा वर्चुअल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।
जिसमें आपको इनबिल्ट साउंड सिस्टम मिल जाता है और इसे आप आसानी से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके साथ ही जिओ ग्लास को आप इसके लिए बनाई थी 25 एप्लीकेशन के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह आपको कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ साथ एचडी वीडियो क्वालिटी का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।
आइए आपको रिलायंस के जिओ ग्लास के कुछ फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Reliance Jio Glass Features in Hindi
इतना ही नहीं आप इस वीडियो कॉल में किसी तीसरे या अन्य व्यक्ति को 2D में भी देख सकते हैं जो पहले से Video Calling पर जुडे लोगों के साथ ही 2D View में दिखाई देगा।
और Taj Mahal जैसी धरोहर को 3D view मे काफी करीब से देख सकेंगे।
Jio 3D Glass Price in India
अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि रिलायंस जिओ के जिओ ग्लास की कीमत (Price) कितनी होगी और यह भारतीय मार्केट में कब से मिलेगा और इसे कहां से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
जिओ और गूगल मिलकर भारत में लॉन्च करेंगे सस्ते स्मार्टफोन?
Jio TV Camera: जिओ टीवी कैमरा से करे अपनी टीवी पर वीडियो कॉल
{Download Links} JioMeet ऐप में 100 लोगों के साथ वीडियो मीटिंग कैसे करें – Features Hindi
अंतिम शब्द
दोस्तों अब तो पता चल ही गया होगा कि Reliance Jio का Jio Glass Device क्या है? इसके अलावा भी रिलायंस जिओ द्वारा कई बेहतरीन और टेक्नोलॉजी को भी लांच करने का ऐलान किया गया है।
अगर आपको रिलायंस जिओ द्वारा लांच किए गए Jio Glass के बारे में यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी रिलायंस जिओ के इस नए डिवाइस नए इनोवेशन की जानकारी उन्हें मिल सके।