कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (Google Input Tool Download)

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare (Google Input Tool Download For Windows 7/8/10/11)

Google Hindi Typing Tool: यदि आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो यहाँ आपको विंडोज 7/8/10/11 में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसें करें? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

PC पर देवनागरी हिंदी में टाइपिंग करने के लिए भी एक इनबिल्ट फीचर दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपको हिंदी वर्णमाला का चार्ट याद करना होगा। ऐसे में आप गूगल इनपुट टूल से English Keyboard से हिंदी में लिख सकते है।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

 

गूगल इनपुट हिंदी टूल्स डाउनलोड (Google Input Tools Offline Download)

गूगल इनपुट टूल गूगल द्वारा निर्मित किया गया कंप्यूटर/लैपटॉप (विंडोज) के लिए एक हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप PC पर अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी लिख सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर 23 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है।

कुछ समय पहले गूगल ने इसे बंद कर दिया था इसलिए यह इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसे नीचे दिए गए Download Link से अपने Window 7, 8, 10 और विंडो 11 के लिए डाउनलोड कर सकते है।

Hindi Typing Software Details
File NameGoogle Input Tool
DeveloperGoogle LLC
Supported OSWindow 7, 8, 10 & 11
LicenseFreeware
File Size9.07 MB

 

Google Hindi Input Tools Offline ट्रांसलेशन यानी कि लिप्यंतरण पर काम करता है, इसका अर्थ होता है कि आप जो भी अक्षर लिखते हैं वह एक भाषा के अक्षर को दूसरे भाषा में कन्वर्ट कर देता है। जब आप यहां Hello लिखते हैं तो यह ऑटोमेटिकली ‘हेलो‘ में कन्वर्ट हो जाता है।

 

लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (Type in Hindi on Laptop)

  • स्टेप #1: सबसे पहले अपने PC/लैपटॉप पर गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करें।
  • google input tool

     

  • स्टेप #2: फाइल एक्स्प्लोरर में जाएं और इसे UnZip करें। इसके लिए आप WinRar सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • UnZip Downloaded File
    UnZip Downloaded File

     

  • स्टेप #3: UnZip/Extract करने के बाद यहाँ दिखाई दे रहे दोनों सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करें।
  • Install Google Input Tools exe
    Install Google Input Tools exe

     

  • स्टेप #4: सफलतापूर्वक सेटअप पूरा हो जाने के बाद अब आप अपने Computer/ Laptop के Keyboard से Hindi Typing कर पाएंगे।
  • Switch Language
    Switch Language

     

  • स्टेप #5: कभी भी हिंदी से इंग्लिश में बदलने के लिए Ctrl+G बटन दबाएँ या Input Language बदलने के लिए Window + Space Bar Shortcut Key का इस्तेमाल करें।

 

 

लैपटॉप में हिंदी में कैसे लिखते हैं? (Chrome Extension)

गूगल क्रोम पर हिन्दी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में टाइपिंग करने के लिए गूगल इनपुट टूल्स की क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते है।

 

  • सबसे पहले Google Input Tools को Chrome Web Store पर खोजें।
  •  

  • यहाँ Add To Chrome पर क्लिक करें और Add Extension को सिलेक्ट कर इसे क्रोम में ऐड करें।
  • Google Input Tool Chrome Extension
    Google Input Tool Chrome Extension

     

  • अब इसमें अपनी भाषा सेट करने के लिए सर्च बार के बगल में इसके आइकॉन पर क्लिक करें और Extension Option को चुने।
  • english to hindi typing chrome extension free download

     

  • यहाँ लिस्ट में से Hindi – हिन्दी को Select करें और Arrow के आइकॉन () पर क्लिक करें।
  • Add language in Input Tools
    Add language in Input Tools

     

  • अब आपके क्रोम ब्राउज़र पर हिंदी इनपुट अप्लाई हो गया है, जिससे अब आप ब्राउज़र पर कहीं भी हिंदी फॉण्ट में लिख सकते है।

 

Hindi Typing Karne Wala Website

आप बिना किसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए ऑनलाइन भी अपने मोबाइल/Laptop/कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, इसके लिए https://www.google.com/inputtools/try/ पर जाएं।

यहां ड्रापडाउन में से अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट करें और बॉक्स में लिप्यान्तरण फॉर्मेट में लिखना शुरू करें। कोई भी शब्द लिखने के बाद स्पेस Press करने पर वह Word अपने आप ही उस भाषा में कन्वर्ट हो जाएगा।

यहाँ आप गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और पंजाबी जैसी भारतीय भाषाओं को भी चुन सकते है।

english to Computer Me hindi typing Kaise Kare

 

यह भी पढ़े: मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप पर देखें?

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇