कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

यहाँ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने का आसान सेटअप और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे अब आप भी आसानी से हिंदी में टाइप कर सकेंगे।

Computer/Laptop पर Hindi Typing करने का आसान तरीका (Software या इसके बिना)

टेक्नोलॉजी से भरे इस युग में आजकल ज्यादातर कार्य कंप्यूटर या लैपटॉप पर होते है, ऐसे में हिंदी टाइपिंग करना आज के समय में बहुत आवश्यक हो गया है। चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो, व्यवसाय हो या दैनिक जीवन का कोई अन्य काम हो, हिंदी टाइपिंग बेहद आवश्यकता है। अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपको लैपटॉप में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें? इसके लिए कुछ बुनियादी चरण बनाने जा रहे है।

इसके साथ ही इस लेख में, हम आपको MS Word में हिंदी कैसे लिखें और PC के लिए हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड (Hindi Typing Apps for Computer) करने के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप फ्री में प्रैक्टिस करके Typing सीख सकते हैं।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

 

Windows 11 लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग का सेट अप

अपने कंप्यूटर पर हिंदी टाइप करने के लिए आपको विंडोज़ में हिंदी भाषा का सेट अप करना होगा।

  • सबसे पहले, अपने विंडोज कंप्यूटर की “Setting” में जाएं।
  • Go to Windows Settings

  • यहाँ “Time & Language” विकल्प पर क्लिक करें, और Language & Region में जाएं।
  • Time, Language & Region Settings

  • इसके बाद Add Language बटन पर क्लिक करें।
  • Click on Add a Language

  • अब hindi सर्च करें, इसे चुने और Next बटन दबाएँ, अगले टैब में लैंग्वेज पैक को चुने और इंस्टॉल करें।
  • Install Hindi Language Pack

  • अब आपके लैपटॉप पर हिंदी टाइपिंग (देवनागरी INSCRIPT) का फीचर चालू हो गया है।

  • Windows 11 के यूजर्स यदि अपने लैपटॉप पर फोन जैसे फॉनेटिक टायपिंग (इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग) चालू करना चाहते है, तो हिंदी पैक इंस्टॉल हो जाने के बाद सेटिंग्स > समय और भाषा > भाषा और क्षेत्र में Hindi लैंग्वेज के सामने बने 3 डॉट्स पर क्लिक करे और Language Options में जाएं।
  • Windows 11 Language Options

  • यहाँ Add a Keyboard पर क्लिक करे और Hindi Phonetic को चुने।
  • Add Hindi Keyboard in Windows 11

  • आप कीबोर्ड की भाषा को स्विच (Windows+Space) करके Hindi Phonetic या Devnagari INSCRIPT में टाइप करना शुरू कर सकते है।
  • Hindi Phonetic Input Method

 

 

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (Windows 10)

अपने विंडोज 7,8,10 आधारित कंप्यूटर या लैपटॉप पर आप गूगल इनपुट टूल सॉफ्टवेयर की मदद से बड़ी ही आसानी से कहीं भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा शोर्टकट की Windows+H की मदद से हिंदी में वॉइस टाइपिंग भी की जा सकती है, इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड की लैंग्वेज को हिंदी में बदलना होगा, जिसकी शोर्टकट की Windows+Space बटन है।

  • स्टेप #1: सबसे पहले अपने PC/लैपटॉप पर गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करें।
  • google input tool

  • स्टेप #2: फाइल एक्स्प्लोरर में जाएं और इसे UnZip करें। इसके लिए आप WinRar सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • UnZip Downloaded File

  • स्टेप #3: UnZip/Extract करने के बाद यहाँ दिखाई दे रहे दोनों सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करें।
  • Install Google Input Tools exe

  • स्टेप #4: सफलतापूर्वक सेटअप पूरा हो जाने के बाद अब आप अपने Computer/ Laptop के Keyboard से Hindi Typing कर पाएंगे।
  • Switch Language

  • स्टेप #5: कभी भी हिंदी से इंग्लिश में बदलने के लिए Ctrl+G बटन दबाएँ या Input Language बदलने के लिए Window + Space Bar Shortcut Key का इस्तेमाल करें।

 

Google Chrome में हिंदी में कैसे लिखते हैं? (Extension)

गूगल क्रोम पर हिन्दी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में टाइपिंग करने के लिए गूगल इनपुट टूल्स की क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते है।

 

  • सबसे पहले Google Input Tools को Chrome Web Store पर खोजें।

  • यहाँ Add To Chrome पर क्लिक करें और Add Extension को सिलेक्ट कर इसे क्रोम में ऐड करें।
  • Google Input Tool Chrome Extension
    Google Input Tool Chrome Extension

  • अब इसमें अपनी भाषा सेट करने के लिए सर्च बार के बगल में इसके आइकॉन पर क्लिक करें और Extension Option को चुने।
  • english to hindi typing chrome extension free download

  • यहाँ लिस्ट में से Hindi – हिन्दी को Select करें और Arrow के आइकॉन () पर क्लिक करें।
  • Add language in Input Tools
    Add language in Input Tools

  • अब आपके क्रोम ब्राउज़र पर हिंदी इनपुट अप्लाई हो गया है, जिससे अब आप ब्राउज़र पर कहीं भी हिंदी फॉण्ट में लिख सकते है।

 

Hindi Typing Karne Wala Website

आप बिना किसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए ऑनलाइन भी अपने मोबाइल/Laptop/कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, इसके लिए https://www.google.com/inputtools/try/ पर जाएं।

यहां ड्रापडाउन में से अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट करें और बॉक्स में लिप्यंतरण फॉर्मेट में लिखना शुरू करें। कोई भी शब्द लिखने के बाद स्पेस Press करने पर वह Word अपने आप ही उस भाषा में कन्वर्ट हो जाएगा।

यहाँ आप गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और पंजाबी जैसी भारतीय भाषाओं को भी चुन सकते है।

english to Computer Me hindi typing Kaise Kare

 

Free Hindi Typing Tutor (कृति देव फोंट पर आधारित)

हिंदी टाइपिंग ट्यूटर एक बहुत ही लोकप्रिय और आसान टूल है, जो आपको आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड से अच्छी तरह से हिंदी में टाइप करने में मदद कर सकता है। यह ऑफलाइन उपलब्ध है, और सीखने के लिए एकदम मुफ्त सॉफ्टवेयर है। सरकारी परीक्षा या गवर्नमेंट जॉब्स आदि की तैयारी के लिए आप इसकी मदद से प्रेक्टिस कर सकते है।


टाइपिंग ट्यूटर अप्प के फीचर्स:
  • कीबोर्ड को देखे बिना हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग सीखें।
  • टाइपिंग अभ्यास के लिए 100+ अभ्यास और पाठ।
  • WPM में टाइपिंग स्पीड और अन्य स्टैटिक्स प्रदान किए जाते हैं।
  • स्पीड टेस्टिंग के लिए टाइपिंग टेस्ट, एग्जाम मोड की सुविधा।

आप https://www.hinditypingtutor.com/ पर जाकर फ्री हिंदी टायपिंग टूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। हिंदी टाइपिंग को बेहतर बनाने के लिए नियमित अभ्यास करें। अधिक से अधिक टाइपिंग करने से आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ेगी और आप अधिक सहजता से हिंदी में टाइप कर पाएंगे।

अंतिम शब्द

हिंदी टाइपिंग करना किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर आजकल बहुत आवश्यक हो गया है। उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको हिंदी टाइपिंग के लिए सहायक और उपयोगी साबित होगा। अब आप भी आसानी से हिंदी में टाइप कर सकेंगे। अगर आपका कोई सवाल हो या आपको किसी अन्य टिप्स की जरूरत हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *