Jio 5G कब लॉन्च हुआ? जानिए इसकी स्पीड, वेलकम ऑफर और प्लान

भारत में Jio 5जी सिम कब आएगा? (Jio 5G Launch Date in India)

रिलायंस जियो 5G लॉन्च डेट: रिलायंस जिओ ने 29 अगस्त 2022 को अपनी 45वीं एजीएम मीटिंग के दौरान Jio 5G सर्विसेज को भारत के 5 मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिवाली 2022 तक लांच करने की घोषणा की थी और अब जिओ 5G इंटरनेट सर्विस भारत के हर बड़े शहर और कस्बे में उपलब्ध है।

मुकेश अंबानी के अनुसार जिओ 5G दुनिया का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क होगा, जो High Speed इंटरनेट ऑफर करेगा। इसके साथ ही जिओ एयर फाइबर वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देगा और इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

Jio 5G Launch Date in India
Jio 5G Launch Date in India

 

Jio 5G कब लॉन्च हुआ?

रिलायंस जिओ ने 05 अक्टूबर 2022 को अपनी 5G सेवाएं भारत में लॉन्च की थी, शुरू मे यह देश के 5 बड़े शहरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी) मे ही उपलब्ध थी। लेकिन जनवरी 2023 तक, जियो ने अपनी 5G सर्विस को देश के करीब 72 शहरों में रोलआउट कर दिया।

इनमें चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, गुरूग्राम, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, गुजरात, फरीदाबाद, त्रिवेंद्रम, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर चंडीगढ़, लुधियाना, मोहाली, पंचकूला, औरंगाबाद, नासिक, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भुवनेश्वर, खरार, डेराबस्सी, कटक और सिलीगुड़ी आदि जैसे शहर शामिल हैं।


Jio 5G वेलकम ऑफर (अनलिमिटेड फ्री डेटा)

जियो ने अपने 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग के साथ ही एक प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की थी, जिसके तहत ग्राहकों को सीमित समय के लिए बीटा टेस्ट के दौरान मुफ्त 5G सेवाएं प्रदान की गईं। रिलायंस जिओ ने इस इनविटेशन बेस्ड ऑफर को Jio 5G वेलकम ऑफर नाम दिया, इसके तहत चुनिंदा कस्टमर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए एक इनविटेशन मैसेज भेजा गया।

इस ऑफर का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को 5G तकनीक के लाभों से परिचित कराना और उन्हें बेहतर इंटरनेट अनुभव प्रदान करना था।

सफलतापूर्वक टेस्टिंग सम्पन्न हो जजाने के बाद यह ऑफर अब सभी के लिए उपलब्ध है, जिसमें ग्राहकों को किसी भी अनलिमिटेड 4G पैक से रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड फ्री 5G डाटा ऑफर किया जाता है।


 

क्या Jio 5G के लिए नया सिम खरीदना होगा?

नहीं, Jio 5G के लिए नया सिम खरीदने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास Jio का 4G सिम है, तो आप उसी सिम का उपयोग करके 5G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते कि आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता हो। Jio का 4G सिम 5G नेटवर्क के साथ संगत है, इसलिए नए सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

कितनी होगी जिओ 5जी की स्पीड

परीक्षणों में जिओ 5जी की स्पीड 1GB प्रति सेकेंड तक मापी गयी थी, कंपनी के अनुसार ग्राहकों को मोबाइल पर कम से कम 50 से 100 MBPS की स्पीड तो हमेशा ही मिलेगी, जो आदर्श स्थिति में इससे कई ज्यादा हो सकती है।

मुकेश अंबानी का कहना है की जिओ 5G सही मायने में 5जी सर्विस होगी, जिओ एकमात्र कंपनी है जिसके पास 700MHz का स्पेक्ट्रम है जो लो-लेटेंसी पर भी काम करने में सक्षम है। इससे यूजर्स को घर में भी बढ़िया कवरेज या कनेक्टिविटी मिलेगी।

दूरसंचार विभाग के अनुसार 5G टेक्नोलॉजी, 4G की तुलना में 10-20 गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड दे सकती है।

 

जिओ 5G की कीमत और रिचार्ज प्लान क्या होंगे?

रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि जिओ 5G का कवरेज शानदार होगा और यह सबसे किफायती भी होगा। हालांकि उनकी तरफ से किसी भी तरह के रिचार्ज प्लान और कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया लेकिन यह तय है कि Jio 5G Plans अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले सस्ते होंगे।

Reliance Jio ने भारत में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है, और इसके लिए कंपनी 2 लाख़ करोड रुपए का निवेश करेगी।

साथ ही गूगल के साथ मिलकर किफायती 5G स्मार्टफोन बनाने का भी काम किया जा रहा है। यहाँ जानिए Jio का 5G Phone कब लॉन्च होगा?

 

Jio 5G Service की खासियते क्या है?

कंपनी ने जियो 5जी सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक अल्ट्रा हाई स्पीड फिक्सड ब्रॉडबैंड है, जो 5G के लेटेस्ट वर्जन यानि ‘स्टैंड-अलोन 5G को डेप्लॉय करेगा जिसकी 4G नेटवर्क पर कोई निर्भरता नहीं होगी। अथार्त जिओ 5जी एक True 5G होगा, जो कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करने में सक्षम होगा।

आपको बता दें कि कंपनी पहले ही वर्चुअल रियलिटी, लो लेटेंसी क्लाउड गेमिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी, नेटवर्क स्लाइसिंग और वीडियो डिलीवरी, टीवी स्ट्रीमिंग आदि के लिए multi-tenancy से लेकर 5G उपयोग के मामलों में सक्रिय परिक्षण कर चुकी है।


फीचर्स और 5G आधारित गैजेट्स

कंपनी ने देश में ही एक एंड-टू-एंड 5G स्टैक भी निर्मित किया गया है, यह क्वांटम सुरक्षा जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगा यह पूर्णतः क्लाउड नेटिव और सॉफ्टवेयर डिफाइंड है जिसे डिजिटली कंट्रोल किया जा सकता है। इसे डिवेलप करने के पीछे दो हजार से अधिक यंग इंजीनियरों का हाथ है। इसके साथ ही कंपनी क्लाउड बेस्ड पीसी सर्विस भी लांच करेगी।

इससे पहले मुकेश अंबानी ने कहा था कि उन्होंने जिओ प्लेटफार्म के साथ 20 से अधिक स्टार्टअप भागीदारों की मदद से 4G, 5G, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डाटा, एआई, एआर, वीआर, प्राकृतिक भाषा की समझ के साथ-साथ कई डिवाइसेज और ऑपरेटिंग सिस्टम एवं कंप्यूटर जैसी प्रौद्योगिकियों में विश्व स्तरीय क्षमताओं का निर्माण किया है।

यह भी पढ़े: जियो ग्लास क्या है? फीचर्स कर देंगे हैरान

 

जियो एयर फाइबर लॉन्च

RIL की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी ने जियो एयर फाइबर को पेश किया और बताया कि यह बिना किसी तार के हवा में अल्ट्रा-हाई फाइबर जैसी Speed देगा, जिसे अपने घर या ऑफिस को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा। कंपनी ने इसे “Jio AirFiber” नाम दिया हैं, और 19 सितंबर 2023 को देश के 8 शहरों में इसे लॉन्च किया अब यह अब यह देश के 262 शहरों में उपलब्ध हो गई है।


 

मेड इन इंडिया है पूरा प्रोजेक्ट

2020 में हुई जिओ की 43वीं AGM मीटिंग के दौरान रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने बताया कि 5G का पूरा प्रोजेक्ट मेड इन इंडिया है और उन्होंने इस मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित किया है।

5G टेक्नोलॉजी के आने के बाद देश को कई फायदे होंगे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह एक क्रांति बनकर आएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आटोमेटिक ड्राइविंग से सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट की संख्या कम की जा सकेगी।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *