अपने App को Store पर Free में Publish कैसे करें? (Upload App for Free)

App को Store पर Free में Publish/Upload कैसे करें? (Play Store Alternatives 2023-24)

एंड्रॉइड ऐप्स आजकल बहुत लोकप्रिय हो गए हैं, ऐसे में यदि आपने भी अपना एंड्रॉइड ऐप बनाया है और उसे प्ले स्टोर पर पब्लिश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करने के लिए आपको $25 की फीस (लगभग 2,051 रूपये) चुकानी होती है, जिसे शुरूआत में हर डेवलपर नहीं चूका पाता।
ऐसे में यहाँ हम आपको एंड्रॉइड ऐप को मुफ्त में पब्लिश करने के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, जिससे आप इसे Play Store जैसे दुसरे App Stores पर फ्री में Upload कर सकेंगे।

how to upload app on play store for free
how to upload app on play store for free

7 Best App Stores to Publish Your App for Free

Android Apps को फ्री में पब्लिश या अपलोड करने के लिए Aptoide, Amazon App Store, Getjar, Samsung Galaxy App Store, Bemobi Mobile Store और APK Pure आदि बेस्ट एप्प स्टोर है।

Google Play Store Android ऐप्स Publish करने के लिए सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है, यह सभी Android फ़ोनों में पहले से ही Install होकर आता है, यहाँ से सभी Android Apps और Games को Download किया जा सकता हैं। लेकिन Google Play Developer Console की $25 की Fees, गूगल के Play Protection या किसी अन्य कारणों से बहुत से Developer अपने App को Play Store पर Publish नहीं कर पाते, ऐसे में वे इसके Alternative तलाश करते है।


1. Aptoide – App Store

Aptoide App StoreAptoide एक जाना माना App Store हैं जिसके बारे मे शायद आपने सुना होगा या फिर इसका इस्तेमाल भी कर रहें होगें। Aptoide से आप कोई भी Free या फिर Paid Application Download कर सकते है।

यह App Store आपको आपके App को Monetize करने का भी मौका देता हैं जैसे Play Store पर आपको Paid App मिलते हैं, उसी तरह आप भी अपने App कि कीमत तय करके यहाँ Free में Upload कर सकते है।

अपने एप्प को अपलोड करने के लिए Aptoide Uploader को अपने फोन में इनस्टॉल करें और इसे खोलते ही अपके फ़ोन के सभी ऐप्स दिखाई देंगे, अब उस Application को चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं और “Submit apps” पर क्लिक करें।


 

2. Amazon App Store

Amazon App Storeऐमेज़ॉन एप स्टोर भारत समेत लगभग 200 देशों में उपलब्ध है, यहां डेवलपर अपने एंड्रॉयड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म पर बने एप्स, वीडियो गेम्स और सॉफ्टवेयर को पब्लिश कर सकते हैं।

Amazon App Store पर अकाउंट बनाने, अपने App को Submit करने और amazon कि API इस्तेमाल करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता।


 

3. Getjar – App Market

Getjar Mobile Appsअगर आपने 8-10 साल पहले मल्टीमीडिया फोन का इस्तेमाल किया है तो आपने भी Multimedia Phones मे Games और Applications को Download करने के लिए Getjar का इस्तेमाल जरूर किया होगा।

यहाँ आपको हर Platform के Apps मिल जाते है, अगर आप Android, Java, BlackBerry, Windows Phones और Symbiyn जैसे विभिन्न Plateform पर Apps बनाने वाले Developer हैं तो यह App Store आपके लिए ही है।

Getjar बहुत लोकप्रिय Platform है और यहाँ से प्रतिदिन 3 मिलियन से अधिक Application Download किए जाते हैं।

यदि आप अपना App यहां Publish करेगें तो, यह पूरे विश्व में उपयोगकर्ताओं तक पहुंच सकता है। आप बिना किसी खर्च के अपने Apps यहाँ अपलोड कर सकते हैं, यानी यह आपको अपने App को मुफ्त में Publish करने की सुविधा प्रदान करता है।

 

4. Samsung Galaxy App Store

Samsung Galaxy App Storeसैमसंग का गैलेक्सी एप स्टोर सभी सैमसंग के फोन में पहले से इनस्टॉल आता है और यहां पब्लिश किए जाने वाले एप्लीकेशन सैमसंग डिवाइस के लिए होते हैं जो हार्डवेयर compatible होने चाहिए।

आप अपने ऐप को गैलेक्सी एप स्टोर पर फ्री में पब्लिश कर सकते हैं लेकिन आपको यहां सैमसंग पब्लिशिंग पॉलिसी को फॉलो करना होगा।

अधिक सहायता के लिए आप सैमसंग एप्प हेल्प सेंटर पर जाएं।


 

5. Opera (Bemobi Mobile Store)

Bemobi Opera Mobile StoreGetJar कि तरह Opera पर भी आप Android, Java, BlackBerry, Windows Phones और Symbiyn जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों के लिए Apps को प्रकाशित कर सकते हैं।

ओपेरा मोबाइल Store से हर महीने 10 मिलियन से अधिक App Download किए जाते हैं। फिलहाल ये 230 से अधिक देशों में सशुल्क Apps पेश कर रहे हैं।

आप अपने Publisher Account को यहाँ से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस एक Publisher Account बनाना है और अपने App को Promote करना है। यहाँ आपको मुफ्त प्रचार और वितरण मंच भी प्रदान किया जाता है।


 

6. APK Pure

APK PUREAPK PURE वेबसाइट एप्स डाउनलोडिंग के मामले में सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्मों में से एक है। आप Google पर जब भी किसी ऐप के बारे में सर्च करते हैं तो आपको APK PURE की वेबसाइट जरूर नजर आती है।

आप इसका अच्छा फायदा उठा सकते हैं और आप अपने ऐप को भी यहां फ्री मे List करके इसके Installs को बढ़ा सकते हैं।

आप यहां TITLE और DESCRIPTION में कीवर्ड का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आपके डाउनलोड्स जरूर बढ़ेंगे।


 

7. APK Mirror

APK Mirror एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करने के लिए एक विश्वसनीय और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यह भी APK Pure जैसा ही प्लेटफार्म है, जहां आप अपने ऐप की APK फ़ाइल को डायरेक्ट एपीकेमिरर पर अपलोड कर सकते हैं, जहाँ रिव्यू होने के बाद आपका ऐप लाइव हो जाता है। यहां से गूगल ट्रैफिक का इस्तेमाल करके आप अपने ऐप के Installs और Earning को बढ़ा सकते हैं।


 

 

ऐप को प्ले स्टोर पर कैसे अपलोड करें?

अपने एंड्रायड एप गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश या अपलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले डेवलपर कंसोल वेबसाइट (https://play.google.com/apps/publish) पर अपने गूगल खाते के साथ साइन इन करना होगा। कुछ जरूरी डिटेल्स और $25 की फीस का भुगतान करने के बाद आप अपने App को यहाँ प्रकाशित कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपका एप्प पूरी तरह से डेवलप हो चूका हो, और स्मूथ यूज़र एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया हो। इसके साथ ही यह गूगल प्ले डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी और कंटेंट गाइडलाइन का पालन करता हो।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *