Zomato से पैसे कैसे कमाए? डिलीवरी जॉब और खाना बेचकर?

Zomato से पैसे कमाने के 2 तरीके है, पहला अपने रेस्टोरेंट को यहाँ लिस्ट कर अपना खाना बेचकर और दूसरा जोमैटो डिलीवरी पार्टनर बनकर इस खाने को डिलीवर करके। यहाँ दोनों तरीकों के बारे में बताया गया है।

Zomato से पैसे कैसे कमाए? जोमैटो में डिलीवरी जॉब और बिज़नस कैसे करे?

Zomato एक खाना डिलीवर करने वाली ऑनलाइन कंपनी है, जो भारत की हर गली-शहर में खाना पहुँचाती है, ऐसे में आप जोमाटो डिलीवरी पार्टनर बनकर या अपने होटल या रेस्टोरेंट को यहाँ Add करके पैसा कमा सकते है। यहाँ हम आपको Zomato Delivery Boy Job और जोमैटो के साथ बिज़नस कैसे करें? इसके बारे में बताने जा रहे है।

यहाँ आपको Zomato Join और रेस्टोरेंट्स Add करने के साथ-साथ, जोमाटो डिलीवरी जॉब की Salary और इसके लिए अप्लाई कैसे करें? या Zomato में काम कैसे करें? इसके बारे में जानकारी दी गयी है। तो आइए जानते है Zomato से पैसे कैसे कमाए या इसमें नौकरी कैसे पाए?

Zomato se Paise Kaise Kamaye - Delivery Boy Job
Zomato se Paise Kaise Kamaye – Delivery Boy Job

 

जोमैटो से पैसे कैसे कमाए? (Join Zomato & Earn Money)

Zomato पर आप खाना बेचकर या खाने की डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हैं, जहाँ खाना बेचने के लिए आपको अपने होटल या रेस्टोरेंट को जोमाटो पर जोड़ना या लिस्ट करना होगा, तो वही खाने की डिलीवरी के लिए आपको जोमैटो डिलीवरी पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करना होगा।

दरअसल जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है, जो भारत के 500 से अधिक शहरों में घर-घर खाना पहुँचाने का काम करती है। आप Zomato App पर उपलब्ध होटल या रेस्टोरेंट आदि से अपना ऑर्डर कर सकते है। ऐसे में खाना पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है, इसके साथ ही इसका अपना कोई होटल या रेस्टोरेंट नहीं है, तो आप अपनी खाने की दूकान को भी यहाँ लिस्ट कर सकते है।

 

Zomato Delivery Job Documents & Requirements

जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में जॉइन करने के लिए कुछ Elegibity Criteria और कुछ डॉक्यूमेंट होने जरूरी है, जिसके बाद आप आसानी से यहाँ डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Bike+RC: आपके पास एक बाइक, स्कूटी या इलेक्ट्रिक व्हीकल होनी चाहिए, जिसकी RC भी जरूरी है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस: आपके पास आपका खुद का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • आधार कार्ड: आपके पास एक Valid आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • उम्र/Age: आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • PAN card: आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • Bank account: आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि जो भी आपकी कमाई होगी वह आपको सीधा आपके बैंक अकाउंट में ही दी जाएगी।
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन: Zomato Delivery App पर लॉग इन करने और फूड डिलीवरी के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।

 

जोमैटो डिलीवरी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले जोमैटो डिलीवरी पार्टनर एप डाउनलोड करें।
  • ऐप ओपन कर अपनी भाषा चुने और मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफिकेशन कर अपना अकाउंट बनाएं।
  • मोटरसाइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीकल में से आपके पास जो गाड़ी है उसे चुने।
  • Select Vehicle for Joining Zomato

  • अब अपना शहर को चुने और जिस एरिया में डिलीवरी करना चाहते हैं वह एरिया चुने।
  • Select your Delivery area in zomato

  • अब अगले स्टेप में वेरीफाई आधार पर क्लिक कर ओटीपी के माध्यम से आधार वेरिफिकेशन कंप्लीट करें।
  • Verify your Aadhaar on Zomato

  • अब अपनी एक क्लियर सेल्फी फोटो क्लिक करें और इसे सबमिट करें।
  • Take Selfie Photo

  • अंत में आपको जॉइनिंग फीस के रूप में 1280 रुपए जमा करने होंगे। आपको जोमैटो की तरफ से दो शर्ट और एक डिलीवरी बैग उपलब्ध कराया जाएगा।
  • Pay Zomato Joining Fees of 1280

आपकी जॉब कंफर्म हो जाने के बाद आपको एक ऑनलाइन ट्रेंनिंग लेकर डिलीवरी शुरू करनी होती है और डिलीवरी करते समय आपको कंपनी की टीशर्ट पहनना जरूरी है। आप अपने नजदीकी एसेट कलेक्शन सेंटर से अपनी डिलीवरी किट ले सकते है।

आप इलेक्ट्रिक व्हीकल या साइकिल के जरिए भी डिलीवरी का काम शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपके पास कोई गाड़ी नहीं है तो जोमैटो द्वारा आपको गाड़ी भी मुहैया कराई जा सकती है।

 

 

जोमैटो डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

जोमैटो डिलीवरी बॉय की सैलरी फिक्स नहीं होती, क्योंकि यह प्रति डिलीवरी कमाई मॉडल पर काम करता है। यहां आप जितने ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करते हैं आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होती है।

जोमैटो में हर डिलीवरी पर एक डिलीवरी पार्टनर ₹30 से ₹70 तक कमा सकता हैं। अगर आप दिन में 20-30 ऑर्डर भी डिलीवर करते हैं, तो महीने के 20 हजार रूपए से ₹30000 या इससे अधिक भी कमा सकते हैं।

आप अपनी रोज की कमाई जोमाटो डिलीवरी पार्टनर ऐप के जरिए देख सकते हैं और हर हफ्ते आपकी कमाई आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

 

Zomato Delivery Partner Benefits (फायदे)

  • Flexible Timing: दिन या रात में जो भी समय आपको ठीक लगता है आप उस समय को चुनकर अपना जॉब शुरू कर सकते हैं। जोमैटो को आप फुल टाइम भी Join कर सकते हैं या Part Time काम भी कर सकते है।
  • Insurance Cover: जोमैटो अपने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी उपलब्ध कराती है जिससे आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाने पर आपका अच्छा इलाज हो सके।
  • Dependency: Zomato में जॉब करने पर आपकी कमाई पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करती है आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतने ज्यादा पैसा कमा सकेंगे।
  • Area: आप अपने आसपास का एरिया चुन सकते हैं और जहां अवैलाबिलिटी है वहां डिलीवरी कर सकते हैं।

 

Zomato पर अपना खाना कैसे बेचे? रिक्वायरमेंट्स

Zomato पर अपना खाना बेचने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है, इसके लिए जोमैटो ने कुछ Elegibility Criteria बनाया हुआ है। अगर आप इन क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप आसानी से अपना रेस्टोरेंट को जोमाटो पर ऐड कर सकते हैं।

  • आपका होटल या रेस्टोरेंट FSSAI (Food Safety And Standards Authority Of India) सर्टिफाइड होना चाहिए.
  • आपके पास GST नंबर होना चाहिए
  • कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • आपके बैंक के खाते का विवरण
  • आपके रेस्तरां का मेनू और टॉप 5 डिश की फोटोज

 

Zomato पर Hotel/Restaurant Add कैसे करें?

जोमैटो पर अपना खाना बेचने के लिए, आपको इसके Restaurant Partner App पर अपना रेस्टोरेंट या होटल Add करना होगा। यहां आपको अपने रेस्टोरेंट का नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ओनर डिटेल्स और रेस्टोरेंट से जुडी कुछ दूसरी जरूरी डीटेल्स को भी Fill करना होगा।

  • सबसे पहले Zomato Partner Website पर जाएं
  • यहाँ Register your restaurant पर क्लिक करें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए।
  • अब अपने Restaurant की सभी डिटेल्स भरें। जैसे रेस्टोरेंट का नाम, एड्रेस, लोकेशन, मोबाइल नंबर, ओनर डिटेल्स, टाइमिंग, मेनू और कुछ तस्वीरें आदि।
  • Add Restaurant on Zomato and Earn Money
    Add Restaurant on Zomato and Earn Money

  • सभी डीटेल्स को पूरी तरह भरने के बाद Add Restaurant पर क्लिक करें। अब कुछ ही दिनों में आपके दिए गए एड्रेस पर Zomato टीम आ जाएगी और आपका होटल या रेस्तोरां रिव्यू करने के बाद ऐड कर दिया जाएगा।

अगर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर +91-8039654500 पर कॉल करके बाकी की हेल्प ले सकते हैं।

आप जोमैटो पर अपने रेस्टोरेंट को मैनेज करने और नई डिश या आइटम जोड़ने, प्राइस घटाने-बढ़ाने और अपने ऑर्डर को मैनेज करने के लिए जोमैटो रेस्टोरेंट पार्टनर एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने रेस्टोरेंट पर बैठकर खाने की सुविधा देते हैं तो आप जोमैटो डाइनिंग पार्टनर पर भी अपने रेस्टोरेंट या होटल रजिस्टर कर सकते हैं जहां से ग्राहक आपके रेस्टोरेंट की टेबल बुक कर सकेंगे।

 

 

Zomato पर रेस्टोरेंट/होटल से कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप रेस्टोरेंट्स ऐड करते हैं और आपका रेस्टोरेंट किसी अच्छी लोकेशन पर है और आपके पास बहुत सी वैराइटीज है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Zomato प्रति ऑर्डर 15% -22% कमीशन लेता है। और जितने ज्यादा आप के आर्डर Place होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी और Zomato द्वारा कमीशन भी उतना कम होता जाएगा।

 

 

अंतिम शब्द

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट Zomato kya hai, Zomato Kaise Join Kare As a Delivery Boy, Zomato Ke Sath Business Kaise Kare और Zomato Me Job Kaise Paye तथा Zomato Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी होगी।

और अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से मिल सके.