TikTok Se Paise Kaise Kamaye – How to Make Money On Tik Tok Hindi

Tik Tok App Kya Hai – TikTok Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai

Tik Tok Se Paise Kaise Milte Hai: दोस्तों टिक टोक या Musically इंटरनेट पर उभरता हुआ और तेजी से वायरल होने वाला एक ऐसा ऐप है, जो कि आपको लगभग सभी के फोनों में मिल जाएगा और इनमें से कई लोग तो ऐसे भी हैं जो Tik Tok पर Video भी बनाते हैं, दोस्तो Tik Tok Video बनाने वाला App है, जहां आप Video बनाकर खुद को वायरल कर सकते हैं.

Tik Tok App Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai Kab Milte Hai Live Video Kaise Banaye
Tik Tok App Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai Kab Milte Hai Live Video Kaise Banaye

जहाँ तक मुझे अंदाजा है आप में से ज्यादातर लोगों को Tik Tok के बारे में जानकारी होगी लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि TikTok App Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain तो आज मैं आपको Tik Tok Kya Hai, Dowanload Kaise Kare ID Banaye, Video Kaise Banate Hai और Tik Tok Par Live Kaise aate Hain इसकी पूरी जानकारी देने वाला हो तो आप शुरू से लेकर अंत तक इस पोस्ट को पढ़ते रहिए.

Tik Tok App Kya Hai | TikTok All Information In Hindi

दोस्तों TikTok Kya Hai: TikTok या Musically एक ऐसी एप्लीकेशन है. जहां आप 15-75+ सेकंड की एक छोटी सी Video Clip बना सकते हैं और उस Video Clip में कोई भी गाना डायलॉग भी Add कर सकते हैं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 30 सेकंड की Video यानी कि जो छोटी Videos है वह इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो जाती है, और आजकल व्हाट्सएप का भी यह फीचर है कि Whatsapp अपने स्टेटस पर 30 सेकंड तक की Video को सपोर्ट करता है. तो इसी कारण से Tik Tok ने इंटरनेट पर अपना स्थान काफी जल्दी बना लिया और यह काफी कम समय में काफी ज्यादा वायरल हो चुका है.

यह भी पढ़े: How To Download Tik Tok Video Without Watermark In Hindi – कैसे करें

TikTok में कुछ ऐसे फीचर्स है जो इसे बाकी एप्लीकेशन से अलग बनाता है जैसे आप यहां पर अच्छी खासी Video Editing कर सकते हैं काफी अच्छे आपको फिल्टर्स मिल जाते हैं और इसी के साथ साथ आप ऑनलाइन Songs और डायलॉग्स डाउनलोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अगर आपके पास खुद का कोई डायलॉग है तो वह भी आप इस Video में Use कर सकते हैं.

Tik Tok App Download Aur Use Kaise Kare | ID Kaise Banaye In Hindi

TikTok एप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर Tik Tok लिखकर सर्च कर सकते हैं या आप Download Tik Tok App से भी Tik Tok एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

टिक टोक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले Tik Tok एप्लीकेशन पर Login/Signup करना होता है

यहां आपको ज्यादा से ज्यादा Signup Options मिलते हैं जैसे कि आप अपने फोन नंबर से लॉगइन कर सकते हैं फेसबुक आईडी से Sign in कर सकते हैं ट्विटर अकाउंट से या फिर जीमेल अकाउंट से भी आप SignUp कर सकते हैं, अगर आपके पास कोई इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप उसे भी Sign in कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: जियो फोन में टिक टोक कैसे चलाए – पूरी जानकारी

सबसे पहले आपको Tik Tok पर अपना प्रोफाइल क्रिएट करना होता है आप प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें और प्रोफाइल में अपने सभी डिटेल फील कर ले और अपना एक अच्छा सा User Name क्रिएट कर ले ताकि दूसरे लोग आपको आसानी से ढूंढ सके.

टिक तोक पर वीडियो कैसे बनाते हैं | Tik Tok Pe Video Kaise Banate Hai

  1. टिक टोक पर Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले TikTok App में दिए गए प्लस "+" के आइकन पर क्लिक करना है.
  2. उसके बाद आपका Front कैमरा ओपन हो जाएगा, जिसे आप बदलकर Back Camera पर भी कर सकते है, और Video बनाना शुरु कर सकते हैं.
  3. अगर आप उसमें कोई Music या Audio Add करना चाहते हैं तो आपको उपर की तरफ Add a Music के Option पर क्लिक करना है और वहाँ अपना मनपसंद सॉन्ग Search कर select कर लेना है.

    या फिर आप अपने फोन के Songs को भी select कर सकते है.

  4. अब आपको Video रिकॉर्ड करने के लिए लाल वाले बटन को दबाकर रखना है अब आपके गाने के साथ Video रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी और आपकी Video Create हो जाएगी.
  • यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App 2019 {100% Working}
  • Tik Tok Par Duet Video Kaise Banaye | Creating Duet On Musically

    अगर आप किसी सेलिब्रिटी या अपने दोस्त के साथ Duet Video बनाना चाहते हैं तो आपको वह Video Select करने के बाद शेयर के ऑप्शन में Duet का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर आप क्लिक करके अपने फ्रेंड के साथ अपना Duet Video बना सकते हैं

    दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे TikTok Kya Hai,और Tik Tok Par Video Kaise Banate Hai आइए अब TikTok Par Paise Kaise Milte hai इसके बारे में भी जान लेते हैं.

    Tik Tok Par Live Kaise Jate/Aate Hai

    1. Live Video बनाने के लिए सबसे पहले आप TikTok App Open करे.
    2. Home Page पर Plus के निशान "+" पर Click करें.
    3. अब आपका कैमरा Open हो जाएगा और VIDEO एवं LIVE के दो ऑप्शन आएँगे. यहाँ आपको LIVE पर Click करना है.
    4. Live आने के लिए आपको एक Title लिखकर GO LIVE पर क्लिक कर देना है.

    यह भी पढ़े: लाइक एप्प से पैसे कैसे कमाए 2019 | Make Money

    आप Live Title में कुछ निषेध शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते है, जिसमें Follow, Duet, Donation, Fan, BFF आदि शामिल हैं.

    टिक टोक लाइव फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके 1,000 फॉलोवर होने जरुरी है. 1 हज़ार से कम Followers होने पर यह Live Option आपको दिखेगा ही नहीं.

    क्या टिक टोक से पैसे कमाए जा सकते हैं? | Tik Tok Par Kitne Like Par Paise Milte Hain

    दूसरे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब और डेलीमोशन की तरह टिक टॉक एंड रिवेन्यू से पैसे कमाने का मौका नहीं देती.

    बहुत से लोग टिक टोक बस मस्ती और Fun के लिए बनाते हैं और उन्हें शायद सच में यह पता नहीं है कि क्या टिक टोक से पैसे कमाए जा सकते हैं?

    टिक टोक की तेजी से बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण कई ब्रांड और लोग सक्रिय रुप से टिक टॉक पर Influncers तलाश रहे हैं.

    इसलिए आप निश्चित रूप से TikTok के पैसे कमा सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है.

    टिक टोक से पैसे कमाने के लिए आपके पास भारी मात्रा में टिकटोक Followers होने चाहिए और और आपकी ऑडियंस आपके अच्छे फ्रेंड होने चाहिए.

  • यह भी पढ़े: ये है TikTok पर Likes और Followers बढ़ाने के बेहतरीन तरीके
  • Tik Tok Video se Paise Kaise Kamaye – Best Tarika

    1. Tik Tok Me Live Video Se Paise Kaise Kamate Hain: अगर आप Tik Tok का इस्तेमाल Daily करते हैं और आपने बड़े बड़े Tik Tok Celebrities को फॉलो किया हुआ है, तो आपने उन्हें लाइव आते हुए जरूर देखा होगा जी हां दोस्तों Tik Tok पर आपकी कमाई आपके Live आने से ही होती है.

      अब आप सोच रहे होंगे कि लाइव आने से कैसे कमाई होगी तो मैं आपको बता दूं कि जब आप live आते हैं तब उन्हें दूसरे Tik Tok Users Emojis (Smiles) सेंड करते हैं और मैं आपको बता दूं यह Emojis फ्री में नहीं मिलते इन्हें आपको खरीदना पड़ता है.

      और जब आप वो किसी के लाइव आने के दौरान सेंड करते हैं, तो वह Emojis उस Live आए टिक टोक User के पास जमा हो जाती है, जिन्हें वो बाद में कैश करा सकता है.

      Tik Tok Live Se Paisa Kaise Kamate Hai
      Tik Tok Live Gift Points Kaise Kamaye

      अगर किसी ने आपको सस्ता Emojis भेजा है यानि उस Emoji का Price 5 Coin या 10 Coin है तो उसने आपको पैसे भी कम ही मिलेंगे लेकिन अगर आपके रिसीव हुए Emojis की कीमत ज्यादा है जैसे कि 100 कॉइन या 5000 तो आपको इसके ज्यादा पैसे मिलेंगे यहां मैं आपको उसकी प्राइस भी बता देता हूं कोइंस के प्राइस कितने रुपए मिलते हैं.

      tiktok se coins paise kaise kamaye
    2. Tik Tok Par Sponsorship Se Paisa Kamaye: दोस्तों Tik Tok के Famous होने के बाद अब Companies और कई Products टिकटोक पर भी अपनी Sponsorship देने लगे है. अगर आपके अच्छे Followes है तो आप भी Sponsorship के लिए Apply कर सकते है. जिसमें आपकी काफी अच्छी कमाई हो जाएगी.

      मैंने कुछ दिन पहले ही एक ऐसे Tik Tok Creator को Sponsorship करते देखा है.

      यह Tik Tok से पैसा कमाने का सबसे Best और अच्छा तरीका है. यहाँ आपको काफी सारी कम्पनीज के साथ Sponsorship करने का मौका मिल जाता है.

    3. Also Read: We Media Shareit Se Paise Kaise Kamaye

      Cross Promotions और Shout Outs

      दोस्तों अगर आपके पास लाखों फॉलोअर्स हैं तो आप टिक टॉक पर किसी और का चैनल प्रमोट करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

      मान लीजिए कि आपके पास 1 लाख़ Fans है और कोई छोटा टिकटोक क्रिएटर आप से प्रमोशन कराना चाहता है, तो इसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं, यह पैसे आपके फॉलोअर्स पर डिपेंड करते हैं कि आपके पास कितने ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

    4. Social Media + Tik Tok दोस्तों अगर आपके टिक टॉक पर अच्छे खासे Followers है तो आप उन्हें अपना इंस्टाग्राम, फेसबुक या ट्विटर अकाउंट फॉलो करने के लिए कह सकते हैं.

      जब आपके इंस्टाग्राम या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अच्छे Followers हो जाते हैं तो आप उन्हें भी मोनेटाइज करके वहां स्पॉन्सर पोस्ट या एफिलिएट मार्केटिंग और बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

    5. YouTube + Tik Tok: दोस्तों आप अपनी tiktok ऑडियंस को आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते हैं जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल से भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

      जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे व्यूज सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज भी कर सकते हैं और Sponsorship, Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं.

    6. YouTube से पैसे कैसे कमाए – Hindi Me

      आप टिकटोक में अपनी प्रोफाइल में जाकर अपना इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल आसानी से ऐड भी कर सकते हैं.

      फ्रेंड्स अगर आपको एक तो पर अपना यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम चैनल ऐड करने में कोई परेशानी होती तो आप में नीचे कमेंट करके बता सकते हैं या फिर अगर आपको तो से जुड़े कोई भी समस्या आती है तो आप हमें बता सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा.

    7. TikTok Par Hashtags Se Paisa Kamane Ka Tarika दोस्तों अगर आपके पास अच्छे फॉलोअर्स नहीं है या आपको लाइव आने के बाद भी कोई Coin नहीं मिला हैं तो आप Hashtag वाले तरीके से पैसा कमा सकते है, क्योंकि कोई भी अपने इतने पैसे खर्च करके कॉइन खरीदना नहीं चाहेगा. तो आप Tik Tok हैशटैग से पैसे कमा सकते है. जी हां दोस्तों Tik Tok पर Hashtag कांटेस्ट भी चलते रहते हैं जिसमें आप गिफ्ट और Rewards जीत सकते हैं.

    इसमें आपको Popular Hashtags का इस्तेमाल कर Video बनानी होती है, और अगर आप की Video उस Hashtag में सबसे पहले आ जाती है तो आप वह कॉन्टेस्ट जीत जाते हैं और उसका आपको जो भी रिकॉर्ड होता है वह मिल जाता हैं.

    आप इन तरीकों से Tik Tok से पैसा कमा सकते हैं हालांकि Tik Tok से पैसा कमाना काफी मुश्किल है लेकिन अगर आप अच्छी मेहनत करते हैं अगर आप की Video अच्छी है तो आपके टिक टोक पर आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

    यह भी पढ़े: TikTok Video As a Live Wallpaper Kaise Set Kare

    अन्तिम शब्द | Make Money On TikTok

    तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Tik Tok Kya Hai?, TikTok Se Paise Kaise Kamaye?, (टिक तोक से पैसे कैसे कमाए) टिक टोक पर Live Video Kaise jaate Hai, Likes Aur Followers Kaise Badhaye, और मैं उम्मीद करता हूं आपको हमारी टिक टोक से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी.

    अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने साथी Tik Tok फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर आपको किसी भी तरह कि कोई कंफ्यूजन है या आपको कोई पॉइंट समझ ना आया तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं. मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद खुश रहिए मुस्कुराते रहिए और ऑनलाइन पैसा कमाते रहिए.

    👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇