रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम खिलाड़ी फोटो, कैप्टेन, प्लेइंग 11, मैच शेड्यूल और मालिक

Royal Challengers Bangalore IPL Team Squad, Playing 11, Captain, Schedule, Stats & Owner Details

विराट कोहली, ब्रायन लारा और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा होने के कारण ही आज इसे लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। टीम का अच्छा खासा फैनबेस है जो इसे आईपीएल की ट्रॉफी उठाते देखना चाहता है लेकिन अब तक इसे निराशा ही हाथ लगी है।

2023 में फ्रेंचाइजी ने काफी संतुलित टीम बनाई है जो इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल खिताब जीतने की दावेदार नजर आ रही है। तो आइए आरसीबी टीम के खिलाड़ियों की सूची उनकी फोटो के साथ तथा अगला मैच कब है? कैप्टेन, Owner और इसके पुराने आंकड़ो (Previous Stats/History) पर एक नजर डालते है।

Royal Challengers Bangalore IPL Team
Royal Challengers Bangalore IPL Team

आरसीबी आईपीएल टीम की डिटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
स्थापितवर्ष 2008
स्थानबैंगलोर, कर्नाटक
मालिकयूनाइटेड स्पिरिट्स ग्रुप
कप्तानफाफ डु प्लेसिस
हेड कोचसंजय बांगर
घरेलू मैदानएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
वेबसाइटroyalchallengers.com

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे? (RCB Team Players List With Photo)

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने सबसे कम 4 खिलाडियों को ही रिलीज़ किया था और मिनी ऑक्शन से कुल 7 खिलाडियों को ख़रीदा है। जिसमें अंग्रेजी बल्लेबाज विल जैक्स को सबसे अधिक 3.20 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया है, लेकिन अब उनके स्थान पर माइकल ब्रेसवेल खेलेंगे।

इसके आलावा फ्रेंचाइजी ने इस बार 18 क्रिकेटर्स को रिटेन किया है जिसमें ऑलराउंडर हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपए में, तो वहीं टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को 15 करोड़ में रिटेन किया गया है, जो टीम के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

Royal Challengers Bangalore Team Squad
RCB Players List With Photo
RCB Team 2023 Players List Photo

रिटेन किए गए खिलाड़ी: आकाश दीप, अनुज रावत, डेविड विली, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज़ अहमद, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, वानिन्दु हसरंगा

आरसीबी द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: विल जैक्स (₹3.20 करोड़), रीस टॉप्ली (1.90 करोड़), राजन कुमार (₹70 लाख), अविनाश सिंह (₹60 लाख), हिमांशु शर्मा (₹20 लाख), मनोज भांडेज (₹20 लाख), और सोनू यादव (₹20 लाख)

रिलीज किए गए खिलाड़ी: अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेयर्स लिस्ट 2023

क्र.सं.

खिलाड़ीप्रकारसैलरी (रुपये में)
1.विराट कोहलीबल्लेबाज15 करोड़
2.ग्लेन मैक्स्वेलऑल राउंडर11 करोड़
3.हर्षल पटेलऑल राउंडर10.75 करोड़
4.वानिंदु हसरंगाऑल राउंडर10.75 करोड़
5.मोहम्मद सिराजगेंदबाज7 करोड़
6.फाफ डुप्लेसिसबल्लेबाज7 करोड़
7.दिनेश कार्तिकविकेटकीपर5.50 करोड़
8.अनुज रावतविकेटकीपर3.40 करोड़
9.माइकल ब्रेसवेलऑल राउंडर3.20 करोड़
10.जोश हेजलवुडगेंदबाज2.40 करोड़
11.शाहबाज अहमदऑल राउंडर2.4 करोड़
12.डेविड विलीऑल राउंडर2 करोड़
13.रीस टॉप्लीगेंदबाज1.90 करोड़
14.महिपाल लोमरोरऑल राउंडर95 लाख
15.फिन एलेनविकेटकीपर80 लाख
16.जेसन बेहरनडॉफगेंदबाज75 लाख
17.सिद्धार्थ कौलगेंदबाज75 लाख
18.राजन कुमारगेंदबाज70 लाख
19.अविनाश सिंहगेंदबाज60 लाख
20.कर्ण शर्मागेंदबाज50 लाख
21.सुयश प्रभुदेसाईबल्लेबाज30 लाख
22.आकाशदीपगेंदबाज20 लाख
23.हिमांशु शर्मागेंदबाज20 लाख
24.मनोज भांडेजऑलराउंडर20 लाख
25.सोनू यादवऑलराउंडर20 लाख
यहाँ देखें: IPL 2023 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

 

2023 में आरसीबी का कप्तान कौन है?

2022 में विराट कोहली द्वारा RCB की कप्तानी से अपना नाम वापस लिए जाने के बाद ‘फाफ डु प्लेसिस‘ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का कप्तान बनाया गया था, जो IPL 2023 में भी टीम की कमान सम्भालेंगे।

अब तक 5 खिलाड़ी आरसीबी के कप्तान रह चुके है, 2008 में राहुल द्रविड़, 2009 से 2010 तक अनिल कुंबले, 2011 और 2012 में डेनियल विटोरी, 2013 से 2021 विराट कोहली और पिछले सीजन (आईपीएल 2022) से टीम के कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे है।

 

 

आरसीबी के प्लेइंग 11 खिलाड़ी कौन है?

RCB प्लेइंग इलेवन (सम्भावित): फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (ओपनर बल्लेबाज), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा।

RCB Full Squad:
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), रजत पाटीदार, माइकल ब्रेसवेल, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलन, दिनेश कार्तिक (WK) और अनुज रावत।

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, मनोज भांडेज और सोनू यादव।

गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉप्ली, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा।

 

Royal Challengers Bangalore 2023 Match Schedule

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का अगला मुकाबला 14 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ दोपहर 03:30 बजे, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होना है, तो वहीं यह 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ और 21 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपने कुछ अंतिम लीग मुकाबले खेलेगी।

आरसीबी मैच शेड्यूल
तारीख़रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनामसमयस्थान
02 अप्रैलमुंबई इंडियन्स (MI)शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू
06 अप्रैलकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)शाम 07:30 बजेईडन गार्डन्स, कोलकत्ता
10 अप्रैललखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू
15 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC)दोपहर 03:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू
17 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू
20 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS)दोपहर 03:30 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
23 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR)दोपहर 03:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू
26 अप्रैलकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू
01 मईलखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)शाम 07:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
06 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC)शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
09 मईमुंबई इंडियन्स (MI)शाम 07:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई
14 मईराजस्थान रॉयल्स (RR)दोपहर 03:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
18 मईसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)शाम 07:30 बजेराजीवगाँधी अं. स्टेडियम, हैदराबाद
21 मईगुजरात टाइटंस (GT)शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू

यहाँ देखें: IPL 2023 के सभी मैचों का शेड्यूल

 

RCB IPL Team Performance and Statistics

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जाती है, लेकिन टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ब्रेन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स होने के बावजूद भी यह आज तक आईपीएल का कोई भी खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि टीम 3 बार (2009, 2011 और 2016 में) उपविजेता थी।

बेंगलोर टीम की परफॉरमेंस (RCB Points Table)
वर्षमैच खेलेंजीतेहारेरैंक
2008144107
200914862
201014773
201114942
201216875
201316978
201414597
201514753
201614862
2017143108
201814686
201914588
202014774
202114953
202214864
यहाँ देखें: इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल

2022 में आईपीएल के 15वें सीजन में फ़ाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन काफी हद तक सुधरा, यह लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही और प्लेऑफ में भी जगह बनाई। हालांकि यह दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान (RR) से हारने के बाद इस लीग से बाहर हो गई थी।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का मालिक कौन है?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्थापना वर्ष 2008 में ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड‘ द्वारा की गई थी। फ्रेंचाइजी ने टीम का नाम कंपनी की सर्वाधिक बिकने वाली शराब ब्रांड ‘रॉयल चैलेंज’ के नाम पर रखा गया था।

2008 में आईपीएल की बेंगलुरु फ्रैंचाइज़ी को विजय माल्या ने 111.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बोली लगाकर खरीदा था, उस समय यह मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे महंगी टीम थी। विजय माल्या के यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आरसीबी की वर्तमान मालिक है।

बैंगलोर की आईपीएल टीम अपने सभी घरेलू मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलती हैं। इसके मुख्य कोच संजय बांगर है और 15वें सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस को टीम का कैप्टेन बनाया गया है।

 


 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *