IPL 2024 का खिताब किसने जीता? सभी विजेता टीमों की लिस्ट और प्राइज मनी

आईपीएल 2024 का फाइनल किस टीम ने जीता? (IPL Trophy Winners List & Prize Money)

इस साल 22 मार्च 2024 से शुरू हुआ IPL का 17वें सीजन का निर्णायक मुकाबला (KKR vs SRH) 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसे कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने जीता। यह इस टूर्नामेंट का इसका तीसरा खिताब है और टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इनाम राशि के तौर पर 20 करोड़ रूपये भी दिए जाएंगे।

अब तक IPL के 17 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन केवल 7 टीमों ने ही इसका टाइटल जीता है। 2023 में आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर पाँचवीं बार चैंपियन बनी और खिताब अपने नाम किया। आइए अब सभी विनर्स यानि आईपीएल विजेता टीम की लिस्ट और उनके कप्तानों पर एक नजर डालते है।

IPL All Seasons Winners List 2024
IPL All Seasons Winners List 2024

 

विषय सूची

TATA IPL 2024 का विजेता कौन है? ट्रॉफी किसने जीती?

टाटा आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, जिसे KKR ने 57 गेंदे शेष रहते 8 विकेट से जीत लिया।

दरअसल टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम कुछ खास कमाल नही कर पायी और मात्र 113 रन बनाकर सिमट गयी। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

2024 में यह तीसरी बार है, जब कोलकाता की टीम चैम्पियन बनी है, इससे पहले 2012 और 2014 में भी यह क्रमशः सीजन 5 और 7 की विजेता रही थी।

 

इंडियन प्रीमियर लीग की पुरस्कार राशि कितनी है? (TATA IPL 2024 Prize Money)

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इनाम राशि के तौर पर ₹20 करोड़ और रनर अप टीम के लिए ₹12.5 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। इतना ही नही तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपए दिए जाने की जानकारी मिली है। इस प्रकार 2024 में पुरस्कार राशि की कुल रकम ₹46 करोड़ हो जाती है।

TATA IPL 2024 Prize Money
स्थानटीमपुस्कार राशि
विजेताकोलकाता नाइटराइडर्स₹20 करोड़
उपविजेतासनराइजर्स हैदराबाद₹12.5 करोड़
तीसरे नंबर की टीमराजस्थान रॉयल्स₹7 करोड़
चौथे नंबर की टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु₹6.5 करोड़

एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2008 में जब राजस्थान रॉयल चैंपियन बनी थी तब उन्हें इनाम के तौर पर ₹4.8 करोड दिए गए थे तो वही उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 2.4 करोड़ मिले थे, हालांकि आज यह राशि कई गुना बढ़ चुकी है।

 

खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी

टीमों को ही नहीं बल्कि ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को तथा मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी भी 10-10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के हकदार होंगे।

सम्मानप्राइज मनी
ऑरेंज कैप₹10 लाख
पर्पल कैप₹10 लाख
मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर₹10 लाख
सीजन में सर्वाधिक छक्के₹10 लाख
मोस्ट 4s ऑफ द सीजन₹10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन₹10 लाख
गेम चेंजर ऑफ द सीजन₹10 लाख
स्ट्राइकर ऑफ द सीजन₹10 लाख
कैच ऑफ द सीजन₹10 लाख
लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन₹10 लाख

 

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट (All Season Winner & Runner Up from 2008 to 2024)

मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सक्सेसफुल टीम है, जहाँ मुम्बई (MI) ने सबसे ज्यादा पांच बार IPL का टाइटल जीता है। तो वहीं चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार यह ट्रॉफ़ी जीती है और 5 बार उप-विजेता रही है।

2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन को जीतकर राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीतने के साथ ही और इस लीग की पहली चैंपियन बनी थी।

आईपीएल विनर और रनरअप टीम लिस्ट 2008-2024
साल (सीजन)विजेता टीमकप्तान (विजेता टीम) मैन ऑफ़ द सीरीज़रनर-अप टीम
2008 (सीजन-1)राजस्थान रॉयल्सशेन वॉर्नशेन वॉटसन (RR)चेन्नई सुपर किंग्स
2009 (सीजन-2)डेक्कन चार्जर्सएडम गिलक्रिस्टएडम गिलक्रिस्ट (DC)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 (सीजन-3)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीसचिन तेंडुलकर (MI)मुंबई इंडियंस
2011 (सीजन-4)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीक्रिस गेल (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 (सीजन-5)कोलकाता नाइट राइडर्सगौतम गंभीरसुनील नारायण (KKR)चेन्नई सुपर किंग्स
2013 (सीजन-6)मुंबई इंडियंसरिकी पोंटिंग/ रोहित शर्माशेन वॉटसन (RR)चेन्नई सुपर किंग्स
2014 (सीजन-7)कोलकाता नाइट राइडर्सगौतम गंभीरग्लेन मैक्सवेल (PBKS)किंग्स इलेवन पंजाब
2015 (सीजन-8)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माआंद्रे रसेल (KKR)चेन्नई सुपर किंग्स
2016 (सीजन-9)सनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरविराट कोहली (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 (सीजन-10)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माबेन स्टोक्स (RSG)राइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018 (सीजन-11)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीसुनील नारायण (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद
2019 (सीजन-12)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माआंद्रे रसेल (KKR)चेन्नई सुपर किंग्स
2020 (सीजन-13)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माजोफ्रा आर्चर (RR)दिल्ली कैपिटल्स
2021 (सीजन-14)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीहर्शल पटेल (RCB)कोलकत्ता नाईट राइडर्स
2022 (सीजन-15)गुजरात टाइटन्सहार्दिक पांड्याजोस बटलरराजस्थान रॉयल्स
2023 (सीजन-16)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीशुभमन गिल (GT)गुजरात टाइटन्स
2024 (सीजन-17)कोलकाता नाइटराइडर्सश्रेयस अय्यरसुनील नरेनसनराइजर्स हैदराबाद

 

 

आईपीएल 2023 विजेता: चैन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2023 Final
साल (सीजन)2023 (सीजन-16)
तारीखें31 मार्च – 29 मई
चैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
प्लेयर ऑफ द मैचडेवोन कॉनवे (CSK)
रनर-अप टीमगुजरात टाइटन्स
मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
सर्वाधिक रनशुभमन गिल (890) (GT)
सर्वाधिक विकेटमोहम्मद शमी (28) (GT)

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार, 28 मई को निर्धारित आईपीएल सीजन 16 का फाइनल मैच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार हो रही बारिश के चलते रीशेड्यूल कर 29 मई को कराया गया। जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीता, और 5वीं बार आईपीएल की चैंपियन बन गयी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने चेन्नई (CSK) को 215 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन एक बार फिर बारिश के चलते इसे DLS Method (डकवर्थ-लुईस पद्धति) के तहत 15 ओवरों के लिए सीमित कर दिया गया, और 171 का टारगेट निर्धारित हुआ, जिसे चेन्नई की टीम ने बड़े ही शानदार तरीके से हासिल कर यह मैच 5 विकेटों से जीत लिया और 5वीं बार इस टूर्नामेंट की चैम्पियन बन गयी।


आईपीएल 2023 किसने जीता था?

29 मई को हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेटों से हराकर अपना खिताब जीता, और IPL के 16वें सीजन की विजेता बन गई। IPL 2023 का टाइटल जीतने के साथ ही CSK इस साल 2024 की डिफेंडिंग चैम्पियन भी है।

 

आईपीएल 2022 विजेता: गुजरात टाइटंस

IPL 2022 Final
साल (सीजन)2022 (सीजन-15)
तारीखें26 मार्च – 29 मई
चैंपियनगुजरात टाइटन्स (GT)
मैन ऑफ़ द मैचहार्दिक पंड्या (GT)
रनर-अप टीमकोलकाता नाईट राइडर्स
मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
सर्वाधिक रनजोस बटलर (863) (RR)
सर्वाधिक विकेटयुजवेंद्र चहल (27) (RR)

2022 में आईपीएल के 16वें सीजन में अपना डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटन्स फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनी और टाइटल अपने नाम किया।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 गेंद शेष रहते हैं यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मैच 101566 दर्शकों की उपस्तिथि के साथ हाईएस्ट मैच अटेंडेंस के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया।

 

आईपीएल 2021 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021 Final
साल (सीजन)2021 (सीजन-14)
तारीखें09 अप्रैल – 2 मई और 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर
चैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
मैन ऑफ़ द मैचफाफ डू प्लेसिस (CSk)
रनर-अप टीमकोलकाता नाईट राइडर्स
मैदानदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (UAE)
सर्वाधिक रनरुतुराज गायकवाड (635) (CSk)
सर्वाधिक विकेटहर्शल पटेल (32) (RCB)

आईपीएल 2021 की विजेता महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ‘चेन्नई सुपर किंग‘ है, चेन्नई (CSK) चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने में कामयाब हुई है। जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी के तौर पर ₹10 करोड़ रूपए भी दिए गए।

15 अक्टूबर 2021 को हुए IPL के 14वें सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 193 रनों का टारगेट दिया था लेकिन KKR की टीम 165 रन ही बना पायी।

 

आईपीएल 2020 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2020 Final
साल (सीजन)2020 (सीजन-13)
तारीखें19 सितम्बर से 10 नवम्बर
चैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)
मैन ऑफ़ द मैचट्रेंट बौल्ट
रनर-अप टीमदिल्ली कैपिटल्स
मैदानदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (UAE)
सर्वाधिक रनके एल राहुल (670) (PBKS)
सर्वाधिक विकेटकसिगो रबाडा (30) (DC)

अब तक खिताब से दूर रही दिल्ली की टीम 2020 में पहली बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची और पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का लक्ष्य रखा।

मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीम के लिए यह टारगेट पाना आसान था जिसे उसने 8 गेंद शेष रहते बड़ी आसानी से हासिल कर लिया और पांचवी बार चैम्पियन बन गयी।

मुंबई के लिए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले फ़ास्ट बॉलर ट्रेंट बौल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

 

आईपीएल 2019 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2019 Final
साल (सीजन)2019 (सीजन-12)
तारीखें23 मार्च से 12 मई
चैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)
मैन ऑफ़ द मैचजसप्रीत बुमराह
रनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्स
मैदानराजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम
सर्वाधिक रनडेविड वार्नर (692) (SRH)
सर्वाधिक विकेटइमरान ताहिर (26) (CSK)

2019 में IPL के 13वें संस्करण का फाइनल मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ, जहाँ पहली पारी में मुम्बई की टीम ने 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया। जिसे चेज करती चेन्नई की टीम को उन्होने 148/7 के स्कोर पर रोक लिया और 1 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की और चौथी बार इस tournament की champion बनी।

इस मुकाबले में मुम्बई की तरफ से 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच और कोलकाता के आंद्रे रसेल को टूर्नामेंट में 510 रन और 11 विकेट के योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

 

 

आईपीएल 2018 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2018 Final
साल (सीजन)2018 (सीजन-11)
तारीखें07 अप्रैल से 27 मई
चैंपियनचैन्नई सुपर किंग्स (CSK)
मैन ऑफ़ द मैचशेन वाटसन
रनर-अप टीमसनराइजर्स हैदराबाद
मैदानवानखेड़े स्टेडियम
सर्वाधिक रनकेन विलियमसन (735) (SRH)
सर्वाधिक विकेटएंड्रू तये (24) (KXIP)

2018 में मैच फिक्सिंग के आरोपों और 2 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद चैन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर लीग में लौटी और 7वीं बार फाइनल में पहुँची।

IPL 11 की खिताबी जंग में उसके सामने हैदराबाद की टीम थी जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का विशाल लक्ष्य रखा, हालांकि चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को पा लिया और तीसरी बार ट्रॉफ़ी अपने नाम की।

57 बॉल्स पर 117 रनों की नाबाद पारी के लिए शेन वाटसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते KKR के सुनील नरेन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया।

 

आईपीएल 2017 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2017 Final
साल (सीजन)2017 (सीजन-10)
तारीखें05 अप्रैल से 21 मई
चैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)
मैन ऑफ़ द मैचकृणाल पांड्या
रनर-अप टीमराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
मैदानराजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम
सर्वाधिक रनडेविड वार्नर (641) (SRH)
सर्वाधिक विकेटभुवनेश्वर कुमार (26) (SRH)

2017 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस तीसरी बार विजेता बनी। हालाँकि यह काफी करीबी मामला था क्योंकि फाइनल मुकाबले में MI, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से केवल 1 रन से जीती थी।

इसका फाइनल राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और कृणाल पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप बेन स्टॉक्स को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2016 विजेता: सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2016 Final
साल (सीजन)2016 (सीजन-9)
तारीखें09 अप्रैल से 29 मई
चैंपियनसनराइजर हैदराबाद (SRH)
मैन ऑफ़ द मैचबेन कट्टिंग
रनर-अप टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
सर्वाधिक रनविराट कोहली (973) (RCB)
सर्वाधिक विकेटभुवनेश्वर कुमार (23) (SRH)

2013 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी सनराइजर हैदराबाद टीम के लिए IPL का नौवां संस्करण काफी बढ़िया रहा और टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराकर आईपीएल कप जीत लिया।

यह दूसरी बार था जब बेंगलुरु की टीम फाइनल मैच हारी थी। हालांकि बेन कट्टिंग को मैन ऑफ़ द मैच और विराट कोहली को 16 पारियों में 973 रनों के बेहतरीन स्कोर के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।

 

आईपीएल 2015 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2015 Final
साल (सीजन)2015 (सीजन-8)
तारीखें05 अप्रैल से 24 मई
चैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)
मैन ऑफ़ द मैचरोहित शर्मा
रनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्स
मैदानईडन गार्डन स्टेडियम
सर्वाधिक रनडेविड वार्नर (562) (SRH)
सर्वाधिक विकेटड्वेन ब्रावो (26) (CSK)

2015 आईपीएल का आठवां संस्करण था इसका फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जहां रोहित की कप्तानी में MI ने चेन्नई को 41 रनों से हराकर दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती।

यह CSK की फाइनल में MI मे खिलाफ़ दूसरी हार थी। इस बार रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच और केकेआर के आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2014 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2014 Final
साल (सीजन)2014 (सीजन-7)
तारीखें16 अप्रैल से 01 जून
चैंपियनकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
मैन ऑफ़ द मैचमनीष पांडे
उपविजेताकिंग्स इलेवन पंजाब
मैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर)
सर्वाधिक रनरोबिन उत्थप्पा (660) (KKR)
सर्वाधिक विकेटमोहित शर्मा (23) (CSK)

2014 में आईपीएल के सातवें सीजन के में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की।

इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच मनीष पांडे और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

 

आईपीएल 2013 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2013 Final
साल (सीजन)2013 (सीजन-6)
तारीखें03 अप्रैल से 26 मई
चैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)
मैन ऑफ़ द मैचकिरोन पोलार्ड
उप-विजेता टीमचेन्नई सुपर किंग्स
मैदानईडन गार्डन (कोलकाता)
सर्वाधिक रनमाइकल हस्सी (733) (CSK)
सर्वाधिक विकेटड्वेन ब्रावो (32) (CSK)

2013 में आईपीएल का छठा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार खिताबी खुशी लेकर आया, इस बार भी चेन्नई की टीम फाइनल तक पहुंची जहां मुंबई इंडियंस ने उनके लिए 148 रनों का मामूली टारगेट रखा था।

लेकिन चेन्नई की टीम केवल 125 रन ही बना पाई और 23 रनों से हार गई, मुंबई इंडियंस के युवा कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार टीम के लिए आईपीएल कप जीता था।

इस मैच में 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले किरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच और शेन वॉटसन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया


 

आईपीएल 2012 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2012 Final
साल (सीजन)2012 (सीजन-5)
तारीखें04 अप्रैल से 27 मई
चैंपियनकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
मैन ऑफ़ द मैचमानविंदर बिसला (KKR)
रनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्स
मैदानएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)
सर्वाधिक रनक्रिस गेल (733) (RCB)
सर्वाधिक विकेटमोर्ने मोर्केल (25) (DD)

2012 में आईपीएल का पांचवा सीजन 9 टीमों के साथ खेला गया, जिसका फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ।

लेकिन इस बार चेन्नई का जादू नहीं चल पाया और उनके द्वारा दिए गए 190 रनों के टारगेट को केकेआर ने दो गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया। चेन्नई को 5 विकेट से हराकर कोलकाता (KKR) की टीम पहली बार आईपीएल की विजेता बनी थी।

सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द सीरीज और मानविंदर बिसला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2011 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2011 Final
साल (सीजन)2011 (सीजन-4)
तारीखें08 अप्रैल से 28 मई
चैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
मैन ऑफ़ द मैचक्रिस गेल (RCB)
रनर अप टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैदानएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)
सर्वाधिक रनक्रिस गेल (608) (RCB)
सर्वाधिक विकेटलसिथ मलिंगा (28) (MI)

चौथे सीजन में कोच्ची और पुणे के रूप में दो नयी टीमें जुडी और कुल टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी। लेकिन इस बार भी चैन्नई (सीएसके) की टीम ने टाइटल अपने नाम किया, फाइनल में इसकी भिडंत RCB से हुई जिसे उन्होंने 58 रनों से मात दी।

मुरली विजय को फाइनल में 95 रनों की धुआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और क्रिस गेल (आरसीबी) को टूर्नामेंट में 608 रन बनाने और 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2010 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2010 Final
साल (सीजन)2010 (सीजन-3)
तारीखें12 मार्च से 25 अप्रैल
चैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
मैन ऑफ़ द मैचसुरेश रैना
उप-विजेता टीममुंबई इंडियन्स
मैदानडीवाई पाटिल स्टेडियम (मुंबई)
सर्वाधिक रनसचिन तेंदुलकर (618) (MI)
सर्वाधिक विकेटप्रज्ञान ओझा (21) (DC)

आईपीएल का तीसरा सीजन 2010 में हुआ और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारी। दरअसल फाइनल में CSK ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हारा कर पहली बार इस लीग का चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया।

फाइनल में 35 गेंदों में 57 रनों की दमदार पारी के फलस्वरूप सुरेश रैना को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया।

 

आईपीएल 2009 विजेता: डेक्कन चार्जर्स

IPL 2009 Final
साल (सीजन)2009 (सीजन-2)
तारीखें18 अप्रैल से 24 मई
चैंपियनडेक्कन चार्जर्स (DC)
मैन ऑफ़ द मैचअनिल कुंबले
उपविजेता टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैदानवांडरर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका)
सर्वाधिक रनमैथ्यू हैडेन (572) (CSK)
सर्वाधिक विकेटआर पी सिंह (23) (DC)

IPL का दुसरा सीजन भारत से बाहर दक्षिण अफ्रीका में हुआ और इसका खिताबी मुकाबला डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया।

जहाँ डेक्कन चार्जर्स ने आरसीबी को 6 रनों से शिकस्त देकर अपनी पहली ट्राफी जीती और अनिल कुंबले को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस चैंपियनशिप में एडम गिलक्रिस्ट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2008 विजेता: राजस्थान रॉयल्स

IPL 2008 Final Match
साल (सीजन)2008 (सीजन-1)
तारीखें18 अप्रैल से 1 जून
चैंपियनराजस्थान रॉयल्स (RR)
मैन ऑफ़ द मैचयुसूफ पठान
रनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्स
मैदानडीवाई पाटिल स्टेडियम
सर्वाधिक रनशौन मार्श (616) (किंग्स XI पंजाब)
सर्वाधिक विकेटसोहेल तनवीर (22) (RR)

2008 में आईपीएल का पहला सीजन आठ टीमों के साथ खेला गया, जिसका फाइनल मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। जहां शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया।

इस सीजन में युसूफ पठान को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सेन वाटसन (RR) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके अलावा सोहेल तनवीर (RR) सर्वाधिक विकेट (22) लेने वाले खिलाड़ी थे।

 

कौन कितनी बार जीता है आईपीएल खिताब?

मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके आलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार तथा राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक इस टूर्नामेंट का कोई भी ख़िताब नहीं जीता है।

 

किसने कितनी बार IPL का Title जीता है?
मुंबई इंडियन्स5 बार
चैन्नई सुपर किंग्स4 बार
कोलकाता नाईट राइडर्स2 बार
राजस्थान रॉयल्स1 बार
सनराइजर्स हैदराबाद1 बार
डेक्कन चार्जर्स1 बार
गुजरात टाइटन्स1 बार

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *