IPL 2023 में ऑरेंज और पर्पल कैप किसने जीती है?

Orange Cap & Purple Cap 2023: IPL में ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है?

इस साल 2023 में 31 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल का 16वां सीज़न 29-30 मई को चेन्नई (CSK) की जीत के साथ खत्म हो गया है, और अब ओरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के नाम भी फाइनल हो गए है, और यह दोनों कैप गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाडियों ने जीती है।

2023 में जहाँ गुजरात टीम के आक्रामक बल्लेबाज शुभमन गिल ऑरेंज कैप होल्डर है, तो वहीं इसी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर्पल कैप होल्डर बन गए है, दोनों को पुरस्कार राशि के तौर पर 10-10 लाख़ रूपये मिले है। आइए अब जानते है इस रेस में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल थे।

आईपीएल में किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है तो वही सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है, साथ ही टूर्नामेंट के अंत में विजेता को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख़ रूपये की राशि भी दी जाती है।

IPL Orange Cap & Purple Cap 2023
IPL Orange Cap & Purple Cap 2023

 

ऑरेंज कैप होल्डर आईपीएल 2023 (सबसे ज्यादा रन)

आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के पास है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 17 मैच खेलकर सर्वाधिक 890 रन बनाए हैं।

नारंगी टोपी की इस दौड़ में शुभमन गिल सबसे आगे निकल चुके है, हालंकि इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम भी शामिल थे।

  1. शुभमन गिल (GT) – 890 रन (17 मैच)
  2. फाफ डु प्लेसिस (RCB) – 730 रन (14 मैच)
  3. डेवोन कॉनवे (CSK) – 672 रन (16 मैच)
  4. विराट कोहली (RCB) – 639 रन (14 मैच)
  5. यशस्वी जायसवाल (RR) – 625 रन (14 मैच)
  6. सूर्यकुमार यादव (MI) – 605 रन (16 मैच)
  7. रुतुराज गायकवाड़ (CSK) – 564 रन (15 मैच)
  8. डेविड वार्नर (DC) – 516 रन (14 मैच)
  9. रिंकू सिंह (KKR) – 474 रन (14 मैच)
  10. ईशान किशन (MI) – 454 रन (15 मैच)


IPL 2023 पर्पल कैप होल्डर (सबसे ज्यादा विकेट)

IPL 2023 में पर्पल कैप फिलहाल गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है, उन्होंने इस सीजन में अब तक 16 मैच खेलकर सर्वाधिक 28 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 62.0 ओवर में 7.95 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 493 रन खर्चे है।

Purple Cap की रेस में शमी टॉप पर है और उनके बाद टॉप 5 खिलाडियों में राशिद खान, मोहित शर्मा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, तुषार देशपांडे और वरूण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।

  1. मोहम्मद शमी (GT) – 28 विकेट (17 मैच)
  2. मोहित शर्मा (GT) – 27 विकेट (14 मैच)
  3. राशिद खान (GT) – 27 विकेट (17 मैच)
  4. पीयूष चावला (MI) – 22 विकेट (16 मैच)
  5. युजवेंद्र चहल (RR) – 21 विकेट (14 मैच)
  6. तुषार देशपांडे (CSK) – 21 विकेट (16 मैच)
  7. रवींद्र जडेजा (CSK) – 20 विकेट (16 मैच)
  8. वरुण चक्रवर्ती (KKR) – 20 विकेट (14 मैच)
  9. मोहम्मद सिराज (RCB) – 19 विकेट (14 मैच)
  10. मतीशा पथिराना (CSK) – 19 विकेट (12 मैच)


आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे है?

IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडी फिलहाल बैंगलोर के फाफ डु प्लेसिस है, जिन्होंने सीजन के सर्वाधिक 36 सिक्स लगाए है। इसके साथ ही गुजरात के शुभमन गिल अभी तक सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज है, वे अपने 17 मैचों में 85 चौके मार चुके है।


  1. फाफ डु प्लेसिस (RCB) – 36 छक्के (14 मैच)
  2. शिवम दुबे (CSK) – 35 छक्के (16 मैच)
  3. शुभमन गिल (GT) – 33 छक्के (17 मैच)
  4. ग्लेन मैक्सवेल (RCB) – 31 छक्के (14 मैच)
  5. रुतुराज गायकवाड़ (CSK) – 30 छक्के (16 मैच)
  6. रिंकू सिंह (KKR) – 29 छक्के (14 मैच)
  7. सूर्यकुमार यादव (MI) – 28 छक्के (16 मैच)
  8. मार्कस स्टोइनिस (LSG) – 27 छक्के (15 मैच)
  9. निकोलस पूरन (LSG) – 26 छक्के (14 मैच)
  10. यशस्वी जायसवाल (RR) – 26 छक्के (14 मैच)

 

IPL 2022 में Orange और Purple Cap किसने जीती थी?

IPL 2022 में ऑरेंज और पर्पल दोनों ही कैप राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों ने जीती थी, जहां ऑरेंज कैप जोस बटलर के पास थी, तो वही पर्पल कैप के विजेता यूज़वेंद्र चहल थे। इसके साथ ही जोस बटलर पिछले सीजन में सर्वाधिक चौके (83), छक्के (45) और शतक (4 बार) मारने वाले खिलाड़ी भी थे।


यहाँ देखें: IPL पॉइंट्स टेबल 2023
👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

2 Comments

Comments are closed.