IPL 2024 में ऑरेंज और पर्पल कैप किसने जीती है?

IPL 2024 में Orange Cap फिलहाल RCB के बल्लेबाज विराट कोहली के पास है, तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह Purple Cap की लिस्ट में टॉप पर है। देखिए पूरी लिस्ट

Orange Cap & Purple Cap Holder 2024: IPL में ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है?

आईपीएल में किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है तो वही सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है, साथ ही टूर्नामेंट के अंत में विजेता को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख़ रूपये की राशि भी दी जाती है।

फिलहाल इस साल 2024 में 23 मार्च से आईपीएल का 17वां सीज़न शुरू हो गया है, जिसमें ओरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती है, तो आइए जानते है कौन-कौन खिलाड़ी इस बार इस रेस में शामिल हो गए है।

IPL Orange Cap & Purple Cap 2024
IPL Orange Cap & Purple Cap 2024

2023 में जहाँ गुजरात टीम के आक्रामक बल्लेबाज शुभमन गिल ऑरेंज कैप होल्डर थे, तो वहीं इसी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर्पल कैप होल्डर थे, दोनों को पुरस्कार राशि के तौर पर 10-10 लाख़ रूपये मिले थे।

 

ऑरेंज कैप होल्डर आईपीएल 2024 (सबसे ज्यादा रन)

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 10 मैच खेलकर सर्वाधिक 500 रन बनाए हैं।

नारंगी टोपी की इस दौड़ में कोहली सबसे आगे निकल चुके है, हालंकि इस लिस्ट में साई सुदर्शन, संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम भी शामिल थे।

  1. विराट कोहली (RCB) – 500 रन (10 मैच)
  2. साई सुदर्शन (GT) – 418 रन (10 मैच)
  3. संजू सैमसन (RR) – 385 रन (9 मैच)
  4. के एल राहुल (LSG) – 378 रन (9 मैच)
  5. ऋषभ पंत (DC) – 371 रन (10 मैच)
  6. सुनील नरेन (KKR) – 357 रन (8 मैच)
  7. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) – 349 रन (8 मैच)
  8. तिलक वर्मा (MI) – 336 रन (9 मैच)
  9. रियान पराग (RR) – 332 रन (9 मैच)
  10. ट्रैविस हेड (SRH) – 325 रन (7 मैच)


IPL 2024 पर्पल कैप होल्डर (सबसे ज्यादा विकेट)

IPL 2024 में पर्पल कैप फिलहाल मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास है, उन्होंने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेलकर सर्वाधिक 14 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 36.0 ओवर में 6.63 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 239 रन खर्चे है।

Purple Cap की रेस में बुमराह टॉप पर है और उनके बाद टॉप 10 खिलाडियों में हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खालील अहमद और सैम कुरेन का नाम भी शामिल है।

  1. जसप्रीत बुमराह (MI) – 14 विकेट (9 मैच)
  2. हर्षल पटेल (PBKS) – 14 विकेट (9 मैच)
  3. युजवेंद्र चहल (RR) – 13 विकेट (9 मैच)
  4. मुकेश कुमार (DC) – 13 विकेट (7 मैच)
  5. कुलदीप यादव (DC) – 12 विकेट (7 मैच)
  6. टी नटराजन (SRH) – 12 विकेट (6 मैच)
  7. खलील अहमद (DC) – 12 विकेट (10 मैच)
  8. अर्शदीप सिंह (PBKS) – 12 विकेट (9 मैच)
  9. सैम कुरेन (PBKS) – 12 विकेट (9 मैच)
  10. मुस्तफिजुर रहमान (CSK) – 12 विकेट (7 मैच)


आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे है?

IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडी फिलहाल हैदराबाद (SRH) के हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा है, जिन्होंने क्रमशः सीजन के सर्वाधिक 27 और 26 सिक्स लगाए है। हालांकि RCB के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विल जैक्स एक पारी में सर्वाधिक (10) छक्के लगाने वाले प्लेयर है।

इसके साथ ही बेंगलुरू (RCB) के विराट कोहली अभी तक सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज है, वे अपने 10 मैचों में 46 चौके मार चुके है।


  1. हेनरिक क्लासेन (SRH) – 27 छक्के (8 मैच)
  2. अभिषेक शर्मा (SRH) – 26 छक्के (8 मैच)
  3. सुनील नरेन (KKR) – 24 छक्के (8 मैच)
  4. ऋषभ पंत (DC) – 23 छक्के (10 मैच)
  5. शिवम दुबे (CSK) – 22 छक्के (8 मैच)
  6. निकोलस पूरन (LSG) – 22 छक्के (9 मैच)
  7. जेक फ़्रेज़र – मैकगर्क (DC) – 22 छक्के (5 मैच)
  8. रियान पराग (RR) – 21 छक्के (9 मैच)
  9. विराट कोहली (RCB) – 20 छक्के (10 मैच)
  10. ट्रिस्टन स्टब्स (DC) – 19 छक्के (10 मैच)

 

IPL 2023 में Orange और Purple Cap किसने जीती थी?

पिछली साल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नारंगी टोपी और बैंगनी टोपी दोनों ही गुजरात (GT) के खिलाड़ियों ने जीती थी, जहां ऑपनेर बल्लेबाज शुभमन गिल ने और सर्वाधिक रन बनाकर नारंगी टोपी और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक विकेट लेकर बैंगनी टोपी जीती थी। 2023 में फाफ डु प्लेसिस (RCB) ने सर्वाधिक (36) सिक्स, शुभमन गिल (GT) सर्वाधिक चौके (85) और सर्वाधिक शतक लगाए है।

IPL 2022 में ऑरेंज और पर्पल दोनों ही कैप राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों ने जीती थी, जहां ऑरेंज कैप जोस बटलर के पास थी, तो वही पर्पल कैप के विजेता यूज़वेंद्र चहल थे। इसके साथ ही जोस बटलर पिछले सीजन में सर्वाधिक चौके (83), छक्के (45) और शतक (4 बार) मारने वाले खिलाड़ी भी थे।


यहाँ देखें: IPL पॉइंट्स टेबल 2024

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *