IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची 2024

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, तो वहीं IPL 2024 में अब तक मोहित शर्मा ने इस सीजन के सर्वाधिक विकेट चटकाए है। देखिए पूरी लिस्ट

Most Wicket Taker in IPL 2024: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर?

2024 में आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो गया है जिसे भारत के 10 स्टेडियमों में खेला जा रहा है, और इसमें बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी कलाम देखने को मिलता है। कुछ गेंदबाज जबरदस्त बोलिंग करते हुए बल्लेबाजों की नाक में दम कर देते है, IPL 2023 के 56वें मैच में ही युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रोवो का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जहाँ ड्वेन ब्रावो ने अपनी 158 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 183 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था, तो वहीं युजवेंद्र चहल ने अपने 141 मैचों ही यह मुकाम हासिल कर लिया है, और अब चहल इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए है। पिछली साल ही ब्रोबो, मलिंगा को पछाड़ आईपीएल के हाईएस्ट विकेट टेकर बने थे।

IPL Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowlers
IPL Me Sabse Jyada Wicket

 

IPL 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे भारत के फ़ास्ट बॉलर मोहित शर्मा और चैन्नई (CSK) के स्टार बॉलर मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2024 सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है, दोनों ने ही अपने 4 मैचों में सर्वाधिक 7 विकेट लिए है। तो वहीं भारत के मयंक यादव और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 6-6 विकेट्स के साथ इस लिस्ट में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है।

इनके आलावा टॉप 10 लिस्ट में खलील अहमद, कसिगो रबाड़ा, पेट कमिंस, ट्रेंट बौल्ट, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल जैसे प्लेयर्स भी शामिल है।

IPL 2024 Highest Wicket-Takers List
क्र.संखिलाड़ी (टीम)मैचविकेटइकॉनमी
1.मोहित शर्मा (GT)478.18
2.मुस्तफिजुर रहमान (CSK)378.83
3.मयंक यादव (LSG)265.12
4.युजवेंद्र चहल (RR)365.50
5.खलील अहमद (DC)468.18
6.कगिसो रबाडा (PBKS)468.81
7.पैट कमिंस (SRH)457.75
8.ट्रेंट बोल्ट (RR)357.81
9.हर्षित राणा (KKR)359.00
10.नंद्रे बर्गर (RR)359.10
इंडियन प्रीमियर लीग के किसी भी सीजन में हाईएस्ट या मोस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है, यहाँ देखें: IPL में पर्पल कैप जीतने वाले सभी खिलाडियों की सूची

 

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है? (Most wickets in IPL History)

राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने अब तक 148 मैचों में गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 193 विकेट झटके हैं।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे, कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अब इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आ गए है।

Most Wicket Taker in IPL History
रैंकखिलाड़ीमैचओवरविकेट
1.यजुवेंद्र चहल148537193
2.ड्वेन ब्रावो161516183
3.पियूष चावला184613181
4.अमित मिश्रा161559173
5.रविचंद्रन अश्विन200709172
6.भुवनेश्वर कुमार164609171
7.लसिथ मलिंगा122471170
8.सुनील नरेन165636166
9.रविन्द्र जडेजा230603153
10.हरभजन सिंह163569150
11.जसप्रीत बुमराह123467148

 

 

1. यजुवेंद्र चहल – 193 विकेट (148 मैच)

आईपीएल इतिहास में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा आउट करने वाले बॉलर युजवेंदर चहल है, वह अब तक अपनी 147 पारियों में 193 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के Highest Wicket Taker है। वे अब तक 537 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7.63 की इकोनामी से मात्र 4111 रन दिए हैं।

 

2. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट (161 मैच)

पिछली साल IPL में कमाल दिखाने वाले ड्वेन ब्रावो को इस सूची में दूसरा स्थान मिला है, उन्होंने 2022 के दौरान आईपीएल हिस्ट्री में हाईएस्ट विकेट टेकर का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस साल युजवेंद्र चहल ने तोड़ दिया है। वे अब तक अपनी 158 पारियों में 183 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल से सन्यास लेने के बाद इस साल वे CSK के बॉलिंग कोच की भूमिका अदा कर रहे है।

 

3. पियूष चावला – 181 विकेट (184 मैच)

मोस्ट विकेट टेकर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पियूष चावला का नाम आता है वह अब तक 184 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 181 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7.94 की इकोनामी से 4879 रन दिए हैं इस बार वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं।

 

4. अमित मिश्रा – 173 विकेट (161 मैच)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमित मिश्रा है जिन्होंने अब तक कुल 161 मैचों में 7.38 की इकोनामी से अपने 559 ओवरों में 4129 रन देकर 173 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग में मोस्ट हैट-ट्रिक्स लेने वाले प्लेयर भी है।

 

5. रविचंद्रन अश्विन – 172 विकेट (200 मैच)

राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के इतिहास में अब तक 200 मैचों में 709 ओवर गेंदबाजी कर 172 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 7.04 रन देकर कुल 4995 रन खर्चे है।

 

6. भुवनेश्वर कुमार – 171 विकेट (164 मैच)

आईपीएल इतिहास में 164 मैच खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है वे अब तक 164 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 171 विकेट ले चुके हैं।

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने अब तक 164 मैच खेलकर अपने 609 ओवरों में सर्वाधिक 1568 डॉट बॉल्स डाली है।

 

7. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट (122 मैच)

सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में छठा नाम श्रीलंकाई फ़ास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा का है, उन्होंने अपने 122 मैचों में 7.14 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए अपने 471 ओवरों में 3366 रन देकर 170 विकेट लिए हैं।

 

8. सुनील नरेन – 166 विकेट (165 मैच)

सुनील नरेन के गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है और वह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। वे अब तक 165 मैचों में 636 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं, जिसमें इन्होंने 6.75 प्रति ओवर के हिसाब से कुल 4291 रन दिए हैं और 166 विकेट झटक चुके हैं।

 

9. रविन्द्र जडेजा – 153 विकेट (230 मैच)

चेन्नई सुपरकिंग्स के आलराउंडर रविन्द्र जडेजा अपने 230 मैचों में से 201 मैचों में गेंदबाजी करते हुए अब तक आईपीएल के 153 विकेट लेकर नौवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 2023 के क्वालीफ़ायर 1 में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके और ऑल टाइम बेस्ट विकेट टेकर की लिस्ट में 10वें से 9वें नंबर पर आ गए।

10. हरभजन सिंह – 150 विकेट (163 मैच)

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है वे अब तक 163 मैचों में 7.08 की इकोनामी से 4030 रन दे चुके हैं और अपने आईपीएल कैरियर में 150 बल्लेबाजों को आउट भी कर चुके हैं।


अपने अनोखे गेंदबाजी स्टाइल के लिए जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह अब तक आईपीएल के 123 मैचों में 148 विकेट लेकर ग्यारहवें स्थान पर काबिज हैं। पीठ की चोट के कारण हुई सर्जरी के बाद बुमराह ने 2023 का आईपीएल नहीं खेला था। इस बार उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (20) बार तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

 

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट?

23 अप्रैल 2023 को गुजरात (GT) के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए कोलकाता (KKR) के आंद्रे रसेल ने 4 विकेट लेकर एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। इसके आलावा अल्ज़ारी जोसेफ इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे इस टूर्नामेंट के इतिहास का बेस्ट बोलिंग फिगर है।

 

आईपीएल 2020, 2021, 2022 और 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर कौन है?

IPL 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर (26), 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले कगिसो रबाडा (30), 2021 में RCB के हर्षल पटेल (32) और 2022 में राजस्थान के युजवेंद्र चहल (26) सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। पिछली साल गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 17 मैचों में सर्वाधिक 28 विकेट झटके थे।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *