Fifa World Cup Live Streaming in India 2022: फीफा विश्व कप लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें? (App & TV Channels)
इस साल 2022 में फीफा वर्ल्ड कप के 22वें सीजन की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में हुई, जिसका फाइनल मैच 18 दिसंबर को रात 8:30 बजे अर्जेन्टीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर और मोबाइल पर जिओ सिनेमा एप के जारिए फ्री में देख सकते है।
इस फुटबॉल क्लब टूर्नामेंट में दुनिया की 32 सबसे बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 64 मैच खेले जाने थे। यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चला और अंत में 18 दिसम्बर को फाइनल मुकबले के साथ ही इसका समापन होगा।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा? (इंडिया में)
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लाइव टेलीकास्ट को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 1, स्पोर्ट्स 18 1 एचडी, स्पोर्ट्स18 खेल और MTV HD चैनल के माध्यम से देख सकते हैं, यह हिंदी (Sports 18 Khel) और इंग्लिश भाषा (MTV HD) में उपलब्ध है।
यदि आपके डीटीएच पैक में Sports 18 चैनल शामिल नहीं है तो आप अपने केबल ऑपरेटर से संपर्क कर इस चैनल को ऐड कर सकते हैं हालांकि स्पोर्ट्स 18 चैनल डीडी फ्री डिश पर भी उपलब्ध है जहां आप इसे फ्री में देख सकते हैं।
देश | चैनल |
---|---|
भारत | स्पोर्ट्स 18 |
पाकिस्तान | ए स्पोर्ट्स |
अमेरिका | फॉक्स स्पोर्ट्स 1 |
न्यूजीलैंड | स्काई स्पोर्ट NZ |
रूस | 2स्पोर्ट2, चैनल वन, मैच टीवी |
यूनाइटेड किंगडम | BBC, ITV, TalksSports |
बांग्लादेश | टी स्पोर्ट्स |
एक अनुमान के मुताबिक इस साल का विश्व कप दुनिया भर के 5 बिलियन दर्शकों के साथ इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन सकता है।
यहाँ देखें: Fifa World Cup 2022 का पूरा शेड्यूल
Fifa World Cup की Live Streaming कहां होगी? (फीफा फुटबॉल चैंपियनशिप लाइव कैसे देखें?)
भारत में मोबाइल पर फीफा विश्व कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप और वेबसाइट (Jiocinema.com) पर की जाएगी, जहां से आप इसे बिना कोई सब्सक्रिप्शन लिए मुफ्त में ही देख सकते हैं। यह ऐप जियो सिम ही नहीं बल्कि बाकी अन्य ऑपरेटरों पर भी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। जिसके लिए आपको लॉग इन या Sign in करने की भी आवश्यकता नहीं है।
Jio Cinema App पर ऑनलाइन इसकी Live Streaming के लिए Jio Sim होना जरूरी नहीं है आप अन्य भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटरों जैसे एयरटेल, वोडा-आईडिया (VI) या BSNL के साथ भी मुफ्त में इसे एक्सेस कर सकते है।
- सबसे पहले अपने फोन में जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करें या JioCinema.com पर जाएं।
- यहां अपना मोबाइल नंबर देकर अकाउंट क्रिएट करें या लॉगिन करें। (वैकल्पिक)
- ऐप खोलें या वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद यहाँ FIFA आप्शन पर क्लिक करें।
- शेड्यूल के अनुसार तय समय पर बैनर पर क्लिक कर मैच देखना शुरू करें यह बिल्कुल मुफ्त है।
- यहाँ से आप इन मैचों के हाइलाइट्स भी देख सकते है, जो भारत की विभिन्न भाषाओ जैसे: हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, मलयालम आदि में भी उपलब्ध है।
यहाँ देखें: Fifa वर्ल्ड चैंपियनशिप के सभी विजेताओं की सूची
क़तर 2022 का लाइव स्कोर चेक करें?
फीफा विश्व कप के सभी मैचों के लाइव स्कोर और अपडेट्स को आप गूगल पर फीफा वर्ल्ड कप लिखकर सर्च करने के बाद भी चेक कर सकते है, यहाँ आपको सबसे ऊपर ही मैच शुरू होने के बाद आंकड़े दिखाई देने लगेंगे।
यहाँ देखें: आईपीएल 2023 कब स्टार्ट होगा?
वायाकॉम 18 ने खरीदे स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस समर्थित वायाकॉम 18 ने 450 करोड़ रुपए में हासिल किए हैं। कंपनी ने इस चैंपियनशिप के लाइव प्रसारण को बिना किसी शुल्क के मुफ्त ही सभी के लिए उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया है।
इस तरह रिलायंस ने भारत में पिछली बार प्रसारण अधिकार प्राप्त करने वाली दो बड़ी कंपनियों सोनी और स्टार को पीछे छोड़ दिया है।