चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाड़ी, प्लेइंग 11, कप्तान, मैच शेड्यूल, और मालिक

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार ट्रॉफी डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी। इस साल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान है, हालांकि टीम ने धोनी की कप्तानी में सभी 5 खिताब जीते है।

Chennai SuperKings (CSK) Team Squad, Playing 11, Match Schedule, Stats & Owner Details

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), चेन्नई (तमिलनाडु) आधारित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो आईपीएल के स्थापना के साथ ही इसका हिस्सा रही है और टीम अपने सभी घरेलू मैच ‘एम ए चिदंबरम स्टेडियम‘ (चेन्नई) में खेलती है। फ्रेंचाइजी के मालिक चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड और इंडिया सीमेंट्स इसके मेजर शेयरहोल्डर है।

2024 में सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड है और स्टीफन फ्लेमिंग को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इस बार फ्रेंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन और नीलामी में महंगी बोली लगाकर ख़रीदा है। आपको बता दें कि चेनई की आईपीएल टीम को 2 सीजन (2016 और 2017) के लिए सस्पेंशन झेलना पड़ा जिसका कारण इससे सम्बंधित लोगो का IPL 2013 की सट्टेबाजी कांड में शामिल होना है।

Chennai Super Kings IPL Team 2024
Chennai Super Kings IPL Team 2024

सीएसके टीम डिटेल्स
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
स्थापितवर्ष 2008
स्थानचेन्नई, तमिलनाडु
मालिकइंडिया सीमेंट्स
कप्तानऋतुराज गायकवाड़
हेड कोचस्टीफन फ्लेमिंग
घरेलू मैदानएम ए चिदंबरम स्टेडियम
खिताब5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
वेबसाइटchennaisuperkings.com

चेन्नई IPL टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे? (CSK Players List 2024)

सीएसके टीम स्क्वाड (Retained Players) 2024: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, निशांत सिंधू, मुकेश चौधरी, दीपक चाहर, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, महेश थीक्ष्णा और शेख रशीद।

पिछली साल आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई (सीएसके) ने ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के लिए फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी 16.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, तो वही काइल जैमीसन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा था इस साल दोनों को ही रिलीज़ कर दिया गया है।

चैन्नई सुपर किंग टीम स्क्वाड 2024
बल्लेबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
महेंद्रसिंह धोनी (WK)रिटेन12 करोड़
समीर रिज़वी20 लाख़8.4 करोड़
रुतुराज गायकवाडरिटेन6 करोड़
शार्दुल ठाकुर2 करोड़4 करोड़
डेवोन कॉनवेरिटेन1 करोड़
अजिंक्य रहाणेरिटेन50 लाख़
शेख़ रशीदरिटेन20 लाख़
अवनीश राव अरावली20 लाख़20 लाख़
ऑल राउंडर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
रविंद्र जडेजारिटेन16 करोड़
डेरिल मिशेल1 करोड़14 करोड़
मोईन अलीरिटेन8 करोड़
शिवम दुबेरिटेन4 करोड़
मिशेल सेंटनररिटेन1.9 करोड़
रचिन रवींद्र50 लाख़1.8 करोड़
राजवर्धन हैंगरगेकररिटेन1.5 करोड़
महेश दीक्षानारिटेन70 लाख़
निशांत सिंधुरिटेन60 लाख़
अजय मंडलरीटेन20 लाख़
गेंदबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
दीपक चाहररिटेन14 करोड़
मुस्तफिजुर रहमान2 करोड़2 करोड़
प्रशांत सोलंकीरिटेन1.2 करोड़
सिमरजीत सिंहरिटेन20 लाख़
तुषार देशपांडेरिटेन20 लाख़
मतीशा पाथिरानारिटेन20 लाख़
मुकेश चौधरीरिटेन20 लाख़
यहाँ देखें: IPL 2024 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आगामी सीजन की नीलामी से पहले ही अंबाती रायडू, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, ड्वेन प्रेटोरियस, काइल जैमिसन, सिसांडा मगाला और सुभ्रांशु सेनापति जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था।

 

IPL 2024 में चेन्नई (CSK) के कप्तान कौन है?

IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया है, रुतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान है। एम.एस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम (CSK) के कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने कुल 5 खिताब जीते हैं और 2020 और 2022 के सीजन को छोड़कर सभी सीजन में यह प्लेऑफ तक पहुंची है।

पिछले आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही उन्होंने कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया था और रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन सीएसके की लगातार हार के बाद धोनी को फिर कप्तानी सम्भालनी पड़ी थी।

 

चेन्नई की प्लेइंग 11 में कौन-कौन खिलाड़ी है?

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (ओपनिंग बल्लेबाज/कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर), महेंद्रसिंह धोनी (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।

 

 

Chennai SuperKings Match Schedule

IPL 2024 की शुरूआत 22 मार्च से हो गयी है। जहाँ चेन्नई का पहला मैच आरसीबी के साथ होना है। यहाँ पूरी समय-सारिणी दी गई है।

आईपीएल में चेन्नई (CSK) का अगला मैच कब है?
तारीखमैच CSK बनाम (Vs)समय (IST)मैदान
22 मार्चरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8.00 PMएमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
26 मार्चगुजरात टाइटंस7.30 PMएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
31 मार्चदिल्ली कैपिटल्स7.30 PMएसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
05 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबाद7.30 PMराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
यहाँ देखें: IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल

 

CSK IPL Team Performance and Statistics

2008 में आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही टीम फाइनल पहुंची और उप विजेता रही और 2009 में टीम को तीसरा स्थान मिला। इसके बाद 2010 और 2011 में टीम ने जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार दो खिताब जीत डाले।

2013 में चेन्नई सुपर किंग से जुड़े लोगों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा, हालांकि इस साल टीम उपविजेता रही।

इसके बाद 2014 और 15 में भी टीम प्ले ऑफ तक पहुंची लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स के साथ 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

इसके बाद टीम ने 2018 में वापसी की और एक बार फिर खिताब जीतने में कामयाब हुई तथा 2019 में उपविजेता बनी।

2020 टीम के लिए पहला ऐसा साल था जब वह प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन अगले ही साल 2021 के सीजन में चेन्नई की टीम ने आईपीएल के अपने चौथे खिताब पर कब्जा जमाया।

2022 में चेन्नई की आईपीएल टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा बेकार रहा टीम ने कुल 14 मैच खेलकर केवल 4 मैच ही जीते थे और यह अंक तालिका में नौवें नंबर पर थी। 2023 में धोनी की अगुवाई में यह पांचवीं बार इस लीग की चैम्पियन बनी।

चेन्नई आईपीएल टीम का अब तक का परफॉरमेंस (CSK Points Table)
वर्षमैच खेलेंजीतेहारेरैंक
200816972
200915864
20101697विजेता
201116115विजेता
2012191082
2013181262
2014161063
2015171072
2016निलम्बित
2017निलम्बित
201816115विजेता
2019171072
202014687
202116115विजेता
2022144109
20231595विजेता
यहाँ देखें: इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल

 

चेन्नई सुपर किंग कितनी बार फाइनल में पहुंची है?

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में) आईपीएल का टाइटल जीता है, यह IPL के 14 सीजनों में से सबसे ज्यादा 13 बार प्लेऑफ में और 11 बार फाइनल में पहुँचने वाली टीम भी है। इसके साथ ही सभी टीमों में इसका विनिंग परसेंटेज भी सबसे ज्यादा है।

 

 

चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक कौन है?

2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी को इंडिया सीमेंट्स ने 91 मिलियन डॉलर में खरीदा था और उस समय यह मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बाद चौथी सबसे महंगी टीम थी।

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक होने के कारण चेन्नई सुपर किंग का मालिकाना हक़ हासिल था। हालांकि बाद में फ्रेंचाइजी को ‘चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड‘ नामक एक अलग इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया था।