पंजाब किंग्स टीम (PBKS) के खिलाड़ी, कप्तान, प्लेइंग 11, मैच शेड्यूल और मालिक

अब तक खिताब से दूर केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2024 के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया है।

Punjab Kings IPL Team Players List, Schedule, Playing 11, Captain & Owner Details

मोहाली, पंजाब स्थित IPL की क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) की स्थापना वर्ष 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के रूप में हुई थी, लेकिन 2021 में आईपीएल के 14वें सीजन में इसका नाम बदलकर Punjab Kings कर दिया गया, हालंकि यह टूर्नामेंट में वर्ष 2008 से ही खेलती आ रही है।

पंजाब आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और करण पॉल है, तथा टीम का होम ग्राउंड ‘पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम‘ (मोहाली) है, और इस बार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला इसका नया घरेलू मैदान होगा। IPL 2024 में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है, और मुख्य कोच ‘ट्रेवर बेलिस‘ हैं, जो काफी अनुभवी कोच है।

Punjab Kings IPL Team 2024
Punjab Kings IPL Team 2024
Punjab Kings IPL Team Details
पंजाब किंग्स (PBKS)
स्थापितवर्ष 2008
स्थानमोहाली, पंजाब
मालिकमोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल
कप्तानशिखर धवन
हेड कोचट्रेवर बेलिस
घरेलू मैदानइंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
वेबसाइटpunjabkingsipl.in
पंजाब किंग्स का आईपीएल में प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है, और यह अब तक ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है। 2014 के सीजन में टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। इस बार फ्रेंचाइजी ने टीम में काफी बदलाव किए है और अब शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब IPL टीम की निगाहें अपने पहले खिताब पर है।

 

पंजाब टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी खेल रहे हैं? (PBKS Team Squad)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए पंजाब (PBKS) ने अपने 5 खिलाडियों को नीलामी से पहले ही रिलीज़ कर दिया था। और दिसम्बर 2023 में हुए आईपीएल 17 के मिनी-ऑक्शन से हर्शल पटेल को 11.75 करोड़ रूपये में बोली लगाकर ख़रीदा है।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहित राठी, राज बावा, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह।

नीलामी से खरीदे गए खिलाड़ी: हर्षल पटेल, रिले रोसौव, क्रिस वोक्स, तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी

पीबीकेएस टीम प्लेयर्स लिस्ट 2024
बल्लेबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
शिखर धवन (कप्तान)रीटेन8.25 करोड़
रिले रोसौव2 करोड़8 करोड़
हर्षल पटेल2 करोड़11.75 करोड़
हरप्रीत भाटिया20 लाख़40 लाख़
शशांक सिंह20 लाख़20 लाख़
गेंदबाज
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
कगिसो रबाडारीटेन9.25 करोड़
राहुल चाहररीटेन5.25 करोड़
अर्शदीप सिंहरिटेन4 करोड़
हरप्रीत बराररीटेन3.8 करोड़
नाथन एलिसोरीटेन75 लाख़
विद्वाथ कावेरप्पा20 लाख़20 लाख़
प्रिंस चौधरी20 लाख़20 लाख़
ऑल राउंडर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
क्रिस वोक्स2 करोड़4.20 करोड़
लियाम लिविंगस्टोनरीटेन11.5 करोड़
राज अंगद बावरीटेन2 करोड़
ऋषि धवनरीटेन55 लाख़
सिकंदर रज़ा50 लाख़50 लाख़
शिवम् सिंह20 लाख़20 लाख़
तनय त्यागराजन20 लाख़20 लाख़
विश्वनाथ प्रताप सिंह20 लाख़20 लाख़
आशुतोष शर्मा20 लाख़20 लाख़
अथर्व तैदेरीटेन20 लाख़
विकेट कीपर
खिलाड़ीबेस मूल्य (₹)नीलामी मूल्य (₹)
जॉनी बेयरस्टोरीटेन6.75 करोड़
प्रभसिमरन सिंहरीटेन60 लाख़
जितेश शर्मारीटेन20 लाख़
यहाँ देखें: IPL 2024 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

 

 

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान कौन है?

आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स ने भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, वे IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुसरे और चौके मारने के मामले में नंबर एक खिलाड़ी है। इससे पहले केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी टीम की कप्तानी कर चूके हैं, लेकिन अब वे टीम का हिस्सा नहीं है।

 

पंजाब की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान और ओपनर बल्लेबाज), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (ऑल राउंडर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंग्स्टोन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कसिगो रबाड़ा और राहुल चहर

पीबीकेएस टीम फुल स्क्वाड 2024: शिखर धवन (कप्तान), हर्षल पटेल, सैम कुर्रन, रिले रोसौव, क्रिस वोक्स, कगिसो रबाडा, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, जितेश शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, आशुतोष शर्मा, लियाम लिविंग्स्टोन, अथर्व तायडे, शशांक सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विध्वथ कावेरप्पा और हरप्रीत भाटिया।


Punjab Kings (PBKS) Match Schedule

आईपीएल 2024 में पंजाब की टीम अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ़ 23 मई को खेलेंगी, तो वहीं इसका अगला मुकाबला 25 मई को शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के साथ, 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और 4 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के साथ कुछ अन्य मुकाबले होने है।

किंग्स इलेवन पंजाब का मैच कब है? (टाइम-टेबल)
तारीख़पंजाब किंग्स (PBKS) Vsसमयस्थान
23 मार्चVs दिल्ली कैपिटल्स (DC)दोपहर 03:30 बजेपंजाब
25 मार्चVs रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB)शाम 07:30 बजेबेंगलुरु
30 मार्चVs लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)शाम 07:30 बजेलखनऊ
04 अप्रैलVs गुजरात टाइटन (GT)शाम 07:30 बजेअहमदाबाद
यहाँ देखें: IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल

 

PBKS IPL Team Performance and Statistics

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 तक कुल 204 मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल 91 मैचों में ही सफलता मिली है और विनिंग परसेंटेज 45.58 का है।

किंग्स इलेवन पंजाब 2008 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तीसरे स्थान पर थी और अगले सीजन में सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गयी। इसके बाद 2010 में आठवां स्थान और 2011 में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।

2012 व 2013 के सीजन में टीम को छठा स्थान मिला लेकिन 2014 का सीजन पंजाब के लिए काफी बढ़िया रहा टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन उप विजेता रही।

इसके बाद 2015 और 2016 के सीजन में KXIP को आठवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा, इसके बाद 2017 में पांचवा स्थान और 2018 में सातवें स्थान के बाद इसने 2019, 2020 और 2021 में छठा स्थान हासिल किया।

आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल की कप्तानी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई और टीम ने खेले गए कुल 14 में से 7 मुकाबले ही जीते और अंक तालिका में छठे नंबर पर रही।


टीम की पिछली परफॉरमेंस (PBKS Points Table)
वर्षमैच खेलेंजीतेहारेरैंक
2008151043
200914775
2010144108
201114775
201216886
201316886
201417125उपविजेता
2015143118
201615878
201714775
201814686
201914686
202014686
202114685
202214776
कुल228981161 बार उपविजेता
यहाँ देखें: इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल

 

 

पंजाब टीम का मालिक कौन है? (KXIP Owner Details)

पंजाब आईपीएल टीम के मालिक संयुक्त रूप से नेस नुस्ली वाडिया (23% शेयर), प्रीति दुर्गानंद जिंटा (23% शेयर), करण पॉल (8% शेयर) और मोहित बर्मन (46% शेयर) हैं, जो फ्रेंचाइजी का स्वामित्व रखने वाली केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स है। 2008 में, इन्होंने $76 मिलियन में किंग्स इलेवन पंजाब को खरीदा था। 2022 तक, यह 925 मिलियन डॉलर के अनुमानित मूल्य के साथ नौवीं सबसे महंगी टीम है।

फ्रेंचाइजी के सहमालिकों में से एक प्रीति जिंटा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री व उद्यमी हैं, और नेस वाडिया तथा करण पॉल प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी हैं, तो वहीं मोहित बर्मन डाबर लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।