पुनेरी पलटन कबड्डी टीम 2022: प्लेयर्स लिस्ट, मैच टाइम टेबल, स्टैट्स

पुणेरी पलटन कबड्डी टीम 2022-23: Puneri Paltan Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league)

Puneri Paltan Team Profile 2022: पुणेरी पलटन प्रो कबड्डी की एक फ्रेंचाइजी टीम है, जो लीग में पुणे, महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है, इसका स्वामित्व इंश्योरकोट स्पोर्ट्स (राजेश हरकिशनदास जोशी, सुमनलाल बाबूलाल शाह, एन. रामास्वामी सुब्रमणियन) के पास है। टीम अपने सभी घरेलू मैच श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेलती है।

2022 में फ्रेंचाइजी के कोच बीसी रमेश चुने गए हैं, और कप्तानी ईरानी डिफेंडर फजल अतराचली को दी गई है, जिन्हें टीम ने इस साल नीलामी में 1.38 करोड रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। इस तरह वे इस लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

Puneri Paltan Kabaddi Team 2022
Puneri Paltan Kabaddi Team 2022
पुनेरी पलटन कबड्डी टीम डिटेल्स
Puneri Paltan logo
टीम का नामपुनेरी पलटन
स्थापित2014
स्थानपुणे (महाराष्ट्र)
मालिकInsurekot Sports
कप्तानफज़ल अत्राचली
प्रमुख कोचबीसी रमेश
घरेलू मैदानश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.puneripaltan.com/

 

पुनेरी पलटन का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

Vivo Pro Kabaddi League में पुणेरी पलटन का इतिहास खासा अच्छा नहीं रहा है, टीम अब तक एक बार भी प्रो कबड्डी का खिताब नहीं जीत पाई है और ना ही इसने अब तक कोई फाइनल खेला है।

जहां पुणे की कबड्डी टीम इसके पहले दो सीजन में आखिरी पायदान पर थी तो वहीं तीसरे सीजन में यह टॉप 3 में पहुंची और चौथे सीजन में चौथे पायदान पर रही।

पांचवा सीजन टीम के लिए अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा, जहां टीम ने 24 मैच खेलकर 16 मैचों में जीत हासिल की है और दूसरे पायदान पर रही है। 2018 में छठे सीजन में Team चौथे नंबर पर थी और सातवे सीजन (2019) में यह 10वें स्थान पर रही।

पुणे की टीम ने पिछले सीजन (2021) में प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन इस बार उनकी कोशिश पहली बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी।

पुणेरी पलटन के पिछले कुछ आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 11421208वां (आखिरी)
सीजन 21421118वां (आखिरी)
सीजन 316853तीसरा
सीजन 416772चौथा
सीजन 5241680दूसरा
सीजन 6228122चौथा (जोन ए)
सीजन 722712310वां
सीजन 8221219छठा
यहाँ देखें: सभी टीमों की स्टैंडिंग

 

Puneri Paltan Players List: खिलाड़ियों की सूची और Captain

पुणे की टीम ने सोमबीर, असलम इनामदार, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, अबिनेश नादराजन जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वहीं नीलामी में अनुभवी ऑल-राउंडर मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (87 लाख) और दिग्गज डिफेंडर फज़ल अत्राचली (1.38 करोड़) को खरीदते हुए अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश की है।

पुणेरी पलटन टीम स्क्वाड
रेडर्स
पंकज मोहितेसौरभमोहित गोयत
आकाश शिंदेआदित्य शिंदे
डिफेंडर्स
फज़ल अत्राचलीबालासाहेब शाहजीमहिंद्रप्रसाद
संकेत सावंतअबिनेश नादराजनगोविंद गुर्जर
सोमबीरराकेश भल्लेरामहर्ष लाड
गौरव खत्रीबदल सिंहअलंकार पाटिल
ऑलराउंडर
असलम इनामदारमोहम्मद इस्माइल नबीबक्श

 

 

पुनेरी पलटन का मैच कब है? शेड्यूल (Time Table 2022)

PKL के 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर 2022 से हो गयी है जिसमें पुनेरी पलटन का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ शाम 7:30 बजे होना है। अगला मैच 9 अक्टूबर को रात 9:30 बजे बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ़ खेला जाना है।

इसके बाद 14 अक्टूबर (रात 9:30 बजे) गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, 16 अक्टूबर (शाम 7:30 बजे) यू मुम्बा, 18 अक्टूबर (रात 8:30 बजे) तेलुगु टाइटंस, 21 अक्टूबर (8:30 PM) बंगाल वॉरियर्स, 25 अक्टूबर (7:30 PM) जयपुर पिंक पैंथर, 28 अक्टूबर (8:30 PM) हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ़ कुछ अन्य मुकाबले निर्धारित है।

नवम्बर में 1 तारीख को दबंग दिल्ली, 4 नवम्बर को यूपी योद्धा और 6 नवम्बर को तमिल थलाइवास के खिलाफ़ फेज1 के मुकाबले होने वाले है।

मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकमैचटाइम
08 अक्टूबरपटना पाइरेट्स vs पूणेरी पलटनशाम 7:30 बजे
09 अक्टूबरपूणेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्सरात 9:30 बजे
14 अक्टूबरगुजरात फार्च्यूनजायंट्स vs पूणेरी पलटनरात 9:30 बजे
16 अक्टूबरपूणेरी पलटन vs यू मुम्बाशाम 7:30 बजे
18 अक्टूबरतेलुगु टाइटंस vs पूणेरी पलटनरात 8:30 बजे
21 अक्टूबरपूणेरी पलटन vs बंगाल वॉरियर्सरात 8:30 बजे
25 अक्टूबरपूणेरी पलटन vs जयपुर पिंक पैंथरशाम 7:30 बजे
28 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स vs पूणेरी पलटनरात 8:30 बजे
1 नवम्बरपूणेरी पलटन vs दबंग दिल्लीशाम 7:30 बजे
4 नवम्बरयूपी योद्धा vs पूणेरी पलटनरात 9:30 बजे
6 नवम्बरपूणेरी पलटन vs तमिल थलाइवासरात 8:30 बजे
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

पूनेरी पल्टन पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
TBATBA

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

पुणेरी पल्टन टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

फज़ल अत्राचली (कप्तान), पंकज मोहिते, सौरभ, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, बालासाहेब शाहजी, महिंद्रप्रसाद, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, गोविंद गुर्जर, सोमबीर, राकेश भल्लेराम, हर्ष लाड, गौरव खत्री, बदल सिंह, अलंकार पाटिल, असलम इनामदार, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श।

 

पुणे की कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2022 में?

PKL के 9वें सीजन में पुणे की कबड्डी टीम के कप्तान ईरान के दिग्गज खिलाड़ी फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) है। पिछले साल उन्होंने यू मुंबा की कप्तानी की थी।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇