पुनेरी पलटन कबड्डी टीम 2024: प्लेयर्स लिस्ट, कप्तान, कोच, मैच और स्टैट्स

पुणे, महाराष्ट्र आधारित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी पुनेरी पलटन अब तक लीग का कोई भी खिताब नहीं जीत सकी है। PKL 2023-24 के लिए टीम के कप्तान असलम इनामदार है। आइए इसके सभी खिलाडियों और पिछली परफॉरमेंस पर एक नज़र डालते है।

Puneri Paltan Kabaddi Team Squad, Retained Players, Captain & Match Schedule

Puneri Paltan Team Profile 2023-24: पुणेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम है, जो टूर्नामेंट में पुणे, महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है, इसका स्वामित्व इंश्योरकोट स्पोर्ट्स (राजेश हरकिशनदास जोशी, सुमनलाल बाबूलाल शाह, एन. रामास्वामी सुब्रमणियन) के पास है। पुनेरी पलटन टीम अपने सभी घरेलू मैच श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेलती है।

2024 में पुणे कबड्डी टीम के कप्तान (Captain) भारतीय ऑलराउंडर ‘असलम इनामदार‘ है, और बीसी रमेश इसके कोच चुने गए हैं। पिछली साल टीम की कप्तानी ईरानी डिफेंडर फजल अतराचली को दी गई थी, इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आपको बता दें कि 2023-24 की नीलामी में पुणे की कबड्डी टीम ने ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा चिआनेह को 2.35 करोड रुपए की मोटी बोली लगाकर खरीदा है।

Puneri Paltan Kabaddi Team 2024
Puneri Paltan Kabaddi Team 2024

पुणेरी पलटण कबड्डी टीम डिटेल्स
पुनेरी पलटन टीम logo
टीम का नामपुनेरी पलटन
स्थापित2014
स्थानपुणे (महाराष्ट्र)
मालिकInsurekot Sports
कप्तानअसलम इनामदार
प्रमुख कोचबीसी रमेश
घरेलू मैदानश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.puneripaltan.com/

 

पुनेरी पलटन के खिलाड़ी और कप्तान (Puneri Paltan Players List 2024)

Retained Players: पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी 2023-24 के लिए अभिनेश नन्दराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, आदित्य शिंदे, बादल सिंह, असलम इनामदार, मोहित गोयत और आकाश शिंदे जैसे खिलाड़ियों को रीटेन किया है। तो वहीं फ्रैंचाइज़ी ने इस साल 9 और 10 अक्टूबर 2023 की नीलामी से मोहम्मदरेज़ा चियानेह, अहमद इनामदार, ईश्वर, हरदीप और वाहिद रेज़ाइमेहर को अपने साथ शामिल किया है।

पुणेरी पलटन टीम स्क्वाड
रेडर्स
पंकज मोहिते नितिन मोहित गोयत
आकाश संतोष शिंदे आदित्य तुषार शिंदे
डिफेंडर्स
ईश्वर वैभव बालासाहेब कांबले तुषार दत्ताराय अधावडे
संकेत सावंत अबिनेश नादराजन दादासो शिवाजी पुजारी
हरदीप गौरव खत्री वाहिद रेज़ाएईमेहर
बादल तकदीर सिंह
ऑलराउंडर
असलम इनामदार मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह अहमद मुस्तफा इनामदार

 

 

पुणेरी पलटण टीम का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

Vivo Pro Kabaddi League में पुणेरी पलटन का इतिहास खासा अच्छा नहीं रहा है, टीम अब तक एक बार भी प्रो कबड्डी का खिताब नहीं जीत पाई है, हालांकि यह पिछली साल 2022 में फाइनल तक पहुँची थी लेकिन इसे उपविजेता (Runner Up) बनकर संतुष्ट होना पड़ा।

जहां पुणे की कबड्डी टीम इसके पहले दो सीजन में आखिरी पायदान पर थी तो वहीं तीसरे सीजन में यह टॉप 3 में पहुंची और चौथे सीजन में चौथे पायदान पर रही।

पांचवा सीजन टीम के लिए अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा, जहां टीम ने 24 मैच खेलकर 16 मैचों में जीत हासिल की और दूसरे पायदान पर रही। 2018 में छठे सीजन में Team चौथे नंबर पर थी और सातवे सीजन (2019) में यह 10वें स्थान पर रही।

पुणे की टीम ने पिछले सीजन (2021) में प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन 2022 में यह जयपुर के खिलाफ फाइनल मैच हार गयी और उपविजेता (Runner Up) रही। इस बार उनकी कोशिश पहली बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी।

पुणेरी पलटन के पिछले कुछ आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 11421208वां (आखिरी)
सीजन 21421118वां (आखिरी)
सीजन 316853तीसरा
सीजन 416772चौथा
सीजन 5241680दूसरा
सीजन 6228122चौथा (जोन ए)
सीजन 722712310वां
सीजन 8221219छठा
सीजन 9221462उपविजेता
यहाँ देखें: सभी टीमों की स्टैंडिंग

 

 

पुनेरी पलटन का मैच कब है? शेड्यूल (Time Table 2024)

PKL के 10वें सीजन की शुरुआत 02 दिसम्बर 2023 से हो गयी है, जिसमें पुनेरी पलटन का पहला मुकाबला 04 दिसम्बर को जयपुर पिंक पैंथर के खिलाफ शाम 8:00 बजे खेला जाएगा। अगला मैच 8 दिसम्बर को रात 9:00 बजे यू मुम्बा के खिलाफ़ खेला जाना है।

इसके बाद 15 दिसम्बर (रात 8:00 बजे) हरियाणा स्टीलर्स, 16 दिसम्बर (शाम 8:00 बजे) बंगाल वॉरियर्स, 18 दिसम्बर (रात 9:00 बजे) दबंग दिल्ली, 20 दिसम्बर (9:00 PM) बेंगलुरु बुल्स, 26 दिसम्बर (8:00 PM) पटना पाइरेट्स के खिलाफ़ कुछ अन्य मुकाबले निर्धारित किए गए है।

जनवरी में 1 तारीख को तेलुगु टाइटन्स, 03 जनवरी को यूपी योद्धा, 7 जनवरी को तमिल थलाइवास और 12 जनवरी को गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के खिलाफ़ कुछ अन्य मुकाबले खेलेगी।

पूनेरी पलटन मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकपुनेरी पलटन बनामटाइम
04 दिसम्बर Vs जयपुर पिंक पैंथर रात 8:00 बजे
08 दिसम्बर यू मुम्बा रात 9:00 बजे
15 दिसम्बर हरियाणा स्टीलर्स रात 8:00 बजे
16 दिसम्बर बंगाल वॉरियर्स शाम 8:00 बजे
18 दिसम्बर दबंग दिल्ली रात 9:00 बजे
20 दिसम्बर बेंगलुरु बुल्स 9:00 PM
26 दिसम्बर पटना पाइरेट्स 8:00 PM
01 जनवरी तेलुगु टाइटन्स 8:00 PM
03 जनवरी यूपी योद्धा 9:00 PM
07 जनवरी तमिल थलाइवास 8:00 PM
12 जनवरी गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 9:00 PM

जनवरी-फरवरी 2024 के मुकबले
दिनांकपुनेरी पलटन बनामटाइमस्थान
13 जनवरी, 2024 जयपुर पिंक पैंथर्स रात 8 बजे जयपुर, SMS इंडोर स्टेडियम
21 जनवरी, 2024 गुजरात जायंट्स रात 8 बजे हैदराबाद, गच्छिबोवली इंडोर स्टेडियम
23 जनवरी, 2024 यू मुम्बा रात 8 बजे हैदराबाद, गच्छिबोवली इंडोर स्टेडियम
27 जनवरी, 2024 पटना पाइरेट्स रात 8 बजे पटना, पटलीपुत्र इंडोर स्टेडियम
30 जनवरी, 2024 तेलुगु टाइटन्स रात 8 बजे पटना, पटलीपुत्र इंडोर स्टेडियम
05 फरवरी, 2024 दबंग दिल्ली केसी रात 9 बजे दिल्ली, त्यागराज इंडोर स्टेडियम
07 फरवरी, 2024 बेंगलुरु बुल्स रात 8 बजे दिल्ली, त्यागराज इंडोर स्टेडियम
11 फरवरी, 2024 तमिल थलाइवास रात 8 बजे कोलकाता, नेताजी इंडोर स्टेडियम
14 फरवरी, 2024 बंगाल वॉरियर्स रात 9 बजे कोलकाता, नेताजी इंडोर स्टेडियम
19 फरवरी, 2024 हरियाणा स्टीलर्स रात 9 बजे पंचकुला, ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम
21 फरवरी, 2024 यू.पी. योद्धास रात 8 बजे पंचकुला, ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Pune Kabaddi Team Points Table 2024 (PKL पॉइंट्स टेबल)

Pro Kabaddi 2023-2024 सीजन में पुनेरी पलटन टीम 10 में से 9 मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर 1 पोजीशन पर है।

पुणेरी पलटण टीम पोजीशन
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
11091046

 

 

पुनेरी पलटन टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: पंकज मोहिते, आदित्य तुषार शिंदे, मोहित गोयत, आकाश संतोष शिंदे, नितिन
डिफेंडर: अबिनेश नदाराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, बादल तकदीर सिंह, वैभव बालासाहेब कांबले, ईश्वर, हरदीप, वाहिद रेज़ाएईमेहर, दादासो शिवाजी पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावडे
ऑल-राउंडर्स: अस्लम मुस्तफा इनामदार (कप्तान), मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह, अहमद मुस्तफा इनामदार

 

पुणे की कबड्डी टीम के कप्तान कौन है?

वीवो प्रो कबड्डी के 10वें सीजन यानि पीकेएल 2023-24 में पुणे की कबड्डी टीम के कप्तान भारत के ऑलराउंडर असलम इनामदार (Aslam Mustafa Inamdar) है। पिछली साल 2022 में टीम की कप्तानी फज़ल अत्राचली ने की थी।