एशिया कप 2023: 10 सितम्बर को फिर भारत-पाकिस्तान मैच में होंगे आमने-सामने?

Asia Cup 2023 में इंडिया-पाकिस्तान मैच कब है? Team Squad, Playing 11, Live & Ticket Booking

क्रिकेट का चाहे कोई सा भी टूर्नामेंट क्यों न हो उसमें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हर किसी के बीच उत्साह और उत्सुकता रहती है, और इस साल तो इंडिया और पाकिस्तान 3 से 5 बार आमने-सामने होने जा रहे, ऐसे में यहां हम आपको एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच कब है? दोनों टीमों के खिलाड़ी यानि प्लेयर्स के लिस्ट (India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Players List), प्लेइंग इलेवन और इस टूर्नामेंट में किसने कितनी बार मैच जीते हैं इसके भी कुछ आंकड़े रखने जा रहे हैं।

इस साल एशिया कप 2023 में 02 सितम्बर को हुआ भारत Vs पाक का मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। इससे पहले पिछले साल 28 अगस्त 2022 को रविवार के दिन खेले गए इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 04 सितम्बर 2022 को हुए सुपर 4 के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Asia Cup 2023 India Vs Pakistan Match Details
Asia Cup 2023 India Vs Pakistan Match Details
मैचभारत Vs पाकिस्तान
तारीखरविवार, 10 सितंबर 2023
समयदोपहर 03:00 बजे
स्थानआर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम, कोलंबो
लाइव मैचस्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार
टिकट बुकिंगhttps://pcb.bookme.pk/

 

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? कैसे देखें?

IND vs PAK क्रिकेट मैच दुनिया का सबसे रोमांचकारी मुकाबला है, इस साल एशिया कप 2023 में 10 सितम्बर को रविवार के दिन एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही है। यह मुकाबला दोपहर 03:00 बजे से श्रीलंका के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।

इंडिया बनाम पाक के मैच को भारत में Star sports नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों को टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

इसका लाइव प्रसारण टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स 1.0 चैनल पर भी होता है, जिसे आप DD Free Dish पर फ्री में देख सकते है।


 

टीम इंडिया स्क्वॉड फॉर एशिया कप 2023

Team India Players List:

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पांड्या
  • तिलक वर्मा
  • रवींद्र जडेजा
  • ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)
  • अक्षर पटेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज
  • कुलदीप यादव
  • प्रसिद्ध कृष्णा

 

भारत की सम्भावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing-XI):

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव शामिल हो सकते हैं।

इंडिया की तरफ से संभावित प्लेइंग इलेवन द्वारा ओपनिंग की बात की जाए तो यह करीब-करीब तय है कि कैप्टन रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरेंगे वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना लगभग तय है।

इसके बाद शुभमन गिल और ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की जगह टीम में करीबन पक्की है। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ईशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक खिलाड़ी को ही मौका मिल सकता है।

मुख्य गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ कुलदीप यादव या अक्षर पटेल को अपना जलवा दिखाने का मौका दिया जा सकता है।

 

एशिया कप 2023: पाकिस्तान टीम स्क्वॉड/प्लेयर्स लिस्ट

Pakistan Team Players List:

  • बाबर आजम (कप्तान)
  • मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)
  • अब्दुल्ला शफीक
  • शादाब खान
  • इमाम उल हक
  • फखर जमान
  • इफ्तिखार अहमद
  • मोहम्मद हारिस
  • हारिस रऊफ
  • मोहम्मद नवाज
  • सलमान आगा
  • मोहम्मद वसीम जूनियर
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • नसीम शाह,
  • तैयब ताहिर
  • फहीम अशरफ
  • उसामा मीर।

 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (Pakistan Playing 11):

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, सलमान आगा, शादाब खान, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हो सकते हैं। 

पाकिस्तान के संभावित प्लेइंग 11 टीम की ओर से यह लगभग तय है कि ओपनिंग कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान करेंगे। और तीसरे नंबर पर फखर ज़मान की एंट्री हो सकती है। इसके बाद शादाब खान, इमाम उल हक, सलमान आगा और मोहम्मद नवाज बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतर सकते हैं।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो विकेट लेने और रन रोकने का पूरा जिम्मा इफ्तिखार अहमद, हरिस रौफ, नसीम शाह, और शाहीन अफरीदी के कंधो पर होगा।


  

एशिया कप भारत-पाकिस्तान मैच किसने कितनी बार जीता?

एशिया कप में इंडिया बनाम पाकिस्तान के कुल 13 मुकाबले हुए है, जिसमें से 8 मैच भारत ने और 6 पाकिस्तान ने जीते हैं तो वही एक मैच बेनतीजा रहा है। इसके आलावा भारत सबसे ज्यादा 7 बार और पाकिस्तान दो बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत चूका है।

आपको बता दें कि पिछले साल 2022 में खेले गए एशिया कप के 15वें सीजन में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 5 विकेट से करारी मात दी थी, ऐसे में इस बार भारतीय टीम इस शर्मनाक हार का बदला लेने के मकसद से मैदान में उतरेगी।

Previous Records of Ind vs Pak Asia Cup Matches
वर्षकिसने जीता
1984भारत
1988भारत
1995पाकिस्तान
1997बेनतीजा
2000पाकिस्तान
2004पाकिस्तान
2008 (ग्रुप स्टेज)इंडिया
2008 (सुपर 4 स्टेज)पाकिस्तान
2010इंडिया
2012इंडिया
2014पाकिस्तान
2016इंडिया
2018इंडिया
2022 (ग्रुप स्टेज)इंडिया
2022 (सुपर 4 स्टेज)पाकिस्तान

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा है जिन्होंने अब तक 328 रन बनाए हैं और इस साल भारतीय टीम के कप्तान है। तो वहीं पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी शोएब मलिक है, जिन्होंने 400 रन बनाए हैं।

 

 

एशिया कप 2023 भारत-पाकिस्तान मैच टिकट बुकिंग ऑनलाइन

एशिया कप 2023 के मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो सकती है। तो वहीं बुकिंग की अगली विंडो 17 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से खुल सकती है।

स्टेडियम में बैठकर भारत-पाक मैच का आंखों देखा नजारा लेने के इच्छुक लोग https://pcb.bookme.pk/ पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच की टिकटें सबसे महंगी है जो 2500 रूपये से लेकर 25000 रूपये तक बिक रही है।

आपको बता दें कि ACC द्वारा इस टूर्नामेंट के शेड्यूल (टाइम-टेबल), टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट, स्थान और तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

 

Asia Cup 2023 Cricket Tournament Details

एशिया कप 2023 इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन है, जिसे पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त तौर पर होस्ट करेंगे। जहां 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे तो वहीं बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे हालांकि भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही होंगे।

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो गया है, जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल टीम को मिलाकर इस साल 6 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 13 मैच खेले जाने हैं।