Jio का Free Disney+ Hotstar Subscription वाला Recharge Plan 2024
Jio Hotstar Plan 2024: जियो ने पॉपुलर एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार के 3 महीने और 1 साल की सदस्यता वाले कुछ नए और सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है, जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त दिया जा रहा है।
यदि आप भी नई-नई मूवीज, वेबसीरीज और टीवी शोज के साथ ही स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, T20 वर्ल्ड कप, फुटबॉल या फिर प्रो कबड्डी लीग देखना चाहते हैं तो आपको डिज्नी+ हॉटस्टार की सदस्यता लेनी होती है, जिसकी कीमत 3 महीने के लिए 149 रूपए और ₹499 प्रति वर्ष से शुरू होती है। लेकिन Jio Hotstar Plan से Recharge करने पर आपको थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा देने पर इसके सब्सक्रिप्शन के साथ ही डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है।
जियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लान 2024 (3 महीने और 1 साल वाला सब्सक्रिप्शन)
अब आपको जियो के ₹328, ₹331, ₹388, ₹758 और 808 रूपये वाले प्लान से रिचार्ज करने पर 3 महीने या 90 दिनों के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाला मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। तो वहीं ₹598 और ₹3178 वाले प्लान में यह हॉटस्टार की सदस्यता 1 साल के लिए मान्य होती है। आइए इनके साथ मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स के बारे में विस्तार से जानते है:
Jio Hotstar Plan (3-Month Subscription):
- ₹328: प्रतिदिन 1.5GB डाटा | वैधता 28 दिन | असीमित कॉलिंग | 100SMS/Day
- ₹331: 40GB डाटा (ऐड-ऑन) | वैधता 30 दिन (कॉलिंग और मैसेज की सुविधा उपलब्ध नहीं)
- ₹388: प्रतिदिन 2GB डाटा | वैधता 28 दिन | असीमित कॉलिंग | 100SMS/Day
- ₹758: प्रतिदिन 1.5GB डाटा | वैधता 84 दिन | असीमित कॉलिंग | 100SMS/Day
- ₹808: प्रतिदिन 2GB डाटा | वैधता 84 दिन | असीमित कॉलिंग | 100SMS/Day
Jio Hotstar Plan (1 Year Subscription):
- ₹598: प्रतिदिन 2GB डाटा | वैधता 28 दिन | असीमित कॉलिंग | 100SMS/Day
- ₹3178: प्रतिदिन 2GB डाटा | वैधता 365 दिन | असीमित कॉलिंग | 100SMS/Day
आपको बता दें कि, अनलिमिटेड प्लान्स के साथ आपको हॉटस्टार की मेम्बरशिप, के साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस बिलकुल फ्री में मिलता है।
Jio हॉटस्टार रिचार्ज प्लान ₹328
जिओ का सबसे सस्ता डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला प्लान ₹328 का है, इसमें हर दिन 1.5जीबी इंटरनेट डेटा और 100 आउटगोइंग मैसेज तथा असीमित कालिंग के साथ कुल 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसके आलावा 3 महीने का ₹149 के मूल्य वाला Disney Hotstar का मोबाइल Subscription बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जाता है।
331 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
यदि आपने पहले से कोई Recharge कराया हुआ है, तो आप अपने Existing Recharge Plan के साथ Data Add On Packs चुन सकते है, जिसमें आपके मौजूदा प्लान के अलावा कुछ एक्स्ट्रा डाटा मिल जाता है। ऐसा ही है जिओ का 331 रुपये वाला रिचार्ज प्लान जो 30 दिनों के लिए 40GB डाटा और 3 माह का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराता है।
जियो हॉटस्टार का ₹388 वाला प्लान
जियो द्वारा 388 रूपये की कीमत में लॉन्च हुआ न्यू एंटरटेनमेंट पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को DISNEY+HOTSTAR का 3 MONTHS वाला Subscription मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 2GB डाटा, 100 SMS और Unlimited Calling की सुविधा भी इस पैक में शामिल है।
◉ जियो के सभी रिचार्ज प्लान्स 2024
◉ जियोफोन का रिचार्ज कितने से शुरू है?
◉ Jio का Recharge कैसे करें?
Jio 598 Plan Details Disney+ Hotstar
28 दिन की वैधता वाले ₹598 के जिओ रिचार्ज पर ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 499 रूपये की कीमत वाला 1 साल का मोबाइल सब्सक्रिप्शन काफी कम कीमत पर मिलता है।
साथ ही इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। इस Entertainment Plan में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए कुल 56 जीबी डेटा मिलता है।
जियो ₹758 डिज्नी+हॉटस्टार रिचार्ज
Jio का ₹758 में मिलने वाला Cricket Plan, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS तथा 1.5GB प्रति दिन डाटा से भरपूर है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होती है। इस प्लान से आप क्रिकेट टूर्नामेंट, विश्व कप और लीग मैचों के साथ ही साल भर टीवी शोज, वेबसीरीज, न्यू मूवीज और मनोरंजन का पूरा लुफ्त उठा सकते है।
Jio ₹808 Disney+Hotstar Recharge
जियो अपने ₹808 वाले पैक के साथ भी डिजनी हॉटस्टार के तिमाही मेम्बरशिप का एक्सेस मुफ्त देता है, इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं जिसकी वैधता 84 दिनों की होती है।
आपको बता दें कि, इन सभी अनलिमिटेड प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी फ्री में मिलता है।
Jio Hotstar Plan 1-Year for Rs. 3178
1 साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी और डिज्नी-हॉटस्टार के मुफ्त एक्सेस के साथ आने वाला किफायती प्लान 3178 रुपए का है। इसमें ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा (कुल 730 GB डाटा) और हर रोज 100 SMS के साथ आसीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Hotstar रिचार्ज कैसे एक्टिवेट करें? (Offer Activation)
- स्टेप 1: अपनी सुविधानुसार Jio के 328, 388, 808, 598 या 3178 रूपए वाले हॉटस्टार प्लान के साथ रिचार्ज करें।
- स्टेप 2: अब अपने फोन में डिज्नी+ हॉटस्टार एप डाउनलोड करें।
- स्टेप 3: जिस नंबर पर आपने रिचार्ज कराया है, उसी मोबाइल नंबर से App पर साइन इन करें।
- स्टेप 4: साइन-इन करने के बाद, सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करने के लिए जरूरी डीटेल्स भरें।
- स्टेप 5: अब डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल एप्प पर उपलब्ध लाइव मैच, TV Shows, मूवीज और वेबसीरीज आदि देखना शुरू करें।
Jio हॉटस्टार प्लान से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- जिओ के प्रीपेड ग्राहक इस ऑफर का फायदा साल में केवल एक बार ही उठा सकते हैं तथा 12 महीने बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के समाप्त होने पर ग्राहक दोबारा किसी भी वैध मेम्बरशिप प्लान से रिचार्ज कर फिर से इस Offer का लाभ उठा सकते हैं।
- इस ऑफर के तहत मिलने वाली Membership का लाभ प्राप्त करते रहने के लिए ग्राहकों को अपनी पूरी अवधि के लिए जियो कंपनी के मोबाइल प्लान की वैधता को सक्रिय रखना होगा।
- सदस्यता केवल पहले रिचार्ज पर ही मान्य होगा।
उदाहरण के लिए: मान लीजिए आपने 1 जनवरी 2024 को अपना मेंबरशिप वाला रिचार्ज कराया तो यह Membership 12 महीने यानी 31 दिसंबर 2024 तक के लिए मिलेगी लेकिन यदि आप बीच में (मान लीजिए 1 जून 2024 को) दोबारा Eligible Plan से कोई रिचार्ज कराते हैं तब भी डिजनी प्लस हॉटस्टार की सदस्यता 31 दिसंबर 2024 को ही समाप्त होगी।
जिओ का सबसे सस्ता Hotstar वाला Plan
Jio का सबसे सस्ता 3 Month Disney+ Hotstar Mobile Subscription वाला Plan 328 रूपए का है, जिसमें आपको रोजाना 1.5 GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है।
आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप T20 वर्ल्ड कप, प्रो कबड्डी, फुटबॉल व कई अन्य खेलो को लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, इसके आलावा इस पर फुल मनोरंजन जैसे TV Shows, Webseries, फ़िल्में और Latest Movies रिलीज़ भी समय-समय पर आती रहती है।
Sir maine abhi recharge kiya 499 ka. Uske bad hotstar download kiya usne koe subscription nhi dika raha , na hi ham se janakari le raha