Jio का Disney+ Hotstar वाला Plan हुआ बंद? जानिए नए क्रिकेट प्लान्स 2023
Jio Hotstar Plan 2023: रिलायंस जियो ने आईपीएल और क्रिकेट के अन्य टूर्नामेंट देखने के लिए अपने कुछ रीचार्ज प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ₹499 की कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुक्ल के मुफ्त में उपलब्ध कराया था, लेकिन अब इन Plans को कंपनी ने पूरी तरह से बंद कर दिया है।
Reliance Jio इस बार अपने JioCinema App के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) को मुफ्त में ही उपलब्ध करा रही है, रिलायंस समर्थित वायाकॉम 18 ने 5 सालों के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईपीएल के डिजिटल प्रसारण अधिकार 20500 करोड रुपए में हासिल किए हैं, और नए क्रिकेट पैक लॉन्च किए है।
जियो के नए क्रिकेट प्लान 2023 (Base Plan With Extra Data)
अब आपको जियो के ₹499, ₹601, ₹799, ₹1066 या किसी भी अन्य प्लान से रिचार्ज करने पर डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। हालंकि कंपनी जियो सिनेमा एप पर आईपीएल 2023 को फ्री में उपलब्ध करा रही है, इसलिए इसने अपने कुछ नए क्रिकेट प्लान लॉन्च किए है जो 219 रूपये से शुरू होंते है, आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है:
जियो के नए क्रिकेट प्लान 2023:
आपको बता दें कि, इन प्लान्स के साथ भी आपको हॉटस्टार की मेम्बरशिप नहीं मिलेगी, लेकिन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस विल्कुल फ्री में मिलता है।
जिओ का 219 रुपए वाला प्लान
Jio का सबसे सस्ता क्रिकेट प्लान 219 का है, जिसमें ग्राहकों को 14 दिनों के लिए हर दिन 3 जीबी डाटा के साथ ही 2 GB अतिरिक्त डेटा (कुल 44GB) मिलता है। इसके आलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भेजने की भी सुविधा इस प्लान में उपलब्ध है।
₹399 वाला क्रिकेट पैक
जियो द्वारा 399 रूपये की कीमत में लॉन्च हुआ न्यू क्रिकेट प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 3gb डाटा के साथ ही 6GB एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS और Unlimited Calling की सुविधा भी इस पैक में शामिल है।
◉ जियो के सभी रिचार्ज प्लान्स 2023
◉ जियोफोन का रिचार्ज कितने से शुरू है?
◉ Jio का Recharge कैसे करें?
डाटा से भरपूर ₹999 वाला रिचार्ज
Jio का ₹999 में मिलने वाला Cricket Plan, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS तथा 3GB प्रति दिन डाटा के साथ ही 40GB अतिरिक्त डाटा यानी कुल 292 जीबी डाटा से भरपूर है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होती है। इस प्लान से आप आईपीएल का यह पूरा सीजन बड़े ही मजे के साथ देख सकते है।
यदि आप इतने महंगे प्लान नहीं लेना चाहते तो आप अपने Existing Recharge Plan के साथ Data Add On Packs चुन सकते है, जिसमें आपके मौजूदा प्लान के अलावा कुछ एक्स्ट्रा डाटा मिल जाता है।
यहाँ देखें: जियो फाइबर कनेक्शन कैसे लें?
Jio का Free Disney+ Hotstar Subscription वाला Recharge Plans (CLOSED)
कुछ महीने पहले तक रिलायंस जिओ खेल प्रेमियों के लिए कुछ अलग रिचार्ज प्लांस पेश करती थी जिसमें ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ₹499 की कीमत वाली मोबाइल मेम्बरशिप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यानि मुफ्त दी जाती थी, लेकिन अब इसे कम्पनी द्वारा बंद कर दिया गया है।
यदि आप इस तरह के प्लान्स की तलाश में है तो आपको एयरटेल या वोडाफोन-आईडिया (VI) के Plans का रूख करना होगा, या आप डायरेक्ट भी Disney+ Hotstar का Subscription खरीद सकते है।
आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप T20 वर्ल्ड कप, प्रो कबड्डी, फुटबॉल व कई अन्य खेलो को लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, इसके आलावा इस पर फुल मनोरंजन जैसे TV Shows, Webseries, फ़िल्में और Latest Movies रिलीज़ भी समय-समय पर आती रहती है।
जिओ का सबसे सस्ता Hotstar वाला Plan?
जिओ का सबसे सस्ता डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला प्लान ₹499 का था, इसमें हर दिन 2जीबी इंटरनेट डेटा और 100 आउटगोइंग मैसेज तथा असीमित कालिंग के साथ कुल 28 दिनों की वैधता मिलती थी। इसके आलावा ₹499 के मूल्य वाला Disney Hotstar का मोबाइल Subscription बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जाता था जो अब ग्राहकों को नही मिलेगा।
यहाँ देखें: JioBook Laptop: जियो का सस्ता लैपटॉप?
Sir maine abhi recharge kiya 499 ka. Uske bad hotstar download kiya usne koe subscription nhi dika raha , na hi ham se janakari le raha