एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम प्लेयर्स लिस्ट, शेड्यूल, टाइम टेबल और पिछली परफॉर्मेंस?
एशिया कप का 16वां सीजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में यहाँ के स्टेडियमों में खेला जाएगा। 2023 में यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में 6 टीमों के साथ होगा, जिन्हें 2 ग्रुप्स में बांटा गया है। पाकिस्तान को भारत और नेपाल के साथ ग्रुप A में रखा गया है, तो वही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप B में है।
इस Tournament के लिए Pakistani Cricket Team ने अपने Squad को घोषित कर दिया है और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा इसका Time Table/Schedule भी घोषित कर दिया गया है। यहाँ हम आपको पाकिस्तान टीम स्क्वाड फॉर एशिया कप, मैच लिस्ट और पाकिस्तान एशिया कप कितनी बार जीता है? इसके बारे में बताने जा रहे है।
विषय सूची
एशिया कप में पाकिस्तान का मैच कब है? (Asia Cup Pakistan Match Schedule)
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला नेपाल के साथ बुधवार, 30 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मैच इसकी कड़ी प्रतिद्वंदी भारत के साथ 02 सितम्बर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका में दोपहर 03:00 बजे से शुरू होगा।
आपको बता दें कि 06 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे, जिसमें टॉप 2 टीमों को 17 सितंबर के फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।
दिनांक | मैच | समय | स्थान |
---|---|---|---|
30 अगस्त | पाकिस्तान Vs नेपाल | दोपहर 2:30 बजे | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम |
02 सितंबर | पाकिस्तान Vs भारत | दोपहर 3:00 | पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम |
एशिया कप पाकिस्तान टीम स्क्वाड 2023 (प्लेयर्स लिस्ट और कप्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप में शामिल सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम को कप्तान चुना गया है। बाबर के आलावा टीम में अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, सलमान आगा, तैयब ताहिर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह जैसे प्लेयर शामिल किए गए है।
एशिया कप क्रिकेट चैम्पियनशिप के इतिहास में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शोएब मलिक है, उन्होंने वर्ष 2000 से 2018 तक कुल 786 रन बनाए हैं।
पाकिस्तानी टीम के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
एशिया कप में पाकिस्तान की ओर से मैदान में खेलने वाले संभावित 11 खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
Pakistan Playing-XI Players (Predicted)
- 1. Babar Azam(C)
- 2. Muhammad Rizwan(Wk)
- 3. Fakhar Zaman
- 4. Imam-ul-Haq
- 5. Salman Agha
- 6. Shadab Khan
- 7. Faheem Ashraf
- 8. Muhammad Nawaz
- 9. Mohammad Wasim Jr.
- 10. Haris Rauf
- 11. Shaheen Afridi
▪ टी20 वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट?
▪ Cricket से पैसें कैसें कमायें?
▪ IPL 2023: कब शुरू होगा? शेड्यूल
पाकिस्तान एशिया कप कितनी बार जीता है? (आंकड़े)
Asia Cup के इतिहास में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अब तक दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है, और दो बार रनर अप रही है। पाकिस्तान ने अपना पहला खिताब वर्ष 2000 में जीता था तो वहीं वर्ष 2012 में बांग्लादेश को हराकर यह दूसरी बार चैंपियन बनी थी।
इसके अलावा 1986 में इमरान खान और 2014 में मिस्बाह-उल-हक़ की कप्तानी में टीम को उपविजेता बनकर संतुष्ट होना पड़ा था।
पाकिस्तान में एशिया कप के मैच कैसे देखें? (Live Telecast)
भारत में एशिया कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिए की जाती है। हालंकि पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों को पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके साथ ही दर्शक स्टेडियम में जाकर भी अपने पसंदीदा मैच का नजारा ले सकते है, इसके लिए आपको https://pcb.bookme.pk/ वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी।