बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम 2024: खिलाड़ी, कप्तान, कोच, मैच और आंकड़े

कर्नाटक स्थित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी टीम बेंगलुरु बुल्स इस लीग की सफल टीमों में से है, जो एक बार PKL 6 में इसकी चैम्पियन बनी है। 2024 में टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल है। आइए इसके खिलाड़ी और मालिक के बारे में जानते है।

PKL 2024-25: Bengaluru Bulls Team Players List, Captain & Match

कर्नाटक आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम बेंगलुरु बुल्स PKL की शुरुआत (2014) से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही है, टीम एक बार 2018-19 में इसके छठे सीजन में पवन सेहरावत की बदौलत चैंपियन बनी थी। वर्तमान में टीम का स्वामित्व (मालिकाना हक़) कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया के पास है और यह अपने सभी घरेलू मैच श्री कांतीरवा इनडोर स्टेडियम में खेलती है।

पीकेएल 2024-25 सीजन के लिए बेंगलुरु कबड्डी टीम के कप्तान टॉप रैडर्स में से एक प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) को बनाया गया है। फ्रेंचाइजी द्वारा रणधीर सिंह सहरावत को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहाँ हम आपको Bengaluru Bulls Team 2024 Captain & Squad (खिलाड़ी और Owner) के बारे में जानकारी दी गयी है।

Benguluru Bulls Team Pro Kabaddi
Benguluru Bulls Team Pro Kabaddi

बंगलौर बुल्स कबड्डी टीम डिटेल्स
बेंगलुरु बुल्स Logo
टीम का नामबेंगलुरु बुल्स (ಬೆಂಗಳೂರು ಬುಲ್ಸ್)
स्थापित2013
स्थानकर्नाटक (बेंगलुरु)
मालिककॉस्मिक ग्लोबल मीडिया
कप्तानप्रदीप नरवाल
प्रमुख कोचरणधीर सिंह
घरेलू मैदानश्री कांतिरवा इनडोर स्टेडियम, बंगलौर
खिताब1 बार (2018-19)
वेबसाइटwww.bengalurubulls.com

 

बेंगलुरु बुल्स टीम 2024 के खिलाडियों की सूची

रेडर्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान), अजिंक्य पवार, सुशील, अक्षित, मंजीत, पंकज, प्रमोट साइसिंग, जय भगवान
डिफेंडर्स: सौरभ नंदल, आदित्य पवार, पोनपार्थिबन सुब्रमणियन, प्रतीक, लकी कुमार, अरुलनंथबाबू, रोहित कुमार, हसुन थोंगक्रुए
ऑल-राउंडर्स: चंद्रनाइक एम, नितिन रावल


पीकेएल 2024 ऑक्शन से खरीदे गए प्लेयर्स

बेंगलुरू बुल्स ने 7 खिलाड़ियों को 15-16 अगस्त 2024 को हुई नीलामी (Auction) से ख़रीदा है, इनमें अजिंक्य पवार और प्रदीप नरवाल मुख्य है, जिन्हें बुल्स ने क्रमशः 1.107 करोड़ और 70 लाख रुपए अपने साथ जोड़कर रेडिंग विभाग की रीढ़ मजबूत करने की कोशिश की है।

क्र. सं.खिलाड़ी का नामपदबेस प्राइस (₹)नीलामी प्राइस (₹)
1अजिंक्य अशोक पवाररेडर20 लाख1.107 करोड़
2प्रदीप नरवालरेडर20 लाख70 लाख
3हसुन थोंगक्रुएआडिफेंडर, राइट कॉर्नर13 लाख13 लाख
4प्रमोट सैसिंगरेडर13 लाख13 लाख
5नितिन रावलऑल राउंडर13 लाख13 लाख
6जय भगवानरेडर13 लाख63 लाख
7जतिनरेडर13 लाख13 लाख

Retained Players (रिटेन किए गए खिलाड़ी):

इस साल PKL 2024-25 में बंगलोर कबड्डी टीम ने 19 खिलाडियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें से रोहित कुमार, सौरभ नांदल (पूर्व कप्तान), पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम और सुशील को मिलाकर कुल 4 खिलाड़ी रिटेन (Retained) किए गए है। इसके आलावा फ्रेंचाइजी ने नए युवा खिलाड़ी (NYP) श्रेणी में 4 प्लेयर्स अरुलनान्थबाबू, आदित्य पवार, प्रतीक और अक्षित को भी रिटेन कर अपने साथ जोड़ा है।


क्र. सं.खिलाड़ी का नामपद
1सौरभ नंदलडिफेंडर, राइट कॉर्नर
2पोन्पार्थिबन सुब्रमणियनडिफेंडर, राइट कवर
3सुशीलरेडर
4रोहित कुमारडिफेंडर, लेफ्ट कवर
5आदित्य शंकर पवारडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नर
6अक्षितलेफ्ट रेडर
7अरुलनंथाबाबूडिफेंडर, राइट कॉर्नर
8प्रतीकडिफेंडर, लेफ्ट कवर
यहाँ देखें: सभी टीमों के कप्तान और प्लेयर्स लिस्ट

पीकेएल के 8वें सीजन में बुल्स की कप्तानी करने वाले पवन कुमार सहरावत को फ्रेंचाईजी ने पिछली साल रिलीज कर दिया था, जिन्हें तेलुगु टाइटन्स ने नीलामी से 2.605 करोड़ रूपये में खरीदकर प्रो कबड्डी के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।

 

बेंगलुरु कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2024 में?

Bengaluru Bulls Captain: प्रो कबड्डी के 11वें सीजन (2024-25) में बेंगलुरू बुल्स कबड्डी टीम की कप्तानी दिग्गज रैडर प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) कर रहे है। प्रदीप नरवाल पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडरों में से एक है, उन्हे कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव भी है।

पिछले साल फ्रैंचाइजी ने सौरभ नांदल को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पायी। सौरभ को प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीज़न के बाद पहचान मिली, इस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

 

 

बेंगलुरु बुल्स का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

प्रो कबड्डी लीग के अपने पहले सीजन में बेंगलुरु बुल्स टीम ने कुल 16 मुकाबले खेले जिसमें से उसे 8 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वही एक मैच बेनतीजा रहा हालांकि टीम सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन हार गई।

दूसरा सीजन बैंगलोर टीम के लिए बढ़िया रहा और इस साल यह रनरअप बन कर वापस लौटी, इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवे सीजन में इसका प्रदर्शन गिरा और टीम क्रमशः सातवें, छठे और चौथे स्थान पर रही।

इस तरह बेंगलुरु की कबड्डी टीम अब तक चार बार प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है, जिससे इसकी गिनती PKL की मजबूत टीमों में होती है। इस बार यह अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतने के मकसद से मेट पर उतरी है।

Bengaluru Bulls Team Stats
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 1168713
सीजन 2161060रनर अप
सीजन 31421207
सीजन 4145816
सीजन 52281134
सीजन 6241572विनर
सीजन 724121113
सीजन 82211295
सीजन 92213813
सीजन 102281228

 

 

PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स का मैच कब है? टाइम टेबल/शेड्यूल

प्रो कबड्डी का 11वां सीजन 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया है, जिसमें बेंगलुरु बुल्स का पहला मुकाबला पहले ही दिन कोतेलुगु टाइटन्स के साथ है, इसके बाद 20 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स, 22 अक्टूबर को यूपी योद्धास, 25 अक्टूबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ मुकाबले होने हैं। यहाँ देखिए टीम का पूरा रोस्टर:स

क्र. सं.दिनांकसमयमैच
1शुक्रवार, 18 अक्टूबर8:00 PMतेलुगु टाइटन्स बनाम बेंगलुरू बुल्स
2रविवार, 20 अक्टूबर9:00 PMगुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरू बुल्स
3मंगलवार, 22 अक्टूबर9:00 PMयूपी योद्धास बनाम बेंगलुरू बुल्स
4शुक्रवार, 25 अक्टूबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम पुनेरी पलटन
5मंगलवार, 29 अक्टूबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम दबंग दिल्ली
6शनिवार, 2 नवंबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम तेलुगु टाइटन्स
7सोमवार, 4 नवंबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज
8शनिवार, 9 नवंबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्स
9मंगलवार, 12 नवंबर8:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
10शनिवार, 16 नवंबर9:00 PMदबंग दिल्ली बनाम बेंगलुरू बुल्स
11सोमवार, 18 नवंबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम यू मुंबा
12मंगलवार, 19 नवंबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स
13गुरुवार, 21 नवंबर9:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स
14सोमवार, 25 नवंबर9:00 PMयू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स
15शनिवार, 30 नवंबर8:00 PMपटना पाइरेट्स बनाम बेंगलुरू बुल्स
16मंगलवार, 3 दिसंबर8:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम गुजरात जायंट्स
17मंगलवार, 10 दिसंबर9:00 PMबंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरू बुल्स
18बुधवार, 11 दिसंबर8:00 PMहरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरू बुल्स
19शुक्रवार, 13 दिसंबर9:00 PMपुनेरी पलटन बनाम बेंगलुरू बुल्स
20मंगलवार, 17 दिसंबर9:00 PMजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरू बुल्स
21रविवार, 22 दिसंबर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरू बुल्स
22मंगलवार, 24 दिसंबर8:00 PMबेंगलुरू बुल्स बनाम यूपी योद्धास

 

बेंगलुरु बुल्स का मालिक कौन है?

बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम का स्वामित्व ‘कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया‘ के पास है, और ‘कीर्ति मुरलीकृष्णन‘ इस फ्रेंचाईजी कबड्डी टीम की सीईओ हैं।

 

बेंगलुरु बुल्स ने कितनी बार प्रो कबड्डी का ख़िताब जीता है?

बेंगलुरु बुल्स साल 2018-19 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। इस तरह बैंगलोर कबड्डी टीम ने पीकेएल का केवल एक ही खिताब जीता है, हालांकि यह वर्ष 2015 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीज़न में यू मुंबा से हारने के बाद उप-विजेता (रनरअप) रही थी।


 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *