बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम 2022: मैच टाइम-टेबल, प्लेयर्स लिस्ट, कप्तान, आंकड़े

बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम 2022-23: Benguluru Bulls Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league)

Benguluru Bulls Team Profile 2022: बेंगलुरु आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम बेंगलुरू बुल्स PKL की शुरुआत (2014) से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही है, टीम एक बार 2018-19 में प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में पवन सेहरावत की बदौलत चैंपियन बनी थी। वर्तमान में टीम का स्वामित्व कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया के पास है और यह अपने सभी घरेलू मैच श्री कांतीरवा इनडोर स्टेडियम में खेलती है।

2022 के सीजन में बेंगलुरु कबड्डी टीम के कप्तान महेंदर सिंह और उपकप्तान सौरभ नंदल है, फ्रेंचाइजी द्वारा रणधीर सिंह को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Benguluru Bulls Team Pro Kabaddi
Benguluru Bulls Team Pro Kabaddi
बंगलौर बुल्स कबड्डी टीम डिटेल्स
Benguluru Bulls logo
टीम का नामबेंगलुरु बुल्स
स्थापित2013
स्थानकर्नाटक (बेंगलुरु)
मालिककॉस्मिक ग्लोबल मीडिया
कप्तानमहेंदर सिंह
प्रमुख कोचरणधीर सिंह
घरेलू मैदानश्री कांतिरवा इनडोर स्टेडियम, बंगलौर
वेबसाइटwww.bengalurubulls.com

 

बेंगलुरु बुल्स का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

बंगलौर बुल्स 2018-19 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी, इससे पहले 2015 के सीजन में यह फाइनल में यू मुम्बा से हारने के बाद उप विजेता बनी थी। इस तरह बेंगलुरु की कबड्डी टीम की गिनती सबसे सफल टीमों में होती है।

प्रो कबड्डी लीग के अपने पहले सीजन में टीम ने कुल 16 मुकाबले खेले जिसमें से उसे 8 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वही एक मैच बेनतीजा रहा हालांकि टीम सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन हार गई।

दूसरा सीजन टीम के लिए बढ़िया रहा और इस साल यह रनरअप बन कर वापस लौटी, इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवे सीजन में इसका प्रदर्शन गिरा और टीम क्रमशः सातवें, छठे और चौथे स्थान पर रही।

इस तरह बेंगलुरु की कबड्डी टीम अब तक चार बार प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और इस बार भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश जारी है।

बेंगलुरु बुल्स टीम के आँकड़े (Bengaluru Bulls Team Stats)
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 1168713
सीजन 2161060रनर अप
सीजन 51421207
सीजन 5145816
सीजन 52281134
सीजन 6241572विनर
सीजन 724121113
सीजन 82211295
सीजन 9106311

 

 

Bengaluru Bulls Players List 2022 (टीम स्क्वाड)

इस साल PKL 2022 में बंगलोर कबड्डी टीम ने कुल 18 खिलाडियों को चुना है, जिसमें से भरत, मयूर कदम, अमन, सौरभ, महेन्दर और जीबी मोरे कुल 6 खिलाड़ी रिटेन (Retained) किए गए है। तो वहीं 8 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने नीलामी (Auction) से ख़रीदा है, इनमें विकास कंडोला मुख्य है जिन्हें बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपए अपने साथ जोड़ा है।

हालांकि टीम ने 4 न्यू यंग प्लेयर्स रजनीश, रोहित, विनोद और यश हुड्डा को भी मौका दिया है। PKL के 8वें सीजन में बुल्स की कप्तानी करने वाले पवन कुमार सेहरावत को इस साल रिलीज कर दिया था, जिन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रूपये में खरीदकर पीकेएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।

बेंगलुरु बुल्स टीम स्क्वाड
रेडर्स (Raiders)
विकास कंडोलाहरमनजीत सिंहभरत
नागेशर थारूजीबी मोरेलाल मोहर यादव
नीरज नरवाल
डिफेंडर्स (Defenders)
सौरभ नंदलमहेंद्र सिंहअमन
मयूर कदमरोहित कुमाररजनीश
विनोदयश हुड्डासुधाकर कदम
ऑलराउंडर (All Rounders)
सचिन नरवालराहुल खटीक

 

 

बेंगलुरु बुल्स मैच लिस्ट/शेड्यूल (Time Table 2022)

नवंबर में बेंगलुरु बुल्स का पहला मुकाबला 1 नवंबर को हरियाणा स्टीलर्स के साथ होगा, इसके बाद 6 नवंबर को गुजरात जॉइंट्स, 9 नवंबर को हरियाणा स्टीलर्स, 13 को बेंगलुरु बुल्स, 15 को तेलुगू टाइटंस, 18 को गुजरात जॉइंट, 20 को पुनेरी पलटन, 23 को बंगाल वॉरियर्स, 27 को दिल्ली और 30 को जयपुर के खिलाफ मुकाबले होने हैं।

दिसंबर में बेंगलुरु की कबड्डी टीम हैदराबाद के गाचीबोवली इनडोर स्टेडियम में यूपी योद्धा के खिलाफ़ 4 दिसंबर को भिड़ेगी, इसके बाद 7 दिसंबर को पटना और 10 दिसंबर को मुंबई के खिलाफ कुछ अन्य मुकाबले खेले जाने हैं।

बेंगलूरू बुल समय सारिणी
दिनांकबेंगलुरु बुल्स वर्सेसटाइम /रिजल्ट
07 अक्टूबरतेलुगु टाइटनजीत
09 अक्टूबरपुणेरी पलटनजीत
12 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्सहार
16 अक्टूबरयूपी योद्धाहार
19 अक्टूबरतमिल थलाइवाजजीत
22 अक्टूबरयू मुंबाजीत
23 अक्टूबरपटना पाइरेट्सटाई
29 अक्टूबरदबंग दिल्ली केसीजीत
30 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्सजीत
01 नवम्बरहरियाणा स्टीलर्सहार
06 नवम्बरगुजरात जायंट्सशाम 7:30 बजे
09 नवम्बरहरियाणा स्टीलर्सशाम 7:30 बजे
13 नवम्बरतमिलनाडुरात 8:30 बजे
15 नवम्बरतेलुगु टाइटनरात 8:30 बजे
18 नवम्बरगुजरातरात 9:30 बजे
20 नवम्बरपुणेरी पलटनरात 8:30 बजे
23 नवम्बरबंगाल वार्रिएर्सरात 8:30 बजे
27 नवम्बरदिल्लीरात 8:30 बजे
30 नवंबरजयपुरशाम 7:30 बजे
04 दिसंबरयूपी योद्धारात 8:30 बजे
07 दिसम्बरपटनाशाम 7:30 बजे
10 दिसम्बरमुंबईशाम 7:30 बजे

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

बेंगलुरु बुल्स पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
1962134

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

बेंगलुरु बुल्स टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

विकास कंडोला, महेंद्र सिंह (कैप्टेन), भरत, अमन, सौरभ नंदल, मयूर कदम, नीरज नरवाल, जीबी मोरे, लाल मोहर यादव, रोहित कुमार, रजनीश, विनोद, यश हुड्डा, राहुल खटीक, सुधाकर कदम, सचिन नरवाल, नागेशर थारू और हरमनजीत सिंह।

 

बेंगलुरु कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2022 में?

प्रो कबड्डी के नौवें सीजन (2022) में बेंगलुरू बुल्स कबड्डी टीम की कप्तानी डिफेंडर महेंदर सिंह (Mahender Singh) करेंगे।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇