हरियाणा स्टीलर्स कबड्डी टीम 2022: खिलाड़ी, टाइम टेबल, पिछले आंकड़े

हरियाणा स्टीलर्स कबड्डी टीम 2022-23: Haryana Steelers Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league)

Haryana Steelers Team Profile 2022: पंचकूला हरियाणा स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल के पांचवे सीजन (2017) से ही इस लीग का हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के पास है, और टीम अपने घरेलू मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में खेलती है।

2022 के सीजन में जोगिंदर सिंह नरवाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वही मनप्रीत सिंह को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। जोगिंदर नरवाल पिछले सीजन में दबंग दिल्ली के कप्तान थे उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब भी जीता था।

Haryana Steelers Kabaddi Team 2022
Haryana Steelers Kabaddi Team 2022
हरियाणा स्टीलर्स कबड्डी टीम डिटेल्स
Haryana Steelers logo
टीम का नामहरियाणा स्टीलर्स
स्थापित2017
स्थानपंचकुला (हरियाणा)
मालिकJSW Sports
कप्तानजोगिंदर नरवाल
प्रमुख कोचमनप्रीत सिंह
घरेलू मैदानताऊ देवी लाल स्टेडियम
वेबसाइटwww.haryanasteelers.com

 

हरियाणा स्टीलर्स का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग में खासा प्रभावित करने वाला नहीं रहा है हालांकि टीम अपने डेब्यू सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन अब तक यह प्रो कबड्डी का टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

हरियाणा कबड्डी टीम के पिछले आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 5231364तीसरा
सीजन 6226142छठा (जोन ए)
सीजन 7231391पांचवा
सीजन 8221093सातवाँ

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन और अपने डेब्यू सीजन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके बाद छठे सीजन में टीम का प्रदर्शन गिरा और यह प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर रही।

सातवें सीजन में हरियाणा की टीम ने वापसी करते हुए अंक तालिका में पांचवा स्थान हासिल किया और प्लेऑफ में जगह बनाई परन्तु पिछला सीजन (2021-22) टीम के लिए बेहद खराब रहा और टीम लीग स्टेज में सातवें नंबर पर रही।

 

 

Haryana Steelers Team Squad: प्लेयर्स लिस्ट और कैप्टेन

हरियाणा की कबड्डी टीम ने जोगिंदर नरवाल को 20 लाख रुपए में नीलामी से खरीदा है, जो टीम की कप्तानी करने के साथ ही मुख्य डिफेंडर की भूमिका निभाएंगे।

हरियाणा स्टीलर्स टीम खिलाड़ी
रेडर्स
के. प्रपंजनलवप्रीत सिंहमनीष गुलिया
मंजीतविनयमीटू
मोहम्मद एस्माईल मघसौदलू महलीराकेश नरवालसुशील
डिफेंडर्स
सनीअंकितमोनू
हर्षजयदीपजोगिंदर नरवाल
नवीनअमीरहोसिन बस्तमीमोहित
ऑलराउंडर
नितिन रावल

इस सीजन में मुख्य रेडर के तौर पर मनजीत, राकेश नरवाल, के प्रपंजन और मीतू रेडिंग में अगुवाई करते दिखाई देंगे, तो वहीं टीम को डिफेंड करने की जिम्मेदारी कप्तान जोगिंदर नरवाल, नितिन रावल, जयदीप, मोहित और बस्तामी जैसे डिफेंडर्स पर होगी। टीम ने एकमात्र ऑलराउंडर नितिन रावल को 37.5 लाख़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

 

 

हरियाणा स्टीलर्स का मैच कब है? शेड्यूल (Time Table 2022)

हरियाणा स्टीलर्स का पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स के साथ 8 अक्टूबर को श्री कांतिरवा स्टेडियम में खेला गया जिसमें वह 8 पॉइंट से जीत गई, इसके बाद इसका दूसरा मैच 11 अक्टूबर को तमिल थलाइवास के साथ हुआ जिसमें यह 5 अंको से जीती।

तीसरा मैच 14 अक्टूबर को पिंक पैंथर्स के साथ हुआ जिसमें इसे हार झेलनी पड़ी तो ही अगला मुकाबला 17 अक्टूबर को दबंग दिल्ली के साथ खेला गया जिसमें यह 2 अंकों के करीबी अंतर से हार गई।

हरियाणा स्टीलर्स का अगला मुकाबला यू मुंबा के साथ 21 अक्टूबर को होगा, तो वही 22 अक्टूबर को टीम गुजरात जायंट्स, 25 अक्टूबर को तेलुगू टाइटंस और 28 अक्टूबर को पुनेरी पलटन से भिड़ेगी।

1 नवंबर को बेंगलुरू बुल्स, 5 नवंबर को यूपी योद्धा, 7 नवंबर को पटना पाइरेट्स, 9 नवंबर को बेंगलुरू बुल्स, 11 नवंबर को यूपी योद्धा, 14 नवंबर को गुजरात, 18 नवंबर को पुनेरी पलटन, 20 नवंबर को दबंग दिल्ली, 25 को पटना पाइरेट्स और 29 को यू मुंबा के साथ आगे के मुकाबले खेले जाने हैं।

इसके बाद दिसंबर में 2 तारीख को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ, 5 तारीख को जयपुर पिंक पैंथर, 8 दिसंबर को तेलुगू टाइटंस, 10 दिसंबर को तमिल थलाइवास के खिलाफ कुछ अन्य मैच खेले जाने हैं।

मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकमैचटाइम
08 अक्टूबरबंगाल वार्रिएर्स vs हरियाणा स्टीलर्सरात 9:30 बजे
11 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थालाईवाजशाम 7:30 बजे
14 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथररात 8:30 बजे
17 अक्टूबरदबंग दिल्ली vs हरियाणा स्टीलर्सरात 8:30 बजे
21 अक्टूबरयू मुम्बा vs हरियाणा स्टीलर्शाम 7:30 बजे
22 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर vs गुजरात जायंट्सरात 9:30 बजे
25 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स vs तेलगु टाइटनरात 8:30 बजे
28 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स vs पूणेरी पलटनरात 8:30 बजे
1 नवम्बरहरियाणा स्टीलर्स vs बंगलुरु बुल्सरात 8:30 बजे
5 नवम्बरयूपी योद्धा vs हरियाणा स्टीलर्सरात 9:30 बजे
7 नवम्बरहरियाणा स्टीलर vs पटना पाइरेट्सरात 8:30 बजे
9 नवम्बरबंगलुरु बुल्स Vs हरियाणा स्टीलरशाम 7:30 बजे
11 नवम्बरहरियाणा स्टीलर Vs यूपी योद्धाशाम 7:30 बजे
14 नवम्बरगुजरात जायंट्स Vs हरियाणा स्टीलररात 8:30 बजे
18 नवम्बरपुणेरी पलटन Vs हरियाणा स्टीलरशाम 7:30 बजे
20 नवम्बरहरियाणा स्टीलर Vs दबंग दिल्लीशाम 7:30 बजे
25 नवम्बरहरियाणा स्टीलर Vs पटना पाइरेट्सरात 9:30 बजे
29 नवम्बरहरियाणा स्टीलर Vs यू मुम्बारात 8:30 बजे
02 दिसम्बरहरियाणा स्टीलर Vs बंगाल वोरियररात 9:30 बजे
05 दिसम्बरजयपुर पिंक पैंथर Vs हरियाणा स्टीलर्सरात 8:30 बजे
08 दिसम्बरहरियाणा स्टीलर्स Vs तेलगु टाइटनरात 8:30 बजे
10 दिसम्बरतमिल थालाईवा Vs हरियाणा स्टीलर्सरात 8:30 बजे
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

अपने 4 सीजन के करियर में हरियाणा स्टीलर्स की टीम अब तक केवल दो बार ही प्लेऑफ तक पहुँच पाई है टीम ने अब तक कोई भी फाइनल या सेमी फाइनल मुकाबला नहीं खेला है।

हरियाणा स्टीलर्स पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
8422011

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

हरियाणा स्टीलर्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

जोगिंदर नरवाल (कैप्टेन), के. प्रपंजन, लवप्रीत सिंह, नितिन रावल, राकेश नरवाल, मनीष गुलिया, मंजीत, विनय, मीटू, मोहम्मद एस्माईल मघसौदलू महली, सुशील, सनी, अंकित, मोनू, हर्ष, जयदीप, नवीन, अमीरहोसिन बस्तमी, मोहित।

 

हरियाणा की कबड्डी टीम के कप्तान कौन है?

PKL के 9वें सीजन में हरियाणा की कबड्डी टीम के कप्तान जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) है। पिछले साल उन्होंने दबंग दिल्ली की कप्तानी की थी और खिताब भी जीताया था।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇