हरियाणा स्टीलर्स कबड्डी टीम 2024: खिलाड़ी, कप्तान, कोच, मैच और पिछले आंकड़े

पंचकुला, हरियाणा आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम हरियाणा स्टीलर्स PKL का कोई भी खिताब नहीं जीत पायी है। 2023-24 में खेले जा रहे सीजन 10 में टीम के कप्तान जयदीप और मोहित नंदल है। आइए अब हरियाणा कबड्डी टीम के प्लेयर्स की लिस्ट पर एक नजर डालते है।

Haryana Steelers Team Players List 2023-24, Captain, Coach & Schedule

Haryana Kabaddi Team Profile 2024: पंचकूला हरियाणा स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल के पांचवे सीजन (2017) से ही इस लीग का हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व JSW स्पोर्ट्स के पास है, जो भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह JSW ग्रुप की खेल शाखा है। टीम अपने घरेलू मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में खेलती है। यह अब तक प्रो कबड्डी का कोई भी खिताब नहीं जीत सकी है।

PKL 2023-24 सीजन में हरियाणा कबड्डी टीम ने संयुक्त रूप से दो कप्तान जयदीप और मोहित नंदल को नियुक्त किया है, तो वही मनप्रीत सिंह को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। यहाँ हम आपको Haryana Steelers Team Players List, Captain, Coach & Match Schedule साझा करने जा रहे है।

Haryana Steelers Kabaddi Team 2024
Haryana Steelers Kabaddi Team 2024

हरियाणा कबड्डी टीम 2024
हरियाणा स्टीलर्स logo
टीम का नामहरियाणा स्टीलर्स
स्थापित2017
स्थानपंचकुला (हरियाणा)
मालिकJSW Sports
कप्तानजयदीप और मोहित नंदल
प्रमुख कोचमनप्रीत सिंह
घरेलू मैदानताऊ देवी लाल स्टेडियम
वेबसाइटwww.haryanasteelers.com

 

हरियाणा स्टीलर टीम के खिलाडियों की सूची 2023-24 (Team Squad)

Retained Players: हरियाणा स्टीलर्स टीम ने प्रो कबड्डी लीग 2024 के लिए जयदीप दहिया, मोहित नन्दल, के. प्रपंजन के अलावा न्यू यंग प्लेयर मोनू, हर्ष, सनी और नवीन को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीज़न में टीम के कप्तान रहे जोगिन्दर नरवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था।

हरियाणा कबड्डी टीम ने 9 और 10 अक्टूबर 2023 को हुई प्रो कबड्डी की नीलामी से 9 खिलाड़ियों को ख़रीदा है। नीलामी से ख़रीदे गए प्लेयर्स है: आशीष (₹23.25 लाख), चंद्रन रंजीत (₹62 लाख), सिद्धार्थ सिरीश देसाई (₹1 करोड़), मोहित (₹20 लाख), राहुल सेठपाल (₹40.70 लाख), हिमांशु चौधरी (₹9 लाख), रवींद्र चौहान ( ₹9 लाख), घनश्याम रोका मगर (₹13 लाख), हसन बलबूल (₹13 लाख)

हरियाणा स्टीलर्स टीम खिलाड़ी लिस्ट
रेडर्स
के. प्रपंजनचंद्रन रंजीतसिद्धार्थ सिरीश देसाई
घनश्याम रोका मगरविनयहसन बलबूल
शिवम अनिल पटारेविशाल एस. टेटेजया सूर्या एन.एस
डिफेंडर्स
सनीहरदीपमोनू
हर्षजयदीपराहुल सेठपाल
नवीनहिमांशु चौधरीमोहित
मोहितरवीन्द्र चौहान
ऑलराउंडर
आशीष

इस सीजन में मुख्य रेडर के तौर पर सिद्धार्थ देसाई, के प्रपंजन और चंद्रन रंजीत रेडिंग में अगुवाई करते दिखाई देंगे, तो वहीं टीम को डिफेंड करने की जिम्मेदारी कप्तान जयदीप, मोहित और चंद्रन रंजीत जैसे डिफेंडर्स पर होगी। टीम ने एकमात्र ऑलराउंडर आशीष को अपनी टीम में शामिल किया है।

 

 

हरियाणा कबड्डी टीम का पिछले सीजनों में परफॉर्मेंस (Stats)

हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग में खासा प्रभावित करने वाला नहीं रहा है, हालांकि टीम अपने डेब्यू सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन अब तक यह प्रो कबड्डी का टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

हरियाणा कबड्डी टीम के पिछले आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 5231364तीसरा
सीजन 6226142छठा (जोन ए)
सीजन 7231391पांचवा
सीजन 8221093सातवाँ
सीजन 92210102सातवाँ

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन और अपने डेब्यू सीजन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके बाद छठे सीजन में टीम का प्रदर्शन गिरा और यह प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर रही।

सातवें सीजन में हरियाणा की टीम ने वापसी करते हुए अंक तालिका में पांचवा स्थान हासिल किया और प्लेऑफ में जगह बनाई परन्तु पिछला सीजन (2021-22) टीम के लिए बेहद खराब रहा और टीम लीग स्टेज में सातवें नंबर पर रही।

 

 

वीवो प्रो कबड्डी 2024 में हरियाणा स्टीलर्स का मैच कब है?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का शुभारम्भ 02 दिसंबर से हो गया है, जिसमें हरियाणा कबड्डी टीम का पहला मुकाबला यूपी योद्धा के साथ 6 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें यह बुरी तरह हार गई। अब इसका अगला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के साथ 09 दिसंबर को होगा। तो वहीं 10 दिसंबर को टीम दबंग दिल्ली, 15 दिसंबर को पुनेरी पलटन और 19 दिसंबर को गुजरात जायंट्स से कुछ अन्य मुकाबले होने है।

Haryana Steelers मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकमैचटाइमस्थान
06-दिसंबर-23यूपी योद्धा9:00 PMअहमदाबाद
09-दिसंबर-23बेंगलुरु बुल्स8:00 PMबेंगलुरु
10-दिसंबर-23दबंग दिल्ली के.सी.9:00 PMबेंगलुरु
15-दिसंबर-23पुनेरी पलटन8:00 PMपुणे
19-दिसंबर-23गुजरात जायंट्स8:00 PMपुणे
22-दिसंबर-23तेलुगु टाइटंस9:00 PMचेन्नई
25-दिसंबर-23तमिल थलाइवाज9:00 PMचेन्नई
29-दिसंबर-23पटना पाइरेट्स8:00 PMनोएडा
03-जनवरी-24जयपुर पिंक पैंथर्स8:00 PMनोएडा
07-जनवरी-24बंगाल वॉरियर्स9:00 PMमुंबई
10-जनवरी-24यू मुंबा9:00 PMमुंबई
14-जनवरी-24तमिल थलाइवाज8:00 PMजयपुर
17-जनवरी-24जयपुर पिंक पैंथर्स9:00 PMजयपुर
22-जनवरी-24तेलुगु टाइटंस9:00 PMहैदराबाद
24-जनवरी-24दबंग दिल्ली के.सी.8:00 PMहैदराबाद
29-जनवरी-24बंगाल वॉरियर्स8:00 PMPatna
02-फरवरी-24गुजरात जायंट्स9:00 PMDelhi
09-फरवरी-24यू.पी. योद्धा9:00 PMकोलकाता
16-फ़रवरी-24पटना पाइरेट्स8:00 PMपंचकुला
17-फ़रवरी-24यू मुंबा8:00 PMपंचकुला
19 फ़रवरी-24पुनेरी पलटन9:00 PMपंचकुला
21-फ़रवरी-24बेंगलुरु बुल्स9:00 PMपंचकुला
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

Haryana Steelers Standing in Points Table

अपने 4 सीजन के करियर में हरियाणा स्टीलर की टीम अब तक केवल दो बार ही प्लेऑफ तक पहुँच पाई है टीम ने अब तक कोई भी फाइनल या सेमी फाइनल मुकाबला नहीं खेला है।

हरियाणा स्टीलर्स पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
7221010361

 

हरियाणा स्टीलर्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: चंद्रन रंजीत, के. प्रपंजन, विनय, सिद्धार्थ देसाई, घनश्याम रोका मगर, विशाल एस. टेट, हसन बलबूल, शिवम अनिल पटारे और जया सूर्या एनएस
डिफेंडर: मोहित नांदल, नवीन, जयदीप, हर्ष, मोनू, सनी, मोहित, राहुल सेठपाल, हरदीप, रवींद्र चौहान और हिमांशु चौधरी
ऑलराउंडर: आशीष

 

हरियाणा की कबड्डी टीम के कप्तान कौन है?

2023-24 में खेले जा रहे PKL सीजन 10 में हरियाणा कबड्डी टीम के कप्तान जयदीप और मोहित नंदल है। प्रो कबड्डी के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने दो सह-कप्तान नियुक्त किए हैं। पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले जोगिंदर नरवाल को इस बार रिलीज कर दिया गया था।