यूपी योद्धा कबड्डी टीम 2024: प्लेयर्स लिस्ट, कप्तान, मैच शेड्यूल और आंकड़े

UP Yoddha Team 2023-24: उत्तर प्रदेश आधारित प्रो कबड्डी लीग की यूपी योद्धा फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान दिग्गज रेडर प्रदीप नरवाल हैं। यहाँ देखें प्लेयर्स लिस्ट, मैच टाइम-टेबल

UP Yoddha Kabaddi Team Players List, Captain, Coach & Match List

UP Yoddha Team Profile 2024: यूपी योद्धा नोएडा (उत्तर प्रदेश) बेस्ड प्रो कबड्डी लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम है जिसके मालिक जीएमआर लीग गेम्स प्राइवेट लिमिटेड (GMR Group) है। यह टीम प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन (2017) में शामिल हुई, इसका घरेलू मैदान शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है। वर्तमान 2023-24 सीजन में टीम के कोच जसवीर सिंह जी हैं।

जब से U.P. Yoddha, Pro Kabaddi League में शामिल हुई है, तभी से यह हर Season में प्लेऑफ में अपना स्थान बनाती आई है। 2022 में यूपी योद्धा की टीम ने पटना पाइरेट्स के पूर्व कप्तान प्रदीप नरवाल को 90 लाख़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था, और इस बार 2023-24 में उन्हें रिटेन कर कप्तान (Captain) बनाया गया है।

UP Yoddha Kabaddi Team Players List, Captain Match
UP Yoddha Kabaddi Team Players List, Captain Match
UP Yoddha Kabaddi Team Details
यूपी योद्धा कबड्डी टीम logo
टीम का नामयूपी योद्धा
स्थापित2017
स्थानउत्तर प्रदेश (ग्रेटर नोएडा)
मालिकGMR Group
कप्तानपरदीप नरवाल
प्रमुख कोचजसवीर सिंह
घरेलू मैदानशहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.upyoddha.co.in

 

UP Yoddha 2024 Team के खिलाड़ी और कप्तान

Retained Players 2024: प्रो कबड्डी सीज़न 10 के लिए यूपी योद्धा ने नितेश कुमार, प्रदीप नरवाल (कप्तान), सुरेंदर गिल, सुमित सांगवान और आशु सिंह को रीटेन किया है, इसके आलावा न्यू यंग प्लेयर्स में अनिल कुमार, महिपाल, हितेश, शिवम चौधरी और गगन गौड़ा भी टीम में शामिल किए गए है।

फ्रेंचाइजी ने बाकी के 8 खिलाडियों को 9 और 10 अक्टूबर को हुए PKL 2023-24 ऑक्शन से ख़रीदा है, जो इस प्रकार है।

नीलामी से ख़रीदे गए खिलाड़ी: विजय मलिक (85 लाख), गुरदीप (20 लाख), नितिन पंवार (13 लाख), किरण लक्ष्मण मगर (13 लाख), हरेंद्र कुमार (13 लाख), गुलवीर सिंह (13 लाख), हेल्विक सिमुयु वांजला (13 लाख), सैम्युएल वांजला वाफुला (13 लाख)।

यूपी योद्धा फुल टीम स्क्वाड (प्लेयर्स लिस्ट 2024)
प्रदीप नरवाल
Raider/Captain
सुरेंद्र गिल
Raider
अनिल कुमार
Raider
महिपाल
Raider
गुलवीर सिंह
Raider
शिवम् चौधरी
Raider
गगन गोवडा
Raider
सुमित
Defender
किरण लक्ष्मण मगर
Defender
हरेन्द्र कुमार
Defender
हितेश
Defender
नीतेश कुमार
Raider
आशू सिंह
Defender
गुरदीप
All Rounder
विजय मालिक
All Rounder
नितिन पंवार
All Rounder
सैमुअल वंजला वाफुला
All Rounder
हेल्विक सिमुयु वंजला
All Rounder

 

 

यू.पी. योद्धा का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

पिछले तीनों सीजन में उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है और वह इन तीनों सीजन में लगातार टॉप 3 टीम (प्लेऑफ) में शुमार रही है। हालांकि यूपी योद्धा अब तक प्रो कबड्डी लीग का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार वह इस लीग की विजेता बनने की जी तोड़ कोशिश करेगी।

UP की कबड्डी Team ने Pro Kabaddi के इतिहास में अब तक कुल 93 मैच खेले हैं, जिनमें 41 मैचों में उसे जीत मिली है और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही 33 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।

पिछले सीजन (PKL 8) में UP योद्धा ने कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें 10 में जीत तो वही 9 मैचों में हार मिली इसके अलावा 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।

 

UP योद्धा का अब तक का प्रदर्शन
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 52384113
सीजन 625104113
सीजन 72313283
सीजन 82210933
सीजन 92212824

 

 

PKL में यूपी योद्धा का मैच कब है? (Time Table 2024)

प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीज़न की शुरुआत 02 दिसंबर 2023 से हो गयी है, जिसमें उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम का पहला मुकाबला 02 दिसंबर को रात 9 बजे हुआ। अब इसका अगला मैच 06 दिसंबर को रात 9 बजे हरियाणा स्टीलर्स के साथ है।

यू.पी योद्धा मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकमैचटाइम
02-दिसम्बर-23Vs यू मुम्बारात 9 बजे
06-दिसंबर-23Vs हरियाणा स्टीलर्सरात 9 बजे
09-दिसंबर-23Vs तेलुगु टाइटंसरात 9 बजे
11-दिसंबर-23Vs बेंगलुरु बुल्सरात 9 बजे
18-दिसंबर-23Vs बंगाल वॉरियर्सरात 8 बजे
20-दिसंबर-23Vs जयपुर पिंक पैंथर्सरात 8 बजे
23-दिसंबर-23Vs गुजरात जायंट्सरात 9 बजे
29-दिसंबर-23Vs बेंगलुरु बुल्सरात 9 बजे
30-दिसंबर-23Vs दबंग दिल्ली के.सी.रात 9 बजे
01-जनवरी-24Vs पटना पाइरेट्सरात 9 बजे
03-जनवरी-24Vs पुनेरी पलटनरात 9 बजे
10-जनवरी-24Vs तमिल थलाइवाजरात 8 बजे
13-जनवरी-24Vs बंगाल योद्धारात 9 बजे
19-जनवरी-24Vs पटना पाइरेट्सरात 8 बजे
20-जनवरी-24Vs तेलुगु टाइटंसरात 9 बजे
27-जनवरी-24Vs दबंग दिल्ली के.सी.रात 9 बजे
03-फरवरी-24Vs यू मुंबारात 8 बजे
06-फरवरी-24Vs तमिल थलाइवाजरात 8 बजे
09-फरवरी-24Vs हरियाणा स्टीलर्सरात 9 बजे
12-फ़रवरी-24Vs जयपुर पिंक पैंथर्सरात 8 बजे
17-फ़रवरी-24Vs गुजरात जायंट्सरात 9 बजे
21-फ़रवरी-24Vs पुणेरी पलटनरात 8 बजे

 

यूपी योद्धा पॉइंट टेबल (Standing)

UP Yoddha Position in Points Table
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
710101
यहाँ देखें: सभी टीमों की स्टैंडिंग

 

यूपी योद्धा की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: परदीप नरवाल (कप्तान), अनिल कुमार, सुरेंद्र गिल, महिपाल, शिवम चौधरी, गुलवीर सिंह, गगना गोवडा एचआर
डिफेंडर्स: नितेश कुमार, हितेश, आशु सिंह, सुमित, किरण लक्ष्मण मगर, हरेंद्र कुमार
ऑल-राउंडर्स: नितिन पंवार, गुरदीप, विजय मलिक, सेम्युएल वांजला वाफुला, हेल्विक सिमुयु वांजला

 

यूपी कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2024 में?

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के लिए यूपी योद्धा टीम के कप्तान लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल हैं। उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है।


 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *