यूपी योद्धा कबड्डी टीम 2022: स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, मैच शेड्यूल

यूपी योद्धा कबड्डी टीम 2022-23: UP Yoddha Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league)

UP Yoddha Team Profile 2022: यूपी योद्धा नोएडा (उत्तर प्रदेश) बेस्ड प्रो कबड्डी लीग की एक टीम है जिसके मालिक जीएमआर लीग गेम्स प्राइवेट लिमिटेड (GMR Group) है। यह टीम प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन (2017) में शामिल हुई जिसके वर्तमान कोच जसवीर सिंह जी हैं।

जब से U.P. Yoddha, Pro Kabaddi League में शामिल हुई है तभी से यह हर Season में प्लेऑफ में अपना स्थान बनाती आई है। 2022 में यू.पी. योद्धा की टीम ने पटना पाइरेट्स के पूर्व कप्तान प्रदीप नरवाल को 90 लाख़ रूपए में अपने साथ जोड़ा है, तो वहीं फ्रेंचाइजी में इन्हें 2021 में 1.65 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था।

UP Yoddha Team Pro Kabaddi
UP Yoddha Team Pro Kabaddi

UP Yoddha Kabaddi Team Details

यूपी योद्धा कबड्डी टीम डिटेल्स
Up yoddha logo
टीम का नामयूपी योद्धा
स्थापित2017
स्थानउत्तर प्रदेश (ग्रेटर नोएडा)
मालिकGMR Group
कप्ताननितेश कुमार
प्रमुख कोचजसवीर सिंह
घरेलू मैदानशहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.upyoddha.co.in

 

यू.पी. योद्धा का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

पिछले तीनों सीजन में उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है और वह इन तीनों सीजन में लगातार टॉप 3 टीम (प्लेऑफ) में शुमार रही है। हालांकि यूपी योद्धा अब तक प्रो कबड्डी लीग का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार वह इस लीग की विजेता बनने की जी तोड़ कोशिश करेगी।

UP की कबड्डी Team ने Pro Kabaddi के इतिहास में अब तक कुल 93 मैच खेले हैं, जिनमें 41 मैचों में उसे जीत मिली है और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही 33 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।

पिछले सीजन (PKL 8) में UP योद्धा ने कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें 10 में जीत तो वही 9 मैचों में हार मिली इसके अलावा 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।

 

UP योद्धा का अब तक का प्रदर्शन
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 52384113
सीजन 625104113
सीजन 72313283
सीजन 82210933

 

UP Yoddha Players List: टीम में कौन-कौन खिलाड़ी है? (Captain)

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के लिए यूपी योद्धा टीम के कप्तान नितेश कुमार हैं। वे एक बेहतरीन डिफेंडर है। तथा इस लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल इस साल भी UP Yoddha Team की ओर से खेल रहे है।

यूपी योद्धा फुल टीम स्क्वाड (प्लेयर्स लिस्ट 2022-23)
नीतेश कुमार
Defender/Captain
प्रदीप नरवाल
Raider
अमन हूडा
Raider
अंकित
Raider
गुलवीर सिंह
Raider
जेम्स कमवेती
Raider
मोहम्मद ताघी
Raider
रोहित
Raider
अंकुश
Raider
साहिल
Raider
श्रीकांत जाधव
Raider
सुरेंद्र गिल
Raider
आज़ाद सिंह
Raider
आशू सिंह
Defender
बिंटू नरवाल
Defender
नितिन पंवार
Defender
शुभम कुमार
Defender
गौरव कुमार
Defender
आशीष नागर
Defender
सुमित
Defender
अनिल कुमार
Defender
गुरदीप
All Rounder

 

 

यूपी योद्धा का मैच कब है? शेड्यूल (Time Table 2022)

मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकमैच यू.पी योद्धा बनामटाइम
07 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथररात 9:30 बजे
10 अक्टूबरयू मुम्बाशाम 7:30 बजे
12 अक्टूबरदबंग दिल्ली के.सी.रात 8:30 बजे
16 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्सरात 8:30 बजे
19 अक्टूबरगुजरात जायंटशाम 7:30 बजे
23 अक्टूबरतमिल थलाइवाजरात 8:30 बजे
28 अक्टूबरvs पटना पाइरेट्सरात 9:30 बजे
31 अक्टूबरतेलुगू टाइटन्सरात 8:30 बजे
4 नवम्बरपुनेरी पलटनरात 9:30 बजे
5 नवम्बरहरियाणा स्टीलर्सरात 9:30 बजे
8 नवम्बरबंगाल वारियर्सशाम 7:30 बजे

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

UP योद्धा पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
TBATBA

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

उत्तर प्रदेश योद्धा टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

नितेश कुमार (कप्तान), सुमित सांगवान, सुरेंद्र गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पंवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, प्रदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कामवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजर मिघानी।

 

यूपी कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2022 में?

उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम के कप्तान बेहतरीन डिफेंडर नितेश कुमार है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇