प्रो कबड्डी लीग 2023 ऑक्शन: PKL सीजन 10 की नीलामी कब होगी? रीटेन प्लेयर्स लिस्ट

PKL Auction 2023 Date: प्रो कबड्डी सीजन 10 के लिए बोली कब लगेगी? (Retained Players List)

पीकेएल ऑक्शन 2023 डेट: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का शुभारंभ 02 दिसंबर 2023 से होने जा रहा है, जिसके लिए नीलामी का आयोजन 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित की जा रही है। यहां हम आपको Vivo Pro Kabaddi League की बोली कब और कितने बजे लगेगी? PKL 10 Auction लाइव कैसे देखें? पीकेएल 2023 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका? रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट देने जा रहे है।

भारत में सबसे लोकप्रिय कबड्डी टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) कबड्डी का शानदार टूर्नामेंट है जिसमें 12 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेती है। मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कई बड़े कबड्डी खिलाड़ी शामिल होते हैं। आइए अब आपको वीवो प्रो कबड्डी सीजन 10 का ऑक्शन कब शुरू होगा, इसकी Live Streaming के बारे में जानते है।

प्रो कबड्डी लीग 2023 ऑक्शन डेट
प्रो कबड्डी लीग 2023 ऑक्शन डेट

प्रो कबड्डी लीग 2023 ऑक्शन डिटेल्स
टूर्नामेंट का नामप्रो कबड्डी लीग
संस्करण10वां (2023)
ऑक्शन डेट9-10 अक्टूबर
नीलामी में शामिल खिलाड़ी500 से अधिक
कुल टीमें12
पर्स वैल्यू5 करोड़ रूपये
बेस प्राइस₹9-₹30 लाख़

 

वीवो प्रो कबड्डी लीग 2023 की नीलामी कब, कहां और कितने बजे होगी?

2023 में निर्धारित प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें शामिल 500 से अधिक खिलाड़ी की बोली लगाई जाएगी। दो दिवसीय इस ऑक्शन की शुरुआत 9 अक्टूबर को रात 8:15 बजे से होगी जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज कैटेगरी के ए और बी प्लेयर्स की नीलामी होगी। इसके बाद अगले दिन की नीलामी 10 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज कैटेगरी सी खिलाड़ियों और डोमेस्टिक कैटेगरी डी खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बोली का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।


PKL 2023 Auction Date & Time
पहला दिनकैटेगरी A और B प्लेयर्स
(विदेशी और घरेलू)
9 अक्टूबर
(रात 8:15 बजे)
दूसरा दिनकैटेगरी C प्लेयर्स (विदेशी और घरेलू)
कैटेगरी D प्लेयर्स (घरेलू)
10 अक्टूबर
(सुबह 10 बजे)

वीवो पीकेएल की नीलामी पहले 8 और 9 सितंबर को होनी निर्धारित की गयी थी, लेकिन 23 सितम्बर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय कबड्डी टीम की चल रही तैयारियों को देखते हुए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुरोध पर नीलामी को स्थगित कर दिया गया।

 

PKL 10 ऑक्शन नियम और पर्स वैल्यू

PKL 10 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने एलिट रिटेंड प्लेयर्स, रिटेंड यंग प्लेयर्स और न्यू यंग प्लेयर्स के घोषणा करनी होगी। इसके आलावा FBM (फाइनल विड मैच) कार्ड के तहत किसी दूसरी टीम द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी को कोई अन्य टीम अपने साथ शामिल कर सकती है। इस नियम के तहत अपने रिटर्न किए गए खिलाड़ियों के आधार पर तीन FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।


PKL 10 Teams Purse Value:

इसके साथ ही इस बार पर्स वैल्यू को 4.4 करोड रुपए से बढ़ाकर ₹5 करोड़ कर दिया गया है। जिससे इस बार खिलाड़ियों की कीमत में काफी इजाफा होने की उम्मीद है।

फ्रेंचाइजी (टीम)पर्स में बची रकम (रूपये में)कुल खिलाड़ी
जयपुर पिंक पैंथर्स0.87 करोड़12
बंगाल वॉरियर्स4.22 करोड़8
पटना पाइरेट्स3.09 करोड़10
हरियाणा स्टीलर्स3.13 करोड़12
बेंगलुरु बुल्स2.99 करोड़9
यू मुंबा2.69 करोड़13
पुनेरी पलटन2.8 करोड़13
दबंग दिल्ली के.सी3.12 करोड़9
यूपी योद्धा2.06 करोड़10
तेलुगु टाइटन्स3.44 करोड़9
गुजरात जायंट्स4.02 करोड़6
तमिल थालाईवाज2.43 करोड़14

 

प्रो कबड्डी लीग 2023 ऑक्शन का Base Price कितना है?

प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के अनुसार डोमेस्टिक और ओवरसीज प्लेयर को 4 कैटेगरी में बांटा गया है, कैटेगरी ए, बी, सी और डी। जहां कैटेगरी A का बेस प्राइस ₹30 लाख है, तो वही कैटेगरी B का ₹20 लाख, कैटेगरी C का ₹13 लाख और Category D का बेस मूल्य ₹9 लाख है। सभी कैटेगरियों, सब-कैटेगरी के तौर पर डिफेंडर, रेडर और ऑलराउंडर में विभाजित है।

कैटेगरीबेस मूल्य
कैटेगरी A₹30 लाख
कैटेगरी B₹20 लाख
कैटेगरी C₹13 लाख
कैटेगरी D₹9 लाख

 

 

PKL सीजन 10 के लिए Retain और Released खिलाड़ियों की लिस्ट

एलीट रिटेंड प्लेयर्स क्लासिफिकेशन के तहत प्रो कबड्डी लीग की सभी टीमों के पास अपने अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है, जिन्हे वे अपने साथ रखना चाहती है। इसके बाद फ्रेंचाइजी को बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करेंगी वे Auction Pool में नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।

PKL 10 Retained Players List (Expected)
फ्रेंचाइजी (टीम)रिटेन किए गए खिलाड़ी
जयपुर पिंक पैंथर्ससुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार, साहुल कुमार, रेजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, देवांक, आशीष बाजार, अभिमन्यु रघुवंशी, अभिजीत मालिक, अभिषेक के.एस और अंकुश राठी
बंगाल वॉरियर्स दीपक शिंदे, आदित्य शिंदे, महारूद्र गरजे, श्रेयस, सुयोग गायकर, गुहान राजू, प्रशांत कुमार, वैभव गरजे
हरियाणा स्टीलर्सविजय, जयदीप दहिया, मोहित नन्दल, के. प्रपंजन, मोनू, हर्ष, सनी और नवीन
तेलुगु टाइटन्समोहित, नितिन, रजनीश और विनय, प्रवेश भैंसवाल, अंकित, ओमकार, संजीवी और प्रफुल ज़वारे
पटना पाइरेट्सनीरज कुमार, सचिन तंवर, मनीष धुल, अभिनंद, सुधाकर, कुणाल, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार
बेंगलुरु बुल्सनीरज नरवाल, सौरभ नंदल और भरत हुडा, यश हुडा, अमन अंतिल, अरुलनान्थबाबू, आदित्य, पार्टिक और अक्षित
यू मुंबासुरिंदर सिंह, रिंकू, हैदर अली, जय भगवान, शिवम्, सोमवीर गोस्वामी, मुकिलन शंमुगम, गोकुलकन्नन और बिट्टू
पुनेरी पलटनअभिनेश नन्दराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, आदित्य शिंदे, बादल सिंह, असलम इनामदार, मोहित गोयत और आकाश शिंदे
दबंग दिल्ली के.सीनवीन कुमार, सूरज पंवार, आशीष नरवाल, मंजीत शर्मा, विजय रेडु, आशीष मालिक, मनु देशवाल, हिम्मत अंतिल और योगेश दहिया
यूपी योद्धानितेश कुमार, प्रदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, सुमित सांगवान, आशु सिंह, अनिल कुमार, महिपाल, हितेश, शिवम चौधरी और गगन गौड़ा
गुजरात जायंट्समनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, पार्टिक दहिया
तमिल थालाईवाजअजिंक्य अशोक पंवार, अभिषेक, साहिल, मोहित, सागर, हिमांशु, आशीष, नरेंद्र, जतिन और हिमांशु

 

PKL 2023 में कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिका?

पिछले साल 2022 में प्रो कबड्डी लीग सीजन सीजन 9 की नीलामी में दिग्गज रेडर पवन सेहरावत पीकेएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे, उन्हें तमिल थलाइवास टीम ने 2.26 करोड़ रुपए में बोली लगाकर खरीदा था।

तो वही वर्ष 2021 में यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल 1.65 करोड रुपए में तो वही 2020 में सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपए में सीजन की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था।


यह भी पढ़े: Pro Kabaddi Winners List 2023

 

वीवो प्रो कबड्डी 2023 नीलामी को लाइव कैसे देखें?

9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाली प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और इसके क्षेत्रीय भाषी चैनलों पर तथा मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को डिजनी प्लस हॉटस्टार के जरिए देखा जा सकता है।

टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल देखने लिए आपको इसे अपने एंटरटेनमेंट पैक में ऐड करना होगा। तो वही मोबाइल पर इसकी स्ट्रीमिंग को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आसानी से देख सकते हैं।

 

विवो प्रो कबड्डी सीजन 10 ऑक्शन कब होगा?

मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर 2023 को मुंबई में होगी। ऑक्शन में शामिल होने वाले 500 से अधिक खिलाडियों में इस बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की दो फाइनलिस्ट टीमों से कुल 24 खिलाड़ी भी शामिल होने जा रहे है।

 

Vivo PKL Season 10 कब शुरू होगा?

विवो प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन की शुरूआत इसी साल 02 दिसंबर 2023 से होगी है, जिसे 12 टीमों के साथ भारत के 5 स्टेडियमों में खेला जा सकता है।