प्रो कबड्डी ऑक्शन 2024: PKL 11 के रीटेन प्लेयर्स की लिस्ट?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी 15 और 16 अगस्त 2024 को मुंबई में आयोजित हुई। 2 दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में 500 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगी। यहाँ जानिए कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिका?

PKL Auction 2024 Date: प्रो कबड्डी सीजन 11 के लिए बोली कब लगेगी?

पीकेएल ऑक्शन 2024 डेट: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 से होने की संभावनाएं है, जिसके लिए नीलामी का आयोजन 15 और 16 अगस्त को मुंबई में आयोजित की जा रही है। यहां हम आपको Vivo Pro Kabaddi League की बोली कब और कितने बजे लगेगी? PKL 11 Auction लाइव कैसे देखें? पीकेएल 2024 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका? रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट देने जा रहे है।

भारत में सबसे लोकप्रिय कबड्डी टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) कबड्डी का शानदार टूर्नामेंट है, जिसमें 12 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेती है। मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कई बड़े कबड्डी खिलाड़ी शामिल होते हैं। आइए अब आपको वीवो प्रो कबड्डी सीजन 11 का ऑक्शन कब शुरू होगा, इसकी Live Streaming के बारे में जानते है।

प्रो कबड्डी लीग 2024 ऑक्शन डेट
प्रो कबड्डी लीग 2024 ऑक्शन डेट

प्रो कबड्डी लीग 2024 ऑक्शन डिटेल्स
टूर्नामेंट का नामप्रो कबड्डी लीग
संस्करण11वां (2024)
ऑक्शन डेट15-16 अगस्त
नीलामी में शामिल खिलाड़ी500 से अधिक
कुल टीमें12
पर्स वैल्यू5 करोड़ रूपये
बेस प्राइस₹9-₹30 लाख़

 

वीवो प्रो कबड्डी लीग 2024 की नीलामी कब, कहां और कितने बजे होगी?

2024 में निर्धारित प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की नीलामी 15 और 16 अगस्त को मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें शामिल 500 से अधिक खिलाड़ी की बोली लगाई जाएगी। दो दिवसीय इस ऑक्शन की शुरुआत 15 अगस्त को शाम 07:00 बजे से होगी जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज कैटेगरी के ए और बी प्लेयर्स की नीलामी होगी।

इसके बाद अगले दिन की नीलामी 16 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज कैटेगरी सी खिलाड़ियों और डोमेस्टिक कैटेगरी डी खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बोली का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।


PKL 2024 Auction Date & Time
पहला दिनकैटेगरी A और B प्लेयर्स
(विदेशी और घरेलू)
15 अगस्त
(शाम 7:00 बजे)
दूसरा दिनकैटेगरी C प्लेयर्स (विदेशी और घरेलू)
कैटेगरी D प्लेयर्स (घरेलू)
16 अगस्त
(सुबह 10 बजे)

 

PKL 11 ऑक्शन नियम और पर्स वैल्यू

PKL 11 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने एलिट रिटेंड प्लेयर्स, रिटेंड यंग प्लेयर्स और न्यू यंग प्लेयर्स के घोषणा करनी होगी। इसके आलावा FBM (फाइनल विड मैच) कार्ड के तहत किसी दूसरी टीम द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी को कोई अन्य टीम अपने साथ शामिल कर सकती है। इस नियम के तहत अपने रिटर्न किए गए खिलाड़ियों के आधार पर तीन FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।


PKL 11 Teams Purse Value:

2023 में ही पर्स वैल्यू को 4.4 करोड रुपए से बढ़ाकर ₹5 करोड़ कर दिया गया है, जो इस बार में लागू रहेगी। इसलिए इस बार भी खिलाड़ियों की कीमत में काफी इजाफा होने की उम्मीद है।

फ्रेंचाइजी (टीम)पर्स में बची रकम (रूपये में)कुल खिलाड़ी
जयपुर पिंक पैंथर्स0.87 करोड़12
बंगाल वॉरियर्स4.22 करोड़8
पटना पाइरेट्स3.09 करोड़10
हरियाणा स्टीलर्स3.13 करोड़12
बेंगलुरु बुल्स2.99 करोड़9
यू मुंबा2.69 करोड़13
पुनेरी पलटन2.8 करोड़13
दबंग दिल्ली के.सी3.12 करोड़9
यूपी योद्धा2.06 करोड़10
तेलुगु टाइटन्स3.44 करोड़9
गुजरात जायंट्स4.02 करोड़6
तमिल थालाईवाज2.43 करोड़14

 

प्रो कबड्डी लीग 2024 ऑक्शन का बेस प्राइस कितना है?

प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के अनुसार डोमेस्टिक और ओवरसीज प्लेयर को 4 कैटेगरी में बांटा गया है, कैटेगरी ए, बी, सी और डी। जहां कैटेगरी A का बेस प्राइस ₹30 लाख है, तो वही कैटेगरी B का ₹20 लाख, कैटेगरी C का ₹13 लाख और Category D का बेस मूल्य ₹9 लाख है। सभी कैटेगरियों, सब-कैटेगरी के तौर पर डिफेंडर, रेडर और ऑलराउंडर में विभाजित है।

कैटेगरीबेस मूल्य
कैटेगरी A₹30 लाख
कैटेगरी B₹20 लाख
कैटेगरी C₹13 लाख
कैटेगरी D₹9 लाख

 

 

PKL 11 रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 2024

इस बार पीकेएल सीजन 11 के लिए ऑक्शन से पहले कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। एलीट रिटेंड प्लेयर्स क्लासिफिकेशन के तहत प्रो कबड्डी लीग की सभी टीमों के पास अपने अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है, जिन्हे वे अपने साथ रखना चाहती है। इसके बाद फ्रेंचाइजी को बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा।

फ्रेंचाइजी टीमें जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेंगी वे Auction Pool में नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।

  • बंगाल वारियर्स रिटेन प्लेयर्स: विश्वास एस, नितिन कुमार, श्रेयस उम्बार्डंड, आदित्य एस. शिंदे, दीपक अर्जुन शिंदे, महारुद्र गरजे
  • बेंगलुरु बुल्स रिटेन प्लेयर्स: पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम, सुशील, रोहित कुमार, सौरभ नंदल, आदित्य पवार, अक्षित, अरुलनंथाबाबू, पार्टिक
  • दबंग दिल्ली केसी रिटेन प्लेयर्स: आशु मलिक, विक्रांत, नवीन कुमार, आशीष, हिम्मत अंतिल, मनु, योगेश
  • गुजरात जायंट्स रिटेन प्लेयर्स: बालाजी डी, जीतेन्द्र यादव, प्रतीक दहिया, राकेश, नितिन
  • हरियाणा स्टीलर्स रिटेन प्लेयर्स: राहुल सेथपाल, घनश्याम मगर, जयदीप, मोहित, विनय, जया सूर्या एनएस, हरदीप, शिवम अनिल पटारे, विशाल एस टेट
  • जयपुर पिंक पैंथर्स रिटेन प्लेयर्स: अर्जुन देशवाल, रेजा मीरबघेरी, अंकुश, अभिषेक केएस, अभिजीत मलिक
  • पटना पाइरेट्स रिटेन प्लेयर्स: अंकित, संदीप कुमार, मनीष, अभिनंद सुभाष, कुनाल मेहता, सुधाकर एम
  • पुनेरी पलटन रिटेन प्लेयर्स: अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, आदित्य शिंदे, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, असलम इनामदार, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, दादासो पुजारी, नितिन, तुषार अधावड़े, वैभव कांबले
  • तमिल थलाइवाज रिटेन प्लेयर्स: नरेंद्र, साहिल, मोहित, आशीष, सागर, हिमांशु, एम. अभिषेक, नितेश कुमार, नितिन सिंह, रौनक, विशाल चहल
  • तेलुगु टाइटंस रिटेन प्लेयर्स: शंकर गदाई, अजित पवार, अंकित, ओंकार पाटिल, प्रफुल्ल जवारे, संजीवी एस
  • यू मुंबा रिटेन प्लेयर्स: मीरमोहम्मद जफरदानेश, रिंकू, शिवम, बिट्टू, गोकुलकन्नन एम, मुकिलन शनमुगम, सोमबीर
  • यूपी योद्धा रिटेन प्लेयर्स: सुमित, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, गगना गौड़ा एचआर, हितेश, शिवम चौधरी

 

PKL 2024 में कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिका?

इस साल प्रो कबड्डी 2024 के ऑक्शन में सचिन तंवर सबसे महंगे बिके, उन्हे तमिल थलाइवाज ने ₹2.15 करोड़ में खरीदा है। इसके साथ ही ईरानी ऑलराउंडर ‘मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह‘ इस सीजन के दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, उन्हे इस बार हरियाणा स्टीलर्स ने ₹2.07 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।

पिछले साल 2023 में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी में दिग्गज रेडर पवन सेहरावत पीकेएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे, उन्हें तेलुगु टाइटंस ने 2.61 करोड़ रुपए में और 2022 में तमिल थलाइवास टीम ने 2.26 करोड़ रुपए में बोली लगाकर खरीदा था।

तो वही वर्ष 2021 में यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल 1.65 करोड रुपए में तो वही 2020 में सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपए में सीजन की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था।


यह भी पढ़े: Pro Kabaddi Winners List 2024

 

वीवो प्रो कबड्डी 2024 नीलामी को लाइव/हाईलाइट्स कैसे देखें?

15 और 16 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने वाली प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और इसके क्षेत्रीय भाषी चैनलों पर तथा मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को डिजनी प्लस हॉटस्टार के जरिए देखा जा सकता है।

टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल देखने लिए आपको इसे अपने एंटरटेनमेंट पैक में ऐड करना होगा। तो वही मोबाइल पर इसकी स्ट्रीमिंग को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आसानी से देख सकते हैं।

 

विवो प्रो कबड्डी सीजन 11 ऑक्शन कब होगा?

मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी 15 और 16 अगस्त 2024 को मुंबई में हुई। ऑक्शन में शामिल होने वाले 500 से अधिक खिलाडियों में इस बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की दो फाइनलिस्ट टीमों से कुल 24 खिलाड़ी भी शामिल होने जा रहे है।

 

Vivo PKL Season 11 कब शुरू होगा?

विवो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की शुरूआत इसी साल 02 अक्टूबर 2024 से होने की संभावनाए है, जिसे 12 टीमों के साथ भारत के 6 स्टेडियमों में खेला जा सकता है।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *