PKL 2024-25 लाइव: प्रो कबड्डी में आज और कल किसका मैच है?

प्रो कबड्डी लीग में आज का मैच है:-23 अक्टूबर 2024, रात 8 बजे: तमिल थलाइवाज Vs पुनेरी पलटन और रात 9 बजे: गुजरात जायंट्स Vs यू मुम्बा का मुकाबला है। आइए जानते है, इन्हे लाइव कैसे देखें।

वीवो प्रो कबड्डी आज का मैच लाइव कैसे देखें? (PKL 2024 Today Match)

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 इस साल 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया है, जिसमें कुल 132 लीग मुकाबले खेले जाने है। ये सभी मुकाबले नोएडा, हैदराबाद और पुणे के स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां PKL 2024-25 के सभी कबड्डी मैचों की लिस्ट (टाइम टेबल/शेड्यूल) दी गई है, जहां से आप यह चेक कर सकते हैं कि कबड्डी में आज किसका मैच है और इसे लाइव कैसे देखें?

आपको बता दे की प्रो कबड्डी लीग में सप्ताह के 5 दिन डबल डेकर मुकाबला होते हैं, जहाँ हर मंगलवार को केवल 1 मैच होता है तो वहीं गुरुवार को पीकेएल का कोई मैच नही खेला जाता, लेकिन इस बार इसमें बदलाव हुआ है। ऐसे में आपको इसके मैच फिक्स्चर पर एक नजर डाल लेनी चाहिए।

Pro Kabaddi Me Aaj Kiska Match Hai 2024
Pro Kabaddi Me Aaj Kiska Match Hai 2024

 

प्रो कबड्डी में आज 23 अक्टूबर के मुकाबले?

आज बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 को वीवो प्रो कबड्डी में दो बड़े और अहम मुकाबले होने है, जहाँ पहला मैच रात 8:00 बजे तमिल थलाइवाज वर्सेज पुनेरी पलटन के बीच खेला जाना है, तो वहीं रात 9:00 बजे गुजरात जायंट्स और यू मुम्बा के बीच में मुकाबला होना है।

कल गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 को रात 8 बजे कबड्डी में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धास के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, तो वही रात 9 बजे हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

प्रो कबड्डी मैच टुडे
23 अक्टूबर 2024तमिल थलाइवाज Vs पुनेरी पलटनरात 8:00 बजे
23 अक्टूबर 2024गुजरात जायंट्स Vs यू मुम्बारात 9:00 बजे

 

PKL लाइव मैच टुडे: किस चैनल पर आएगा?

आज 23 अक्टूबर 2024 को वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के दोनों ही कबड्डी मैचों (तमिल थलाइवाज Vs पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स Vs यू मुम्बा) को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों की मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी, तो वहीं टीवी पर आप इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

आप प्रो कबड्डी लीग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.prokabaddi.com/) पर जाकर या डायरेक्ट गूगल पर इसका लाइव स्कोर चेक कर सकते है।

 

 

PKL 2024-25 मैच लिस्ट (शेड्यूल)

पीकेएल सीजन 11 की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से हो गई है, जिसे भारत के 3 (नोएडा, हैदराबाद और पुणे) शहरों के 3 स्टेडियमों में खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 12 टीमें शामिल है, दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 130 से ज्यादा मैच खेले जाते हैं।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक सभी मुकाबले गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में, 10 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर, नोएडा में और 3 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक के सभी कबड्डी मैच पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन हॉल में खेले जाएंगे।


 


PKL 2024-25 टाइम-टेबल या शेड्यूल

  1. (18 अक्टूबर) – तेलुगु टाइटन्स बनाम बेंगलुरू बुल्स – 8:00 PM
  2. (18 अक्टूबर) – दबंग दिल्ली K.C. बनाम यू मुम्बा – 9:00 PM
  3. (19 अक्टूबर) – तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवाज – 8:00 PM
  4. (19 अक्टूबर) – पुनेरी पलटन बनाम हरियाणा स्टीलर्स – 9:00 PM
  5. (20 अक्टूबर) – बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स – 8:00 PM
  6. (20 अक्टूबर) – गुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरू बुल्स – 9:00 PM
  7. (21 अक्टूबर) – यूपी योद्धास बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 8:00 PM
  8. (21 अक्टूबर) – पुनेरी पलटन बनाम पटना पाइरेट्स – 9:00 PM
  9. (22 अक्टूबर) – तेलुगु टाइटन्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स – 8:00 PM
  10. (22 अक्टूबर) – यूपी योद्धास बनाम बेंगलुरू बुल्स – 9:00 PM
  11. (23 अक्टूबर) – गुजरात जायंट्स बनाम यू मुम्बा – 9:00 PM
  12. (23 अक्टूबर) – तमिल थलाइवाज बनाम पुनेरी पलटन – 8:00 PM
  13. (24 अक्टूबर) – बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धास – 8:00 PM
  14. (24 अक्टूबर) – हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स – 9:00 PM
  15. (25 अक्टूबर) – पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज – 8:00 PM
  16. (25 अक्टूबर) – बेंगलुरू बुल्स बनाम पुनेरी पलटन – 9:00 PM
  17. (26 अक्टूबर) – यू मुम्बा बनाम बंगाल वॉरियर्स – 8:00 PM
  18. (26 अक्टूबर) – तेलुगु टाइटन्स बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 9:00 PM
  19. (27 अक्टूबर) – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तमिल थलाइवाज – 8:00 PM
  20. (27 अक्टूबर) – यूपी योद्धास बनाम गुजरात जायंट्स – 9:00 PM
  21. (28 अक्टूबर) – हरियाणा स्टीलर्स बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 8:00 PM
  22. (28 अक्टूबर) – तेलुगु टाइटन्स बनाम पटना पाइरेट्स – 9:00 PM
  23. (29 अक्टूबर) – बंगाल वॉरियर्स बनाम पुनेरी पलटन – 8:00 PM
  24. (29 अक्टूबर) – बेंगलुरू बुल्स बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 9:00 PM
  25. (30 अक्टूबर) – गुजरात जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाज – 8:00 PM
  26. (30 अक्टूबर) – यूपी योद्धास बनाम हरियाणा स्टीलर्स – 9:00 PM
  27. (31 अक्टूबर) – पटना पाइरेट्स बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 8:00 PM
  28. (31 अक्टूबर) – यू मुम्बा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स – 9:00 PM
  29. (2 नवम्बर) – बेंगलुरू बुल्स बनाम तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  30. (2 नवम्बर) – यूपी योद्धास बनाम पटना पाइरेट्स – 9:00 PM
  31. (3 नवम्बर) – पुनेरी पलटन बनाम यू मुम्बा – 8:00 PM
  32. (3 नवम्बर) – बंगाल वॉरियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स – 9:00 PM
  33. (4 नवम्बर) – बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज – 8:00 PM
  34. (4 नवम्बर) – पुनेरी पलटन बनाम गुजरात जायंट्स – 9:00 PM
  35. (5 नवम्बर) – यू मुम्बा बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 8:00 PM
  36. (5 नवम्बर) – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धास – 9:00 PM
  37. (6 नवम्बर) – तमिल थलाइवाज बनाम तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  38. (6 नवम्बर) – पटना पाइरेट्स बनाम यू मुम्बा – 9:00 PM
  39. (7 नवम्बर) – हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स – 8:00 PM
  40. (7 नवम्बर) – बंगाल वॉरियर्स बनाम दबंग दिल्ली K.C. – 9:00 PM
  41. (8 नवम्बर) – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स – 8:00 PM
  42. (8 नवम्बर) – दबंग दिल्ली K.C. बनाम तमिल थलाइवाज – 9:00 PM
  43. (9 नवम्बर) – तेलुगु टाइटन्स बनाम पुनेरी पलटन – 8:00 PM
  44. (9 नवम्बर) – बेंगलुरू बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्स – 9:00 PM

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *